मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया व लाभ

नमस्कार दोस्तों , राजस्थान के मुख्यमंत्री “श्री अशोक गहलोत जी “द्वारा राज्य के किसानों के लिए एक योजना लॉन्च की गई है जिसका नाम है “मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना (MKMUY)”। हम सभी जानते हैं की किसान को अपने खेतों की सिंचाई के लिए कभी – कभी टुल्लू पम्प, मोटर आदि यंत्रों की जरूरत पड़ती है। जिसको चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता होती है।

इन यंत्रों का उपयोग किसान के लिए बड़ा खर्चीला होता है। इसलिए किसान सरकारों से बिजली बिल पर सब्सिडी देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन, अनशन ये सब करते रहते हैं। पर किसानों की बात बहुत कम बार ही सुनी जाती है।इन्हीं मुद्दों और घटनाओं को देखते हुए राजस्थान सरकार ने अपने यहाँ यह Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana (MKMUY) योजना की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना पंजीकरण - Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana
Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana

आपको ये बता दें की वैसे समय – समय पर राज्य और केंद्र सरकारों के द्वारा बहुत-सी योजनाएं चलती रहती है। पर आज हम जिस योजना की बात कर रहे हैं उसके अंतर्गत राज्य के बिजली उपभोक्ता किसानों को राज्य सरकार द्वारा किसानों के बिजली के बिल पर कुछ अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं और किसान हैं तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। आगे आप आर्टिकल में जानेगे योजना के जुड़ी पात्रता, दस्तावेज के बारे में। तो कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़ना जारी रखें।

Table of Contents

क्या है मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना (MKMUY)

MKMUY-जैसा हम ऊपर आपको बता चुके हैं की राजस्थान राज्य सरकार किसानों के बिजली बिल पर उन्हें अनुदान राशि प्रदान। जो भी किसान उपरोक्त योजना के लिए आवेदन करते हैं राज्य सरकार उन्हें प्रतिमाह ₹1,000/- के हिसाब से एक वर्ष के लिए ₹12,000/- तक बिजली के कनेक्शन पर अनुदान (Subsidy) प्रदान करेगी। यह राशि सीधे किसान के बैंक खाते में ट्रांसफ़र की जाएगी। मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना बिजली बिल के द्विमासिक व्यवस्था अर्थात (हर दूसरे महीने में आने वाली बिजली के बिल) पर लागू होगी। इस योजना के लिए राजस्थान राज्य सरकार ने लगभग ₹1,450/- करोड़ का बजट निर्धारित किया है।योजना का लाभ इस वर्ष मई महीने तक लिया जा सकता है।

क्रम
संख्या
योजना से संबंधित योजना के बारे में
1 योजना का नाम मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना (MKMUY)
2 योजना का प्रारभ कब हुआ 17 जुलाई 2021
3योजना किसके द्वारा शुरू की गई राजस्थान सरकार के द्वारा
4 योजना में दी जाने वाली अनुदान राशि ₹1,000/- प्रतिमाह अधिकतम ₹12,000/- एक वर्ष के लिए
5 योजना का उद्देश्य राजस्थान राज्य के किसानों के बिजली बिल पर सहायता प्रदान करना
6 योजना के लाभार्थी राजस्थान राज्य के किसान
7 आवेदन का माध्यम ऑफलाइन
8 योजना की ऑफिसियल वेबसाईट यहाँ क्लिक करें
9 योजना का हेल्पलाइन फोन नंबर 0141-2293814
10 ऑफिसियल ई – मेल आईडी se.mis@rvpn.co.in
11 राजस्थान सरकार के एनर्जी पोर्टल के ऑफिस का पता RVPN IT Center, Chambal Powerhouse Campus, Hawa Sarak, Jaipur-302006
12राजस्थान राज्य सरकार के ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला
13 योजना का विभाग राजस्थान विद्युत एवं ऊर्जा विभाग

राजस्थान मजदूर कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना (MKMUY) के लाभ

मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना से किसानों को होने वाले लाभ इस प्रकार हैं –

  • मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में किसानों के बिजली बिल पर दिया जाने वाला अनुदान बिजली बिल राशि का 60% है। जो राज्य सरकार के द्वारा किसानों को दिया जाएगा।
  • योजना में दी जाने वाली अनुदान राशि राज्य सरकार के द्वारा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • MKMUY का लाभ किसान नागरिक उठा सकते हैं।
  • यदि कोई किसान अपना बकाया बिजली का बिल राज्य के विद्युत वितरण निगम के ऑफिस में जमा करता है तो भी किसान आगामी बिजली बिल पर अनुदान के लिए पात्र माना जाएगा।
  • राज्य सरकार की अनुदान सहायता से किसानों के ऊपर बिजली बिल से पड़ने वाला बोझ कम होगा।
  • MKMUY के लाभ के लिए किसानों को अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करना अनिवार्य रूप से जरूरी है।
  • मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के अंतर्गत राज्य व केंद्र के कर्मचारी इस योजना का लाभ लेने किए पात्र नहीं हैं।
  • यदि कोई किसान अपना बकाया बिजली का बिल जमा नहीं करवाता है तो वह योजना का लाभ नहीं ले पाएगा।
  • Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana में पात्र लघु एवं मध्यम वर्ग के किसानों के कृषि बिजली के बिल लगभग निःशुल्क हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना (MKMUY) के लिए पात्रता

यदि आप किसान हैं और उपरोक्त योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना होगा –

  • किसान का अपना एक बैंक खाता होना चाहिए तथा बैंक खाता किसान के आधार कार्ड से अनिवार्य रूप से लिंक होना चाहिए।
  • किसान राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • किसान के पास अपना एक बिजली कनेक्शन और बिजली का मीटर होना चाहिए।
  • करदाता केंद्र व राज्य कर्मचारी योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • किसान को अपना बकाया बिजली का पूरा बिल जमा किया हुआ होना चाहिए तभी वह योजना के लिए योग्य माना जाएगा।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना (MKMUY) के लिए आवशयक दस्तावेज

यदि आप Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana से संबंधित पात्रताओं को पूरा कर लेते हैं तो योजना के आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी जो इस प्रकार से हैं –

  • किसान का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • किसान का राजस्थान का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • ऐक्टिव मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बिजली का बिल

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना (MKMUY) के लिए आवेदन कैसे करें

मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना (MKMY) के लिए आवेदन आप ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं जिसके लिये आपको राज्य के अपने नजदीकी विद्धुत वितरण निगम के कार्यालय जाकर Application फॉर्म लेना होगा।

इसके बाद फॉर्म को भरकर , फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को सलंग्न कर बिजली विभाग के ऑफिस में जमा कराना होगा। इस तरह से आप Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान के विद्युत वितरण निगम की कार्यालयों की लिस्ट

मुख्यतः राजस्थान में पाँच विद्धुत वितरण निगम हैं जो पूरे राजस्थान राज्य की बिजली की मांग को पूरा करते हैं हमने यहाँ राज्य के सभी विद्धुत निगमों और उनके कार्यालयों की लिस्ट दी है जो की निम्नलिखित इस प्रकार से है –

क्रम संख्या विद्युत वितरण निगम कार्यालय का पता
1 JVVNL – जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड Jaipur, C Scheme, Ashok Nagar, Jaipur, Rajasthan 302007
2 AVVNL – अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेडC-78j, Makarwali Rd, C Block, Panchsheel Nagar, Ajmer, Rajasthan 305004
3 JDVVNL – जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेडNew Powerhouse, Industrial Area
Jodhpur-342003, Rajasthan
4 RVUN – Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited Vidyut Bhawan, Jyoti Nagar, Janpath,
Jaipur -302005
5RVPN – RAJASTHAN RAJYA VIDYUT PRASARAN NIGAM LIMITED VIDYUT BHAWAN, JYOTI NAGAR, JAIPUR-302005

उम्मीद है की हमारे इस आर्टिकल ने आपको राजस्थान सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना को समझने में मदद की होगी। यह योजना किसानों की आर्थिक रूप से सहायता के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है । यदि अभी भी आपके मन में योजना से जुड़ी कोई शंका रह गई हो तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में मैसेज कर सकते हैं हम रिप्लाइ करने का पूरा प्रयास करेंगे। हमें आपके मैसेज और सुझावों का इंतजार रहेगा।ताकि हम इस तरह की लाभान्वित करने वाली और दूसरी सरकारी योजनाओं की जानकारी आप तक लाते रहें। धन्यवाद

Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana (MKMUY) से संबंधित FAQs

(MKMUY) क्या है ?

राजस्थान राज्य सरकार की यह योजना किसानों को आर्थिक मदद व बिजली कनेक्शन पर सब्सिडी देने के लिए शुरू की गई है। योजना का लाभ लेने के आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के लिए कौन – कौन पात्र है ?

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के लिए राजस्थान के निवासी किसान नागरिक ही पात्र हैं किसान ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं योजना की पात्रता के बारे में आप आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

(MKMUY) में किसान की मदद के लिए योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का हेल्पलाइन फोन नंबर – 0141-2293814 है।

राजस्थान की योजना से संबंधित वेबसाईट क्या है ?

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की जानकारी आप राजस्थान के आधिकारिक एनर्जी वेब पोर्टल energy.rajasthan.gov.in पर जाकर ले सकते हैं।

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी(अनुदान) कितना है?

(MKMUY) योजना के तहत राजस्थान के किसानों को राज्य सरकार की तरफ से हर महीने ₹1,000/- दिए जाएंगे।

(MKMUY) के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?

उपरोक्त योजना के लिए आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको आवेदन पत्र के साथ संबंधित दस्तावेजों को संलग्न कर अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जमा कराना होगा।

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा कितने रुपये विद्धुत दर दी जा रही है ?

वर्तमान में राजस्थान सरकार राज्य के किसानों को 5 रुपये 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली दे रही है। परंतु मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के प्रदेश में लागू होने से राज्य सरकार किसानों के कृषि बिजली बिल पर 4 रुपये 65 पैसे प्रति यूनिट का स्वयं भुगतान करेगी और 90 पैसे प्रति यूनिट किसान को कृषि बिजली बिल के लिए देना होगा।

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना (MKMUY) की शुरुआत कब हुई ?

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना (MKMUY) की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री के द्वारा 17 जुलाई 2021 को की गई।

योजना के लिए क्या आवश्यक दस्तावेज चाहिए?

योजना के लिए आवेदक किसान के पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बिजली का बिल इत्यादि डॉक्युमेंट्स होने चाहिए। इसके बारे में आप आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram