सैफ अली खान जीवनी | Saif Ali Khan Biography in Hindi

हिंदी फिल्मों में कुछ मशहूर अभिनेताओं में से एक है सैफ अली खान, जिनका फ़िल्मी सफर साल 1990 की शुरुआत में हुआ था। सैफ एक प्रसिद्ध परिवार एवं माता-पिता से सम्बन्ध रखते है। Saif Ali Khan के पिता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी और इनकी माँ शर्मीला टैगोर हिंदी फिल्म जगत की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री एवं सेंसर बोर्ड की प्रसिडेंट रह चुकी है। सैफ के बारे में कहते है कि ये अपने शाही परिवार को और आगे ले जा सकते थे परन्तु इन्होने ऐसा ना करते हुए बॉलीवुड का रुख करके कठिन मेहनत के दम पर एक अच्छा करियर बना लिया। सैफ ने प्रसिद्ध नब्बे के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्मे देकर उस समय के जाने कलाकारों में अपना नाम शुमार कर लिया।

पूरा नामसैफ अली खान
जन्मतिथि16 अगस्त 1970 (दिल्ली में)
पिता का नाममंसूर अली खान पटौदी
माता का नामशर्मीला पटौदी
पत्नियाँअमृता सिंह (अभिनेत्री) एवं करीना कपूर (अभिनेत्री)
बहनेसोहा अली खान एवं सबा अली खान
संतानेतैमूर और इब्राहिम (बेटे) एवं सारा अली (बेटी)
कार्यक्षेत्रबॉलीवुड अभिनेता

प्रारंभिक जीवन एवं परिवार

अभिनेता सैफ अली खान का जन्म देश की राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर, 1970 में हुआ था। इनके पिता का नाम मंसूर अली खान पटौदी एवं माता का नाम शर्मीला टैगोर पटौदी था। पिताजी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एवं माता हिंदी फिल्मो की अभिनेत्री थी। एक अमीर परिवार में जन्म लेने के कारण सैफ को शुरूआती जीवन से ही किसी प्रकार की कमी नहीं थी और वे अपने माता-पिता के चहेते बच्चे थे। सैफ के दादाजी भी एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में साल 1947 में इंग्लैंड के विरुद्ध मैच खेल चुके है।

सैफ को अपनी शुरूआती शिक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश के रिलायंस स्कूल में भेजा गया और इसके बाद वो 9 साल की उम्र में इंग्लैंड के लॉकर्स पार्क स्कूल, हार्टपोर्टशायर एवं विंचेस्टर कॉलेज में भी पढ़ने चले गए। इनके अतिरिक्त परिवार में दो अभने भी थी – बहन सोहा अली और सबा अली। इनमें से सोहा अली ने भी बहुत सी हिंदी फिल्मो में अच्छा अभिनय किया है। इनकी दूसरी बहन सबा अली ने एक शाही डिजाइनर के रूप में करियर बनाया।

सैफ का करियर

अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद सैफ भारत लौट आये और 2 महीनों तक दिल्ली की एक विज्ञापन प्रदाता फर्म में कार्य किया। इसके बाद वे ग्वालियर में एक कपड़ों के ब्रांड ‘ग्वालियर सुइटिंग्स’ के टीवी कमर्शियल में काम करते दिखे। इसके बाद उनको निर्देशक आनंद महिंद्रू ने कास्ट किया किन्तु किन्ही कारणों से उनका यह प्रोजेक्ट ख़त्म हो गया। इसके बाद सैफ ने अपने फ़िल्मी करियर को और आगे बढ़ाने के लिए मुंबई जाने का फैसला किया। साल 1993 में सैफ को यश चोपड़ा की फिल्म ‘परम्परा’ में अपना फ़िल्मी डेब्यू करने का अवसर मिल गया। किन्तु दुर्भाग्य से यह फिल्म दर्शको के बीच खासी पसन्द नहीं की गयी और एक फ्लॉप फिल्म रही। किन्तु इससे अगली ही फिल्म ‘आशिक आवारा’ को अच्छी सफलता मिल गयी और इसमें अभिनय के लिए सैफ को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता के रूप में पुरस्कार भी मिला।

इस प्रकार से सफल फिल्मो सफर शुरू होने पर इन्होने ‘ये दिल्लगी’ नाम की फिल्म में भी अच्छा अभिनय कौशल दिखाते हुए लोकप्रियता हासिल कर ली। इसके बाद तो सैफ को बहुत सी हिट फिल्मो में अभिनय का अवसर मिला जिनमे से ज्यादातर मल्टीस्टारर फिल्मे रही। साल 1994 में यश चोपड़ा सैफ और अक्षय को लेकर दो लगातार फिल्मे आयी जिसने इन दोनों कलाकारों की जोड़ी को फ़िल्मी परदे पर अच्छी-खासी लोकप्रियता दिलवा दी। इन दोनों ही फिल्मो ने सैफ के फ़िल्मी करियर को खास ऊंचाई तक ला दिया। साल 1999 में बहुत से प्रसिद्ध कलाकारों से सुसज्जीत फिल्म ‘हम साथ साथ है’ में सैफ को काफी रोचक किरदार करने का मौका मिल गया।

इसके बाद के वर्षों में सैफ ने कुछ बड़ी फिल्मे भी की इनमे से कुछ तो सुपर हिट भी साबित हुई। इसी बीच उनकी कुछ फिल्मे फ्लॉप श्रेणी में भी गयी। सैफ के करियर की खास बात यह रही कि उनको अक्षय, शाहरुख़, सलमान, अजय देवगन एवं अभिषेक जैसे नामी अभिनेताओं के साथ अभिनय का मौका मिला। इसके बाद सैफ ने कुछ प्यारकी कहानी वाली फिल्मो में अच्छा अभिनय दिखाया जिससे इनका करियर एक नयी ऊँचाई पर गया। इनमें अभिनेत्री विद्या बालन की ‘परिणीता’ एवं ‘सलाम-नमस्ते’ में अच्छे किरदार को निभाने के लिए दर्शको की प्रसंशा मिली। इसके बाद सैफ को उस समय की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों करीना कपूर एवं दीपिका पादुकोण के साथ कुछ फिल्मो में अच्छी भूमिका मिल गयी।

सैफ का विवाहिक जीवन

सैफ ने अपने जीवन में दो बार शादियाँ की है, उनकी पहली शादी साल 1991 में प्रशिद्ध अभिनेत्री अमृता सिंह से हुई। इनकी शादी साल 1991 से 2004 तक बनी रही। अपनी शादी के समय सैफ अमृता से 12 साल छोटे थे और अमृता सिंह अपने फ़िल्मी करियर में काफी लोकप्रिय भी थी। किन्तु शादी के 15 वर्षों के बाद साल 2006 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। इनके दो बच्चे है इनमे से लड़की सारा अली खान है जो हिंदी फिल्म अभिनेत्री है और लड़का इब्राहिम अली खान है जो बॉलीवुड में अभिनय के लिए तैयार है।

अमृता सिंह से तलाक होने के बाद साल 2007 में प्रसिद्ध अभिनेत्री करीना कपूर को डेट करना शुरू कर दिया। यह खबर मिडिया में आने के बाद साल 2012 में इन दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। इस समय दोनों साथ में ही है और इनके दो बेटे है – तैमूर अली एवं जहाँगीर अली।

सैफ अली खान की अवार्ड विजेता फिल्मे

  • आशिक आवारा (1993) – बेस्ट डेब्यू अवार्ड (पुरुष)
  • दिल चाहता है (2002) – सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए स्टार स्क्रीन अवार्ड
  • हम तुम फिल्म (2004) – बेस्ट कॉमिक रोल के लिए अवार्ड
  • कल हो ना हो फिल्म (2003) – बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता के लिए अवार्ड .
  • आई ओमकारा फिल्म (2006)  – बेस्ट नकारात्मक किरदार के लिए अवार्ड
  • साल 2008 में फ़िल्मी उपलब्धि के लिए राजीव गाँधी पुरस्कार
  • कल हो ना हो फिल्म (2003) – बेस्ट मोटो लुक ऑफ द ईयर के अवार्ड .

यह भी पढ़ें :- Kamal Haasan Biography in Hindi | कमल हासन जीवन परिचय

सैफ अली खान से जुड़े रोचक फैक्ट्स

  • साल 2020 में सैफ ने मूवी ‘तानाजी अनसग वॉरियर’ में उदय भान सिंह का रोल किया था जिससे उनको दर्शको ने काफी पसंद किया था।
  • साल 2012 में सैफ ने करीना से लम्बी डेटिंग के बाद शादी कर ली थी।
  • ये दोनों फ़िल्मी दुनिया के प्रसिद्ध जोड़ी में से एक है।
  • सैफ ने अपनी पहली शादी मात्र 21 साल की आयु में प्रसिद्ध अभिनेत्री अमृता सिंह से की थी और सैफ इनसे 12 साल छोटे है।
  • अपनी पहली शादी से सैफ को एक पुत्री सारा हुई जो अपने माता-पिता की तरह ही एक अच्छी अभिनेत्री रही।
  • सारा ने प्रसिद्ध बाल कलाकार एवं अभिनेता कुणाल खेमू से विवाह किया।
  • ज्यादा आयु होने के बाद भी सैफ ने फ़िल्मी दुनिया में अपनी सक्रिय बनाई रखी है वो अपनी फिटनेस को लेकर भी बहुत संवेदनशील रहते है।
  • साल 2009 में सैफ ने इलुमिनाटी फिल्म्स प्रोडक्शन कंपनी को शुरू किया था।
  • साल 2010 में सैफ अली खान को देश के चौथे
  • साल 2011 में सैफ को मॉक पगड़ी समारोह में पटौदी के दसवें नवाब की उपाधि दी गई।
  • साल 2005 में उन्होंने हिन्द महासागर भूकम्प से प्रभावित हुए लोगों की मदद करने के लिए एक हेल्प टेलीथोन कार्यक्रम में परफॉर्म करके धन जुटाया था।
  • सैफ को कुत्तो से काफी लगाव है और वे खाली समय में अपने दो कुत्तों के साथ मौज मस्ती करना पसंद करते है।
  • वे एक अच्छे गिटार वादक भी है जो कुछ कार्यक्रमों में गिटार की परफॉरमेंस देते देखे गए है।

सैफ की कुछ प्रसिद्ध फिल्मे

  • परम्परा
  • मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी
  • इम्तिहान
  • दिल तेरा दीवाना
  • तू चोर मैं सिपाही
  • हमसे बढ़कर कौन
  • ये है मुंबई मेरी जान
  • हम साथ-साथ हैं
  • लव के लिए कुछ भी करेगा
  • एक हसीना थी
  • परिणीता
  • सलाम नमस्ते
  • सनम तेरी कसम
  • लव आजकल
  • कुर्बान
  • तानाजी द अनसग वॉरियर

सैफ अली खान से जुड़े कुछ विवाद

  • साल 1994 में सैफ ने एक फिल्म पत्रिका के सहायक सम्पादक को पीटा चूँकि पत्रिका में सैफ की पत्नी के किसी अन्य फिल्म अभिनेता से सम्बन्ध का लेख छापा था। साल 1999 में हाई कोर्ट ने मामले के लिए कोर्ट के बाहर क्षमा माँगने का आदेश दिया।
  • साल 1995 में एक समलैंगिक अधिकारो के कार्यकर्त्ता अशोका रो कवि ने सैफ पर अपने मुंबई के सांताक्रुज वाले घर के अंदर पीटने का आरोप लगाया था। सैफ ने बॉम्बे दोस्त पत्रिका पर फिल्म ‘मैं खिलाडी तू अनाड़ी’ को समलैंगिक फिल्म का रिव्यु दिया था। पत्रिका में सैफ की माँ शर्मीला पर भी मजाक किया था।
  • साल 1998 में राजस्थान में अपनी प्रसिद्ध मल्टी स्टारर मूवी ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग लोकेशन के आस पास दो काले हिरन के शिकार में आरोपी बनाया गया किन्तु साल 2018 में इस मामले में उनको बरी कर दिया गया।
  • साल 2008 में सैफ पर फिल्म लव आज कल की शूटिंग के दौरान पटियाला रेलवे स्टेशन में फोटोग्राफर पवन शर्मा को मारने के भी आरोप लगे है।
  • साल 2012 में सैफ पर मुंबई के ताज होटल, कोलाबा में एक साउथ अफ्रीकी भारतीय मूल के व्यापारी को पीटने के आरोप लगे है।

सैफ अली खान से जुड़े कुछ प्रश्न

अभिनेता सैफ अली खान ने क्या पढ़ाई की है?

सैफ ने अपनी स्कूली शिक्षा लॉरेंस स्कूल सनावर (हिमाचल प्रदेश) से और इसके बाद यूके के लॉकर्स स्कूल एवं विनचेस्टर कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की है।

सैफ अली ने किस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था?

सैफ ने साल 1993 में एक मल्टी स्टारर मूवी ‘परंपरा’ से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था।

सैफ का वर्तमान समय में घर कहाँ है?

इस समय सैफ का महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर के पश्चिमी बांद्रा में ‘फार्च्यून हाइट्स’ नाम से घर है।

Leave a Comment

Join Telegram