(ऑनलाइन आवेदन) प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2023– किसान पेंशन योजना

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना – भारत कृषि प्रधान देश है। भारत की अधिकतर जनसंख्या कृषि पर आधारित है। सरकार द्वारा समय-समय पर कृषि के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की योजनाओं की शुरुआत की जाती है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है।

इस योजना के अंतर्गत देश के सभी छोटे एवं सीमान्त किसानों को जिनके पास 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि है, लाभ प्रदान किया जायेगा। इच्छुक किसान भाई आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना - pm kisan mandhan yojana registration
pm kisan mandhan yojana registration

इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना -किसान पेंशन योजना क्या है ? इस योजना के लिए क्या पात्रता है ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराएँगे।

Table of Contents

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2023

भारत सरकार द्वारा देश के समस्त छोटे एवं सीमान्त किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत छोटे वर्ग के किसानों को लाभान्वित किया जायेगा। देश के ऐसे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक भूमि है, उन सभी किसान भाइयों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

पोर्टल के तहत किसानों को सामजिक सुरक्षा और वृद्धावस्था सुरक्षा प्रदान की जाएगी। लेकिन इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वे उम्मीदवार जो इस योजना की पात्रता को पूरा करेंगे केवल उन्ही किसानों को PM Kisan Maandhan Yojana – Kisan Pension Yojana का लाभ दिया जायेगा।

इसे भी पढ़े : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana Highlights

आर्टिकल का नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
वर्ष 2023
उद्देश्य किसानों को पेंशन प्रदान करना
लाभार्थी छोटे एवं सीमान्त किसान नागरिक
पेंशन की राशि 3000 रूपये प्रतिमाह
आवेदन मोड़ ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in
pmkmy.gov.in

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा समय-समय पर कृषि के क्षेत्र में और किसानों के लिए अलग-अलग प्रकार योजनाएं शुरू की जाती है। इसी प्रकार सरकार द्वारा पीएम किसान मानधन योजना लांच की गयी है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे एवं सीमान्त किसानों को वृद्धावस्था के लिए पेंशन प्रदान करके उनके बुढ़ापे के लिए सहायता देना है। इस योजना का उद्देश्य गरीब एवं कमजोर वर्ग के किसान भाइयों को आत्मनिर्भर बनाना है।

PMKMY के लाभ एवं विशेषताएं

आप नीचे दी गयी जानकारी के माध्यम से PMKMY के लाभ एवं विशेषताएं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है –

  • इच्छुक किसान जन सेवा केंद्रों के माध्यम से निःशुल्क नामांकन करा सकते है।
  • इस योजना के तहत 60 साल उम्र पूरी होने पर किसानों को 3000 रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी।
  • लाभार्थी किसान की मृत्यु के पश्चात पेंशन की 50 % राशि उसकी पत्नी को प्रदान की जाएगी।
  • यह एक स्वैछिक एवं अंशदायी पेंशन योजना है।
  • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के माध्यम से गरीब एवं वृद्ध किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • PMKMY से जुड़ने के लिए 18 वर्ष के नागरिकों को 55 रूपये का भुगतान करना होगा।
  • 40 वर्ष के किसानों को इस योजना से जुड़ने के लिए 200 रूपये का भुगतान करना होगा।

इसे भी पढ़े :प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन

पीएम किसान मानधन योजना के लिए पात्रता

  1. उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. छोटे एवं सीमान्त किसान आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  3. उम्मीदवार किसान के पास 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  4. किसान की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
  5. उम्मीदवार किसान का बचत बैंक खाता/पीएम किसान खाता खुला होना चाहिए।
  6. किसान पति-पत्नी इस योजना के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते है।

किसान पेंशन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • खसरा खतौनी
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

पेंशन योजना छोड़ने पर मिलने वाले लाभ

यहाँ हम आपको प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना/किसान पेंशन योजना को छोड़ने पर मिलने वाले लाभों के विषय में जानकारी प्रदान करने जा रहें है। जो की इस प्रकार से है –

  1. यदि लाभार्थी PMKMY में शामिल होने की तिथि से 10 साल के भीतर निकलता है तो उसे उसकी द्वारा दी गयी राशि को बचत बैंक ब्याज के साथ वापिस कर दी जायेगा।
  2. यदि कोई लाभार्थी योजना में सम्मिलित होने के 10 वर्ष बाद या इससे अधिक समय या 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद पीएमकेएमवाई से बाहर होता है तो उस लाभार्थी को उसके योगदान का हिस्सा उस पर संचित ब्याज के साथ दिया जायेगा।
  3. लाभार्थी और उसके पति या पत्नी की मृत्यु के पश्चात पैसों को वापस फण्ड में जमा किया जाएगा।

PMKMY मासिक योगदान

उम्मीदवार ध्यान दें नीचे दिए गए चित्र में हमने आपको Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana-Kisan Pension Yojana 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की उम्र के सदस्यों के लिए मासिक योगदान की जानकारी उपलब्ध कराई है। आप नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से समझ सकते है –

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ऑनलाइन

पीएम किसान मानधन योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • उम्मीदवार प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का मुख्य पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको Click Here To Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपने सामने दो ऑप्शन आएंगे जैसे –
    1. Self Enrollment
    2. CSC VLE
  • यहाँ आपको Self Enrollment के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने मोबाइल नंबर दर्ज करने का विकल्प आएगा, मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • और उसके बाद आपको Generate OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा, ओटीपी दर्ज करें।
  • उसके बाद आपको Proceed के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुल कर आ जाएगा।
  • मेन्यू में आपको Enrollment के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने तीन योजनाओं के नाम आएंगे, आपको किसान मानधन योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना हेतु आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा। जैसे कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना
  • आपको फॉर्म में सबसे पहले अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको Fetch Details पर टिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको लाभार्थी का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, विलेज और सब-डिस्ट्रिक्ट, पिनकोड, केटेगरी आदि का चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको डिक्लेरेशन पर टिक करके Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी पीएम किसान मानधन योजना आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana FAQ

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है ?

यह योजना भारत सरकार द्वारा देश के छोटे एवं सीमान्त कृषकों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत 18 साल से 40 साल तक की उम्र के किसानों को लाभ दिया जायेगा। 60 साल की उम्र पूरी करने वाले किसानों को 3000 हजार रूपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी। यदि लाभार्थी किसान की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को पेंशन की 50% राशि प्रति माह दी जाएगी।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

पीएम किसान मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है। इस वेबसाइट पर जाकर आप योजना से जुडी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है।

PMKMY का पूरा नाम क्या है?

PMKMY का पूरा नाम Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana है।

पीएम किसान मानधन योजना के लिए क्या डाक्यूमेंट्स लगते है ?

किसानों को प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जैसे – आधार कार्ड, खसरा खतौनी, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, पीएम किसान खाता/बचत खाता, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का आवेदन कौन कर सकते है ?

पीएम किसान मानधन योजना का आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको पूर्ण विस्तार से बता दी है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना का उद्देश्य क्या है ?

किसान मानधन योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को वृद्धावस्था सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।

पीएम मानधन योजना से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

प्रधानमंत्री मानधन योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1800 3000 3468 है।

पीएम किसान मानधन योजना के लाभार्थी की मृत्यु होने पर पेंशन कौन प्राप्त कर सकते है ?

यदि लाभार्थी किसान की मृत्यु पेंशन प्राप्त करते हुए हो जाती है तो लाभार्थी की मृत्यु के पश्चात पेंशन का 50 % भाग उसकी पत्नी को प्रतिमाह दिया जाएगा।

किसान मानधन योजना से जुड़ने के लिए कितने रूपये का भुगतान करना होगा ?

इस योजना से जुड़ने के लिए 18 साल से नागरिकों को 55 रूपये और 40 साल तक नागरिकों को 200 रूपये का भुगतान करना होगा।

पीएमकेएमवाई का आवेदन कैसे कर सकते है ?

इस योजना का आवेदन इच्छुक किसान स्वयं भी कर सकते है और जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी करा सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram