राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें | Add New Member Ration Card in 2023

आपका स्वागत करते हैं अपनी इस वेबसाइट pmmodiyojanaonline.in पर आज हम आपको सरकार द्वारा किसी योजना के बारे में ना बताकर आपको बताएँगे राशन कार्ड के बारे में दोस्तों आप सभी तो जानते ही होंगे की Ration Card हम सबके लिए कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। इस डॉक्यूमेंट की मदद से आप अपने आधार कार्ड में दर्ज किसी जानकारी में कोई परिवर्तन, नया बिजली बिल कनेक्शन या किसी डॉक्यूमेंट के साथ मांगे जाने वाले एड्रेस प्रूफ के लिए उपयोग कर सकते हैं।

ये बात जरूर ध्यान रखने वाली है की आपका नाम राशन कार्ड में दर्ज है की नहीं, अगर आपका नाम Ration Card में नहीं है तो राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें यहां हम आपको बताएंगे, इसके लिए पूरा लेख ध्यान से पढ़ें

राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें

राशन कार्ड की मदद से आप बैंक में नया खाता खोलना, ड्राइविंग लाइसेंस बनाना इत्यादि जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पाते हैं। राशन कार्ड से आप सरकार द्वारा गरीबों को जो सस्ते दरों पर राशन दिया जाता है उसका लाभ ले पाते हैं वैसे तो आप सभी जानते होंगे की प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा NFSA अधिनियम के अंतर्गत पुरे देश में 9 अगस्त 2020 को “वन नेशन वन राशन” योजना की शुरुआत हुई है। जिसके तहत आपका पुरे देश में कहीं भी अपना राशन कार्ड दिखाकर अपने हिस्से का राशन ले सकते हैं। आज हम आपको इसी राशन कार्ड से कुछ अहम जानकारी देने जा रहे हैं।

आर्टिकल का नाम राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें
राशन कार्ड से सम्बंधित सरकारी विभाग भारत सरकार का खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग
विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री पीयूष गोयल जी
खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
भारत सरकार का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का ऑफिसियल वेब पोर्टल यहाँ क्लिक करें
ऑफिस का पता मंत्रालय खाद्य और सार्वजनिक वितरण
खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग
कृषि भवन,
नई दिल्ली – 110001
ऑफिसियल ई – मेल ID [email protected]
विभाग के ऑफिस का संपर्क फ़ोन नंबर 01123070637
23070642
23386098

क्या है राशन कार्ड ? (Add New Member Ration Card)

Ration Card केंद्र सरकार के द्वारा अप्प्रूव्ड और मान्य एक सरकारी दस्तावेज है। जो की सस्ती दरों पर जनता को राशन और अन्य जरूरी वस्तुओं को मुहैया करवाता है। Ration Card उन लोगों के लिए बहुत फ़ायदेमंद है जो लोग गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करते हैं।

देश में केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत राशन कार्ड के प्रकार

क्र.संराशन कार्ड के प्रकार Color
(रंग )
आय की सीमाराशन कार्ड में दी जाने वाली वस्तुएं
1 गरीबी रेखा से ऊपर (APL – Above Poverty Line)नारंगी गरीबी रेखा से ऊपर के परिवार जिनकी वार्षिक आय ₹15,000/- से अधिक है।राज्य सरकार द्वारा निर्धारित एक परिवार को प्रतिमाह 10KG से 20KG तक राशन
2 गरीबी रेखा से नीचे (BPL – Below Poverty Line)नीला ,लाल और गुलाबीगरीबी रेखा से नीचे के परिवार जिनकी वार्षिक आय ₹10,000/- से कम है।राज्य सरकार द्वारा निर्धारित एक परिवार को प्रतिमाह 10KG से 20KG तक राशन
3 अंत्योदय अन्न योजना (AAY – Antyodaya Anna Yojana)पीला वह परिवार जिनकी वार्षिक आय ₹15,000/- से अधिक है।राज्य सरकार द्वारा निर्धारित एक परिवार को प्रतिमाह 35KG राशन
4 प्राथमिक गृहस्थी (PHH – Priority Household)ग्रामीण इलाकों में प्रति माह 10,000/- रुपये से अधिक और शहरी क्षेत्रों के लिए 15,000/- रुपये प्रति माह से अधिक की आय वाले परिवार।राज्य सरकार द्वारा निर्धारित एक सदस्य को प्रतिमाह 5KG राशन

राशन कार्ड में नए सदस्य को जोड़ने की प्रक्रिया

Add New Member Ration Card – अब इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि अपने राशन कार्ड में किसी नए सदस्य नाम कैसे जोड़ें यदि आपके परिवार में कोई नवजात बच्चा पैदा होता है या कोई लड़की शादी करके आपके परिवार में आती है तब यह जरूरी हो जाता है, की आप उस सदस्य (बच्चा/लड़की) का नाम Ration Card में जोड़ें ताकि आपको सरकार के वितरण खाद्यान कार्यक्रम के अंतर्गत दिए जाने वाले सब्सिडी राशन का लाभ मिल सके।

वैसे आपको ये बता दें की राशन कार्ड में नए सदस्य को जोड़ने की प्रक्रिया देश के हर राज्य की अपनी अलग – अलग होती है क्योंकि Ration Card पर दिए जाने वाले राशन के लिए योजना बनाने का काम राज्य सरकार के आधीन आता है। तो पहले आपको ये जान लेना चाहिए की इस प्रक्रिया के क्या आवश्यक दस्तावेज चाहिए। नीचे हमने इन दस्तावेजों के बारे में बताया है।

क्रम
संख्या
नया सदस्य आवश्यक दस्तावेज
1 यदि सदस्य नवजात शिशु है आवेदक/मुखिया का मूल (Original) Ration Card
आवेदक/मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
निवास प्रमाण पत्र हेतु बिजली/पानी बिल, वोटर पहचान पत्र आदि की फोटोकॉपी।
नवजात बच्चे का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने हेतु नगर निगम/नगर पालिका/ग्राम पंचायत से जारी जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी।
स्व – प्रमाणित शपथ पत्र।
बच्चे का आधार कार्ड (यदि बना हो तो)
बच्चे के माता – पिता का आईडी प्रूफ (जैसे वोटर पहचान पत्र या आधार कार्ड)
2 यदि सदस्य नवविवाहिता हैयदि आप नवविवाहिता का नाम Ration Card में जोड़ना चाहते हैं तो लड़की के पिता के राशन कार्ड से नवविवाहिता का नाम हटाने के प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
शादी के रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र की फोटोकॉपी (जैसे – मैरिज सर्टिफिकेट)
नवविवाहिता का आधार कार्ड
पति का मूल (Original) Ration Card
आवेदक का आधार कार्ड

राशन कार्ड में ऑफलाइन माध्यम से नए सदस्य के नाम जोड़ने की प्रक्रिया

यदि आप अपने राशन कार्ड में नए सदस्य नाम ऑफलाइन माध्यम से जोड़ना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया को हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है।

  • Step 1: – सबसे पहले आपको अपने राशन कार्ड पर राशन देने वाले डीलर (दूकानदार) या खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जाना होगा और नए सदस्य को जोड़ने वाला एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा।
  • Step 2: – उपरोक्त स्टेप का दुसरा विकल्प ये है की आप अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ये एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। नहीं तो आप भारत सरकार के राष्ट्रिय फ़ूड सुरक्षा वेब पोर्टल nfsa.gov.in पर जाकर अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां हमने पिक्चर में राष्ट्रिय फ़ूड सुरक्षा वेब पोर्टल पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की लिस्ट दिखाई है। nfsa state and ut ration card websites
  • Step 3: – इसके बाद फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को भरें तथा एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को सलग्न करें।
  • Step 4: – अंत में भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को अपने खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जमा करा दें। जमा करने के एक – दो सप्ताह बाद आपका नया राशन कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा। नहीं तो आप अपने डीलर या कार्यालय जाकर भी आप अपना नया राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

Rashan Card में नाम जोड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया

यदि आप अपने राशन कार्ड में नए सदस्य नाम Online माध्यम से जोड़ना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया को हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है। यहाँ हम आपको दिल्ली और गुजरात राज्य का उदाहरण देकर बता रहे हैं।

दिल्ली के राशन कार्ड में नए सदस्य को ऐड करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • Step 1:- सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार की e-district के ऑफिसियल वेबपोर्टल edistrict.delhigovt.nic.in पर जाना है। delhi goverment e district official website
  • Step 2 :- इसके बाद यदि आप वेबसाइट पर रजिस्टर हैं तो वेबसाइट के होम पेज पर “Registered Users Login” के लिंक पर क्लिक करें। यदि नहीं तो “New User” के लिंक पर क्लिक कर अपने आप को रजिस्टर करें।delhi goverment e district log in clik this link
  • Step 3 :- वेबसाइट पर लॉगिन होने के बाद “Apply Online” मेनू के अंदर “Apply for Services” के लिंक पर क्लिक करें। delhi goverment e district click apply for services link
  • Step 4:- link पर क्लिक करते ही आपके सामने “Form for Displaying Services at Citizen Dashboard for Apply Online” का पेज ओपन होगा। पेज में “Department & food Supply” सेक्शन के अंदर 35वें नंबर पर “New Member Addition in the AAY/PHH card” के सामने “Apply” के बटन पर क्लिक करें। delhi goverment e district online apply for new member of ration card
  • Step 5:- लिंक पर क्लिक करते ही एक फॉर्म ओपन होगा फॉर्म को भरें और “Continue” के बटन पर क्लिक करें। delhi goverment e district online fill form and click the continue
  • Step 6:- “continue” के बटन पर क्लिक करने क बाद फॉर्म को “continue final submit” पे क्लिक कर फॉर्म को सब्मिट final सबमिट करें। delhi goverment e district click continue final submit
  • Step 7:- इसके बाद अपने आवेदन की “Acknowledgment Slip” का प्रिंट निकाल लें। जब आप इस स्लिप को दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जाएंगे तो स्लिप दिखाकर आपको आपका नया राशन कार्ड मिल जाएगा। delhi goverment e district download acknowledgment slip

गुजरात में राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें

  • Step 1: – सबसे पहले आपको गुजरात सरकार की डिजिटल गुजरात के ऑफिसियल वेबपोर्टल digitalgujarat.gov.in पर जाइये didgital gujraat official web portal
  • Step 2: – इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर “Services” मेनू के अंदर “Citizen Services” के लिंक पर क्लिक करें। didgital gujraat official web portal and go to servies
  • Step 3: – लिंक पर क्लिक करने नए पेज पर “Addition Name in Ration Card” के लिंक पर क्लिक करें। didgital gujraat addition of name in ration card click on this link
  • Step 4: – नया पेज ओपन होने के बाद “Apply Online” के लिंक पर क्लिक करें। didgital gujraat official website ration card form apply online
  • Step 5: – नए पेज पर आपको लॉगिन के लिए कहा जाएगा। लॉगिन डिटेल्स भरकर लॉगिन कीजिये तब लॉगिन होने के बाद “Request a New Services” के लिंक पर क्लिक करने के बाद “Addition Name in Ration Card” के लिंक पर क्लिक करें।didgital gujraat official web portal after login request a new services click this link
  • Step 6: – इसके बाद “Continue to Service” के बटन पर क्लिक करने के बाद ओपन हुए फॉर्म को भरें। didgital gujraat official web portal ration card click continue to services
  • Step 7: – अंत में फॉर्म का पेमेंट कर फॉर्म को सबमिट कीजिये। इसके बाद आपका नया राशन कार्ड आपके घर पर डाक द्वारा भेज दिया जाएगा। नहीं आप गुजरात सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जाकर अपना नया राशन कार्ड ले सकते हैं।

यह भी देखें
[PDF] राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन फॉर्म
राशन कार्ड बनाने के नए नियम क्या है
सभी राज्यों की राशन कार्ड सूची ऑनलाइन देखें

मेरा राशन एप्प क्या है ?

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना एनएफएसए के तहत राशन कार्ड धारकों को सब्सिडी वाले खाद्यान्नों का वितरण सुनिश्चित करती है ताकि देश में कहीं भी किसी भी राशन कार्ड धारक को उचित मूल्य पर राशन मिल सके और (एफपीएस) दुकानदर अथवा डीलर गरीबों के हक़ का खाद्यान्न उठा सकें। इस योजना के तहत लाभार्थियों को चावल, गेहूं और मोटा अनाज सरकार द्वारा तय सस्ती दर से मिलता रहता है। इस लिए केंद्र सरकार के आधीन राष्ट्रीय फ़ूड सुरक्षा विभाग ने ये एप्प लांच की है।

Mera-Ration-Google-Play-पर-ऐप्लिकेशन

इस एप्प में कार्डधारक अपने राशन कार्ड के डीटेल्स तथा और भी कई अन्य सर्विसेज का लाभ ले सकते हैं। इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

एप्प डाउनलोड लिंक :यहाँ क्लिक करें

राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें से सम्बंधित प्रश्न

अपने राशन कार्ड में नए सदस्य को कैसे ऐड करें ?

राशन कार्ड में नए सदस्य को जोड़ने को ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में ऊपर आर्टिकल में बताया है आप पढ़ सकते हैं।

दिल्ली के राशन कार्ड में नए सदस्य को जोड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है ?

दिल्ली के राशन कार्ड में नए सदस्य को ऑनलाइन जोड़ने के लिए आपको दिल्ली सरकार की e-district की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।

राशन कार्ड में नए पैदा हुए बच्चे को जोड़ने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

राशन कार्ड में नए पैदा हुए बच्चे को जोड़ने के लिए आवशयक डॉक्यूमेंट की लिस्ट ऊपर आर्टिकल में दी है आप आर्टिकल में देख सकते हैं।

राशन कार्ड क्या है ?

राशन कार्ड केंद्र सरकार के द्वारा अप्प्रूव्ड और मान्य एक सरकारी दस्तावेज है। जो की सस्ती दरों पर जनता को भोजन और अन्य जरूरी वस्तुओं को मुहैया करवाता है।

राशन कार्ड कितने प्रकार का होता है ?

राशन कार्ड चार प्रकार के होते हैं –
1. BPL
2. APL
3. AAY
4. PHH

BPL Ration कार्डधारकों को कितना राशन दिया जाता है ?

BPL Ration कार्डधारकों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित एक परिवार को प्रतिमाह 10KG से 20KG तक राशन दिया जाता है और हर राज्य के हिसाब से यह अलग-अलग हो सकता है।

मेरा राशन App क्या है और इसे डाउनलोड कैसे करें ?

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना एनएफएसए के तहत राशन कार्ड धारकों को सब्सिडी वाले खाद्यान्नों का पारदर्शी माध्यम से वितरण को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार के अधीन राष्ट्रीय फ़ूड सुरक्षा विभाग ने ये एप्प लांच की है। इस एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
App डाउनलोड लिंक :- यहाँ क्लिक करें

राष्ट्रीय फ़ूड सुरक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in है।

भारत के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट dfpd.gov.in है।

राशन कार्ड में नवविवाहिता को जोड़ने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

राशन कार्ड में नवविवाहिता को जोड़ने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट ऊपर आर्टिकल में दी है आप आर्टिकल में देख सकते हैं।

क्या है वन नेशन वन राशन कार्ड योजना ?

भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत शुरू की गयी योजना का नाम है “वन राशन वन नेशन”
इस योजना के अंतर्गत लगभग देश के सभी राज्य और यूनियन टेरिटरीज आती हैं। इस योजना में कोई भी प्रवासी मजदूर या कामगार दूसरे किसी राज्य में जाता है तो वह अपने हक़ का राशन पुरे देश में कहीं भी ले सकता है। इसके लिए पहले कार्डधारक को बायोमेट्रिक सिस्टम में रजिस्टर करवाना होगा।

उम्मींद करते हैं इस आर्टिकल ने आपकी अपने राशन कार्ड में नए सदस्य को ऐड करने की समस्या का समाधान किया होगा। अपने सुझाव और प्रश्न हमें कमेंट कर भेजते रहिये। धन्यवाद।

Leave a Comment

Join Telegram