हमारे देश के नौजवानों में पढ़ाई एवं नौकरी का जूनून हमेशा से ही रहा है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक ऑनलाइन वेबपोर्टल को तैयार करवाया है। नेशनल कॅरिअर पोर्टल (NCS) पर सभी छात्र अपनी योग्यता एवं क्षेत्र के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। सभी छात्रों को पढ़ाई पूर्ण हो जाने के बाद एनसीएस पोर्टल पर अपना पंजीकरण आवश्य करना चाहिए। जिससे वे अपने कॅरियर में अच्छे अवसर प्राप्त कर सकें। पंजीकरण के बाद सभी आवेदकों को अपने स्किल्स को उन्नत करने एवं नौकरी में सहायता मिलेगी।
एनसीएस पोर्टल पर सभी प्रकार की नौकरी के अवसर मिलेंगे। सरकार वेबपोर्टल के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों जैसे तकनीकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा क्षेत्र एवं होटल संबधी नौकरी के अवसर प्रदान करेगी। इन नौकरियों में निजी एवं सरकारी दोनों सेक्टरों की नौकरियाँ शामिल रहेगी। यदि कोई नौजवान नौकरी एवं प्रशिक्षण को वेबपोर्टल के माध्यम से पाने की इच्छा रखता है तो वह ये लेख ध्यानपूर्वक पढ़ सकता है।

यह भी देखें :- पैन कार्ड कैसे बनायें
राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल क्या है
राष्ट्रीय कॅरिअर सेवा को स्वयं प्रधानमंत्री जी ने 20 जुलाई 2015 के दिन एक पाँच वर्षीय मिशन मोड परियोजना के रूप में शुरू किया था। पोर्टल को राष्ट्रीय आईसीटी पर आधारित करके युवाओं की सुनहरी आकांक्षाओं को जोड़ने के साधन की तरह विकसित किया गया है। पोर्टल के अंतर्गत नौकरी ढूंढ़ने वाले, नौकरी प्रदाता, कैशल प्रदाता, कॅरिअर सलाहकार इत्यादि पंजीकरण कर सकेंगे। वेबपोर्टल एक पारदर्शी एवं उपयोग करने वाले के अनुकूल नौकरी ढूँढ़ने की सेवाएँ देता है। वेबपोर्टल युवाओं को शिक्षा, रोज़गार एवं प्रशिक्षण की जानकारी देने में पूर्णतया सक्षम हो सकता है। अधिक सहायता के लिए बहुभाषी कॉल सेंटर की सुविधा भी दी जाएगी।
नेशनल कॅरिअर पोर्टल (NCS) का उद्देश्य
वेबपोर्टल के माध्यम से नौकरी की खोज करने वाले लोगों को नौकरी मिलेगी। इसके साथ ही नौकरी प्रयोक्ता भी ऑनलाइन माध्यम से कर्मचारी की रिक्ति को डाल सकेंगे। यदि कोई छात्र या नौकरी करने वाला नौजवान कोई प्रशिक्षण लेना चाहता है, तो वेबपोर्टल पर इसकी भी व्यवस्था मिलेगी। नौकरी के खोजी सरकारी एवं निजी दोनों प्रकार की नौकरियाँ देख और पा सकेंगे। यह सभी आवश्यक काम करने के लिए किसी एक कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा चूँकि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही हो सकेगी। इस प्रकार से ऑनलाइन पोर्टल पर काम करके लोगों की ऊर्जा एवं श्रम की बचत होगी।
पोर्टल का नाम | नेशनल कॅरिअर पोर्टल (NCS) |
सम्बंधित विभाग | श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय |
लाभार्थी | देश के नौजवान |
उदेश्य | नौजवानों को स्किल एवं नौकरी देना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.ncs.gov.in/hi-in |
नेशनल कॅरिअर पोर्टल (NCS) पर पंजीकरण प्रक्रिया
नौकरी की खोज करने वाले नौजवान एनसीएस पोर्टल पर बहुत सरलता से पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। इसके लिए उनके पास आवश्यक प्रमाण पत्र एवं इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। वेबपोर्टल पर पंजीकरण के चरण निम्न प्रकार से है –
- सबसे पहल अपने ब्राउज़र पर एनसीएस वेबपोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ncs.gov.in/hi-in/को ओपन कर दें।
- वेबसाइट की होम मेनू पर “job seeker” विकल्प को चुने।
- एक नया सबमेनु मिलेगा, इसके अंतर्गत “login” विकल्प को चुने।
- आपको लॉगिन मेनू में नीचे की ओर “new user” विकल्प को चुनना है।
- नए विंडो में रजिस्ट्रेशन मेनू प्राप्त होगा जिसमे “जॉबसीकर” विकल्प का चुनाव कर लें।
- इसके नीचे के विकल्प में अपने पास उपलब्ध पहचान प्रमाण पत्र का चुनाव करना है, जैसे – यूएएन नंबर (ईपीएफओ/ ई-श्रम कार्ड), पैन कार्ड इत्यादि।
- जिन आवेदकों के पास यह प्रमाण पत्र ना हो तो वे “other” विकल्प को चुने और अपना मतदाता प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड इत्यादि से भी आवेदन है।
- इसके नीचे की विकल्प में अपनी जन्म-तिथि को चुन लें और “check” बटन को दबा दें।
- आपको एक व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारी वाला प्रपत्र प्राप्त होगा इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राज्य, जन्मतिथि एवं अन्य आवश्यक जानकारियाँ डाल दें।
- यह सभी जानकारियाँ भर लेने के बाद आपको एक 8 अंको का पासवर्ड तैयार करना होगा।
- पासवर्ड को उसी रूप में दुबारा टाइप करें और अपने यूजर नेम को चुने, जैसे एनसीएस आईडी, यूआईडी संख्या, ईमेल आदि में से एक को चुन लें।
- अगले बॉक्स में अपने स्किल की जानकारी दें।
- दिए गए सुरक्षा कोड को टाइप करें और I agree बॉक्स को क्लिक करके “Submit” बटन दबा दें।
- आपको अपने ई-मेल और मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर प्राप्त होगा, इसका सत्यापन कर दें।
- ओटीपी के सत्यापन के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
नेशनल कॅरिअर पोर्टल (NCS) पर रिज्यूमे डालना
सभी वेबपोर्टल उपयोगकर्ताओं को ध्यान रखना चाहिए कि वे समय- समय पर अपनी योग्यता एवं अनुभव को अपडेट करने के लिए अपने खाते में रिज्यूमे अपलोड करते रहे। रिज्यूमे अपलोड करने की जानकारी निम्न प्रकार से है –
- सबसे पहले एनसीएस की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
- अपना लॉगिन यूजर नेम और पासवर्ड डाले।
- “jobseeker” विकल्प के अंतर्गत view/update ncs profile को चुने।
- यदि आप अपनी प्रोफाइल में नवीनीकरण कर सकते हैं जैसे अनुभव, शिक्षा और प्रशिक्षण, व्यक्तिगत जानकारी, कम्युनिकेशन, रेफेरेंस इत्यादि।
- सभी प्रकार के संशोधन के बाद अपने प्रपत्र को save अवश्य कर लें।
- इस प्रकार से आपकी प्रोफाइल अपडेट हो जाएगी।
नेशनल कॅरिअर पोर्टल (NCS) पर जॉब ढूंढ़ना
- एक बार एनसीएस पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण के बाद वेबसाइट के होम पेज को खोलें।
- वेबसाइट के होम मेनू पर लॉगिन विकल्प को चुने।
- यूजर लॉगिन मेनू में अपना यूजर नाम और पासवर्ड टाइप करके “signin” बटन दबा दें।
- आपको अपने खाते में बहुत सी जॉब के विकल्प प्राप्त होंगे, इनमे से read more विकल्प को चुनकर देखें।
- यदि इसका विवरण आपकी योग्यता के अनुसार हो तो countinue विकल्प को चुने।
- आप अपने द्वारा सेलेक्ट किये गए जॉब पर क्लिक करके प्रिंटआउट ले सकते है।
- आपको अपनी प्रोफाइल पर आवेदन किये गए जॉब की जानकारी मिल जाएगी।
एनसीएस वेबपोर्टल की विशेषताएँ
- एनसीएस वेबपोर्टल पर देश के किसी स्थान से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है।
- एक लाभार्थी वेबपोर्टल पर निजी एवं सरकारी दोनों प्रकार की नौकरियाँ देख एवं चुन सकता है।
- वेबपोर्टल राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर की नौकरियों को उपलब्ध करवाएगा।
- एक आवेदक अपनी प्रोफाइल को ऑनलाइन तैयार करेगा और इसी के आधार पर किसी नियोक्ता को नौकरी के लिए आवेदन करने में समर्थ होगा।
- एनसीएस पोर्टल की सेवा प्रत्येक छात्र को निःशुल्क प्राप्त हो सकेगी।
- वेबपोर्टल पर पंजीकृत छात्रों को नौकरी के लिए कार्यालयों एवं एजेंसियों के पास जाकर धन एवं श्रम व्यर्थ नहीं करना होगा।
- एक नौकरी आवेदक को वेबपोर्टल के माध्यम से पार्ट टाइम, फुल टाइम एवं घर से ही कार्य सेक्शन के अंतर्गत नौकरी उपलब्ध रहेगी।
- एनसीएस वेबपोर्टल पर पंजीकरण के बाद उपयोगकर्ता को समय-समय पर नए जॉब्स के नोटिसफिकेशन ईमेल पर प्राप्त होते रहेंगे।
वेबपोर्टल पर स्किल प्रोवाइडर ढूढ़ना
- सबसे पहले एनसीएस वेबपोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- वेबसाइट की होम मेनू पर कॉउंसलर विकल्प का चुनाव कर लें।
- नए विंडो के पेज पर आपको find skill provider विकल्प को चुन लें।
- इसके बाद आप सरलता से स्किल प्रोवाइडर को खोज सकेंगे।
कॅरिअर केंद्र एवं नौकरी को खोजना
- सभी उपयोगकर्ता एनसीएस का आधिकारिक वेबपोर्टल ओपन कर लें।
- वेबसाइट की होम मेनू पर “local service” विकल्प को चुने।
- एक सबमेनु में आपको “find career center” और “find job” विकल्प को चुनकर अपने करियर केंद्र एवं नौकरी की खोज कर सकते है।
एनसीएस वेबपोर्टल पर शिकायत करना
यदि कोई पोर्टल उपयोगकर्ता किसी सेवा या वेबसाइट के सन्दर्भ में कोई फीडबैक अथवा शिकायत पहुँचाना चाहता हो तो वेबपोर्टल पर ही ग्रीवांस विकल्प के द्वारा अपनी शिकायत दर्ज़ कर सकता है।
- सबसे पहले एनसीएस वेबपोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
- वेबपोर्टल की होम पेज में सबसे नीचे की ओर “ग्रीवांस/फीडबैक” विकल्प को चुन लें।
- एक नए विंडो में ग्रीवांस प्रपत्र प्राप्त होगा इसमें सभी आवश्यक जानकारियों जैसे नाम, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला, और अपनी शिकायत को डिस्क्रिप्शन बॉक्स में टाइप कर दें।
- एक बार सभी जानकारी एवं अपनी शिकायत को पढ़ लें और “सब्मिट” बटन दबा दें।
नेशनल कॅरिअर पोर्टल (NCS) से सम्बंधित प्रश्न
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल क्या है?
वेबपोर्टल को भारत सरकार द्वारा सरकारी एवं निजी नौकरी ढूंढने वाले नौजवानों को ऑनलाइन सहायता देने के लिए बनाया गया है। इसके साथ ही नौकरी प्रदाता एवं प्रशिक्षण लेने के इच्छुक लोग भी पोर्टल से सहायता ले सकते है।
एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करते है?
यह काम बहुत सरल है, सबसे पहले एनसीएस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
एनसीएस पंजीकरण संख्या क्या होती है?
If an applicant completes his/her registration, then through an SMS on your registered mobile number with NCS ID (19 character), User Name, and Password.
एनसीएस वेबपोर्टल से सम्बंधित किसी अन्य प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर क्या होगा?
यदि किसी आवेदक अथवा उपयोगकर्ता को एनसीएस वेबपोर्टल के सम्बन्ध कोई जानकारी देनी हो तो वह टोल फ्री नंबर 18004251514 पर सम्पर्क कर सकते है।