‘सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी’ कौन है?

‘सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी’ – जैसा की आप सभी जानते होंगे क्रिकेट पूरे विश्व में सबसे प्रचलित खेल है। अलग अलग देशों में अलग अलग देश की क्रिकेट टीम अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में भाग लेती है। क्रिकेट में महिलाओं तथा पुरुषों दोनों की टीम अंतरष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलती है तथा टूर्नामेंट में भाग लेती है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायंगे की ‘सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी’ कौन है? तथा उनका प्राम्भिक जीवन कैसा था और उनकी उपलब्धियाँ क्या है।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
Sabse Adhik Run Banane Wali Bhartiya Mahila Khiladi

Table of Contents

‘सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी’ कौन है?

क्रिकेट के क्षेत्र में ‘सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी’ का नाम मिताली राज है। मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी है। मिताली राज भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलती थी, मिताली राज का नाम पूरी दुनिया में महिला टीम के अंतर्गत सबसे अधिक रन बनाने वाली महिलाओं में दर्ज है। मिताली राज राइट हैंड बैट्समैन है तथा मिताली राज ने भारत टीम को अपने हुनर के दम से बहुत सारे मैच भी जिताये है।

मिताली राज का जीवन परिचय ( MITHALI RAJ BIOGRAPHY )

प्रारम्भिक जीवन

‘सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी’ मिताली राज का जन्म 3 दिसम्बर 1982 को राजस्थान के जोधपुर शहर में हुआ था। उनका पूरा नाम मिताली दोराई राज है। उनके पिता दोराई राज जो बैंक में नौकरी करते है वो पहले इंडियन एयरफोर्स में थे और उनके पिता क्रिकेटर भी रह चुके है तथा उनकी माता लीला राज एक अधिकारी थी। मिताली को बचपन से ही नृत्य का बहुत शोक था जिसको देखते हुए उनकी माता पिता ने उनको भरतनाट्यम की क्लासेज भी ज्वाइन करवाई थी।

और महज 10 वर्ष की उम्र में मिताली राज भरतनाट्यम में एक्सपर्ट हो गयी उन्होंने बहुत सारे स्टेज पर कार्यक्रम भी किये है। मिताली ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ‘कीज हाई स्कूल फॉर गर्ल्स’ से पूरी की थी। तथा मिताली ने अपनी इंटरमीडिएट शिक्षा सिकंदराबाद के ‘कस्तूरबा गाँधी जूनियर कॉलेज फॉर वूमेन’ से की थी।

मिताली बचपन से ही बहुत आलसी थी जब उनके भाई को क्रिकेट की प्रैक्टिस करवाई जाती थी तब उनको भी गेंद स्पिन करने का मौका मिलता था। उनको खेलता देखकर कोच ज्योति प्रसाद ने नोटिस करा और कहा ये बहुत अच्छी क्रिकेटर बनेंगी। जिसको देखते हुए उनके पिता ने उनकी क्रिकेट क्लास भी ज्वाइन करवा दी। उसके बाद मिताली राज को नृत्य क्लासेज और क्रिकेट क्लासेज में जाना होता था जिसकी वजह से वो दोनों जगह मन लगाकर कुछ सिख नहीं पा रहीं थी और उनका अधिक मन नृत्य में लगता था।

यह सब देखते हुए उनके भरतनाट्यम के गुरु जी ने उन्हें कहा की तुमको किसी एक को ही चुनना होगा तो मिताली राज ने क्रिकेट को चुना। तभी उनके माता पिता भी उनको बहुत सपोर्ट करते थे उनके माता पिता मिताली को प्रोत्साहित भी करते थे। उनके इसी सपोर्ट की वजह से मिताली इस मुक़ाम पर भी पहुंची। और मिताली के लिए उनकी माता ने बहुत सी कुर्बानियाँ भी दी थी अपनी नौकरी छोड़ दी थी क्यूँकि वो चाहती थी की जब उनकी बेटी क्रिकेट की प्रैक्टिस करने के बाद थक कर घर आये तो वो मिताली राज का ध्यान रख सकें, इसलिए उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी।

यह भी देखें – मुंशी प्रेमचंद का जीवन परिचय

‘सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी’ मिताली राज से सम्बंधित व्यक्तिगत जानकारी

पूरा नाम मिताली दोराई राज
जन्म 3 दिसंबर 1982 राजस्थान, जोधपुर (भारत)
मिताली राज के द्वारा बनाये गए कुल रन 10,868
बल्लेबाजी शैली दाहिना हाथ से
मिताली राज के कर्रिएर की शुरुवात 26 जनवरी 1999 बनाम आयरलैंड ODI डेब्यू
मिताली राज की भूमिका आल राउंडर
मिताली राज का अंतिम मैच 8 जून 2022
‘सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी’ मिताली राज

मिताली राज का क्रिकेट करियर

मिताली राज ने 16 साल की उम्र में आयरलैंड के ख़िलाफ़ 26 जनवरी 1999 को ODI मैच में डेब्यू किया और अपने पहले मैच में मिताली राज ने 114 रन की पारी खेली। साल 2000 में मिताली को स्पोर्ट्स कोटा से रेलवे में क्लर्क की नौकरी मिली। इंडिया के लिए बहुत सारे ODI मैच खेलने के बाद उनको महज 19 साल की उम्र में 14 जनवरी 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया की टीम से टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला। इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलना एक बड़ा मौका था और यह मैच लखनऊ में हुआ था परन्तु वो जीरो रन पर ही आउट हो गयी।

पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 17अगस्त 2002 में उन्होंने फिर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला और 214 रन की पारी खेली। साल 2003 में मिताली को अर्जुना अवार्ड से नवाज़ा गया। साल 2005 में मिताली राज को इंडिया टीम का कप्तान बना दिया गया। 2005 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ सेमीफइनल में 91 रन बनाकर नॉट आउट होकर इंडिया टीम को पहले वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुँचाया। पर इंडिया वर्ल्ड कप हार गयी।

पर BCCI और वूमेन्स क्रिकेट एसोसिएशन मर्ज हो गयी यह एक बहुत बड़ा बदलाव था। इसके बाद इंडियन वोमेन्स टीम को इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग मिलने लगी और उनके भी अधिक से अधिक कॉम्पिटेटिव मैच होने लगे। जब मिताली इंडिया टीम की कप्तान थी तब उनकी टीम ने 4 एशिया कप भी जीते थे। मिताली ने 8 जून 2022 को इंडियन क्रिकेट टीम से रिटायरमेंट ले लिया था।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून एडमिशन प्रक्रिया

‘सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी’ मिताली राज के द्वारा खेले गए कुल मैच तथा कुल रन
टोटल T20 मैच की संख्या और कुल रन 89 (2364 )
टोटल ODI मैच की संख्या और कुल रन 200+ (7805)
टोटल टेस्ट मैच की संख्या और कुल रन 12 (699)
कुल रनों की संख्या 10,868
मिताली राज का क्रिकेट कर्रिएर

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ीमिताली राज से जुडी कुछ एहम बातें

  • मिताली राज का नाम महिला खिलाडियों में सबसे अधिक रन बनाने वाली महिलाओं में सबसे ऊपर आता है, उन्होंने अपने पूरे क्रिकेट कर्रिएर में 200 से अधिक odi मैच खेलें है जिसमे उन्होंने 7000 से अधिक रन बनाये है।
  • मिताली ने अपने क्रिकेट कर्रिएर में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 साल पुरे किये है इतना लंबा समय क्रिकेट को देने वाली वो पहली महिला है।
  • मिताली राज भारतीय महिला टीम के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप में 3 बार कप्तान भी रहीं है।
  • मिताली राज ने टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया है उन्होंने दोहरा शतक बनाया है जो आज तक का महिला टीम का सबसे बड़ा शतक है। मिताली राज ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 407 गेंद पर 214 रन की पारी खेली थी तथा दोहरा शतक भी बनाया है।

मिताली राज की उपलब्धियाँ

  • मिताली राज विश्व कप में 1000 से अधिक रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर है।
  • मिताली विश्व कप में 1000 से अधिक रन बनाने वाली पांचवी अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर भी है।
  • भारतीय महिला टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला है।
  • मिताली राज इंटरनेशनल में 2000 में सबसे अधिक रन बनाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर भी है।
  • मिताली राज का क्रिकेट कर्रिएर 23 वर्ष का रहा है।
  • अपने पहले t20 मैच में 214 रन की पारी खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर है।
  • 2005 और 2017 में वर्ल्ड कप के फाइनल का नेतृत्व भी किया है।

मिताली राज को दिए गए पुरस्कार

2003 – अर्जुना पुरस्कार
2015 – पद्म श्री
2017 – युथ स्पोर्ट्स आइकॉन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड
2021 – खेल रत्न पुरस्कार

‘सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी’ से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर

मिताली राज का जन्म कहा हुआ था और उनका पूरा नाम क्या है ?

मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 में राजस्थान के जोधपुर शहर में हुआ था और उनका पूरा नाम मिताली दौराई राज है।

मिताली राज ने अपने क्रिकेट कर्रिएर में कुल कितने रन की पारी खेली है ?

भारतीय क्रिकेटर मिताली राज ने अपने कर्रिएर में कुल 10,868 रन की पारी खेली है।

मिताली राज ने क्रिकेट से सन्यास कब लिया ?

मिताली राज ने 8 जून 2022 को क्रिकेट से सन्यास लिया है।

मिताली राज की शादी हो गयी है ?

भारतीय क्रिकेटर मिताली राज की शादी अभी नहीं हुई है वो अविवाहित है।


Leave a Comment

Join Telegram