SSA Gujarat Online Hajari 2023: एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी

एसएसए गुजरात अर्थात गुजरात समग्र शिक्षा अभियान के तहत अब गुजरात राज्य के प्राथमिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षक अपनी उपस्थिति ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करनी हैं। समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विघालयों में अध्यापन कर रहे अध्यापकों के लिये इस अभियान के तहत कुछ दिशा निर्देश सरकारों के द्वारा समय समय पर जारी किये जाते हैं।

गुजरात के सभी विद्यालयी शिक्षकों को ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अपनी हाजिरी को दर्ज़ करना होगा। इसके लिए सरकार ने एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजिरी के पोर्टल को लॉन्च किया है।

इस लेख में आपको समग्र शिक्षा अभियान के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पोर्टल पर ऑनलाइन हाजरी दर्ज़ करने की जानकारी दी जा रही है।

SSA Gujarat Online Hajari 2023: एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी
SSA Gujarat Online Hajari 2023: एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी

समग्र शिक्षा अभियान गुजरात

गुजरात सरकार के द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत अब अध्यापकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था हुई है। अब गुजरात के प्राथमिक प्रवर्ग के शिक्षकों को प्रतिदिन स्कूल आने पर ऑनलाइन हाजिरी लगानी होगी। सरकार ने सम्बन्ध में एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है जिससे अध्यापक अपनी उपस्थिति दर्ज करवा पायेंगे।

एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी

लेख का विषयएसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी
योजना का नामसमग्र शिक्षा अभियान गुजरात (SSA Gujarat)
सम्बंधित विभाग शिक्षा विभाग
माध्यम ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://www.ssagujarat.org

समग्र शिक्षा अभियान (SSA) क्या है?

देश की स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा शिक्षा प्रणाली को और सुचारू रूप से चलाने के लिये सरकार के द्वारा पूर्व निर्धारित प्रणाली में कुछ आधारभूत बदलाव किये गये हैं। इनमें से सबसे प्रमुख है सरकार की अम्ब्रैला शिक्षा नीति। वास्तव में यह अम्ब्रैला योजना ही समग्र शिक्षा अभियान का मूल लक्ष्य है।

सरकार ने विघालयी शिक्षा के क्षेत्र में पहले से चली आ रही विभिन्न योजनाओं जैसे सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का समावेश भी समग्र शिक्षा अभियान में कर दिया गया है। साथ ही अध्यापको के प्रशिक्षण सम्बन्धी योजनाओं को भी समग्र शिक्षा अभियान में जोडा गया है ऐसे पूरी विद्यालयी शिक्षा प्रणाली एकरूपता के साथ संचालित हो सकेगी।

एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजिरी

समग्र शिक्षा अभियान में तकनीक का समावेश करते हुये गुजरात सरकार ने लक्ष्य की ओर एक कदम और बढाया है। इसमें गुजरात राज्य सरकार के अन्तर्गत विद्यालयी शिक्षा में अध्यापन करने वाले शिक्षक अब अपनी उपस्थिति ऑनलाइन माध्यम से सीधे समग्र शिक्षा अभियान के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे।

गुजरात सरकार के इस प्रयास से जहाँ उपस्थिति की वास्तविक स्थिति की जानकारी शिक्षा विभाग को मिलेगी वहीं शिक्षकों और छात्रों के बीच सामंजस्य बढाने में भी मदद मिलेगी। गुजरात टू व्हीलर योजना 2023: ई-स्कूटर, रिक्शा सब्सिडी ऑनलाइन आवेदन, Gujarat Two-Wheeler Scheme

एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजिरी दर्ज़ करना

  • सबसे पहले समग्र शिक्षा अभियान गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ssagujarat.org जाए।
  • होम पेज के विकल्पों में से “Online Attendance System” विकल्प चुने।SSA Gujarat Online Hajari 2023: एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी
  • नये पेज में “लाग इन आईडी और पासवर्ड” को निर्धारित बॉक्स में भरे।SSA Gujrat Log In
  • फिर “कैप्चा कोड” बॉक्स में दर्ज़ करके “लॉग इन” विकल्प चुने।
  • यहाँ आप अपनी उपस्थिति दर्ज करने के अलावा स्कूल और बच्चों की हाजिरी भी दर्ज होगी।
  • ऐसे आप अपनी समग्र शिक्षा अभियान के तहत अनिवार्य उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं।

एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजिरी के नियम

  1. शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 11:30 बजे से पहले ही दर्ज हो सकेगी।
  2. दूसरी पाली के स्कूलों की उपस्थिति सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 02ः00 बजे से पहले ही दर्ज हो सकेगी।
  3. शनिवार को सभी स्कूलों के शिक्षकों की हाजिरी दोपहर 12ः30 बजे तक ही दर्ज हो सकेगी।
  4. स्कूल शुरू होते ही निर्धारित समयान्तर्गत स्कूल अटेंडेंस पूरी हो जानी चाहिए।
  5. शिक्षकों का आईपी एड्रेस (IP Address) और उपस्थिति का समय भी पोर्टल में लिया जाता है जिसकी शासन स्तर पर पर्यवेक्षकों के द्वारा निगरानी की जाती है।

शिक्षा का अधिकार

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत लागू कानून के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं-

  • 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध करवाना।
  • गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के द्वारा समाज के वंचित वर्गों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले बच्चों के लिये कम से कम 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करना।
  • स्कूल न जाने वाले बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार सम्बन्धित कक्षा में सीधी भर्ती करना।
  • निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की उपधारणा।

एसएसए गुजरात क्या है?

एसएसए गुजरात सरकार के द्वारा चलाया जा रहा समग्र शिक्षा अभियान है जिसमे विद्यालयी शिक्षा में पारदर्शिता और गुणवत्ता प्रदान करने का प्रयास हो रहा है।

एसएसए गुजरात का आधिकारिक पोर्टल कौन सा है?

समग्र शिक्षा अभियान गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ssagujarat.org है।

एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजिरी कैसे भरें ?

एसएसए गुजरात में ऑनलाइन हाजिरी भरने के लिए समग्र शिक्षा अभियान गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट में Online Attendance System के तहत ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कर सकते है।

एसएसए गुजरात का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

आप टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-233-7965 और 079-23973615 से एसएसए गुजरात में गुजरात शिक्षा विभाग से संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram