तेलंगाना शादी मुबारक योजना: Shaadi Mubarak Telangana Scheme 2023, Online Registration

प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता करने के लिए सरकार ने तेलंगाना शादी मुबारक योजना को शुरू किया है। बहुत से परिवार धन के अभाव में अपनी पुत्री का विवाह कर पाने में असमर्थता महसूस करते है। वैसे बेटी की शादी के लिए केंद्र सरकार भी विभिन्न योजनाएं चलती रहती है किन्तु यह शादी की योजना तेलंगाना सरकार ने घोषित की है।

इस योजना के द्वारा लाभार्थी को शादी के लिए वित्तीय मदद दी जाती है। इस लेख के अंतर्गत आपको योजना क्या है ? इसके उद्देश्य, पात्रताएँ, जरुरी प्रमाण पत्र एवं फ़ायदों की विस्तृत जानकारी मिलेगी।

shaadi mubarak telangana scheme तेलंगाना शादी मुबारक योजना
शादी मुबारक तेलंगाना योजना

Table of Contents

तेलंगाना शादी मुबारक योजना

योजना का नामतेलंगाना शादी मुबारक योजना
सम्बंधित विभागतेलंगाना सरकार
उद्देश्यबेटी की शादी में आर्थिक मदद देना
लाभार्थीतेलंगाना के वंचित परिवार
माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटtelanganaepass.cgg.gov.in

तेलंगाना शादी मुबारक योजना

तेलंगाना राज्य की सरकार ने Shaadi Mubarak Telangana Scheme कार्यान्वित की है जिसके द्वारा प्रदेश के उन सभी परिवारों को वित्तीय सहायता मिलेगी जिन्हे अपनी कन्या के विवाह संम्बधी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार उन्हें 1,00,116 रुपए तक आर्थिक मदद देने वाली है।

इस योजना का लाभ लेने की इच्छा रखने वाले परिवार को आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना है। सभी आवेदकों को सत्यापन के लिए सम्बंधित MRO ऑफ़िस में सही प्रकार से आवेदन को भरकर जमा करना जरुरी है। MRO राशि की स्वीकृति के लिए सम्बंधित विधायक की स्वीकृति लेगा।

RDO की ओर से कन्या की माता के बैंक खाते में लाभ की राशि पहुँचा दी जाएगी। तेलंगाना शादी मुबारक योजना का लाभ सिर्फ उन ही परिवारों को मिलेगा, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख अथवा इससे कम होगी। सत्यापन की प्रक्रिया के लिए सभी उम्मीदवारो को कन्या की माता के बैंक अकाउंट के विवरणों को अपडेट करना अनिवार्य होगा।

तेलंगाना शादी मुबारक योजना मुख्य बिन्दु

  • Shaadi Mubarak Telangana Scheme वंचित लोगो को शादी में आर्थिक मदद देने वाली योजना है।
  • इस योजना को 2 अक्टूबर 2014 में प्रदेश के सीएम चंद्रशेखर राव द्वारा शुरू किया गया है।
  • यह पोर्टल प्रदेश के निर्धन परिवार की कन्याओं के विवाह में सहायता करेगी।
  • लाभार्थी को शुरुआत में मदद राशि 51 हजार रुपए मिलती थी।
  • परन्तु साल 2017 में इसमें संशोधन के बाद बढ़ोत्तरी करके 1 लाख रुपए कर दिया गया।
  • 2018 में सरकार ने एक बार फिर से संशोधन करके दुल्हन को आर्थिक मदद राशि 1,00,116 रुपए कर दी।
  • योजना में सिर्फ 6 अनुसूचित अल्पसंख्यक वर्ग की कन्याओं को पात्रता दी गयी है।
  • 6 अनुसूचित अल्पसंख्यक वर्ग है – मुस्लिम, सिख, ईसाई, फारसी, जैन, बौद्ध।
  • सरकार ने Shaadi Mubarak Telangana Scheme में लाभार्थी कन्या के परिवार के लिए सालाना पारिवारिक आय को 2 लाख रुपए तय किया है।

Eligibility Criteria in Telangana Shaadi Mubarak Yojana

  • वह परिवार तेलंगाना राज्य का स्थाई निवासी हो।
  • शादी करने वाली कन्या की आयु 18 साल से ज्यादा हो।
  • दूल्हे की उम्र 21 साल से ज्यादा हो।
  • उम्मीदवार अल्पसंख्यक समुदाय से सम्बंधित हो।
  • परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से ज्यादा ना हो।

तेलंगाना शादी मुबारक योजना में जरुरी प्रमाण-पत्र

  • आयु का प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कन्या का आधार कार्ड
  • कन्या की माता का आधार कार्ड
  • दूल्हे का आधार कार्ड
  • कन्या की बैंक खाता पासबुक
  • कन्या की माता की बैंक खाता पासबुक

तेलंगाना शादी मुबारक योजना में पंजीकरण प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने इलेक्ट्रॉनिक भुगतान एवं छात्रवृति की आवेदन प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट telanganaepass.cgg को ओपन करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज की मेनू से “कल्याण लक्ष्मी शादी मुबारक” विकल्प को चुनना है। choosing shadi mubarak option
  • इसके अगले पेज पर आपने “अल्पसंख्यक वर्ग” की शादी मुबारक सेवा के तहत “Registration” को चुनना है। choosing registration option
  • आपको नए पेज में योजना का पंजीकरण फॉर्म प्राप्त होगा जिसके अंतर्गत आपने मांगी जा रही सभी जानकारियों जैसे – स्थाई पता, अभी का पता, बैंक खाता संख्या, माँ की बैंक खाता संख्या, दूल्हे का पता, विवाह की जानकारी एवं आय का प्रमाणपत्र इत्यादि को सही प्रकार से दर्ज़ कर देना है। filling details in form
  • ये विवरण देने के बाद आपने सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों को भी अपलोड करना है।
  • ये सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के बाद आपने “Submit” बटन दबाना है। uploading documents and submit form
  • इस प्रकार से आपका शादी मुबारक योजना में पंजीकरण पूर्ण हो जायेगा।

यह भी पढ़ें :- सुकन्या समृद्धि योजना 2023

तेलंगाना शादी मुबारक योजना में आवेदन प्रिंट करना

  • सबसे पहले आपने छात्रवृति की इलेक्ट्रॉनिक भुगतान एवं आवेदन प्रणाली पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट telanganaepass.cgg को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपने “कल्याण लक्ष्मी शादी मुबारक” विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद आपको एक नया पेज मिलेगा जिसमे आपने ‘शादी मुबारक सर्विस फॉर माइनोरिटी’ सेक्शन के अंतर्गत नए पेज में “Print /Status” विकल्प को चुनना है।
  • आपको एक नए पेज में एक मेनू प्राप्त होगी जिसमे आपने दुल्हन का विशिष्ट पहचान नंबर एवं फ़ोन नंबर टाइप करने के बड़ा “Get Status And Print” बटन को दबाना है।
  • इसके बड़ा आपको स्क्रीन पर अपने आवेदन की स्थिति देखने को मिलेगी और आप इसका प्रिंट भी ले सकते है।

शादी मुबारक योजना में आवेदन सत्यापन प्रक्रिया

शादी मुबारक योजना में आवेदन करने के बाद इसकी सत्यापन प्रक्रिया निम्न प्रकार से होगी –

  • योजना की शुरुआत में TSMFC अथवा ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कार्यकारी डायरेक्टर एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को आवेदन पत्रों के सत्यापन की जिम्मेदारी दी गयी है। किन्तु अब यह काम तहसील के द्वारा हो रहा है।
  • विधानसभी के चयनित सदस्य उम्मीदवारो की लिस्ट की स्वीकृति देंगे।
  • इसके बाद अगले चरण में रिकॉर्ड की देखभाल एवं लिस्ट के अपलोड करके हेतु इसकी हार्ड कॉपी में लिस्ट का सेव करना है।
  • इसके बाद योग्य उम्मीदवारो को चेक भेजने की प्रक्रिया की शुरुआत होगी।
  • अनुमोदित लिस्ट के अनुसार ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चेक को बनाने की शुरुआत करेंगे।
  • विधायक मण्डल मुख्यालय अथवा मुख्यालय की मदद से उम्मीदवारो को चेक को बाँटने के देखरेख होगी।
  • माता अथवा दुल्हन के नाम की चेकिंग होगी एवं बचा हुआ कार्य अल्पसंख्यक कल्याण, तेलंगाना के निदेशक करेंगे।
  • वित्त विभाग कोषागार की ओर जरुरी दिशा-निर्देश दिए जायेंगे।
योजना में भुगतान प्रक्रिया

शादी मुबारक योजना में आवेदन फॉर्म में दी गयी जानकारी को निम्न प्रकार से सत्यापित करने के बाद ही कार्यांवित किया जायेगा

  • सभी उम्मीदवारो को आवेदन फॉर्म भरने एवं इन्हे ऑनलाइन माध्यम से सबमिट करना जरुरी है।
  • वर्चुअली आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करेंगे एवं MRO ऑफ़िस में वेरिफिकेशन किया जाना है।
  • आवेदक के परिवार की सभी प्रकार की पात्रता की चेकिंग के लिए MRO ऑफ़िस में जानकारियों का सत्यापन होगा।
  • सम्बंधित विधायक को MRO योजना की लाभ राशि की स्वीकृति के लिए संदर्भित करता है।
  • RDO दुल्हन की माता के बैंक खाते में अथवा माता के निधन होने पर दुल्हन के बैंक खाते में लाभ की राशि को भेजता है।

तेलंगाना शादी मुबारक योजना में आवेदन एडिट करना

  • सबसे पहले आपको छात्रवृति के इलेक्ट्रॉनिक भुगतान एवं आवेदन प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट telanganaepass.cgg को ओपन करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपने “कल्याण लक्ष्मी शादी मुबारक” विकल्प को चुनना है।
  • नए वेब पेज में आपने अल्पसंख्यक वर्ग के लिए शादी मुबारक सेवा के अंतर्गत “Edit/ Upload” विकल्प को चुनना है।
  • आपको एक नया वेब पेज मिलेगा जिसमे आपने अपनी शादी की आईडी एवं फ़ोन नंबर की जानकारी देकर “Get Details” बटन को दबा देना है।
  • ये विवरण सही होने पर आपको स्क्रीन पर अपना आवेदन पत्र प्राप्त होगा जिसमे आप जरुरी बदलाव कर सकते है।
  • आवेदन में आवश्यकता के अनुसार बदलाव करने के बाद आपने “Save” बटन दबा देना है।
  • इस प्रकार से आवेदक अपने आवेदन फॉर्म में जरुरी सम्पादन कर सकते है।

पोर्टल की आधिकारिक लॉगिन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने छात्रवृति भुगतान एवं आवेदन प्रणाली के आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट telanganaepass.cgg को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपने वेबसाइट के होम पेज पर “Official Login” विकल्प को चुनना है।
  • अब आपने दिख रहे लॉगिन पेज पर अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज़ करना है।
  • ये विवरण देने के बाद आपने “Sign In” बटन को दबाना है।
  • ये विवरण सही होने पर आप पोर्टल पर आधिकारिक लॉगिन कर लेंगे।

पोर्टल की डैशबोर्ड लॉगिन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने इलेक्ट्रॉनिक भुगतान एवं आवेदन प्रणाली पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट telanganaepass.cgg को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपने “Dashboard Login” विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद नए पेज में आपने अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज़ करके “Sign In” बटन दबाना है।
  • ये सभी विवरण सही होने पर आप डैशबोर्ड पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे।
Contact details of Telangana Shaadi Mubarak Yojana
  • पता- प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट, एसपीआईयू, ग्राउंड फ्लोर, दामोदरम संजीवैया संक्षेमा भवन (डीएसएस भवन), चाचा नेहरू पार्क के सामने, मसाब टैंक, हैदराबाद
  • फोन- 040-23390228, 040-23120311
  • ईमेल- help.telanganaepass@cgg.gov.in

तेलंगाना शादी मुबारक योजना से जुड़े प्रश्न

तेलंगाना शादी मुबारक योजना क्या है?

इस योजना के द्वारा सरकार उन सभी अल्पसंख्यक परिवारों की बेटियों को आर्थिक मदद मिलेगी, जोकि पैसों की कमी से पीड़ित है। इस प्रकार की कन्याओ की शादी में 1,00,116 रुपए तक की मदद दी जाएगी।

तेलंगाना शादी मुबारक योजना के क्या उद्देश्य है?

योजना को समाज में वंचित वर्ग की बेटियों की शादी के लिए पैसों की मदद देने के लिए तैयार किया गया है।

तेलंगाना शादी मुबारक योजना में कितनी लाभ राशि मिलेगी?

प्रदेश सरकार ने शादी मुबारक योजना में कन्या के परिवार को 1,00,116 रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है।

तेलंगाना शादी मुबारक योजना में पैसे कैसे चेक करेंगे?

योजना की वेबसाइट में अपने ‘शादी मुबारक सेविसेस फॉर मिनोरिटी’ में “Print Status” विकल्प को चुनना है।

Leave a Comment

Join Telegram