[CSC] TEC Registration Online 2023 TEC Certificate Download | सीएससी टीइसी प्रमाण पत्र डाउनलोड

TEC Registration Online भारत सरकार के अनुसार एक विकसित राष्ट्र एवं सशक्त समाज के रूप में लाने के लिए ई-विकास को गति देना अतिआवश्यक हैं। खासतौर से ग्रामीण एवं दूरदराज़ के स्थानों पर सार्वजानिक उपयोगिता की डिलीवरी में बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं चूकि वहां इंटरनेट की कनेक्टिविटी ज़्यादा लोकप्रिय नहीं हैं। CSC (सामान्य सेवा केंद्र) को विधिन्न CSC योजनाओ (जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ई-पासपोर्ट, किसान क्रेडिट कार्ड आदि) की निगरानी के लिए कंपनी अधिनियम, 1956 के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया हैं।

CSC का मुख्य उदेश्य देश की अर्थव्यवस्था के प्राथमिक, माध्यमिक एवं तृतीयक क्षेत्रों पर प्रभावित करने के साथ सरकारी, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, बैंको, बीमा कंपनियों, शैक्षणिक संस्थानों निकायों के साथ सामान्य आबादी को जोड़ने वाले विश्वसनीय आईटी नेटवर्क विकसित करना हैं।

[CSC] TEC Registration Online 2022 TEC Certificate Download | सीएससी टीइसी प्रमाण पत्र डाउनलोड
[CSC] TEC Registration Online

यह भी देखें : श्रमिक पंजीकरण कैसे करें, मजदूर रजिस्ट्रेशन

सीएससी केंद्र के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको CSC की ऑफिसियल वेब साइट https://register.csc.gov.in/register पर जाना होगा।
  • वेब पेज पर अप्लाई विकल्प के अंदर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे। [CSC] TEC Registration Online 2022 TEC Certificate Download | सीएससी टीइसी प्रमाण पत्र डाउनलोड
  • अपना आधार नंबर टाइप करे, प्रदर्शित हो रहे कैप्चा कोड को भरें।
  • डाली गयी जानकारी को दुबारा जाँच लें और सबमिट बटन को दबाए।
  • आवेदक अपनी टैब, कियोस्क, दस्तावेज़ और इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुसार विवरण भरे।
  • अपने विवरण की जाँच कर ले, स्वयं को पंजीकृत करने के लिए सबमिट बटन प्रेस करे।
  • आपके स्क्रीन पर एक आवेदक आईडी प्रदर्शित हो रही होगी।
  • आपको अपनी पंजीकृत ई-मेल आईडी अपना आवेदन सफलतापूर्वक पूरा करने के सम्बन्ध में एक पावती मेल प्राप्त होगा।
  • पूर्ण भरे आवेदन फॉर्म का प्रिंट लेकर नज़दीक के डिस्ट्रिक मैनेजर के पास जमा करना होगा।
  • पंजीकरण की स्थिति जानने के लिए CSC की साइट पर जाकर apply विकल्प पर चेक स्टेटस क्लिक करें।

TEC Registration Online आवेदक की आवश्यक योग्यताएँ:

किसी भी व्यक्ति के VLE बनने की आहर्ताए इस प्रकार से हैं –

  • वह 18 वर्षीय ग्रामीण हो।
  • आधार कार्ड धारक हो।
  • दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हो।
  • स्थानीय भाषा का मौखिक एवं लिखित ज्ञान अच्छा हो।
  • अंग्रेज़ी का कार्यसाधक ज्ञान हो।
  • बेसिक कंप्यूटर कार्यसाधक ज्ञान हो।

जरुरी दस्तावेज़ की जानकारी:

  • दसवीं प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • रद्द चेक कॉपी
  • सीएससी केंद्र की तश्वीरें (अन्दर व बाहर से)

सीएससी केंद्र के कार्यालय की महत्वपूर्ण आवश्कताएँ:

  • न्यूनतम 120 जीबी हार्ड डिस्क ड्राइव।
  • न्यूनतम 512 एमबी रैम।
  • सीडी/डीवीडी ड्राइव।
  • यूपीएस पीसी लाइसेंस प्राप्त विंडोज एक्सपी या इससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम।
  • 4 घंटे के बैटरी बैकअप/पोर्टेबल जनरेटर के साथ।
  • प्रिंटर/रंगीन प्रिंटर।
  • वेब कैमरा/डिजिटल कैमरा।
  • स्कैनर।
  • इंटरनेट ब्राउज़िंग एवं अपलोडिंग के लिए 128 kbps गति वाला इंटरनेट कनेक्शन।
सीएससी केंद्र के कार्य:
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आईआरसीटीसी बुकिंग सेवाएं
  • एयरलाइन्स टिकट
  • नौकरियों की भर्ती सुचना
  • एडमिट कार्ड प्रिन्ट
  • पेंशन का आवेदन
  • आईटीआर फाइलिंग
  • बिजली बिल भुगतान
  • डीजी वेतन
  • मोबाइल एवं डीटीएच रिचार्ज
  • किसान क्रेडिट कार्ड

CSC पंजीकरण की प्रक्रिया पहले जितनी आसान नहीं रहने गई हैं। CSC सेंटर पाने के लिए आपसे TEC Code की मांग की जाती हैं। इस कोड को पाने के लिए आपको TEC Course के लिए अप्लाई करना पड़ेगा। इस लेख आपको में TEC Certificate Number लेने की जानकारी विस्तृत रूप प्रदान की जायगी। जिन व्यक्तियों को भी इस टॉपिक से सम्बंधित जानकारी की आवश्यकता हैं, वे जरूर लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े।

TEC सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

TEC सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इसके विषय में कुछ जानकारियाँ प्राप्त करना ज़रूरी हैं। TEC को विस्तृत रूप में Telecentre Enterpreneur Course जाना जाता हैं। VLE ग्राम स्तर का जिसका कार्य अपने आउटलेट से अंतिम उपभोक्ताओ को विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी सेवाएं देना हैं। Certificate Number के माध्यम CSC में ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। सीइससी के नए अपडेट के अनुसार जिन व्यक्तियों के पास TEC सर्टिफिकेट नंबर हैं वो सभी आसानी से सीइससी केंद्र प्राप्त करने का आवेदन कर सकते हैं। सतीपन के बाद एक आधिकारिक डिजिटल सेवा ई-मेल आईडी प्रदान की जायगी।

  • आवेदक को सर्वप्रथम टेलिसेंटर इंटरप्रेन्योर कोर्स की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cscentrepreneur.in/ का होमपेज ओपन करना होगा।
  • पंजीकरण या ‘लॉगिन या रजिस्टर (सार्वजानिक उपयोगकर्ता) अनुभाग’ पर क्लिक करें।
  • नाम, राज्य, जिला, मोबाइल नंबर, ईमेल, पता, जन्म तिथि, फोटो के साथ अपने प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  • आवश्यक शुल्क राशि जमा कर दें।
  • राशि भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बेकिंग के द्वारा कर सकते हैं।
  • यूजर नाम और पासवर्ड उत्पन्न होगा।
  • अब साइट पर यूजर आईडी/पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
  • वीडियो लर्निंग मॉड्यूल अंग्रेजी/हिंदी का अध्यनन करने के लिए पीडीऍफ़ देखें।
  • टीईसी असेसमेंट परीक्षा (सीएससी टेस्ट) देकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • असेसमेंट के बाद आपको सर्टिफिकेट नंबर प्राप्त होगा।
  • सबमिट किये ऑनलाइन पत्र को डाउनलोड करें ापुर अपना सीएससी आईडी/पासवर्ड प्राप्त करें।

TEC सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का तरीका

  • सबसे पहले वेब साइट http://www.cscentrepreneur.in को ओपन कर लें।
  • वेब साइट पर लॉगिन विद अस बटन को क्लिक कर लें।
  • नयी विंडो के लॉगिन विद सीएससी कनेक्ट बटन को क्लिक करें।
  • अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज़ करें।
  • डैश बोर्ड में नीचे की ओर DOWNLOAD CERTIFICATE को क्लिक कर दें। TEC Certificate Download

सीएससी केंद्र के अन्य लाभ

CSCs के द्वारा FASTag: FASTag NHAI द्वारा संचालित एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली हैं। यह उपयोग करने की सरल एवं पुनः लोड करने योग्य जोकि शुल्क की स्वचालित कटौती को सक्षम करता हैं। बिना नकद लेनदेन टोल से गुजरने के लिए टैग फ्रीक्वेंसी आई डेंटिफ़िकेशन तकनीक को यूज़ करता हैं। टैग अकाउंट के सक्रीय होने के बाद विंड स्क्रीन पर चिपका दिया जाता है।

पासपोर्ट: भारत के विदेश मंत्रालय ने 2014 से ग्रामीण स्थानों में CSC के माध्यम से passport उपलब्थ करने के लिए CSC SPV के साथ भागीदारी की। CSC केंद्र के माध्यम से पासपोर्ट आवेदन भरना/अपलोडिंग, शुल्क भुकतान और पासपोर्ट कार्यालय में इंटरव्यू के लिए समय निर्धारण शामिल हैं।

प्रधानमन्त्री आवास योजना: प्रधानमन्त्री आवास योजना (PMAY) शहरी गरीबो के लिए किफायती आवास इकाईयां बनाने के लिए केंद्र की महत्वकांशी योजना हैं। हालॉंकि देश के सभी शहरी क्षेत्र इस योजना के अंतर्गत लाया जायेगा।

Soil Health Card: सरकार द्वारा किसानो को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किये जाते हैं, जिसमे पोषक तत्वों की फसलवार सिफारिशें दी जाती हैं और साधनो के विवेकपूर्ण उपयोगी से उत्पादकता में सुधार के लिए व्यक्तिगत खेतों के लिए किसानो को उर्वरक की आवश्यकता होती हैं।

TEC पंजीकरण के बाद ID और Password नहीं मिल रहा तो क्या करना होगा?:

  1. यदि आवेदक को आईडी और पासवर्ड नहीं मिल पा रहा हो तो सबसे पहले वेब साइट cscentrepreneur.in/forgetpassword ओपन करे।
  2. साइट पर भूल गए पासवर्ड को क्लिक करे।
  3. आवेदक को अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डालने पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड मोबाइल पर भेज दिया जायगा।
  4. यदि तत्काल यूजर आईडी एवं पासवर्ड न मिला हो तो 24 से 48 घंटो का इंतज़ार करना चाहिए।
  5. प्रमाण पत्र डाउनलोडिंग करने से पहले आवेदक को दस assesments को पूरा करना पड़ेगा।
  6. इन सभी को पूरा करने के बाद अंतिम परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा।
  7. इसके बाद ही आवेदक ऑनलाइन माध्यम से प्रमाण पत्र डाउनलोड करने में समर्थ हो सकता हैं।
  8. आवेदक यूजर नेम अथवा प्रमाण पत्र संख्या के साथ नए पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकता हैं।
  9. पहले प्रथम मूल्यांकन किया जायगा इसके पूरा होने के बाद अगला मूल्यांकन स्वचालित रूप से खुल जायगा।
  10. किसी भी प्रकार की त्रुटि या समस्या से बचने के लिए अपने दस्तावेज़ों से जानकारियाँ भरे।

TEC/CCE गलत लॉग इन डिटेल्स में सुधार

  • ऐसा देखा जाता हैं की आवेदक TEC/CCE सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करता हैं। और आपसे 1479 रूपये चार्ज किये गए और फॉरगेट प्रक्रिया करने के बाद भी आवेदक को TEC/CCE नंबर नहीं मिल पा रहा हैं।
  • अपना पासवर्ड बनाने के बाद भी लॉग इन करने पर incorrect दर्शा रहा हो तो इसके कुछ कारण यह हो सकते हैं – सबसे पहले तो यह देंखे की लोग इन करते समय TEC नंबर गलत न हो, TEC/CCE नंबर यूजर नेम होता हैं।
  • और लॉग इन करने के दौरान आवेदक को पूरा TEC नंबर भरना होता हैं।
  • उदाहरण के लिए TEC5867686*** एक यूजर नेम हैं, यूजर लॉग इन में TEC के साथ नंबर लिखना जरुरी हैं अन्यथा लॉग इन नहीं हो पायेगा।

आवेदक ध्यान दे पासवर्ड की त्रुटि से बचने के लिए अलग टाइपिंग पेज पर टाइप करके पासवर्ड पेस्ट कर ले। इसके बाद भी यदि कोई समस्या आती हो तो TEC support पर मेल करके सहयता मांगे।

CSC] TEC आवेदन से सम्बंधित कुछ प्रश्न

सीएससी केंद्र क्या हैं?

कॉमन सर्विस केंद्र में नागरिक सेवा बिंदुओ के आईटी-सक्षम नेटवर्क का उपयोग करके सरकारी या गैर-सरकारी क्षेत्र की सेवाएँ प्रदान कराई जाती हैं।

आवेदन के लिए कौन कर सकते हैं?

18 वर्ष की आयु एवं अन्य योग्यताएँ (ऊपर विस्तृत रूप से पढ़े) रखने वाले व्यक्ति मान्य होंगे।

किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता रहेगी?

आधार कार्ड, पैन कार्ड, दसवीं प्रमाण पत्र, न्यूनतम रंगीन फोटो।

आवेदन संख्या क्या होती हैं?

यह एक अद्वितीय संख्या हैं जोकि सफल पंजीकरण के बाद प्राप्त होता हैं। इससे अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं।

सीएससी केंद्र परीक्षा पास होने के बाद कितने समय में टीईसी प्रमाण पत्र मिलेंगे?

टीईसी प्रमाण पत्र 3-4 दिनों के अंदर प्राप्त हो जाएगा।

आवेदन खारिज होने पर दुबारा प्रयास कर सकते हैं?

हाँ, दुबारा आवेदन किया जा सकता हैं।

अन्य प्रश्न/शंका और शिकायत के लिए संपर्क नंबर क्या हैं?

विएलई/ग्राहक अपनी शिकायते +91-7042379898 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

यह भी देखें

Leave a Comment

Join Telegram