[लिस्ट] महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट 2023: जिलेवार लाभार्थी सूची

2019 में सरकार ने ज्योतिराव फुले क़र्ज़ माफ़ी योजना शुरू की है जिसमे राज्य के ऋण लेने वाले किसानों को लाभान्वित किया जायेगा। राज्य के जिन किसानों ने 30 सितम्बर 2019 तक अपनी खेती के लिए क़र्ज़ लिया होगा सरकार से उनको ऋण माफ़ी मिलेगी।

महाराष्ट्र के वे किसान जो अपना ऋण समय से अदा करते है उनका नाम ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट के लाभार्थियों में होगा। यह योजना एक निःशर्त योजना है जिसके लाभ का वितरण सीएम कार्यालय से बताये समय पर होता है। ऋण माफ़ी योजना का लाभ लेने के लिए किसान को बैंक जाकर ऑफलाइन आवेदन करना होता है।

इस लेख में महाराष्ट्र ऋण माफ़ी योजना की लाभार्थियों लिस्ट को कर्ज माफी वेबसाइट में देखने की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।

Mahatma Phule Karj Mukti Yojana - महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट
Mahatma Phule Karj Mafi Yojana

Table of Contents

महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट

राज्य सरकार ने कर्ज माफी वेबसाइट पर सोसायटी कर्ज माफी लिस्ट महाराष्ट्र देखने की सुविधा दी है। अब किसान को ऋण माफ़ी के लिए कार्यालयों की लम्बी-लम्बी लाइनों में भी नहीं लगना होगा। एक किसान को अपने आधार कार्ड के साथ बैंक में जाना है। बैंक में किसान के अंगूठे का निशान लेने के बाद सरकार से ऋण राशि खाते में पहुँचा दी जाएगी।

उम्मीदवार किसान की सभी पात्रताएँ सत्यापित हो जाने के बाद महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है। वेबसाइट पर लिस्ट आने पर किसान कर्ज माफी लिस्ट महाराष्ट्र पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते है। महाराष्ट्र में जल के संकट से जूझ रहे किसान के लिए सरकार ने महाराष्ट्र जलयुक्त शिवार योजना में ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए है।

ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट हाईलाइट

लेख का विषयमहाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट
कार्यान्वकमहाराष्ट्र सरकार
उद्देश्यकिसान क़र्ज़ माफ़ी की लिस्ट देखने की जानकारी देना
माध्यमऑनलाइन/ ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mjpsky.maharashtra.gov.in/

ज्योतिराव फुले ऋण माफ़ी योजना के लाभ

  • राज्य के छोटे एवं सीमान्त किसान लाभान्वित होंगे।
  • एक किसान को 2 लाख तक के ऋण की माफ़ी मिल सकती है।
  • पात्र लाभार्थी के ऋण खाते में राज्य सरकार से ऋण राहत राशि पहुँचाई जाएगी।
  • सरकार ऋण राहत की धनराशि का भुगतान सीधे किसानों के ऋण खाते में पहुंचायेगी।
  • किसानों को राष्ट्रीय/ वाणिज्य/ जिला केंद्रीय सहकारी/ ग्रामीण बैंकों/ विभिन्न कार्यकारी सहकारी समिति एवं पुनर्गठित फसल क़र्ज़ से मिले फसल ऋण के लिए माफ़ी मिलेगी।
  • किसानों के लिए बकाया धनराशि के भुगतान की शर्त नहीं है।
  • जैसे-जैसे योजना सफल होगी राज्य के किसानों की आत्महत्या में कमी आएगी।

ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना में जरुरी योग्यताएँ

  • महाराष्ट्र सरकार राज्य के किसानों को वरीयता देगी।
  • राज्य में किसानी करने वाले नागरिक ही लाभार्थी होंगे।
  • 1 मार्च 2015 से 31 मार्च 2019 के बीच ऋण लेने वाले किसानों का ही ऋण माफ़ होगा।
  • सभी श्रेणी के किसानों को योजना के भत्तों का लाभ मिलेगा।

महात्मा ज्योतिराव फुले ऋण माफ़ी योजना में जरुरी प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड।
  • किसान के आवास की जानकारी एवं समर्थन करने वाले प्रमाण पत्र।
  • अपने बैंक खाते की पासबुक।
  • कृषि जमीन सम्बन्धी कागज़ात।
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो।
  • मोबाइल नंबर।

ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना में लाभार्थी लिस्ट देखना

  • सबसे पहले किसान कर्ज माफी वेबसाइट http://mjpsky.maharashtra.gov.in में जाए।mahatma-phule-home-page
  • होम पेज में अपने यूजर नेम एवं पासवर्ड से लॉगिन करें।filling user name and password
  • नए पेज में “लाभार्थी सूची” विकल्प चुने।
  • एक मेनू के अंतर्गत उम्मीदवार को अपने जिले, गाँव चुने।
  • स्क्रीन पर लाभार्थियों की सूची मिलेगी।
  • इस सूची में अपने नाम को ढूंढने के लिए Ctrl+F दबाकर सर्च बॉक्स में अपना नाम टाइप करके “Enter” दबाएँ।

महात्मा ज्योतिराव कर्ज माफी योजना की ऋण माफ़ी प्रक्रिया

  • आवेदक किसान के बैंक ऋण खाते से आधार कार्ड जुड़ा हो।
  • वर्ष 2020 से बैंक द्वारा आधार कार्ड संख्या और ऋण खाता राशि वाले किसानों की तैयार सूचियों को नोटिस बोर्ड और चावड़ी पर लगाएंगे।
  • सूची से किसानों को क्रेडिट खातों के लिए एक ‘विशिष्ट पहचान संख्या’ मिलेगी।
  • किसानों को आधार कार्ड के साथ विशिष्ट पहचान संख्या प्राप्त करनी है और अपने आधार कार्ड एवं ऋण की राशि को “सरकार सेवा केंद्र” में सत्यापित करवाना है।
  • सफलतापूर्वक ऋण धनराशि की स्वीकृति के बाद ऋण राहत की राशि नियमो के अंतर्गत ऋण खाते में पहुँचा दी जाएगी।
  • किसान की ऋण राशि एवं आधार पर भिन्न-भिन्न विचार होने पर जिला कलेक्टर समिति के संज्ञान में अंतिम फैसला एवं कार्यवाही की जिम्मेवारी होगी।

ज्योतिराव फुले सोसायटी कर्ज माफी लिस्ट महाराष्ट्र में अपात्र लोग

  • 25 हज़ार से अधिक मासिक वेतन पाने वाले सरकार कर्मचारी ( चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को छोड़कर) अपात्र होंगे।
  • भूतपूर्व मंत्री/ सांसद/ विधायक व्यक्ति।
  • 25 हज़ार से अधिक मासिक वेतन पाने वाले राज्य कर्मचारी।
  • आयकर देने वाले किसान भी योजना में अपात्र होंगे।
  • 25 हज़ार से अधिक मासिक पेंशनभोगी व्यक्ति।

जन सेवा केंद्र में लाभार्थी लिस्ट की पूछताछ करते रहे

सभी उम्मीदवार किसान अपने निकटतम जन सेवा केंद्र में ‘सोसायटी कर्ज माफी लिस्ट महाराष्ट्र’ पूछताछ करते रहे। चूँकि सरकार की ओर से सम्बंधित वेबसाइट पर लाभार्थी किसानों की सूची डालने में देरी हो सकती है। वर्तमान समय में सिर्फ जन सेवा केंद्र से ही महात्मा ज्योतिराव फुले ऋण माफ़ी सूची में नामांकित किसानों को देख सकते है।

ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना पोर्टल का अपडेट

कुछ समय पूर्व योजना का कर्ज माफी पोर्टल कार्य नहीं कर रहा था परन्तु अब दुबारा योजना के पोर्टल पर कार्य होने लगे है। पोर्टल पर कोई विशेष विकल्प नहीं जोड़े गए है। यदि भविष्य में कोई नयी जानकारी आती है तो आप ऑनलाइन लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट सूची से जुड़े प्रश्न

महात्मा ज्योतिराव फुले ऋण माफ़ी का क्या उद्देश्य है?

इस योजना के माध्यम से राज्य के 20 लाख किसानो को लाभान्वित किया जाना है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधरेगी और राज्य में किसान आत्महत्या की दर में कमी आएगी।

ज्योतिराव फुले योजना के लिए कहाँ आवेदन करना है?

राज्य के किसान बैंक में जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते है। बैंक के अधिकारी आवेदक किसान के अँगूठे का निशान लेकर सरकार को व्यक्ति के नामांकन की सूचना प्रदान करेंगे।

ज्योतिराव फुले ऋण माफ़ी योजना में हेल्पलाइन नंबर क्या है?

किसान ऋण माफ़ी योजना की लिस्ट की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 454593407, 4585936409, 458593710 है। इसके अतिरिक्त ईमेल आईडी [email protected] पर ईमेल भेज सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram