paymanager 2 | paymanager2.raj.nic.in login | Paymanager | pay manager | paymanager 2 raj nic in | pri paymanager | pripaymanager | paymanager2 | paymanager raj nic
Paymanager PRI:- नमस्कार दोस्तों , आज हम आपको बताने जा रहे है राजस्थान राज्य की Paymanager PRI डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में। राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए इस वेब पोर्टल को लॉन्च किया गया है। पोर्टल पर आप बिल बनाने, डीए ऐरियर, बोनस ,सैलरी आदि की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको प्रीपेमैनेजर की आधिकारिक वेबसाईट pripaymanager.raj.nic.in पर अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
Table of Contents
क्या है प्रीपेमैनेजर (Pri Paymanager) वेब पोर्टल ?
प्रीपेमैनेजर राजस्थान सरकार के वित्त मंत्रालय , विभाग(Finance Department) के द्वारा बनाया गया एक डिजिटल वेब प्लेटफॉर्म है। यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं और एक सरकारी कर्मचारी हैं तो आप इस डिजिटल वेब प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपने सैलरी , DA एरियर , बोनस , पेंशन व अन्य भत्तों के विवरण इत्यादि की जानकारी घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर पाएंगे। राजस्थान सरकार का मुख्य उद्देश्य यही है इन सभी सुविधाओं को कैसे पेपरलेस बनाया जाए। पोर्टल के माध्यम से सरकारी कर्मचारी अपने अवकाश (Leave) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा अपनी सैलरी स्लिप को पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं ।
क्या है पेमैनेजर (Paymanager) वेब पोर्टल ?
पेमैनेजर एक ऐडवांस रूप है प्रीपेमैनेजर का । प्रीपेमैनेजर की खामियों दूर करके इस नए वेब पोर्टल पेमैनेजर को राजस्थान के वित्त विभाग ने एनआईसी (NIC – National Informatics Centre) के साथ मिलकर डिवेलप किया है । पेमैनेजर में आपको वही सब सुविधाएँ सुलभ और आसान तरीके से मिलती है जो प्रीपेमैनेजर पर मिलती रही हैं ।
क्रम संख्या | प्रीपेमैनेजर से संबंधित | पेमैनेजर के बारे में जानकारी |
1 | वेब पोर्टल का नाम | प्रीपेमैनेजर (Pri Pay Manager) या पेमैनेजर |
2 | प्रीपेमैनेजर (Pri Pay Manager) पोर्टल लॉन्च कब किया गया | अप्रैल 2019 |
3 | पेमैनेजर (Pay Manager) पोर्टल लॉन्च कब किया गया | जुलाई 2019 |
4 | पोर्टल किसके द्वारा शुरू किया गया | राजस्थान सरकार के वित्त मंत्रालय विभाग के द्वारा |
5 | प्रीपेमैनेजर के लाभार्थी | राजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारी |
6 | प्रीपेमैन्जर की आधिकारीक वेबसाईट | कृपया यहाँ क्लिक करें |
7 | पेमैनेजर की आधिकारीक वेबसाईट | कृपया यहाँ क्लिक करें |
8 | प्रीपेमैनेजर पर शिकायत व सुझाव हेतु ऑफिसियल ई -मेल आई दी | Paymanagerprirj@gmail.com paymanager-rj@nic.in |
9 | हेल्पलाइन फोन नंबर | 0141-5111007 0141-5111010 |
10 | राजस्थान के वित्त विभाग के ऑफिस का पता | 1st Floor, Main Building, Government Secretariat, Jaipur-302005, Rajasthan, INDIA |
11 | उद्देश्य | सरकारी कर्मचारियों को उनके वेतन , बोनस , पेंशन संबंधी जानकारी को ऑनलाइन माध्यम से कर्मचारियों के लिए उपलब्ध करवाना |
पेमैनेजर (Paymanager) पोर्टल के लाभ :
पेमैनेजर (Paymanager) पोर्टल के लॉन्च होने राजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बहुत से लाभ हुए हैं जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है –
- पेमैनेजर (Paymanager) पोर्टल के लॉन्च होने कर्मचारी घर बैठे अपनी सैलरी स्लिप संबंधी डीटेल को ऑनलाइन तरीके से घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा ।
- पोर्टल पर कर्मचारी अपने वेतन में कटौती , पेंशन , दैनिक भत्ते व अन्य जरूरी चीजों के विवरण की जानकारी अपने मोबाईल/कंप्युटर पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
- कर्मचारी अवकाश से संबंधी आवेदन भी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।
- पोर्टल ने कर्मचारियों से संबंधित सेवाओं को लगभग पेपर लेस बना दिया है।
- पोर्टल ने बैंक रजिस्ट्रैशन और एचओडी(HOD) रजिस्ट्रैशन की प्रक्रियाओं को आसान बनाया है।
पेमैनेजर (Paymanager) पर लॉगिन करने की प्रक्रिया क्या है ?
पेमैनेजर पर लॉगिन करने के लिए आपको अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा जिसकी प्रक्रिया हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई है –
- Step 1:- सबसे पहले आपको पे मैनेजर की ऑफिसियल वेबसाईट paymanager.raj.nic.in पर जाना है और उसके बाद “For DDO/Employee Login” के लिंक पर क्लिक करें । इसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर लॉगिन फॉर्म में अपनी डिटेल्स भरें तथा यदि आप एम्प्लोयी हैं तो “Employee” ऑप्शन को सिलेक्ट करें उसके बाद कैपचा कोड डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
- Step 2 :- लॉगिन होने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा । तो इस तरह से आप पेमैनेजर के डिजिटल वेब प्लेटफॉर्म पर लॉगिन कर पाएंगे ।
पेमैनेजर (Paymanager) पर GA 55 एम्प्लोयी डीटेल कैसे देखें ?
पेमैनेजर पर GA 55 एम्प्लोयी डीटेल देखने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप इस प्रकार से है –
- Step 1:- सबसे पहले आपको पे मैनेजर की ऑफिसियल वेबसाईट paymanager.raj.nic.in पर जाना है और उसके बाद “For DDO/Employee Login” के लिंक पर क्लिक करें । इसके बाद लॉगिन फॉर्म में अपनी डिटेल्स भरें और “Employee” ऑप्शन को सिलेक्ट करें उसके बाद कैपचा कोड डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।लॉगिन होने के बाद जो नया पेज ओपन होगा वहाँ “Employee Corner” के लिंक पर क्लिक करें ।
- Step 2:- इसके बाद “Employee Report” के अंदर “GA 55 Employee Details “ के लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद आपको इस तरह का इंटरफेस दिखेगा यहाँ अपनी फाइनेंसीयल ईयर और नाम आदि की डीटेल भरकर “PDF Format “ के बटन पर क्लिक करें । इस तरह से आप अपनी GA 55 डाउनलोड कर पाएंगे ।
पेमैनेजर (Paymanager) से सैलरी पे स्लिप कैसे निकालें ?
पेमैनेजर पोर्टल से एम्प्लोयी अपनी सैलरी स्लिप निकाल सकता है जिसकी प्रक्रिया हमने स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई है –
- Step 1:- सबसे पहले आपको पे मैनेजर की ऑफिसियल वेबसाईट paymanager.raj.nic.in पर login डिटेल्स भरें कैपचा कोड डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।लॉगिन होने के बाद जो नया पेज ओपन होगा वहाँ “Employee Corner” के लिंक पर क्लिक करें ।तथा उसके बाद “Employee Report” के लिंक पर क्लिक करें ।
- Step 2:- इसके बाद यदि पे स्लिप को आप मंथ वाइज़ देखना चाहते हैं तो “Pay slip Monthwise” के लिंक पर क्लिक करें । और यदि आप पूरे फाइनेंसीयल ईयर की पे स्लिप देखना चाहते हैं तो “Pay slip” के लिंक पर क्लिक करें।
- Step 3:- जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा । यहाँ मांगी गई डिटेल्स को भरकर “Submit” के बटन पर क्लिक करें । इस तरह से आप अपनी पे स्लिप को पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड कर पाएंगे ।
PayManager पोर्टल पर पास वर्ड को रीसेट करने की प्रक्रिया क्या है ?
राजस्थान सरकार के पेमैनेजर का लॉगिन पास वर्ड यदि आप भूल गए हैं तो पास वर्ड को कैसे रिसेट किया जाता है उसकी प्रक्रिया हमने नीचे बताई है –
- Step 1:- सबसे पहले पेमैनेजर की वेबसाईट पर जाईए । यहाँ आपको “Forgot Password (Employee Login)” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें ।
- Step 2:- इसके बाद आपके सामने इस तरह का फॉर्म ओपन होगा । फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स को भरें और “Verify Contact No ” के बटन पर क्लिक करें । जिसके बाद आपके फोन एक ओटीपी आएगा । ओटीपी को डालकर “Submit Details” के बटन पर क्लिक करें ।
- Step 3:- इसके बाद आपसे नया पासवर्ड बनाने को कहा जाएगा । नया पासवॉर्ड बन जाने पर Congratulation आपका पासवर्ड रिसेट हो चुका है इस तरह का मैसेज आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा । तो इस तरह से आप अपना लॉगिन पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं ।
PayManager पर Bank registration कैसे करें ?
Pay manager वेबसाईट पर बैंक रेजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार से निम्न लिखित है –
- Step 1:- सबसे पहले आपको पे मैनेजर की वेबसाईट पर जाना है और वेबसाईट के होम पेज पर “Bank Registration” के लिंक पर क्लिक करना है ।
- Step 2:- इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म ओपन होगा । फॉर्म को भरें और “Verify Contact ” के बटन पर क्लिक करें ।
- Step 3:- इसके बाद आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा । ओटीपी डालकर अपना फोन नंबर वेरफाइ करें । इस तरह से आप पे मैनेजर पर बैंक रेजिस्ट्रेशन कर पाएंगे ।
PayManager Employee Details एप क्या है ?
राजस्थान सरकार अपनी पेमैनेजर सेवा को राज्य में दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले हर एक नागरिक तक पहुंचाने के लिए PayManager Employee Details एप को लॉन्च किया है । इस एप से आप पे मैनेजर वेब पोर्टल की सुविधा अपने स्मार्टफोन पर ले पाएंगे। एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
PayManager Employee Details App डाउनलोड करने का लिंक : यहाँ क्लिक करें
आशा करते हैं की हमारे इस आर्टिकल ने राजस्थान के पेमैनेजर डिजिटल वेब पोर्टल को समझने में मदद की होगी । यदि कोई शंका हो तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं । धन्यवाद
PayManager से संबंधित FAQs :
पे मैनेजर की ऑफिसियल वेबसाईट paymanager2.raj.nic.in है ।
पे मैनेजर एक डिजिटल वेब प्लेटफॉर्म है जो राजस्थान सरकार ने राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाया है ।
एंड्रॉयड फोन यूजर PayManager Employee डिटेल्स एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड का सकते हैं ।
सैलरी स्लिप देखने की सारी ऑनलाइन प्रक्रिया उपरोक्त आर्टिकल में बताई गई है । आप पढ़ सकते हैं ।
यदि आप पोर्टल पर पहले से रजिस्टर हैं तो आप आपको पोर्टल की तरफ से एक एम्प्लोयी आईडी और पासवर्ड मिला होगा आप अपने एम्प्लोयी आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको सबसे पहले पे मैनेजर पर लॉगिन करना होगा डिटेल्स निकालने की पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में दी है । आप प्रक्रिया को पढ़कर आसानी से अपनी GA 55 डीटेल निकाल पाएंगे ।