PM Awas Yojana Gramin New List: आवास योजना की नयी सूची जारी हुई, ऐसे देखें अपना नाम

PM Awas Yojana Gramin New List – सरकार द्वारा ग्रामीण लोगो को आवास निर्माण हेतु होम लोन पर 2.67 लाख तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण नई लिस्ट जारी की जा चुकी है। जिन उम्मीदवारों ने PM Awas Yojana Gramin का आवेदन किया था अब वे उम्मीदवार लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते है। जिन लोगो का नाम पीएम आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी सूची में दर्ज होगा उन्हें सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर होगी। योजना के माध्यम से पक्के मकानों की संख्या में वृद्धि करके 2.95 करोड़ कर दी गयी है।

PM Awas Yojana Gramin New List : आवास योजना की नयी सूची जारी हुई, अपना नाम ऐसे देखें
PM Awas Yojana Gramin New List
क्रम संख्या योजना से संबंधित योजना की जानकारी
1 योजना का नाम प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण
2 योजना कब शुरू की गई 25 जून 2015
3 योजना किसके द्वारा शुरू की गई केंद्र सरकार के द्वारा
4 योजना का उद्देश्य देश के गरीब परिवारों को अपना पक्का घर बनाने हेतु अनुदान देना
5 योजना के लाभार्थी देश के गरीब नागरिक
6 योजना की आधिकारीक वेबसाईटpmayg.nic.in
7 योजना का हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6446
1800-11-8111
8 कार्यालय का पता Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban) Ministry of Housing and Urban Affairs Nirman Bhawan, New Delhi-110011.
9 शिकायत व सुझाव हेतु आधिकारक ई मेल आईडी [email protected]
[email protected]

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन

Table of Contents

PM Awas Yojana Gramin New List में अपना नाम ऐसे देखें

PM Awas Yojana Gramin New List जारी कर दी गयी है। जिन लोगो ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन किया था वे लाभार्थी सूची में आप अपना नाम कैसे चेक कर सकते है। पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आपको पंजीकरण संख्या की आवश्यकता होगी। जो आपको पंजीकरण के उपरान्त उपलब्ध करायी गयी थी। पंजीरकण संख्या के माध्यम से आप पीएम आवास योजना ग्रामीण लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम देख सकते है। लाभार्थी सूची में केवल उन्हीं लोगो के नाम दर्ज होंगे जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।

जिन लोगो को पीएम आवास योजना का लाभ उठाना है वे आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

आवेदन करने के पश्चात सूची जारी होने पर उम्म्मीद्वार लाभार्थी PM Awas Yojana Gramin New List में अपना नाम इस तरह चेक कर सकते है।

पोर्टल को ओपन करना

PM Awas Yojana Gramin New List देखने के लिए http://rhreporting.nic.in पर जाएँ।

लाभार्थी सूची विकल्प चुनना

pm awas yojana gramin new list - choosing iay or pmayg beneficiary

पोर्टल के होम पेज पर आपने स्टेकहोल्डर सेक्शन में “बेनेफिशरी” विकल्प को चुनना है।

रजिस्ट्रेशन नंबर डाले

pm awas yojana gramin new list - entering registration number

अगले पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डालनी है और “सब्मिट” पर क्लिक करें।

पीएम आवास की सूची देखें

अब आपके समाने पीएम आवास लिस्ट की डिटेल्स खुलकर आ जाएगी।

‘Advance Search’ विकल्प को चुनना

यदि आप रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो ‘Advance Search’ पर क्लिक करें।

डिटेल्स दर्ज़ करना

अब अगले पेज पर मांगी गयी जानकारी भरें और अब ‘Search’ वाले विकल्प पर क्लिक करें।

अपना नाम सूची में देखें

अब प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लिस्ट खुल जाएगी अगर आपका नाम पीएम आवास योजना में जुड़ चुका होगा तो यहां दिखाई देगा।

कौन होंगे योजना के लाभार्थी

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन लोगों को योजना का लाभ दिया मिलेगा –

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को इस योजना के लाभार्थी होंगे।
  • न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष तक के नागरिक योजना के लाभार्थी होंगे।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों की वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए।
  • माध्यम वर्ग के नागरिकों की वार्षिक आय 3-6 लाख रूपये तक होनी चाहिए।
  • अधिकतम 12 लाख से 16 लाख तक की वार्षिक आय वाले नागरिक इस योजना के लाभार्थी होंगे।

योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी :

लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी का प्रावधान उनकी वार्षिक आय के आधार पर किया जाएगा। जिन नागरिकों की वार्षिक आय 12 लाख रूपये है, उन्हें 9 लाख रूपये तक के ऋण पर मात्र 4 % की दर से ब्याज सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। लेकिन जिन नागरिकों की वार्षिक आय 18 लाख रूपये है, उन्हें 12 लाख रूपये तक के ऋण पर मात्र 3 % सब्सिडी का लाभ प्राप्त होगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज :

यदि आप भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दिए गए आवशयक दस्तावेज होने चाहिए –

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट का विवरण
  • घर ना होने का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम आवास चाहिए तो जल्द करें ऑनलाइन आवेदन, पूरी डिटेल यहां है

यदि आप भी पीएम ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो कीजिए

  • सबसे पहले आपको पीएम ग्रामीण आवास योजना की आधिकारीक वेबसाईट http://pmayg.nic.in पर जाना है। वेबसाईट के होम पेज पर “Awassoft” के अंदर “Data Entry” के लिंक पर क्लिक करें।
    pm awas yojana gramin new list - choosing data entry option
  • इसके बाद अपना state को सिलेक्ट कीजिए तथा इस लिंक “Data Entry for Awass+” विकल्प को चुनना है।pm awas yojana gramin new list - choosing login option
  • नए विंडो पेज में आपने “यूजर नेम एण्ड पासवर्ड” से लॉगिन करना होगा ।pm awas yojana gramin new list - entering user name and password
  • लॉगिन होने के बाद आपके सामने एक “लाभार्थी रजिस्ट्रैशन फॉर्म” ओपन होकर आ जाएगा। फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें
  • ध्यान रखें की अगर फॉर्म में भरते वक्त आप कुछ गलती कर देते हैं तो आपका आवेदन निरस्त भी हो सकता है।
  • इसके बाद “submit” के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दें। इस तरह से आप पीएम आवास ग्रामीण योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।

पीएम आवास योजना में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हो तो आप पीएम आवास योजना में ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको निकटतम CSC केंद्र अथवा सम्बद्ध बैंक (;जिन्होंने PMAY प्रोग्राम में सरकार से साझेदारी की है) में जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना है। आपको आवेदन के फॉर्म के साथ 25 रुपए के शुल्क को भी अदा करना होगा।

ऑफलाइन आवेदन में जरुरी प्रमाण-पत्र

आपको आवेदन फॉर्म के साथ निम्न प्रकार के प्रमाण-पत्रों की जरूरत होगी –

  • पहचान-पत्र की प्रति
  • पते का प्रमाण की प्रति
  • आधार कार्ड की प्रति
  • आय के प्रमाण पत्र की प्रति
  • संपत्ति मूल्यांकन के प्रमाण-पत्र की प्रति
  • सक्षम प्राधिकरण से NOC
  • एक शपथ पत्र (भारत में आपका एवं आपके परिवार का कोई मकान नहीं है)

Awass Mobile App क्या है कैसे डाउनलोड करें ?

भारतीय केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के द्वारा बनाया गया यह एप देश के नागरिकों आवास योजना के तहत अनुदान के लिए आवेदन, आवास के लिए आवेदन, आवेदन की लिस्ट, सब्सिडी, SECC फॅमिली डिटेल्स जैसी सुविधाएँ देता है। इस एप को एंड्रॉयड और एप्पल एप स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म के लिए बनाया गया है। इस एप को आप दोनों प्लेटफॉर्म के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। awass app on google play store

App download करने का लिंक :- यहाँ क्लिक करें

SECC परिवार सदस्यता Details चेक कैसे करें ?

SECC (सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना) की डिटेल्स आप ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना की आधिकारीक वेबसाईट से चेक कर सकते हैं प्रक्रिया निम्नलिखित इस प्रकार से है –

  1. सबसे पहले आप पीएम ग्रामीण आवास योजना की आधिकारीक वेबसाईट pmayg.nic.in पर जाइए। यहाँ आपको “Stakeholder” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  2. स्टैक्होल्डर मेनू के अंदर “SECC Family Member detail” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद दिख रहे फॉर्म में डिटेल्स और 7 डिजिट की PMAYID को भरें। तथा इसके बाद “Get my Family details” के बटन पर क्लिक करें।
  4. इस तरह से आप अपने SECC family details ऑनलाइन देख पाएंगे।

प्रधानमन्त्री आवास योजना (ग्रामीण) में राज्यवार मकानों का विवरण

राज्य का नामMoRD का लक्ष्यनिर्मितस्वीकृतफण्ड हस्तांतरण
आंध्र प्रदेश20,71,77617,43,6134,92,2473,06,824
बिहार3,68,2212,77,8241,05,7701,09,206
छत्तीसगढ3,18,4402,43,8461,52,7011,41,694
गोवा3097286528642864
Gujarat10,54,7908,98,6487,27,7376,86,770
हरियाणा1,65,427874205116051420
Himachal Pradesh130531246072397338
झारखंड2,34,1142,00,8361,12,5441,12,117
Karnataka7,00,5785,68,5262,70,0492,63,678
केरल1,57,4301,31,1121,06,0231,06,240
मध्य प्रदेश9,76,5477,95,4204,97,6015,03,808
महाराष्ट्र16,34,5539,12,4476,68,3636,25,021
ओडिशा2,12,9501,44,9211,04,8091,02,102
पंजाब1,24,0221,05,1125304155381
राजस्थान Rajasthan2,66,6921,92,2831,63,4581,55,253
तमिलनाडु6,91,2366,37,4554,73,7804,20,247
तेलंगाना2,47,0792,50,5912,17,9831,19,668
Uttar Pradesh17,63,90015,28,81310,62,07610,55,392
उत्तराखंड66473350162554825963
पश्चिम बंगाल6,93,4364,76,9272,94,8232,95,199
Arunachal Pradesh8999787037853133
असम1,61,3091,22,9834444245732
मणिपुर560293942858616570
मेघालय4752406413321209
मिजोरम404522970556246053
नगालैंड323353371782969817
सिक्किम701690381433
त्रिपुरा94289737645664355499
अंडमान और निकोबार द्वीप (यूटी)6046034444
Chandigarh (UT)1194608960896462
डीएनएच और डीडी के यूटी10011866964656457
दिल्ली (एनसीआर)28449678685126830532
जम्मू और कश्मीर (यूटी)48832432771397314221
लद्दाख (यूटी)13631071543543
पुडुचेरी (यूटी)160391589266026847

पीएम आवास योजना से जुड़े FAQs:

पीएम आवास ग्रामीण योजना की आधिकारीक वेबसाईट क्या है?

पीएम आवास ग्रामीण योजना की आधिकारीक वेबसाईट pmayg.nic.in है

पीएम आवास ग्रामीण योजना से प्राप्त किये गए लोन की अवधि कितनी होती हैं?

यदि आप उपरोक्त योजना के तहत किसी बैंक से लोन के लिए अप्लाइ करते हो तो उसकी अवधि का समय 30 वर्ष है जिसको आप 65 साल की उम्र होने तक चुका सकते हो।

पीएम आवास ग्रामीण योजना के लिए कौन पात्र है?

प्रधानमंत्री की इस योजना के लिए माध्यम आय वर्ग के नागरिक, अनुसूचित जाति/जनजाति से संबंधित नागरिक योजना के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।

पीएम आवास ग्रामीण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है?

पीएम आवास योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया को हमने ऊपर बताया है आप पढ़ सकते हैं।

PMAY के तहत कितने रुपये अनुदान राशि प्रदान की जाती है?

PMAY के तहत लाभार्थी को अनुदान राशि प्रदान में ₹ 2.67 लाख तक का सब्सिडी लाभ मिलता है।

Leave a Comment

Join Telegram