यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2023 | अप्लाई ऑनलाइन UP Krishi Yantra Subsidy Yojana

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानो के हितो को ध्यान में रखकर यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना शुरू की है। इसमें किसानो को नवीन कृषि उपकरण खरीदने पर सरकार से सब्सिडी मिलेगी। योजना में सरकार से कृषको को कृषि उपकरणों की खरीद पर 20 से 50 फीसदी का अनुदान मिलेगा।

इससे किसानो को खेती के लिए आधुनिक उपकरण मिल सकेंगे साथ ही वे अपनी फसल को भी बढ़ा सकेंगे। इस योजना को ई-कृषि यंत्र कृषि यंत्र अनुदान योजना यूपी के नाम से भी जानते है। यूपी सरकार इस योजना के आधिकारिक पोर्टल से इच्छुक व्यक्तियों को टोकन देती है। उम्मीदवारो को सिर्फ पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी है।

इस लेख में यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना, इसकी आवेदन प्रक्रिया, जरुरी पात्रताएँ और दस्तावेज और योजना के उद्देश्य इत्यादि को लेकर जरुरी जानकारी दी जा रही है।

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana - यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना
UP Krishi Yantra Subsidy Yojana

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना

उत्तर प्रदेश सरकार समय-समय पर राज्य के किसान नागरिको के लिए विभिन्न योजनाएँ शुरू करती है। ऐसे ही कृषि विभाग ने यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना की शुरुआत की हैं। इस योजना में राज्य के किसान नागरिको को कृषि उपकरण खरीदने के बाद सब्सिडी मिलती हैं। इस योजना से राज्य के किसानो को बहुत राहत मिलेगी।

इस योजना में कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने और कृषि आय में वृद्धि के लिए 50% अनुदान सभी लाभार्थी किसानो को मिलेगा। सभी उम्मीदवार यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना का आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट पर कर सकते हैं। ई कृषि यंत्र अनुदान से कृषक खेती के उपकरणों में छूट पा सकेंगे।

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना हाईलाइट

योजना का नामयूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना
विभाग कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटupagriculture.com

उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के उद्देश्य

योजना को शुरू करने में कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानो को कृषि उत्पादन के लिए आधुनिक सुविधा प्रदान करना हैं। योजना में किसानो को आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाकर कृषि उत्पादन को बढ़ावा दिया जायेगा जिससे वे अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे।

इस सुविधा के उपलब्ध होने से किसानो को सहायता मिलेगी। सरकार का उद्देश्य किसानो को आधुनिक उपकरण प्रदान करके कृषि उपज में वृद्धि करना हैं। योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के इच्छुक किसान आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com से आवेदन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार झटपट बिजली कनेक्शन स्कीम से तुरंत बिजली कनेक्शन की सुविधा दे रही है।

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना में जरुरी पात्रताएँ

  • उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी हो।
  • किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में आधार से लिंक खाता हो।
  • उम्मीदवार किसी अन्य कृषि सब्सिडी योजना से लाभ न ले रहा हों।
  • किसानो को सरकार के निर्धारित सभी मानकों को पूरा करना होगा।

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना में जरुरी पात्रताएँ

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन के दस्तावेज

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  1. योजना में आवेदन करने के लिए 10 किसानो का समूह होना चाहिए।
  2. आवेदन के बाद किसानो को एक टोकन मिलता हैं।
  3. टोकन मिलने के पश्चात किसानो को 10 दिनों के भीतर टोकन की राशि को बैंक में जमा करनी हैं।

यूपी कृषि यंत्र हेतु ऑनलाइन टोकन जेनेरेट करना

  • सबसे पहले कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जाए।UP Krishi Yantra Subsidy Yojana online
  • होम पेज में दिए गए “यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें” विकल्प पर क्लिक करें। Chosing Token number option
  • नए पेज में “यंत्र हेतु टोकन जनरेट करें” पर क्लिक करें।
    UP Krishi Yantra Subsidy Yojana token genrate online
  • मिले फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे – जनपद, (यदि आप FPO या अन्य समिति से हैं तो पंजीकरण संख्या का विकल्प चुने) और संख्या भरें दर्ज करके “खोजें” बटन क्लिक करें। ।
  • Token generate krishi-yantra-subsidy-yojana-up
  • पंजीकरण संख्या, किसान और पिता के नाम दर्ज करके यंत्र चुने और “आगे बढ़ें” बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा जिसकी प्रोसेस हमने आपको आगे उपलब्ध कराई हैं।

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना में रजिस्ट्रेशन करना

  1. सबसे पहले कृषि विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जाए।
  2. होम पेज में “पंजीकरण करें” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. मिले रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करें।
  4. उसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करके “सबमिट” कर दे।
  5. ऐसे उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
  6. रजिस्ट्रेशन होने के बाद एक “रजिस्ट्रेशन नम्बर” मिलेगा।

कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरण हेतु चयन स्थिति देखना

  • सबसे पहले कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जाए।
  • होम पेज में “किसान सहायता” विकल्प पर क्लिक करें।
    UP Krishi Yantra Subsidy Yojana application status
  • स्क्रीन पर किसान सहायता के विभिन्न विकल्प मिलेगा।
    uttar-pradesh-krishi-yantra-subsidy-yojana chayan status
  • यहाँ “कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरण हेतु चयन की स्थिति जाने” विकल्प पर क्लिक करें।
  • मिले फॉर्म में अपना जिला सेलेक्ट करके किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करके “खोजें” बटन पर क्लिक करें।UP Krishi Yantra Subsidy Yojana Chayan status online
  • स्क्रीन पर कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरण हेतु चयन की स्थिति विवरण आएगा।

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि

क्रम संख्या कृषि उपकरण अनुदान राशि
1.विनोइंग फैन, चेफ कटर (मानवचालित)निर्धारित मूल्य का 25% या अधिकतम रूपए 2,000 जो भी कम हो।
240 H.P. तक का ट्रैक्टरनिर्धारित मूल्य का 25% या अधिकतम रूपए 45,000 जो भी कम हो।
3ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 25% या अधिकतम रूपए 25,000 जो भी कम हो।
4पावर थ्रेशरनिर्धारित मूल्य का 25% या अधिकतम रूपए 12,000 जो भी कम हो।
5.8 H.P. या उससे अधिक का पावर टिलरनिर्धारित मूल्य का 40% या अधिकतम रूपए 45,000 जो भी कम हो।
6ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 25% या अधिकतम रूपए 4000 जो भी कम हो।
7.पम्प सेटनिर्धारित मूल्य का 50% या अधिकतम रूपए 10,000 जो भी कम हो।
8.7.5 H.P. तक का पम्पसेटनिर्धारित मूल्य का 50% या अधिकतम रूपए 10,000 जो भी कम हो।
9.लेजर लैण्ड लेवलरनिर्धारित मूल्य का 50% या अधिकतम रूपए 50,000 जो भी कम हो।
10.फुट स्प्रेयर, नैपसैक स्प्रेयर, पावर स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 50% या अधिकतम रूपए 3,000 जो भी कम हो।
11.स्प्रिंकलर सेटनिर्धारित मूल्य का 50% या अधिकतम रूपए 75,000 जो भी कम हो।
90% का अनुदान बुन्देलखण्ड क्षेत्र
12.रोटावेटरनिर्धारित मूल्य का 50% या अधिकतम रूपए 30,000 जो भी कम हो।
13.शुगर केन कटर प्लांटर, रीपर, जीरोटिल सीड ड्रिल, बाइंडरनिर्धारित मूल्य का 40% या अधिकतम रूपए 20,000 जो भी कम हो।
14.जीरोटिल सीडड्रिल, सीडड्रिल, मल्टी क्राफ्ट थ्रेशर रिज फरो प्लांटरनिर्धारित मूल्य का 50% या अधिकतम रूपए 15,000 जो भी कम हो।

कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश से जुड़े प्रश्न

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://upagriculture.com/ पर आवेदन करना है।

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना उत्तर प्रदेश में किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में इन दस्तावेजों की जरूरत होगी – आवेदनकर्ता का आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि।

कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश कौन आवेदन कर सकते हैं ?

इस योजना में आवेदन उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी किसान नागरिक कर सकते हैं।

यूपी कृषि उपकरण योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

कृषि उपकरण योजना उत्तर प्रदेश से संबंधित किसी प्रकार की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 7235090583 पर संपर्क करना है।

Leave a Comment

Join Telegram