मध्य प्रदेश के नागरिक सरकार के समग्र पोर्टल से अपनी समग्र आईडी आसानी से बना सकते है। राज्य के जिन परिवारों के पास समग्र आईडी है वे बहुत से लाभकारी सरकारी योजनाओं के लाभार्थी बने है। समग्र आईडी धारक कुछ नागरिको को अपनी आईडी में मोबाइल नम्बर जोड़ने की जरुरत पड़ जाती है।
किसी दूसरे दस्तावेज को बनवाने में समग्र पोर्टल पर आईडी धारक की चेकिंग के लिए रजिस्टर किये मोबाइल नम्बर से वेरिफिकेशन की जरूरत होती है। इस वजह से सभी समग्र आईडी धारको का सही मोबाइल नम्बर आईडी से लिंक होना अनिवार्य है। समग्र पोर्टल पर मोबाइल नम्बर अपडेट करने के लिए समग्र आईडी होनी जरुरी है।
इस लेख के अंतर्गत मध्य प्रदेश के नागरिको की समग्र आईडी में अपना मोबाइल नम्बर जोड़े जाने की प्रक्रिया की जानकारी दी रही है।

समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ना
मध्य प्रदेश के नागरिक अपनी समग्र आईडी में घर से ही ऑनलाइन प्रक्रिया करके मोबाइल नम्बर लिंक या अपडेट कर सकते है। इसके अतिरिक्त समग्र आईडी में मोबाइल लिंक करने में परेशानी होने पर अपने इलाके की तहसील अथवा ब्लॉक में जाना होगा। यहाँ पर ऑफलाइन माध्यम से कुछ फीस लेकर मोबाइल नम्बर लिंक किया जायेगा।
अब मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी नागरिको को समग्र आईडी मिल रही है। सरकार राज्य के नागरिको को अधिक लाभ पहुँचाने के लिए यह समग्र आईडी दे रही है। किन्तु जो भी नागरिक अपने परिवार की समग्र आईडी में अपना मोबाइल नम्बर नहीं जोड़ेगा उनको समग्र आईडी होने पर भी इससे फायदा नहीं मिल पायेगा।
Samagra ID me Mobile Number Kaise Jode
लेख का विषय | समग्र आईडी में मोबाइल नम्बर |
सम्बंधित मिशन | समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, एमपी |
सम्बंधित पोर्टल | समग्र पोर्टल |
उद्देश्य | समग्र पोर्टल में मोबाइल नम्बर अपडेट करना |
लाभार्थी | प्रदेश के नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | http://samagra.gov.in |
समग्र पोर्टल
समग्र योजना को प्रदेश सरकार ने “बहुजन हिताय बहुजन सुखाय” के मूल सिद्धांत के द्वारा राज्य के वंचित वर्ग के नागरिको के उत्थान के लिए शुरू किया है। समग्र आईडी को पोर्टल से पाने के बाद गरीब, वृद्ध, मजदूर, लड़कियाँ एवं विधवा महिला इत्यादि सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होते है। मध्य प्रदेश में श्रमिक कार्ड का रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन पोर्टल पर स्टेटस देख सकते है।
Samagra ID me Mobile Number Kaise Jode
अगर समग्र आईडी का रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी अपना मोबाइल नम्बर लिंक नहीं किया है तो नीचे दी गयी प्रक्रिया से अपना मोबाइल नम्बर लिंक कर सकते है –
- सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाए।
- समग्र पोर्टल के होम पेज में “e-KYC करें” विकल्प को चुन लें।
- अपनी 9 अंको की समग्र आईडी संख्या को दर्ज़ करें जिसमे मोबाइल नम्बर लिंक करना है।
- दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज़ करके “खोजे” बटन को दबाएं।
- स्क्रीन पर “आपकी समग्र आईडी में मोबाइल नम्बर दर्ज़ नहीं है कृपया अपना मोबाइल नम्बर दर्ज़ करें” यह पॉप-अप मैसेज मिलेगा।
- इस मैसेज में “OK” बटन को दबाए।
- फिर अपना मोबाइल नम्बर दर्ज़ करके “ओटीपी जेनेरेट करें” बटन को दबा दें।
- मोबाइल पर मिले ओटीपी को टाइप करके सत्यापित कर दें।
- दर्ज़ किया गया मोबाइल नम्बर समग्र आईडी में अपडेट हो जायेगा।
- इसके बाद समग्र आईडी में आधार संख्या भी लिंक कर सकते है।
समग्र आईडी से मोबाइल नम्बर लिंक करने के लाभ
- समग्र पोर्टल पर परिवार और उसके सदस्यों की सभी डिटेल्स जैसे नाम, पिता का नाम, जाति, शिक्षा, बैंक खाता इत्यादि मौजूद है।
- घर में नवजात के जन्म पर पोर्टल में नाम दर्ज़ होने से प्रसूति मदद भी मिल जाती है।
- बच्चे के 3 साल की उम्र के पास पहुँचने पर उसका नाम ‘आँगनबाड़ी में प्रवेश की लिस्ट” में मौजूद रहेगा।
- बच्चे की आयु 5 साल होने पर उसका नाम विद्यालय में एडमिशन के लिए रहेगा।
- कक्षा 1 से 12 तक छात्रवृति के लिए बार-बार आवेदन प्रक्रिया नहीं करनी पड़ेगी।
- प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 60 साल से अधिक आयु के नागरिको को पेंशन मिलेगी।
- परिवार के रोज़गार करने वाले व्यक्ति का निधन होने पर राष्ट्रिय परिवार सहायता की ओर से ‘विधवा पेंशन’ मिलेगी।
समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ने से सम्बंधित प्रश्न
समग्र आईडी में मोबाइल नम्बर कैसे अपडेट करें?
सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर लॉगिन कर लें। फिर सदस्य पंजीयन उपप्रबंधन विकल्प को चुनकर अपना ‘नया मोबाइल नम्बर जोड़े’ लिंक चुने और नम्बर अपडेट करें।
समग्र आईडी में मोबाइल जोड़ना क्यों जरुरी है?
समग्र आईडी से विभिन्न प्रमाण पत्रों को बनवाने एवं योजनाओं का लाभ लेने में समग्र आईडी के वेरिफिकेशन प्रोसेस में मोबाइल नम्बर रजिस्टर होना जरुरी है।
समग्र आईडी में मोबाइल नम्बर लिंक करने से क्या लाभ होगा?
समग्र आईडी में नम्बर जोड़ने से विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी से मिलेगा।
समग्र आईडी में ऑफलाइन मोबाइल नम्बर कैसे जोड़ें?
इसके लिए अपने समीप के बैंक में जाकर आवेदन करें और इसमें कुछ रुपए फीस भी देनी होगी।