(रजिस्ट्रेशन) राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) | ऑनलाइन आवेदन, ऑनलाइन पंजीकरण

(रजिस्ट्रेशन) राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) ऑनलाइन आवेदन – समय समय पर भारत सरकार द्वारा देश के कमजोर वर्ग एवं गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन व्यतीत करने वाले लोगो के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं की शुरुआत की जाती है। इसी प्रकार भारतीय केंद्र सरकार द्वारा मेडिकल के क्षेत्र में बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोगो के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गयी है। Rashtriya Swasthya Bima Yojana के अंतर्गत लाभार्थी एवं उसके परिवार (5 इकाई) को 30,000 रूपये तक का बीमा प्रदान किया जाएगा।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि राष्ट्रीय स्वास्थय बीमा योजना क्या है ? RSBY का आवेदन करने के लिए क्या पात्रता चाहिए ? राष्ट्रीय स्वास्थय बीमा योजना का आवेदन हेतु क्या क्या दस्तावेज चाहिए होंगे ? RSBY के उद्देश्य क्या है ? राष्ट्रीय स्वस्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन/रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? इन सभी के विषय में हम आपको इस लेख में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे ? नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम ऑनलाइन आवेदन 2022 से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़िए जिससे आपको जानकारी मिल सके आप भी राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना का लाभ ले सके।

rashtriya swasthya bima yojana in hindi - राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
rashtriya swasthya bima yojana in hindi – राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना

Table of Contents

(रजिस्ट्रेशन) राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) 2023

RSBY की फुल फॉर्म Rashtriya Swasthya Bima Yojana है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा की गयी है। नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थी को 30,000 रूपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा चुने गए अस्पतालों में इलाज की सुविधा दी जाएगी। इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और गरीबी से रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो को दिया जाएगा।

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को योजना हेतु समस्त पात्रता को पूरा करते हुए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन की जानकारी आगे दी गयी जानकारी में उपलब्ध कराई जाएगी।

Rashtriya Swasthya Bima Yojana 2023 Highlights

यहाँ हम आपको राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 से जुडी विशेष जानकारी प्रदान करने जा रहें है। आप नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से इन विशेष सूचनाओं को प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY)
साल 2023
विभाग का नाम श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
योजना का नाम Rashtriya Swasthya Bima Yojana
उद्देश्य असंगठित परिवार के लोगों को
स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना
लाभार्थी राष्ट्र के समस्त असंगठित एवं बीपीएल परिवार
बीमा कवर राशि 30,000 रूपये
आधिकारिक वेबसाइट www.rsby.gov.in

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ एवं विशेषताएं

अब हम आपको राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना के लाभ और उनकी विशेषताए बताने जा रहे है।

  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी नागरिकों को 30 हजार रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
  • 5 सदस्यों के परिवारों को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा।
  • लाभार्थी को सरकार द्वारा चयनित अस्पतालों में इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • RSBY कार्ड प्राप्त करने के लिए पॉलिसी धारक को 30 रूपये प्रीमियम देना होगा।
  • लाभार्थी अस्पतालों में स्वास्थ्य बीमा कार्ड दिखाकर कैशलेस (30000 रूपये तक) इलाज करा सकते है।

राष्ट्रीय स्वस्थ्य बीमा योजना के लिए पात्रता

आवेदकों को Rashtriya Swasthya Bima Yojana (RSBY) ऑनलाइन आवेदन हेतु कुछ आवश्यक पात्रता को पूरा करना होगा। इन पात्रता को पूरा करने पर ही आप योजना हेतु आवेदन फॉर्म भर सकते है। RSBY की पात्रता निम्न प्रकार है –

  1. उम्मीदवार भारत देश का नागरिक होना चाहिए।
  2. बीपीएल परिवार के अंतर्गत आने वाले नागरिक आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  3. इस योजना का आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सभी पात्रता को पूरा करना अनिवार्य होगा।
  4. उम्मीदवारों को स्वास्थय बीमा कार्ड बनवाने के लिए 30 रूपये का भुगतान करना होगा।
  5. इस योजना के लिए असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक भी आवेदन कर सकते है।

अगर आपके पास ये सभी पात्रता है तो आप भी आवेदन कर सकते है।

Rashtriya Swasthya Bima Yojana के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

आवेदकों को नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम 2023 का आवेदन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आप योजना के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है। Rashtriya Swasthya Bima Yojana के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्न प्रकार है –

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

आवेदन करने के लिए इन सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से योजना हेतु आवेदन कर सकते है। National Health Insurance Scheme 2023 अप्लाई करने की प्रोसेस निम्न प्रकार है –

  • सबसे पहले स्वास्थय बीमा कंपनी के तहत सर्वेक्षण एजेंसियों के माध्यम से बीपीएल श्रेणी में आने वाले समस्त नागरिकों की सूची तैयार की जाएगी और बीपीएल परिवारों की चुना जायेगा। उसके बाद उस सूची को प्राधिकरण के पास भेजा जायेगा।
  • राष्ट्रीय स्वास्थय बीमा योजना के लिए BPL परिवारों हेतु नीति बनाने का कार्यभार और उन्हें पॉलिसी धारक बनने हेतु प्रोत्साहित करने का कार्यभार बीमा कंपनी के एजेंटो को दिया जायेगा जबकि पात्र लोगो की लिस्ट बनाने का कार्यभार बीमा कंपनियों को दिया जायेगा।
  • समस्त क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए सेंटर खोलें जायेंगे।
  • वे इच्छुक नागरिक जो अपना नामांकन करना चाहते है उन्हें पंजीकरण कराने के लिए संबंधित सेंटर में जाना होगा।
  • उसके बाद सेंटर में पात्र नागरिकों का बॉयोमेट्रिक (फिंगर प्रिंट और फोटो कैप्चर) करके उन्हें स्वास्थ्य बीमा कार्ड दिया जाएगा।
  • इसके बाद लाभार्थियों को स्वास्थ्य बीमा कार्ड के लिए 30 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आपकी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

इस प्रकार आप वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Rashtriya Swasthya Bima Yojana 2023 से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

राष्ट्रीय स्वास्थय बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.rsby.gov.in है। इस वेबसाइट पर जाकर आप योजना से जुडी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

RSBY क्या है ?

RSBY का पूरा नाम Rashtriya Swasthya Bima Yojana है। इस योजना को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना का लाभ बीपीएल परिवारों के उन नागरिकों को दिया जायेगा जिनका नाम राज्य सरकार द्वारा तैयार की गई जिला बीपीएल सूची में दर्ज है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए क्या पात्रता चाहिए ?

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार जिनका नाम राज्य सरकार द्वारा तैयार की गयी बीपीएल जिला सूची में नामांकित हो। घर के मुखिया की पहचान की पुष्टि अधिकृत आधिकारिक द्वारा की जाएगी।

RSBY आवेदन के लिए क्या डाक्यूमेंट्स लगते है?

आपको राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे जैसे कि-

  • आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, आदि।
  • नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम किस विभाग के द्वारा शुरू किया गया है ?

    श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को शुरू किया गया है।

    Rashtriya Swasthya Bima Yojana के अंतर्गत कितना कवरेज दिया जाता है ?

    लाभार्थी को राष्ट्रीय स्वास्थय बीमा योजना के अंतर्गत 30000 हजार रूपये तक का बीमा कवरेज प्रदान किया जायेगा।

    नेशनल हेल्थ स्कीम का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को कितने रूपये का भुगतान करना होगा ?

    इस स्कीम का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को मात्र 30 रूपये का भुगतान करना होगा।

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत परिवार के कितने सदस्यों को लाभ दिया जायेगा ?

    इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी के साथ-साथ उसके परिवार (5 इकाई) सदस्यों को भी दिया जायेगा।

    हेल्पलाइन नंबर

    जैसे कि इस लेख में हमने आपको राष्ट्रीय स्वस्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 और इससे संबंधित जानकारी प्रदान की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।

    Leave a Comment

    Join Telegram