आज के इस आर्टिकल में हम आपको NEW CSC REGISTRATION 2023 के विषय में जानकारी उपलब्ध कराने जा रहें है। NEW CSC REGISTRATION जन सेवा केंद्र पंजीकरण करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट register.csc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है। पहले के समय के जन सेवा केंद्र के लिए पंजीकरण करना बहुत सी सरल काम था लेकिन आज के समय में सरकार द्वारा CSC REGISTRATION करने के लिए बहुत से बदलाव कर दिए गए है।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि NEW CSC REGISTRATION 2023 क्या है ? CSC के प्रकार और NEW CSC REGISTRATION 2023 का आवेदन करने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए ? CSC Registration करने के लिए किन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? जन सेवा केंद्र खोलने के लिए कौन-से आवश्यक डिजिटल उपकरणों की जरूरत पड़ती है? New CSC VLE Registration ऑनलाइन कैसे करें ? Tec Certificate ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया क्या है ? और एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देख सकते है ? इन सभी के बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक सूचनाएं उपलब्ध कराएंगे।

यदि आप भी नया सीएससी सेंटर खोलना चाहते हो और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा। NEW CSC REGISTRATION 2023 आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया हम आपको इस लेख में पूर्व विस्तार से बताएंगे। Apply for CSC/Digital Seva CSC Portal अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख से जुड़िए रहिये।
NEW CSC REGISTRATION 2023 Kya hai?
सीएससी सेंटर खोलने के लिए आईडी की आवश्यकता होती है जो आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने पर दी जाती है। कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ग्रामीण लोगो तक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, सरकारी नौकरी भर्ती, परीक्षाओं और अन्य अनेक जानकारी के विषय में सूचना दी जाती है। कोई भी 10वीं/12वीं पास व्यक्ति जन सेवा केंद्र खोल सकता है। इसके लिए आवेदक के पास CSC TEC Certificate होना अनिवार्य है और कम्प्यूटर की बेसिक नॉलिज और बेसिक इंग्लिश का ज्ञान होना भी बहुत आवश्यक है। अगर आप CSC सेंटर खोलना चाहते है तो आपको पहले NEW CSC REGISTRATION 2023 करना होगा जिसकी जानकारी हम आपको आगे दी गयी सूचना के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे।
सीएससी रजिस्ट्रेशन 2023 हाइलाइट्स
यदि आप NEW CSC REGISTRATION से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के विषय में जानने के इच्छुक है तो आप हमारे द्वारा नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से दी गयी जानकारी प्राप्त कर सकते है –
आर्टिकल का नाम | NEW CSC REGISTRATION |
वर्ष | 2023 |
केटेगरी | जन सेवा केंद्र पंजीकरण |
लाभार्थी | समस्त भारतीय नागरिक |
रजिस्ट्रेशन करने का माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट लिंक | www.csc.gov.in register.csc.gov.in |
सीएससी रजिस्ट्रेशन के प्रकार
नीचे दी गयी जानकारी के माध्यम से आप CSC Registration के प्रकार जान सकते है। ये निम्न प्रकार है –
- CSC VLE
- SHG (सेल्फ हेल्प ग्रुप)
श्रमिक पंजीकरण कैसे करें, मजदूर रजिस्ट्रेशन
नया सीएससी पंजीकरण करने के लिए निर्धारित पात्रता
वे उम्मीदवार जो New CSC Registration कराना चाहते है उनके लिए कुछ पात्रता निर्धारित है। आवेदक को इन सभी पात्रता को पूरा करना होगा। जिसके बारे में हम आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स के जरिये बता रहें है –
- CSC Registration करने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
- आवेदक ने कम से कम 10वीं/12वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण की हो।
- आवेदनकर्ता के पास CSC TEC Certificate होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता को कम्प्यूटर की बेसिक नॉलिज और इंग्लिश की बेसिक नॉलिज होना अनिवार्य है।
CSC Registration करने के लिए जरूरी दस्तावेज
यदि आप भी नया जन सेवा केंद्र का पंजीकरण कराना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। हम आपको सीएससी रजिस्ट्रेशन करने से संबंधित दस्तावेजों के विषय में बता रहें है। ये दस्तावेज निम्न प्रकार है –
- आवेदनकर्ता की पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
- एड्रेस प्रूफ
- CSC TEC Certificate
- शिक्षा संबंधी दस्तावेज
- बैंक पासबुक
- सेंटर के अंदर और बाहर दोनों जगह की फोटो
- मोबाइल नंबर
नया CSC खोलने के लिए आवश्यक डिजिटल उपकरण
CSC जन सेवा केंद्र खोलने के लिए कुछ आवश्यक डिजिटल उपकरणों की आवश्यक रूप से आवश्यकता होती है। हम आपको New CSC Registration के लिए आवश्यक उपकरणों के विषय में बता रहें है। नया CSC खोलने के लिए आवश्यक डिजिटल उपकरण निम्न प्रकार है –
- लैपटॉप/कंप्यूटर
- स्कैनर
- प्रिंटर (ब्लैक एन्ड व्हाइट और कलर)
- इंटरनेट कनेक्शन
- यूपीएस
- न्यूनतम 120 gb हार्ड डिस्क ड्राइव
- CD/DVD Drive
- वेब कैम/डिजिटल कैमेरा
- बैटरी बैकउप (4 घंटे न्यूनतम)
New CSC VLE Registration ऑनलाइन कैसे करें ?
- New CSC Registration करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहलेआधिकारिक वेबसाइट register.csc.gov.in पर जाएँ। जिसका यूआरएल आप नीचे दिए गए चित्र में आसानी से देख सकते है।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाता है।
- इसी पेज पर आपको मेन्यू में Apply का ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक लिस्ट खुलेगी जिसमे आपको New Registration पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रारूप देख सकते है।
- Registration Form में आपको पहले Application type में CSC VLE सेलेक्ट करना होगा।
- उसके बाद आपको Tec Certificate Number फॉर्म में दर्ज करना होगा।
- और फिर मोबाइल नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड दिए गए बॉक्स में दर्ज करें।
- लास्ट में आपको नीचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
- ऑथेंटिकेशन होने के बाद आपको समस्त जरुरी जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे – पर्सनल डिटेल्स, रेजिडेंशियल डिटेल्स, बैंक डिटेल्स, आदि।
- उसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और अपनी फोटो अपलोड करनी होगी।
- अब अपने आवेदन की समीक्षा करें और समस्त विवरण की जांच करें और उसके बाद कन्फर्म एन्ड सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद आवेदन संदर्भ संख्या उत्पन्न की जाएगी और फाइनल सबमिट करने के बाद आपकी रजिस्टर्ड ईमेल परआवेदन पत्र के सन्दर्भ में पावती भेज दी जाएगी।
Tec Certificate ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार ध्यान दें New CSC VLE Registration करने के लिए Tec Certificate अनिवार्य कर दिया गया है। Tec Certificate के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स के माध्यम से बताई है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Tec Certificate ऑनलाइन अप्लाई रजिस्ट्रेशन कर सकते है। ये स्टेप्स निम्न प्रकार है –
- Tec Certificate ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाता है।
- इसी पेज पर आपको मेन्यू में बहुत-से ऑप्शन दिखाई देंगे,आपको Apply के ऑप्शन पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी जिसमे आपको Tec Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Login with us के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अगले पेज में आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे -1. Login 2. Register
- आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाएगा।
- आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से इस फॉर्म का प्रारूप देख सकते है।
- उसके बाद आपको फॉर्म कुछ जरूरी सूचनाएं जैसे-नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, माता/पिता/पत्नी का नाम, राज्य, जिला, पता, लिंक, जन्मतिथि।
- अब आपको एक स्टूडेंट फोटो अपलोड करनी होगी जिसका साइज अधिकतम 50 kb हो और यह फोटो केवल jpg/png file में ही अपलोड की जानी चाहिए।
- उसके बाद आपको फॉर्म में दिया गया निर्धारित कोड नीचे दिए गए बॉक्स में दर्ज कर देना है।
- और लास्ट में आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको Tec Certificate का ऑनलाइन भुगतान कर देना है।
SHG (Self Help Group) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
वे उम्मीदवार जो SHG (Self Help Group) Registration करने के इच्छुक है उन लोगो को हम रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। इस स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से और सफलतापूर्वक अपना SHG (Self Help Group) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। ये स्टेप्स निम्न प्रकार है –
- उम्मीदवार SHG Registration करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाता है।
- होम पेज पर आपको मेन्यू में कई ऑप्शन मिलेंगे, आपको Apply के ऑप्शन पर जाना है एक लिस्ट ओपन होगी।
- इस लिस्ट में आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, आपको New Registration पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप क्लिक करते है आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रारूप आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से आसानी से देख सकते है –
- फॉर्म में आपको एप्लीकेशन टाइप में SHG (Self Help Group) सेलेक्ट करना है।
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- अब फॉर्म में दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया
जिन उम्मीदवारों ने New CSC Registration के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा है और वे अपने आवेदन की स्थिति चेक करना चाहते है। वे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की प्रोसेस हमने आपको नीचे दी गए स्टेप्स के माध्यम से बताई है। ये स्टेप्स निम्न प्रकार है –
- एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इस register.csc.gov.in आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करें।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाता है।
- इसी पेज पर आपको मेन्यू में Apply के ऑप्शन पर जाएँ एक लिस्ट ओपन होगी जिसमें आपको Status Check का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें।
- जैसे ही आप क्लिक करते है आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए फॉर्म खुल जाता है। जैसा की आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से भी देख सकते है।
- उसके बाद आपको फॉर्म में Application Reference Number दर्ज करके दिया गया कैप्चा कोड भी दर्ज करना होगा।
- और उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- आपकी स्कीन पर एप्लीकेशन स्टेटस आ जाएगा एप्लीकेशन स्टेटस करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Missing IFSC Data कैसे देखें ?
यहाँ हम आपको मिसिंग आईएफएससी डाटा ढूंढ़ने की प्रोसेस कुछ आसान से स्टेप्स के जरिये बता रहें है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Missing IFSC Data Report देख सकते है। ये स्टेप्स निम्न प्रकार है –
- मिसिंग आईएफएससी डाटा के लिए आपको सबसे फेल इस आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- इसी पेज पर आपको मेन्यू में Missing Data का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही आपके सामने Report Missing IFSC Data फॉर्म खुल जाएगा।
- उसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी सूचनाएँ दर्ज करनी होंगी।
- आपको फॉर्म में IFSC Code, बैंक का नाम, बैंक की ब्रांच, नाम, दर्ज करने होंगे।
- और वैलिड ईमेल एड्रेस और वैलिड मोबाइल नंबर ही फॉर्म में एंटर करें।
- उसके बाद फॉर्म में कमेंट दर्ज करें और दिया गया कैप्चा कोड भी दर्ज करें।
- अब आपको नीचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
- सबमिट करते ही आपके सामने Missing IFSC Data Report आ जाती है।
- इस प्रकार आपकी यह प्रक्रिया समाप्त हो जाती है।
NEW CSC REGISTRATION से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
नया CSC REGISTRATION करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
नया सीएससी पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट register.csc.gov.in है। इस वेबसाइट पर जाकर आप अपना NEW CSC REGISTRATION कर सकते है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।
CSC की फुल फॉर्म क्या है ?
CSC की फुल फॉर्म Common Service Centre है।
सीएससी सेंटर खोलने के लिए कौन कौन-से डिजिटल उपकरणों आवश्यकता होगी ?
CSC सेंटर खोलने के लिए उम्मीदवार को कुछ जरूरी डिजिटल उपकरण चाहिए होंगे जैसे – लैपटॉप/कंप्यूटर
स्कैनर
प्रिंटर (ब्लैक एन्ड व्हाइट और कलर)
इंटरनेट कनेक्शन
यूपीएस
न्यूनतम 120 gb हार्ड डिस्क ड्राइव
CD/DVD Drive
वेब कैम/डिजिटल कैमेरा
बैटरी बैकउप (4 घंटे न्यूनतम), आदि
CSC REGISTRATION के आवेदन के लिए क्या पात्रता निर्धारित है ?
सीएससी रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदनकर्ता को कुछ पात्रता पूरी करनी होगी जैसे की- न्यूनतम 10वीं/12वीं पास होना हो, कम्प्यूटर की बेसिक नॉलिज और इंग्लिश की बेसिक नॉलिज हो और आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से ऊपर हो। जो उम्मीदवार इन पात्रता हो पूरा करेगा वह सीएससी रजिस्ट्रेशन करने के पात्र होंगे ।
CSC REGISTRATION के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?
अगर आप CSC REGISTRATION के लिए आवेदन करना चाहते है आपको इन दस्तावेजों की जरूरत होगी जैसे – आवेदनकर्ता की पासपोर्ट साइज फोटो
पहचान पत्र
एड्रेस प्रूफ
CSC TEC Certificate
शिक्षा संबंधी दस्तावेज
बैंक पासबुक
सेंटर के अंदर और बाहर दोनों जगह की फोटो
मोबाइल नंबर, आदि
सीएससी रजिस्ट्रेशन के प्रकार बताइये ?
ये दो प्रकार के होते है –
CSC VLE
SHG (सेल्फ हेल्प ग्रुप)
आवेदन पत्र फाइनल सबमिट करने के बाद आईडी किस माध्यम से प्रदान की जाएगी ?
आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करने के बाद आपकी रजिस्टर्ड ईमेल परआवेदन पत्र के सन्दर्भ में पावती भेज दी जाएगी। इस प्रकार आपकी यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
हेल्पलाइन नंबर
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको NEW CSC REGISTRATION से संबंधित सभी जरूरी सूचनाएं प्रदान की है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी सूचनाओं के माध्यम से अपना नया सीएससी रजिस्ट्रेशन करने में सहायता मिलेगी और आप सफलतापूर्वक अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। यदि आपको डिजिटल सेवा सीएससी पंजीकरण करने से सम्बंधित अन्य किसी भी प्रकार की कोई भी सूचना चाहिए तो आप निश्चिन्त होकर नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते है। हमारे द्वारा आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जाएगा।