केंद्र सरकार ने दिल्ली में गैर-क़ानूनी कॉलोनियों पर निर्मित हुए घरो के मालिकाना अधिकार देने के लिए प्रधानमंत्री उदय योजना को शुरू किया है। इस स्कीम के माध्यम से अवैध कालोनियों में जानते या ना जानते हुए अपना घर अथवा जमीन खरीदने वाले लोगो को PM UDAY के तहत उनके घर का क़ानूनी अधिकार दिया जायेगा। साथ ही इन कलोनियों में उनको पंजीकृत भी किया जायेगा। इस लेख के अंतर्गत आपको पीएम उदय योजना से जड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी जैसे स्कीम के उद्देश्य, फायदे, विशेषताए,पात्रताएँ, जरुरी प्रमाण-पत्र एवं आवेदन की प्रक्रिया इत्यादि।
![[PM UDAY] प्रधानमंत्री उदय योजना: Online Registration पीएम उदय योजना 1 Pradhan Mantri Uday Yojana](https://pmmodiyojanaonline.in/wp-content/uploads/2023/03/Pradhan-Mantri-Uday-Yojana-1024x683.jpg)
PM UDAY Online Registration
लेख का विषय | प्रधानमंत्री उदय योजना PM UDAY |
सम्बंधित विभाग | दिल्ली विकास प्राधिकरण |
उद्देश्य | अवैध कॉलोनी के घरों का स्वामित्व देना |
लाभार्थी | दिल्ली के अवैध कॉलोनी के निवासी |
श्रेणी | सरकारी योजना |
माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | pmuday.ncog.gov.in |
प्रधानमंत्री उदय योजना PM UDAY
सरकार ने PM UDAY दिल्ली की अवैध बस्तियों में रहने वाले नागरिको की घर एवं जमीन की समस्या को हल करने के लिए शुरू की है। 29 अक्टूबर के दिन दिल्ली भर से प्रधानमंत्री उदय योजना के लिए 87 हजार से भी ज्यादा नागरिको के आवेदन प्राप्त हुए थे। आवेदन का उद्देश्य राजधानी की अवैध कॉलोनियों में रह रहे लोगो को मालिकाना हक प्राप्त करना अथवा उनको मान्यता देना। सरकार की इस स्कीम में दिल्ली की गैर क़ानूनी कॉलोनियों में निवास करने वाले प्रत्येक नागरिक आवेदन करके स्वमित्व प्राप्त कर सकते है।
- यह स्कीम दिल्ली के निवासियों को बहुत फायदा देगी और लम्बे समय से मिल रही परेशानी से भी मुक्त करेगी।
- पीएम उदय योजना से घर का अधिकार लेने के बाद इन लोगो को बैंक से ऋण भी सरलता से मिल सकेगा।
- यह स्कीम दिल्ली में गैर-क़ानूनी कॉलोनी के निवासियों को स्वामित्व दिलवाएगी।
प्रधानमंत्री उदय योजना के उद्देश्य
सरकार का PM UDAY को लाने का मुख्य उद्देश्य दिल्ली की गैर क़ानूनी कॉलोनियों में निवास करने वाले नागरिको को फायदा पहुँचाना है। कालोनियों के स्वामित्व अधिकार दिलवाने के लिए दिल्ली सरकार पीएम मुद्रा स्कीम को भी शुरू करेगी। कुछ समय पूर्व ही DDA ने कर्मचारियों को खास शिविर का आयोजन करने के निर्देश भी दिए है। यह शिविर लोगो को स्कीम के बारे में जागरूक करेंगे। साथ ही यहाँ पर लोगो को अपना पंजीकरण करने में मदद भी मिलेगी। इसके अतिरिक्त कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगो के रजिस्ट्रेशन में सहायता भी मिलेगी। सरकार का इन अधिकारियो के शिविर लगाने के पीछे मुख्य उद्देश्य सम्बंधित लोगो में योजना की जागरूकता लाकर लाभ देना है।
प्रधानमंत्री उदय योजना हेतु पात्रताएँ
पीएम उदय योजना में आवेदन करके लाभ लेने के इच्छुक उम्मीदवारो को कुछ पात्रताओं को पूर्ण करना है जोकि निम्न प्रकार से है
- आवेदक व्यक्ति दिल्ली का स्थाई नागरिक हो।
- ये लोग दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में अधिकारों से वंचित निवासी होने चाहिए।
प्रधानमंत्री उदय योजना में प्रमाण-पत्र
पीएम उदय योजना में घर के मालिकाना अधिकार लेने के लिए उम्मीदवार को निम्न प्रमाण-पत्र भी देने होंगे –
- आधार कार्ड
- निवास का प्रमाण-पत्र
- मोबाइल नंबर
- घर या प्लाट की संख्या
- भुगतान के प्रमाणपत्र
- बिजली बिल
- बेचने के समझौते
- नवीनतम पासपोर्ट फोटो
- कब्ज़ा प्रमाणपत्र
- कॉलोनी का नाम
- कॉलोनी की रजिस्ट्रेशन नंबर
प्रधानमंत्री उदय योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
जो भी उम्मीदवार पीएम उदय योजना का लाभ लेने की इच्छा रखते है और सभी आवश्यक पात्रताएँ एवं प्रमाण-पत्र रखते है। उनको नीचे दिए गए स्टेप्स के द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना है –
- सबसे पहले आपने पीएम उदय योजना के आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट http://pmuday.ncog.gov.in को ओपन करना है।
- पोर्टल के होम पेज पर आपने “Registration” विकल्प को चुनना है।
- नए पेज में आपको एक आवेदन पत्र प्राप्त होगा जिसमे आपने जरुरी विवरण जैसे – नाम, कॉलोनी का नाम, ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर इत्यादि के साथ संपत्ति के विवरण भी देने है।
- ये सभी विवरण देने के बाद आपने “Submit” बटन को दबाकर अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर लेना है।
- अब आपको नए पेज में नीचे की ओर रजिस्ट्रेशन के पास में “File Application” विकल्प को चुनना है।
- आपने पंजीकरण फॉर्म में दिए मोबाइल नंबर को दर्ज़ करना है और इस मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
- आपके द्वारा पासवर्ड दर्ज़ करके लॉगिन करने पर एक आवेदन पत्र प्राप्त होगा और आपने इसको सही से चेक करना है।
- इस प्रकार से आपका पीएम उदय योजना में आवेदन पूर्ण हो जायेगा।
पीएम उदय योजना में आवेदन स्थिति देखना
जिन भी उम्मीदवारो ने योजना में अपना आवेदन सफलतापूर्वक कर दिया है वो नीचे दी गयी प्रक्रिया से आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है –
- सबसे पहले अपने पीएम उदय योजना के आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट pmuday.ncog.gov.in पर जाना है।
- पोर्टल के होम पेज पर आपने “Published Applications” पर आपको आवेदन की स्थिति देखने को मिलेगी। तो आपने इसको चुन लेना है।
- आपको स्क्रीन पर अपना नाम दिखाई देगा और आपको पीएम उदय केस आईडी, कॉलोनी का नाम, संख्या, आवेदक का नाम, आवेदन जमा करने की तिथि, पता, प्लाट संख्या, आवेदन का फ्लोर्स एवं गली इत्यादि के विवरण मिलेंगे।
- स्वीकृत आवेदन सूची देखने के लिए आपने “Disposed Application” विकल्प को चुनना है।
पीएम उदय योजना में निस्तारित आवेदन देखना
कुछ आवेदकों के आवेदन किसी कारण से अस्वीकृत भी हो जाते है तो उनको नीचे दी गई प्रक्रिया से अस्वीकृत आवेदन की सूची देखनी है –
- सबसे पहले आपने पीएम उदय योजना के आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट pmuday.ncog.gov.in पर जाना है।
- पोर्टल के होम पेज पर आपने “Disposed Applications” विकल्प को चुनना है।
- आपको एक नया पेज मिलेगा इसमें आपने “केस आईडी” को चुनना है।
- इसके बाद आपको जरुरी विवरण प्रदर्शित होने लगेंगे।
प्रोसेसिंग सेण्टर देखना
पीएम उदय योजना में प्रोसेसिंग सेण्टर देखने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से होगी –
- सबसे पहले अपने पीएम उदय योजना के आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट को ओपन करना है।
- पोर्टल के होम पेज पर आपने “Processing Center” विकल्प को चुनना है।
- आपको एक नया पेज मिलेगा और इसमें आपको प्रोसेसिंग सेंटर की लिस्ट मिलेगी।
यह भी पढ़ें :- दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2023
प्रधानमंत्री उदय योजना के मुख्य बिंदु
PM UDAY के कुछ मुख्य बिंदु इस प्रकार से है –
- दिल्ली के लोग पीएम उदय स्कीम में ऑनलाइन पंजीकरण करके अपने घरों के स्वामित्व अधिकार प्राप्त कर सकेंगे।
- योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा रखी गयी है।
- ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारो से थोड़ा सी फीस भी ली जाएगी।
- काम पूर्ण होने के बाद लाभार्थी को रजिस्ट्री के पेपर्स दे दिए जायेंगे।
- पीएम उदय योजना में मकान के स्वामित्व अधिकार मिलने के बाद बैंक से ऋण भी बड़ी सरलता से मिलेगा।
प्रधानमंत्री उदय योजना में घर का पंजीकरण शुल्क
पीएम उदय योजना में सरकार ने 100 गज के प्लाट के लिए 5 हजार रुपए से कम पंजीकरण फीस तय की है। स्कीम में सर्किल रोड के अनुसार 20 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर वाले क्षेत्र में 1 प्लेट में 4 फ्लैट बंधे है तो 5 हजार रुपए 4 फ्लैटों में विभाजित हो जायेंगे। यदि किसी व्यक्ति ने अपने मकान को पावर ऑफ अटॉर्नी में ख़रीदा है तो उसे सभी पुराने खरीदी के पेपर्स को नहीं दिखाना होगा। इसके स्थान पर वह वयक्ति केवल आखिरी पावर ऑफ अटॉर्नी मात्र दिखा सकेगा। पीएम उदय योजना दिल्ली के नागरिको को बहुत फायदा दे रही है और लाभार्थी भविष्य में अपना जीवन सही से बिता सकेंगे।
प्रधानमंत्री उदय योजना के लाभ
- PM UDAY दिल्ली की गैर क़ानूनी कॉलोनियों को पंजीकृत करने का कार्य करेगी।
- इन कॉलोनियों के निवासियों को बेघर होने का भय नहीं रहेगा।
- प्रधानमंत्री उदय योजना कॉलोनियों के निवासियों को घर का क़ानूनी स्वामित्व प्रदान करेगी।
- दिल्ली विकास प्राधिकरण विभाग के माध्यम से अवैध कॉलोनी के पंजीकरण होने के बाद अन्य लोगो का भी इस कॉलोनी में घर लेना काफी सुरक्षित हो जायेगा।
- अवैध कॉलोनी के पंजीकरण होने से यहाँ के निवासियों को बैंक से घर का ऋण भी आसानी से मिल जायेगा।
- पीएम उदय योजना में 1797 अवैध कॉलोनियाँ कवर होंगी।
- स्कीम के अंतर्गत करीबन 300 अवैध कालोनियों के नक़्शे भी ऑनलाइन अपलोड होंगे।
- दिल्ली के निवासियों को योजना का बहुत फायदा होगा और वे अपना जीवन अच्छे से गुजार सकेंगे।
- PM UDAY से दिल्ली के लाभार्थी लोग आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
- दिल्ली आवास अधिकार स्कीम में अब तक 40 लाख से ज्यादा नागरिको को अवैध कॉलोनियों के क़ानूनी अधिकार देकर फायदा पहुँचाया है।
- पीएम उदय योजना में आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
पीएम उदय योजना में हेल्प डेस्क
यदि कोई व्यक्ति पीएम उदय योजना में किसी प्रकार की समस्या में है तो वह पोर्टल पर ही हेल्प डेस्क की मदद ले सकता है। इसके चरण इस प्रकार से है –
- सबसे पहले आपने पीएम उदय योजना के आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट को ओपन करना है।
- पोर्टल के होम पेज की मेनू में आपने “Help Desk” विकल्प को चुनना है।
- नए पेज में आपको संपर्क से जुडी जानकारी प्राप्त होगी।
प्रधानमंत्री उदय योजना से जुड़े प्रश्न
प्रधानमंत्री उदय आवास योजना क्या है?
इस योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार अवैध कॉलोनियों में रहने वाले निवासियों की रजिस्ट्री करके उनको मकान का मालिकाना अधिकार दिलवाएगी। इस स्कीम से दिल्ली के 50 लाख नागरिक लाभान्वित होंगे।
पीएम उदय योजना में कौन आवेदन कर सकते है?
इस योजना में दिल्ली में अवैध कॉलोनियों के निवासी अपनी प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन एवं स्वामित्व अधिकार को पाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
पीएम उदय योजना किसके द्वारा चलाई जा रही है?
पीएम उदय योजना को दिल्ली के स्थाई निवासियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाया जा रहा है।