New MP3 Song Download – नए- नए गानों का मजा लेने के लिए ऑनलाइन गाना डाउनलोड करना बहुत ही सरल है। पुराने समय में लोग दुकानों से कैसेट खरीदकर गाने सुनते थे, और बाद में गानों को सीडी एवं पेन ड्राइव में अपलोड करने लगे।
आज नए गाने पाने ऑनलाइन हो गया है, उसके लिए आप अपनी पसंद का गाना भी ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकेंगे। आम नागरिक इंटरनेट पर मौजूद बहुत सी प्रमुख वेबसाइट से मनपसंद गाना डाउनलोड कर सकते है। इन वेबसाइट से गाने डाउनलोड करना फ्री होता है।
इस लेख में ऑनलाइन गाने को डाउनलोड करने की जानकारी दी जा रही है।
New MP3 Song Download कैसे करे
आज के समय में गानों को लेकर हर किसी का अपना चुनाव रहता है। लोग फ़िल्मी, पंजाबी, धार्मिक एवं डीजे वाले गाने सुनना अधिक पसंद करते है, किन्तु कुछ लोगो को ऑनलाइन गाने डाउनलोड करने में भी समस्या आती है।
बहुत बार mp3 song डाउनलोड करते समय कोई अनचाही फाइल या वायरस भी डाउनलोड होने लगता है। किन्तु सही तरीका अपनाने पर ये समस्या नहीं होगी। किसी मोबाइल नम्बर से यह जानकारी ले सकते है कि इसका सिम किस व्यक्ति के नाम पर है।
नए एमपी3 गाने डाउनलोड करना
नीचे लेख में नए और पुराने गानो को इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड करने की जानकारी दी गयी है –
गूगल से New MP3 Song Download
स्टेप – 1
- सबसे पहले आपने क्रोम ब्राउज़र में गूगल सर्च पेज https://www.google.com ओपन करें।
- गूगल सर्च बॉक्स में गाने का नाम दर्ज करें और एंटर पर क्लिक कर दें।
स्टेप – 2
- आपको स्क्रीन पर बहुत सारे सर्च परिणाम प्राप्त होंगे।
- आपको पहली वेबसाइट को सेलेक्ट करना है।
स्टेप – 3
- अगले पेज में विभिन्न ‘mp3 song डाउनलोड’ विकल्प मिलेंगे।
- इनमे से सही विकल्प ही चुने।
- स्क्रीन पर गाने के “प्ले “का विकल्प देखेगा।
- इनमे प्ले बटन, टाइम, माइक एवं तीन डॉट दिखेंगे, आप “तीन डॉट” विकल्प को चुने।
- स्क्रीन पर मिले “Download” विकल्प को क्लिक करें।
- इस प्रकार से एमपीथ्री सांग्स को डाउनलोड कर सकते है।
यूट्यूब से गाना डाउनलोड करना
बहुत से लोग यूट्यूब पर ऑनलाइन mp3 song सुनने एवं देखने का मजा लेते है, किन्तु वे अपने पसंद का mp3 गाना डाउनलोड नहीं कर पाते है।
यहाँ नीचे हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें, और यूट्यूब से सांग्स वीडियो डाउनलोड करें।
स्टेप – 1
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र में यूट्यूब की वेबसाइट www.youtube.com को ओपन करें।
- आप जो गाना डाउनलोड करना चाहते है, उसे यूट्यूब के सर्च बॉक्स में सही से टाइप करें।
- वह गाना आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- ब्राउज़र के नए टैब के सर्च बॉक्स में “Youtube Video Downloader” टाइप करके सर्च करें।
स्टेप – 2
- स्क्रीन पर बहुत सी वेबसाइट के लिंक वाले रिसल्ट मिलेंगे।
- यह सभी यूट्यूब वेबसाइट से गाना डाउनलोड करने की सुविधा देते है।
स्टेप – 3
- अपने यूट्यूब वाले गाने के पेज में जाकर विकल्पों में से “Share Button” क्लिक करें और पेज के लिंक को कॉपी करना है।
- यूट्यूब वीडियो डाउनलोड वेबसाइट में आकर दिए बॉक्स में इस लिंक को “Paste” करें।
- इसके बाद “Get link video” बटन को दबा दें।
- स्क्रीन पर बहुत से विकल्प मिलेंगे जिनमे से “वीडियो सांग अथवा mp3 song” फॉर्मेट को चुने।
स्टेप – 4
- फिर गाने की क्वालिटी को सेलेक्ट करें।
- अपनी आवश्यकतानुसार विकल्पर पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपका गाना डाउनलोड हो जाएगा।
Vidmate ऐप से गाना डाउनलोड करना
स्टेप – 1
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में “Vidmate” टाइप करके सर्च करें।
- सर्च के परिणाम में ऐप के विकल्प प्राप्त होंगे।
- विडमेट की ऑफिसियल वेबसाइट vidmate-official.com से भी ऐप डाउनलोड कर सकते हो।
- ऐप को मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें।
- ऐप के इंटरफ़ेस में अपने मोबाइल नंबर से “लॉगिन” करें।
- ऐप के सर्च बॉक्स में “mp3 song के नाम” को दर्ज़ करके सर्च करें।
- सर्च रिसल्ट में गाने के नाम दिखने लगेगा।
- गाने की इमेज के पास में “प्ले” बटन एवं तीर का निशान होगा।
- इनमें से तीर (Arrow) के बटन को क्लिक करें।
- स्क्रीन में मिले बहुत से विकल्पों में से गाने के फॉर्मेट जैसे वीडियो या mp3 song को चुने।
- इसी मेन्यू के साथ में ही यहाँ गाने की क्वालिटी को भी चुनना पड़ता है।
JioSaavn से गाने डाउनलोड करना
- सबसे पहले अपने मोबाइल पर “Jio Savan” ऐप डाउनलोड करें।
- JioSaavn ऐप में सिर्फ जियो मोबाइल नंबर से ही लॉगिन कर सकते है, और किसी अन्य सिम ऑपरेटर से लॉगिन नहीं हो सकता है।
- ऐप की लॉगिन प्रक्रिया करने के बाद आपको अपने पसंद के गाने को सर्च करना है।
- अगले पेज में सर्च किया गया गाना मिल जायेगा।
- चाहे तो लाइव स्ट्रीमिंग में इस गाने को सुन सकते है।
- या फिर गाने को “Download” विकल्प से डाउनलोड भी कर सकते है।
Gaana.com से गाने डाउनलोड करना
- सबसे पहले आपने gaana.com की वेबसाइट http://Gaana.com पर जाए।
- सर्च बॉक्स में अपनी पसंद के गाने को टाइप करके “एंटर” बटन दबाए।
- स्क्रीन पर सर्च किये गाने की एक परिणाम सूची मिलेगी।
- गाने के चुनते हुए इसके लिए क्वालिटी को भी चुने।
- अगले पेज में “Download” बटन को क्लिक करें।
- गाना डाउनलोड मेनू में जुड़कर डाउनलोड होने लगेगा।
Saregama.com से गाना डाउनलोड करना
सारेगामा हिंदी फ़िल्मो, हॉलीवुड, पंजाबी, एलबम एवं शीर्ष गायको के फेमस गानो को डाउनलोड करने की मशहूर वेबसाइट है। यहाँ से अपनी पसंद के गानों को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपने सारेगामा की ऑफिसियल वेबसाइट http://Saregama.com पर जाए।
- अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर या फिर फेसबुक आईडी से लॉगिन करें।
- होम पेज पर ही बहुत से गानों की केटेगरी देखने को मिलेगी।
- इस केटेगरी में से कोई एक गाना चुन सकते है, और चाहे किसी खास गाने को सीधे सर्च बॉक्स में टाइप करके खोज सकते है।
- खोजा गया गाना वेबसाइट पर होगा तो जरूर स्क्रीन पर आएगा।
- इस गाने के सामने “Download” बटन को दबाए।
Youtube Music से गाना डाउनलोड करना
यूट्यूब के द्वारा आधिकारिक रूप से गाना सुनने की फ्री सर्विस है। इसमें यूजर्स अपने पसंद के गाने को लाइव सुनते हुए उनको मिडिया लाइब्रेरी में सेव भी कर सकते है।
और बाद में सेव गाने का लुप्त ले सकते है, यूजर्स को हिंदी फिल्मो, हॉलीवुड, तमिल, पंजाबी, तमिल, भोजपुरी, दुखभरे, गजल, रोमांटिक, डीजे मैशप इत्यादि गानों की लम्बी चॉइस मिल जाती है।
- सबसे पहले यूट्यूब म्यूजिक की ऑफिसियल वेबसाइट http://music.youtube.com को ओपन करना है।
- जिस भी भाषा में गाने पसंद है, उसी भाषा का चुनाव करें।
- स्क्रीन पर विभिन्न कलाकारों की सूची और गानों के प्रकार दिखेंगे।
- जिस गाने को खोजना है उसे गानों के प्रकार या फिर सर्च बॉक्स से खोजे।
- गाना मिलने पर “Download” बटन को दबाकर गाना डाउनलोड करें।
Pagalword से गाना डाउनलोड करना
- सबसे पहले ब्राउज़र पागलवर्ल्ड की वेबसाइट pagalworld.com.se को ओपन करना है।
- होम पेज में सर्च बॉक्स पर गाने के नाम को टाइप करके सर्च करें।
- गाने के खोज परिणाम मिलेंगे जिसमे से आपने गाने के नाम पर क्लिक करें।
- गाने के नाम के साथ “Download” बटन दबाए।
Top Music Apps in India 2023
इस समय नए पुराने हिंदी गाने, हॉलीवुड-स्टार गाने, पंजाबी, गुजराती, तमिल, डीजे mp3 गाने इत्यादि ऑनलाइन भारी माँग में है। नीचे दिए ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ये सभी गाने आसानी से मिल जाते है –
Apple Music | Spotify |
Hungama Music | Gaana |
Google Play Music | JioSaavn |
YouTube Music | Wynk Music |
SoundCloud | Amazon Music |
नए एमपी3 गाने डाउनलोड करने से जुड़े प्रश्न / उत्तर
इंटरनेट पर गाना डाउनलोड के कितने तरीके है?
गाना डाउनलोड करने वालो के लिए मुख्यतया इंटरनेट पर गाना डाउनलोड करने के 2 तरीके है – ऑनलाइन वेबसाइट और सांग डाउनलोड ऐप।
फ़ोन पर फ्री म्यूजिक ऐप कैसे डाउनलोड करें?
गूगल प्ले स्टोर से बहुत से ऐप को फ्री डाउनलोड करके गानों का लुप्त ले सकते है। कुछ ऐप है – YMusic, AudioMack और SoundCloud ।
गूगल से म्यूजिक प्लेयर में गाने कैसे डाउनलोड करें?
गूगल के म्यूजिक वेब प्लेयर से गाने सुन सकते है, और इसकी लायब्रेरी में जाकर ‘more’ पर क्लिक करके गाने को डाउनलोड करना है।
एमपी3 (mp3) Song क्या है ?
ये डिजिटल ऑडियो के लिए एक डाटा कंप्रेस फॉर्मेट है, जोकि कम मेमोरी लेता है।