मदर्स डे पर निबंध – दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है, माँ की हर बच्चे की ज़िन्दगी में अहम भूमिका होती है, और माँ की जगह कभी कोई भी नहीं ले सकता है, हर बच्चे के दिल में माँ की एक खास जगह होती है, जो कभी कोई भी नहीं ले सकता है, माँ अपने बच्चे को जन्म से लेकर उसके बड़े होने तक उसकी हर छोटी से छोटी चीज का ध्यान रखती है, इसीलिए माँ के लिए मातृ दिवस को मनाया जाता है, यह मदर्स डे पर भारत की हर माँ और उनके बच्चों के लिए खास और यादगार होता है।

यह दिन भारत की सभी माताओ को समर्पित होता है, माँ एक बच्चे की ज़िन्दगी में उसका भगवान होती है, उसकी सभी परेशानियों को हल कर देती है, एक माँ के अपने बच्चे के ऊपर इतने परोपकार होते है, की कोई भी बच्चा पूरी ज़िन्दगी भी उन अहसानों को नहीं चुका सकता है, आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से मदर्स डे पर निबंध, मातृत्व दिवस आदि से सम्बंधित जानकारी देने जा रहें है, हमारे लेख को अंत तक पढ़ें।
यह भी देखें :- स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध
मदर्स डे पर निबंध
मदर्स डे पर निबंध मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है, एक माँ अपने बच्चे की सबसे अच्छी दोस्त होती है, क्यूंकि एक माँ ही ऐसी होती है, जो अपने बच्चे की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीजों का ध्यान रखती है, जिसकी एक बच्चे को जरूरत होती है, इसलिए उन्हें आदर देने और सम्मान देने के लिए साल में एक दिन ऐसा मनाया गया है, जो माँ को समर्पित होता है, और माँ, बच्चे दोनों के लिए खास दिन होता है।
एक बच्चा बचपन से लेकर बड़े होने तक अपनी माँ के साथ ही बड़ा होता है, और उसका सबकुछ सिर्फ माँ ही होती है। कोई भी बच्चा अपनी माँ के बिना और माँ के प्यार के बिना एक दिन भी नहीं रह सकता है, क्यूंकि एक बच्चे की ज़िन्दगी में जो माँ का स्थान होता है, वो कोई भी नहीं ले सकता है, चाहे वो कितनी भी कोशिश कर लें।
माँ एक फूल की तरह होती है, जो बच्चों के उदास होने पर खुद भी उदास हो जाती है, और बच्चों के मुस्कुराने पर मुस्कुराने लगती है, इस पूरी दुनिया म सिर्फ माँ का प्यार ही निष्ठावान होता है, और एक माँ ही अपने बच्चों को बिना किसी लालच के प्यार करती है, और सिर्फ एक माँ ही ऐसी होती है, जो अपने बच्चों को कभी अकेला नहीं छोड़ती है। भारत देश में हर वर्ष मई के दूसरे रविवार को mothers day मनाया जाता है। मदर्स डे को मनाने के लिए पूरा परिवार एकत्रित हो जाता है।
मदर्स डे पर निबंध और अलग अलग प्रकार के व्यंजन का स्वाद लेता है। परिवार के सभी लोग अपनी माँ को छोटे बड़े उपहार देते है, और बहुत हर्षोउल्लास के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट करते है। माँ हमारा जन्म से लेकर बड़े होने तक एक छोटे बच्चे की तरह ध्यान रखती है।
एक माँ का अपने बच्चों के ऊपर इतने परोपकार होते है, अगर बच्चा 10 जन्म भी लेगा तो अपनी माँ का कर्ज नहीं उतार पायेगा। माँ के पास हज़ारो जिम्मेदारी होती है, और बिना थके अपने सारे कार्य निपूणर्ता के साथ करती है, और बिना थके वो अपने सारे कार्य करती रहती है, और घर के काम के साथ साथ बाहर के काम भी पूरी कुशलता के साथ माँ करती है, और कभी भी अपनी परेशानियों का जिक्र नहीं करती है, पुरे परिवार का ध्यान रखती है।
मदर्स डे पर निबंध माँ के द्वारा किये असीमित कार्य में योगदान तो नहीं दे सकते है, परन्तु एक बहुत प्यारा सा धन्यवाद कह सकते है। और सम्मान तथा प्यार के साथ साथ उनका ख्याल भी रख सकते है, हर बच्चे को अपनी माँ का सम्मान करना चाहिए, और उनका कहना मानना चाहिए, तथा उनके द्वारा बताई गयी बातों पर अम्ल करना चाहिए।
मातृ दिवस शुरू कैसे हुआ
मदर्स डे पर निबंध मदर्स डे सबसे पहले ग्रीस देश में शुरू हुआ था, लेकिन अब यह दुनिया के हर कोने में मनाया जाता है। एक माँ अपने बच्चे के अच्छे जीवन और सुखद ज़िन्दगी के लिए अपनी पूरी ज़िन्दगी कुर्बान कर देती है, इसके अलावा माँ के द्वारा किया गया बलिदान का कोई कर्ज नहीं उतार सकता है, माँ का प्यार अमूल्य है उसका कोई मोल नहीं है। सभी बच्चों का फर्ज है, अपनी माँ से प्यार करना, उनका सम्मान करना और उनकी देख देखभाल करना। अपनी माताओ को विशेष महसूस करवाना और उनको प्यार करने के लिए मातृ दिवस मनाया जाता है, हालाँकि यह दिन साल में एक बार ही आता है।
मदर्स डे पर निबंध मई के दूसरे हफ्ते के रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है, वैसे अपनी माँ को विशेष महसूस करवाने के लिए सभी बच्चों को एक तरह से रोज मदर्स डे सेलिब्रेट करके, उनकी बातों को मानकर, उनका सम्मान करके आदि कार्य करके सभी अपनी माँ को रोज स्पेशल महसूस कर वा सकते है।
मातृ दिवस कैसे मनाया जाता है
मदर्स डे पर निबंध दोस्तों जैसा की हम सभी को पता है, मातृ दिवस हर बच्चा एक विशेष रूप से मनाना चाहता है, सभी बच्चों का अपना एक अलग ही अंदाज होता है, मदर्स डे सेलिब्रेट करने पर, कोई अपनी माता के लिए उपहार लाते है, तो कोई अपनी माता के लिए स्वादिष्ट का भोजन बनाते है, तो कोई केक कट करता है, कोई अपनी माँ को बाहर डिनर पर लेकर जाता है, तो कोई अपनी माता को शॉपिंग करवाता है, सब अलग अलग तरह से मदर्स डे सेलिब्रेट करते है, इसके अलावा कुछ लोग अपनी माताओं के साथ सुकून के साथ पूरा दिन बिताते है, इस प्रकार से सबका अपना तरीका होता है, मातृ दिवस मनाने सेलिब्रेट करने का।
Mother’s Day Essay in Hindi
मदर्स डे पर निबंध माँ एक बच्चे का सुरक्षा कवच होती है, क्यूंकि माँ बच्चे को हमेशा परेशानियों से बचाती है, वो अपने बारे में कभी नहीं सोचती है, बस अपने बच्चे के बारे में हमेशा सोचती रहती है। माँ हर बच्चे के लिए खास होती है, और माँ इसके काबिल भी होती है, एक बच्चा छोटे से बड़ा या बूढ़ा क्यों न हो जाये, पर वो अपनी माँ के लिए हमेशा बच्चा ही रहता है, उसको हमेशा बच्चे की फ़िक्र रहती है।
एक माँ अपने बच्चे को नौ महीने तक अपने पेट में रखती है, और असहनीय दर्द सेहती है, इसके अलावा इतना दर्द सहने के बाद बच्चे को जन्म भी देती है, और इस दुनिया में लेकर आती है, इसलिए एक माँ का अपने बच्चे के साथ एक अलग ही रिश्ता होता है, एक माँ का अपने बच्चे के साथ पेट से ही रिश्ता जुड़ जाता है, और जब एक बच्चा जन्म लेता है, तो उसका सबसे पहला रिश्ता माँ के साथ ही होता है, एक माँ और बच्चे का इतना गहरा रिश्ता होता है, अगर बच्चा थोड़ा सा भी परेशान होता है, तो माँ खुद भी व्याकुल ही जाती है।
मदर्स डे पर निबंध मदर्स डे को एक साथ सेलिब्रेट करने के लिए स्कूल में बच्चों के द्वारा माँ को आमंत्रित किया जाता है, और बहुत ख़ुशी के साथ स्कूल में विद्यार्थी, शिक्षक और माँ के साथ मदर्स डे मनाया जाता है। इस दिन स्कूल में जो कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, उसकी तैयारी करने में शिक्षक भी स्टूडेंट्स की हेल्प करते है, मदर्स डे के दिन स्कूल में स्पीच, भाषण, प्रतियोगिता, सिंगिंग आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है।
मदर्स डे पर निबंध भगवन की कृपा से हमे एक बहुत प्यारी माँ मिली होती है, यह एक भगवान का वरदान ही होता है, माँ के बिना हमारे जीवन में कुछ भी नहीं है, माँ का प्यार ही दुनिया की सबसे कीमती वस्तु है, माँ के बिना हर बच्चे का संसार अधूरा है। माँ हमारे लिए बहुत खास होती है, थकी हारी होने के बावजूद भी कभी किसी को अहसास नहीं होने देती है, की वो परेशान है, या थकी हुई है, आदि।
माँ हमारी दोस्त होती है, जो हमारे घर के काम के साथ साथ स्कूल, कॉलेज के काम में भी हाथ बटाती है, हमारे प्रोजेक्ट्स बनवाती है, हमें कहानियाँ सुनाती है, गाने सुनती है, हमारे स्कूल के बैग का ख्याल रखती है, हमारी ड्रेस का ध्यान रखती है।
मदर्स डे पर निबंध हमारे सारे काम हमारे बोलने से पहले कर देती है, सब चीज आगे से आगे बच्चे के आगे रखती है। वो एक बच्चे को समझदार बनाने में भी सहयोग करती है, उसको सिखाती है, उसको कैसे किसी से बात करनी है, उसको शिष्टाचार सिखाती है, अनुशासन और इंसानियत सिखाती है, साथ में उसको दूसरों की मदद करना भी सिखाती है।
Mera gaon par nibandh/ मेरा गांव पर निबंध
निष्कर्ष – सभी बच्चों को अपनी माता को बहुत अधिक प्रेम करना चाहिए, और उनका ख्याल भी रखना चाहिए जैसे वो बचपन में हमारा रखती है, उनकी सभी बातों को मानना चाहिए, उनके द्वारा बताये गए कार्य करने चाहिए, और सिर्फ मदर्स डे ही नहीं, बल्कि उनका डे रोज स्पेशल मनाना चाहिए, उनका खयाल रखकर और उनके साथ समय भी बिताना चाहिए, साथ में उनके बताये उसूलो पर चलना चाहिए।
2023 में मदर्स डे 14 मई रविवार के दिन मनाया जायेगा।
मदर्स डे कब मनाया जाता है ?
मदर्स डे हर वर्ष मई के दूसरे सप्ताह के रविवार को मनाया जाता है।
एक बच्चे का माँ के साथ कैसा सम्बन्ध होता है ?
बच्चे का अपनी माँ के साथ सबसे खूबसूरत और पवित्र रिश्ता होता है।
माँ हर बच्चे के लिए खास क्यों होती है ?
माँ हर बच्चे के लिए खास इसलिए होती है, क्यूंकि वो हमे नौ महीने अपने पेट में रखती है, इतनी अधिक दुःख तकलीफ सेहती है, और फिर उसके बाद एक बच्चे को जन्म देती है।
अपनी माँ को खुश रखने के लिए बच्चों को क्या करना चाहिए ?
अपनी माँ को खुश रखने के लिए सभी बच्चों को अपनी माँ का कहना मानना चाहिए, उनका आदर और सम्मान करना चाहिए तथा उनके सभी कार्यों में हाथ बटाना चाहिए।