Teelu Rauteli Special Pension Scheme – दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है उत्तराखंड एक आपदा ग्रस्त क्षेत्र है यहाँ आपदा आती रहती है, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और उनका जीवन भी बहुत मुश्किल होता है। इन्ही सब की वजह से ऐसे में प्राकृतिक आपदा की वजह से बहुत से लोगो की जान भी चली जाती है जिसकी वजह से पहाड़ी जीवन बहुत कठिन होता है। और इन्हीं सब को देखते हुए उत्तराखंड की सरकार राज्य के लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं भी संचालित करती रहती है।

ऐसी ही एक योजना उत्तराखंड की सरकार ने उत्तराखंड के कृषि के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं एवं पुरुषों के लिए शुरू की है, जो महिलाओं एवं पुरुष कृषि क्षेत्र में कार्य करते समय दिव्यांगता का शिकार हो गए है। या कृषि भूमि में काम करते समय किसी कारणवश से अपाहिज हो गए है, तो वह इस योजना का लाभ उठा सकते है। Teelu Rauteli Special Pension Scheme क्या है, इसके लाभ तथा आवेदन किस प्रकार से कर सकते है, इसकी पात्रता क्या है। यह सभी जानकारी जानने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर देखें।
Teelu Rauteli Special Pension Scheme
तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना की शुरुवात 1 अप्रैल 2014 को समाज कल्याण विभाग के द्वारा शुरू की गयी थी। इस योजना की शुरुआत इसलिए की गयी है जिससे पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगो को आर्थिक सहायता की जा सकें। शारीरिक रूप से कमजोर पुरुष तथा महिलाओं के लिए ही समाज कल्याण विभाग के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया। योजना के माध्यम से सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। राज्य के कृषि महिला तथा पुरुष को 1200 रूपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता देती है।
योजना का नाम तीलू रौतेली के नाम पर रखा गया है, क्यूँकि यह एक महिला योद्धा थी, इनको पहाड़ो की लक्ष्मीबाई भी कहा जाता था। इन्होने बहुत कम उम्र में बहुत सारे युद्ध भी लड़ें थे। इसी वजह से पहाड़ो में रहने वाली महिलाओं और पुरुषों को दी जाने वाली इस योजना का नाम Teelu Rauteli Special Pension Scheme है।
यह भी देखें >>>>नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड
तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना मुख्य बिंदु
योजना का नाम | तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना Teelu Rauteli Special Pension Scheme |
प्रारम्भ तिथि | 1 अप्रैल 2014 |
योजना का प्रारम्भ | समाज कल्याण विभाग के द्वारा |
योजना के लाभार्थी | उत्तराखंड राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्ति |
योजना का उद्देश्य | कृषि क्षेत्र में कार्य करते समय हुए विकलांगता का शिकार हुए लोगों की आर्थिक सहायता करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://socialwelfare.uk.gov.in/ |
तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना
Teelu Rauteli Special Pension Scheme उद्देश्य
तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य है, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की आर्थिक सहायता करना और उनको भरण- पोषण के लिए पेंशन देना। योजना के माध्यम से लोगो को अधिक सहायता मिलेगी और उनको किसी के ऊपर बोझ नहीं बनना पड़ेगा। योजना का उद्देश्य है, कृषि क्षेत्र में हुए व्यक्ति के नुक़सान से उनको सशक्त बनाना और आत्मनिर्भर बनाना। जिससे उनको अपना जीवन यापन करने में दिक्कत ना आये, और वह ख़ुशी से अपना जीवन जी सकें।
Teelu Rauteli Special Pension Scheme लाभ
उत्तराखंड राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के जो लोग योजना में आवेदन करते है उनको निम्न प्रकार के लाभ प्राप्त हो सकते है।
- Teelu Rauteli Special Pension Scheme के माध्यम से उनको आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- राज्य की सरकार के द्वारा प्रतिमाह 1200 रूपये की धनराशि प्राप्त होगी।
- 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग आवेदन कर सकते है।
- यह पेंशन का लाभ तब तक प्राप्त होगा, जब तक तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना बंद नहीं होगी।
- कृषि क्षेत्र में हुए नुकसान की वजह से सरकार आर्थिक सहायता कर रही है।
- ग्रामीण क्षेत्र के सभी कृषि कार्य करने वाले व्यक्ति जो किसी कारणवश विकलांग हो गए है,वो आवेदन कर सकते है।
- आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत सरल है।
- योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा भरण पोषण का खर्चा उठाया जा रहा है।
- Teelu Rauteli Special Pension Scheme के माध्यम से मिलने वाली धनराशि की सहायता से विकलांग व्यक्तियों को किसी के सहारे नही रहना पड़ेगा उनका जीवन यापन अच्छे से हो सकेगा।
- प्रतिमाह पेंशन का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- पेंशन का पैसा सीधे उम्मीदवार के बैंक खाते में आएगा।
इसे भी देखें >>>> उत्तराखंड श्रमिक पंजीकरण 2023
Teelu Rauteli Special Pension Scheme पात्रता
- आवेदनकर्ता उत्तराखंड ग्रामीण क्षेत्र का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- योजना का लाभ उठाने के लिए पुरुष एवं महिलाओं को अनुमन्य होगा जिनकी दिव्यांगता 20 से 40% होगी।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता पहले से किसी योजना का लाभार्थी ना हो।
- आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने आवश्यक है।
Teelu Rauteli Special Pension Scheme आवश्यक दस्तावेज़
जो उम्मीदवार योजना में आवेदन करते है उनको कुछ दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है उनकी सूची यहाँ नीचे दी गयी है।
- आधार कार्ड ( Aadhar card)
- उत्तराखंड का स्थायी निवास प्रमाण पत्र (Domicile)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)
- मोबाइल नंबर (Mobile number )
- बैंक खाता संख्या (Ac number)
- विकलांगता सर्टिफिकेट मेडिकल बोर्ड से जारी 20 से 40 प्रतिशत के बीच होना चाहिए। (Disability certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
Teelu Rauteli Special Pension Scheme आवेदन प्रक्रिया
- Teelu Rauteli Special Pension Scheme में आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से होता है।
- यह आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल है, आपको आवेदन करने के लिए अपने किसी निजी समाज कल्याण विभाग के दफ्तर में जाना होगा।
- आपको वहाँ जाकर Teelu Rauteli Special Pension योजना वाले फॉर्म के लिए बोलना होगा और आप उस फॉर्म को वहाँ से प्राप्त करके अपने घर आ जाएं।
- तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना का फॉर्म आप ऑनलाइन के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है।
- फॉर्म कुछ इस प्रकार का होगा, अब आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी है। जैसे – नाम, पिता का नाम, एड्रेस, पासपोर्ट साइज फोटो पेस्ट करनी है, विकलांगता का प्रकार,आयु, आधार नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि सभी जानकारी दर्ज करने के बाद चेक कर लें की आपके द्वारा दर्ज की गयी जानकारी सही है या नहीं।
- अब इसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी दस्तावेज अटैच कर दें।
- अब आपको समाज कल्याण के ऑफिस में जाकर फॉर्म को जमा करना है, जैसे ही आप फॉर्म को सबमिट करते है तो आपके फॉर्म का री-वेरिफिकेशन होता है।
- यदि आपके द्वारा दर्ज की गयी सभी जानकारी सही होती है, तो आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाता है।
- योजना का सारा पैसा सीधे आवेदनकर्ता के बैंक खाते में आता है।
- इस प्रकार से आप योजना में आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते है।
तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना आवेदन फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें।
Teelu Rauteli Special Pension Scheme से सम्बंधित प्रश्न उत्तर
Teelu Rauteli Special Pension Scheme कब शुरू की गयी ?
तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना 1 अप्रैल 2014 को शुरू की गयी थी
तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सरकार का यह है, की उत्तराखंड राज्य के कृषि विकलांग व्यक्तियों की आर्थिक सहायता करना और उनको सशक्त बनाना तथा आत्मनिर्भर करना।
तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना अंतर्गत ग्रामीण कृषियों को कितने रूपये की धनराशि दी जाएगी।
तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना के अंतर्गत उम्मीदवारो को प्रतिमाह 1200 रूपये की धनराशि दी जाएगी।
तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना किस विभाग के द्वारा शुरू की गयी है और इस योजना का लाभ कब तक प्राप्त होगा ?
तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना समाज कल्याण विभाग के द्वारा शुरू की गयी है। और इस योजना का लाभ उम्मीदवार को जब तक दिया जायेगा जब तक यह योजना चलेगी।