Mata Yashoda Gaurav Nidhi Yojana in Gujarat / गुजरात में माता यशोदा गौरव निधि योजना

Mata Yashoda Gaurav Nidhi Yojana in Gujarat – दोस्तों जैसा की सभी जानते है, केंद्र सरकार और राज्य की सरकार मिलकर आम जनता के लिए नयी नयी योजनाएं प्रारम्भ करती रहती है। ऐसी ही एक योजना सरकार के द्वारा आंगनवाड़ी के महिला कर्मचारियों के लिए शुरू की गयी है, गुजरात में माता यशोदा गौरव निधि योजना के तहत आंगनवाड़ी की महिलाओं को एक बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा।

Mata Yashoda Gaurav Nidhi Yojana in Gujarat / गुजरात में माता यशोदा गौरव निधि योजना
Mata Yashoda Gaurav Nidhi Yojana in Gujarat / गुजरात में माता यशोदा गौरव निधि योजना

योजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायकों को एक समाज सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास किया गया है। आज हम आपको आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की Mata Yashoda Gaurav Nidhi Yojana क्या है ? यह योजना कब प्रारम्भ हुई तथा योजना के अंतर्गत लाभ किस प्रकार से दिया जायेगा, यह सभी जानकारी जानने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक जरूर देखें।

Mata Yashoda Gaurav Nidhi Yojana क्या है ?

Mata Yashoda Gaurav Nidhi Yojana की शुरुवात 1975 में भारत सरकार के द्वारा बाल- भूख कुपोषण से निपटने के लिए बाल विकास के कार्यक्रम के रूप में शुरू की थी। माता यशोदा आंगनवाड़ी योजना आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 8% का ब्याज दिया जायेगा।

गुजरात माता यशोदा गौरव निधि योजना के तहत लाभार्थी आंगनबाड़ी कर्मचारियों को 50,000 की बीमा राशि प्राप्त होगी। योजना के अंतर्गत हर महीने का प्रीमियम 100 रूपये जायेगा, जिसमे से 50 रूपये गुजरात सरकार को भुगतान किया जाता है। और 50 रूपये आंगनवाड़ी सहायक और आंगनवाड़ी श्रमिक के द्वारा भुगतान किया जाता है।

Mata Yashoda Gaurav Nidhi Yojana मुख्य बिंदु

योजना का नाम Mata Yashoda Gaurav Nidhi Yojana
माता यशोदा गौरव निधि योजना
योजना का प्रारम्भ गुजरात की सरकार के द्वारा
योजना प्रारम्भ तिथी 1975
लाभार्थी गुजरात राज्य के बल विकास में कार्य करने वाली महिलाएं एवं उनकी सहायक
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
पोर्टल यहाँ क्लिक करें
Mata Yashoda Gaurav Nidhi Yojana in Gujarat / गुजरात में माता यशोदा गौरव निधि योजना


यह भी देखें >>>>गुजरात टू व्हीलर योजना 2023:

Mata Yashoda Gaurav Nidhi Yojana उद्देश्य

गुजरात माता यशोदा गौरव निधि योजना के अंतर्गत आँगनवाड़ी विकास में कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं और उनके सहायको के लिए शुरू की गयी एक कुशल योजना है। योजना के अंतर्गत कार्यकर्ताओं और सहायकों को बीमा की सुविधा दी जाएगी, योजना को इसलिए शुरू किया गया है। अगर किसी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, तो उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे उनके परिवार को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ें। इसलिए गुजरात की सरकार ने यह एक अच्छी योजना प्रारंभ की है, जिससे किसी के भी परिवार को कोई दुःख न देखना पड़ें।

Mata Yashoda Gaurav Nidhi Yojana के लाभ

  • Mata Yashoda Gaurav Nidhi Yojana के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं AWW और सहायकों AWH को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है।
  • आंगनवाड़ी कर्मचारियों को 50 हज़ार रूपये का बीमा दिया जा रहा है।
  • गुजरात माता यशोदा गौरव निधि योजना के अंतर्गत 100 रूपये का प्रीमियम भुगतान भी किया जा रहा है।
Mata Yashoda Gaurav Nidhi Yojana में आवेदन हेतु पात्रता
  • गुजरात का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आंगनवाड़ी श्रमिक AWW और आंगनवाड़ी सहायक AWH आवेदन कर सकते है।
  • उम्मीदवार के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

Mata Yashoda Gaurav Nidhi Yojana आवश्यक दस्तावेज़

  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल
  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक पासबुक
  • BPL राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट फोटो
  • पेन कार्ड

इसे भी देखें >>>SSA Gujarat Online Hajari 2023

Mata Yashoda Gaurav Nidhi Yojana आवेदन प्रक्रिया

  • उम्मीदवार को बाल विकास में जाकर आवेदन फॉर्म को लेना है।
  • और उसके बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है तथा साथ में दस्तावेज भी अटैच करने है।
  • अब इस फॉर्म को कार्यालय में जमा करवा दें।

Mata Yashoda Gaurav Nidhi Yojana से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर

माता यशोदा गौरव निधि योजना का प्रारम्भ कब हुआ ?

माता यशोदा गौरव निधि योजना का प्रारम्भ 1975 में बाल विकास के रूप में हुआ था।

माता यशोदा गौरव निधि योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

माता यशोदा गौरव निधि योजना का लाभ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और उनके सहायकों को प्राप्त होगा।

माता यशोदा गौरव निधि योजना के अंतर्गत कितनी राशि प्राप्त होगी ?

माता यशोदा गौरव निधि योजना के अंतर्गत 50 हज़ार रूपये की राशि प्राप्त होगी।

माता यशोदा गौरव निधि योजना का कितना प्रीमियम है ?

माता यशोदा गौरव निधि योजना का प्रीमियम 100 रूपये है।

Leave a Comment

Join Telegram