जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र कैसे लिखे | How to write a letter to your friend.

सभी की जिंदगी में दोस्तों की काफी अहमियत होती है। ऐसे में अपने दोस्त के जन्मदिन जैसे ख़ास दिन को और भी ख़ास बनाने के लिए बधाई देने के लिए फ़ोन या मिलकर बधाईयाँ देते हैं। स्कूल में इस विषय में पत्र लिखने को मिलता है या किसी दोस्त को खुद से भी पत्र लिख सकते हैं।

इस लेख से अपनी कक्षा के अनुसार मित्र को जन्मदिन का बधाई पत्र लिखने की जानकारी दे रहे है। इसके लिए लेख में बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर पत्र लिखना जान सकेंगे।

जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र कैसे लिखे | How to write a letter to your friend.
How to write a letter to your friend

अपने मित्र को जन्मदिन बधाई पत्र लिखना

यहाँ पत्र लिखने के लिए उदाहरण दिए गए है जिसे पढ़कर प्रतियोगिता में या परीक्षा के लिए इससे मिलते-जुलते विषय में पत्र लेखन कर सकते है। इसके लिए कक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 वीं से संबंधित जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र लिखने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है। स्कूल के छात्रों को अपनी टीसी के लिए भी आवेदन पत्र लिखने की जरुरत पड़ती है।

कक्षा (11-12) हेतु जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र

यहाँ कक्षा 11 वीं और 12वीं के लिए मित्र को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पत्र लिखने से जुडी जानकारी दे रहे हैं।

शुभांचल छात्रावास
नई दिल्ली
दिनांक : 26-01-2023

प्रिय ज्योति,

कैसी हो तुम? मै यहाँ कुशल हूँ और आशा करती हूँ तुम भी वहाँ कुशल पूर्वक होगी। यह जानकार मुझे बेहद ही ख़ुशी हो रही है कि चार दिन बाद तुम्हारा जन्मदिन है। कल से मेरे विद्यालय की भी छुट्टियाँ घोषित हुई हैं जिसे लेकर मैं बेहद ही उत्सुक हूँ। इस वर्ष तुम्हारे जन्मदिन के शुभ अवसर पर मैं तुम्हारे साथ रहूँगी।

हम दोनों तुम्हारे जन्मदिन के आनंददायक दिन पर मिलकर खूब सारी मस्ती और नाच-गाना करेंगे। इसके अलावा तुम्हें यह जानकर अत्यधिक प्रसन्नता होगी कि मैंने तुम्हारे जन्मदिन के लिए एक बेहद ही प्यारा और तुम्हारी पसंद का एक खास उपहार भी ख़रीदा है और मुझे उम्मीद है यह तुम्हें भी बेहद पसंद आएगा।

तुम्हारे इस ख़ास दिन पर मै यही प्रार्थना करुँगी कि यह दिन तुम्हारे लिए ढेर सारी ख़ुशियाँ लेकर आए जिसमे तुम्हारी सारी इच्छाएँ पूरी हो और तुम अपने जीवन में बहुत सी सफलता हासिल करो।

मै तुम्हारे जन्मदिन पर तुमसे मिलने के लिए बेहद ही उत्सुक रहूँगी और तुम्हारे जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए यही उम्मीद करुँगी कि तुम्हारे चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहे। मामा-मामी जी को मेरा प्रणाम कहना और छोटे भाई बहन को मेरा प्यार देना।

तुम्हारी प्रिय मित्र
रुचिका

कक्षा (9-10) में मित्र के जन्मदिन पर बधाई पत्र लिखना

मयूर विहार
दिल्ली,
दिनाँक : 26-01-2023

प्रिय मित्र राहुल,

आशा करता हूँ तुम और तुम्हारा परिवार कुशल से होंगे मैं भी यहाँ कुशल पूर्वक हूँ। आज तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ। मुझे यह जानकर बेहद प्रसन्नता हुई कि इस वर्ष तुम अपना जन्मदिन बेहद ही शानदार ढंग से अपने परिवार और दोस्तों के साथ मना रहे हो।

मैं जानता हूँ कि तुम मुझे भी अपने जन्मदिन की ख़ुशी के अवसर पर अपने साथ देखना चाहते थे। परंतु इस महीने मेरी बोर्ड की अंतिम परीक्षा होने के कारण मैं तुम्हारे जन्मदिन पर शामिल नहीं हो सका। इसका मुझे बेहद खेद है लेकिन इस पत्र से मैं तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारे अच्छे स्वास्थ्य और सुख समृद्धि की कामना करता हूँ और यह आशा करता हूँ कि तुम्हारे अगले जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ रहूँगा।

पुनः तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की ढेर-सारी बधाई, चाचा- चाची को मेरा प्रणाम कहना और छोटे भाई-बहन को मेरा प्यार देना।

तुम्हारा प्रिय मित्र
अरुण

कक्षा (6, 7, 8) में मित्र को जन्मदिन का बधाई पत्र लिखना

एन-69 कनौट प्लेस
नई दिल्ली,
दिनाँक : 26-01-2023

प्रिय मित्र रिया,

आशा करती हूँ कि तुम और तुम्हारा परिवार कुशल से होंगे। यह जानकर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है कि कल तुम्हारा जन्मदिन है। इस लेख से मै तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ देना चाहती हूँ। मुझे यह जानकार बेहद ही प्रसन्नता हुई कि इस वर्ष तुम अपना जन्मदिन बेहद ही शानदार ढंग से मना रही हो।

अगर मेरे बोर्ड की परीक्षा सर पर नहीं होती तो मैं अवश्य ही तुम्हारे इस ख़ास और शुभ दिन पर साथ होती। मुझे बहुत खेद है मगर मैं आशा करती हूँ कि तुम्हारे अगले जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ रहूँगी। तुम्हारे इस ख़ास दिन पर मैं यही प्रार्थना करुँगी कि यह दिन तुम्हारे लिए ढेर सारी ख़ुशियाँ लेकर आए और तुम ढेर सारी सफलता प्राप्त करो।

पुनः तुम्हारे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाऍं देते हुए मैं यही प्रार्थना करुँगी कि तुम्हारे चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहे। मामा- मामी जी को मेरा प्रणाम कहना और छोटे भाई बहन को मेरा प्यार देना।

तुम्हारी प्रिय मित्र
नीलम

मित्र को जन्मदिन का बधाई पत्र

27, लक्ष्मीबाई नगर,

प्रयागराज (यूपी)

दिनाँक : 22-01-2023

मित्र राहुल,

सप्रेम नमस्कार,

कल ही मैंने तुम्हारे द्वारा भेज गए जन्मदिन के निमंत्रण-पत्र को प्राप्त किया है। तुम्हारा जन्मदिन हम सभी के लिए बहुत हर्ष का विषय रहता है। मेरी हार्दिक इच्छा थी कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मैं व्यक्तिगत रूप से तुम्हारे जन्मदिन पर पहुँचकर प्रपुल्लित हो जाऊ।

इस वर्ष ऐसा नहीं हो पायेगा चूँकि मेरी परीक्षाएँ बहुत जल्द होने वाली है। मैं ऐसी आशा करता हूँ कि तुम मेरी परेशानी को जानते हुए मुझे माफ़ कर देंगे। तुम्हारे जन्मदिन पर मैं बहुत सी मंगलकामनाएँ और बधाइयाँ देता हूँ। मैं परमपिता से विनती करता हूँ कि तुम्हें जीवन में वह सभी प्राप्त हो जिसकी तुमने कामना की है।

पुनः – जन्मदिन की बहुत सी शुभकामनाएँ,

तुम्हारा प्रिय मित्र,

राकेश।

मित्र के जन्मदिन पर बधाई पत्र से जुड़े प्रश्न

जन्मदिन के बधाई पत्र में क्या जरूर लिखे?

अपने मित्र को जन्मदिन का बधाई पत्र लिखते समय उसमे उसका नाम, पता, तिथि, जन्मदिन का बधाई सन्देश एवं अंत में प्रिय मित्र लिखकर अपना नाम भी लिखना है।

जन्मदिन के पत्र को आकर्षक कैसे बनाए?

अपने बधाई पत्र में कुछ अच्छी शायरी अथवा कविताएँ लिखकर इसको अधिक आकर्षक बनाए।

मित्र के जन्मदिन के बधाई पत्र को कैसे लिखे?

लिखे – मुझे बहुत ख़ुशी है कि अगले सप्ताह तुम्हारा जन्मदिन है और मैं तुमको अग्रिम बधाई देता हूँ। अगले सफ्ताह से मेरे स्कूल में अवकाश है और मैं तुम्हारे जन्मदिन पर उपस्थित रहूँगा।

जन्मदिन के पत्र का अंत कैसे करें?

आपको पत्र में एक बार फिर से जन्मदिन की बधाई देते हुए अपना नाम एवं मित्र को प्रेम देना है।

Leave a Comment

Join Telegram