[लिस्ट] महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट 2023: जिलेवार लाभार्थी सूची

वर्ष 2019 में ज्योतिराव फुले क़र्ज़ माफ़ी योजना को शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत राज्य के ऋण लेने वाले किसानों को लाभान्वित किया जायेगा। राज्य के जिन किसानों ने 30 सितम्बर 2019 तक अपनी खेती के लिए क़र्ज़ लिया है, सरकार के द्वारा उनको ऋण की माफ़ी मिलेगी। Mahatma Phule Karj Mukti Yojana राज्य के उन किसानों के लिए लाई गयी है जो अपना ऋण समय से अदा करते है। फसल ऋण माफ़ी योजना एक निःशर्त योजना है जिसके लाभ का वितरण सीएम कार्यालय से बताये समय पर होता है।

ऋण माफ़ी योजना का लाभ लेने के लिए किसान को बैंक जाकर ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करना होता है। इसके बाद सभी पात्रता के सत्यापित हो जाने के बाद महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi List

Table of Contents

महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट

राज्य सरकार ने वेबपोर्टल पर ऋण माफ़ी योजना की आवेदन प्रक्रिया के लिए एक छोटी फिल्म भी बनाकर अपलोड की है। अब किसी भी किसान को ऋण माफ़ी के लिए कार्यालयों की लम्बी-लम्बी लाइनों में भी नहीं लगना होगा। एक किसान को अपने आधार कार्ड के साथ बैंक में जाना होगा। बैंक के अधिकारी द्वारा किसान के अंगूठे का निशान लेने के बाद सरकार से ऋण खाते में राशि पहुँचा दी जाएगी। इस लेख के माध्यम से महाराष्ट्र में ऋण माफ़ी योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट देखने की प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है।

यह भी देखें :- किसान क्रेडिट कार्ड योजना लाभार्थी सूची

लेखा का नाममहाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट
कार्यान्वकमहाराष्ट्र सरकार
माध्यमऑनलाइन/ ऑफलाइन
उद्देश्यकिसान क़र्ज़ माफ़ी की सूची देखने की जानकारी देना
लाभार्थी महाराष्ट्र के किसान
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mjpsky.maharashtra.gov.in/

योजना के लिए योग्यता की जानकारी

  • महात्मा ज्योतिराव फुले ऋण माफ़ी योजना महाराष्ट्र सरकार के माध्यम से कार्यान्वित हो रही है अतः इसके अंतर्गत राज्य के किसानों को वरीयता दी जाएगी।
  • Mahatma Jyotirao Phule Loan Forgiveness Scheme के लिए किसानी करने वाले व्यक्ति ही आवेदन कर सकते है।
  • वर्ष 1 मार्च 2015 से 31 मार्च 2019 के बीच ऋण लेने वाले किसानों का ही ऋण माफ़ होगा।
  • सभी श्रेणी के किसानों को योजना के भत्तों का लाभ मिलेगा। अतः योजना से छोटे एवं सीमान्त किसानों की आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी।

महात्मा ज्योतिराव फुले ऋण माफ़ी योजना के लिए प्रमाण पत्र

  • किसान का आधार कार्ड।
  • व्यक्ति के आवास की जानकारी एवं समर्थन करने वाले प्रमाण पत्र।
  • अपने बैंक खाते की पासबुक।
  • कृषि जमीन सम्बन्धी कागज़ात।
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो।
  • मोबाइल नंबर।

योजना की ऋण माफ़ी प्रक्रिया की जानकारी

  • आवेदक किसान के बैंक ऋण खाते से आधार कार्ड जुड़ा होना चाहिए।
  • वर्ष 2020 से बैंक द्वारा आधार कार्ड संख्या और ऋण खाता राशि वाले किसानों की तैयार सूचियों को नोटिस बोर्ड और चावड़ी पर लगाएंगे।
  • सूची के माध्यम से राज्य के किसानों को क्रेडिट खातों के लिए एक विशिष्ट पहचान संख्या मिलेगी।
  • किसानों को आधार कार्ड के साथ विशिष्ट पहचान संख्या प्राप्त करनी है फॉर अपने आधार कार्ड एवं ऋण की राशि को “सरकार सेवा केंद्र” में सत्यापित करवाना है।
  • सफलतापूर्वक ऋण की धनराशि की स्वीकृति के बाद ऋण राहत की राशि नियमो के अंतर्गत ऋण खाते में पहुँचा दी जाएगी।
  • किसान की ऋण राशि एवं आधार पर भिन्न-भिन्न विचार होने पर जिला कलेक्टर समिति के संज्ञान में अंतिम फैसला एवं कार्यवाही की जिम्मेवारी होगी।

ज्योतिराव फुले ऋण माफ़ी योजना के लाभ

  • महाराष्ट्र क़र्ज़ माफ़ी योजना से राज्य के छोटे एवं सीमान्त किसान लाभान्वित होंगे।
  • एक किसान को 2 लाख तक के ऋण की माफ़ी मिल सकती है।
  • पात्र लाभार्थी के ऋण खाते में राज्य सरकार के माध्यम से ऋण राहत राशि पहुँचाई जाएगी।
  • सरकार ऋण राहत की धनराशि का भुगतान सीधे किसानों के ऋण खाते में पहुंचायेगी।
  • किसानों को राष्ट्रीय/ वाणिज्य/ जिला केंद्रीय सहकारी/ ग्रामीण बैंकों, विभिन्न कार्यकारी सहकारी समिति एवं पुनर्गठित फसल क़र्ज़ से मिले फसल ऋण के लिए माफ़ी मिलेगी।
  • किसानों के लिए बकाया धनराशि के भुगतान की शर्त नहीं है।
  • जैसे-जैसे योजना सफल होगी राज्य के किसानों की आत्महत्या में कमी आएगी।

(Registration) Maharashtra Berojgari Bhatta

ऋण माफ़ी योजना में अपात्र लोग

  • 25 हज़ार से अधिक मासिक वेतन पाने वाले सरकार कर्मचारी ( चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को छोड़कर) अपात्र होंगे।
  • भूतपूर्व मंत्री/ सांसद/ विधायक व्यक्ति।
  • 25 हज़ार से अधिक मासिक वेतन पाने वाले राज्य कर्मचारी।
  • आयकर देने वाले किसान भी योजना में अपात्र होंगे।
  • 25 हज़ार से अधिक मासिक पेंशनभोगी व्यक्ति।

ज्योतिराव फुले ऋण माफ़ी योजना की सूची देखने की जानकारी

महाराष्ट्र राज्य के उम्मीदवार किसान ऋण माफ़ी की लिस्ट निम्न बिन्दुओं के माध्यम से देख सकेंगे –

  • सबसे पहले किसान अपने वेब ब्राउज़र पर आधिकारिक वेबसाइट http://mjpsky.maharashtra.gov.in को ओपन कर लें।Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi List - official website home page
  • वेबसाइट पर अपने यूजर नेम एवं पासवर्ड से लॉगिन प्रक्रिया पूर्ण करें। Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi List - login menu
  • आपको वेबसाइट के होम पेज पर “लाभार्थी सूची” विकल्प को चुनना है।
  • आपको एक नयी विंडो में नया वेबपेज प्राप्त होगा।
  • एक मेनू के अंतर्गत उमीदवार को अपने जिले, गाँव को चुनना है।
  • आपको अपने स्क्रीन पर लाभार्थियों की सूची मिल जाएगी।
  • इस सूची में अपने नाम को ढूंढने के लिए Ctrl + F दबाकर सर्च बॉक्स में अपना नाम टाइप करके Enter दबाएँ।

महाराष्ट्र ऋण माफ़ी सूची के जिले

जिन किसानों ने ज्योतिराव फुले ऋण माफ़ी योजना में आवेदन किया है और लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहते है वे निम्न जिलों में से अपने जिले को चुनकर अपना नाम सूची में देख सकते है। सभी उम्मीदवार किसान अपने समीप के जन सेवा केंद्र में पूछताछ करते रहे चूँकि अभी तक सरकार ने सम्बंधित वेबसाइट पर लाभार्थी किसानों की कोई सूची नहीं डाली है। वर्तमान समय में सिर्फ जन सेवा केंद्र के माध्यम से ही महात्मा ज्योतिराव फुले ऋण माफ़ी सूची में नामांकित किसानों को देख सकते है।

अकोलावर्धाभंडारा
नागपूरचंद्रपूरगडचिरोली
गोंदियाअमरावतीबुलढाणा
बीडवाशिमयवतमाळ
लातूरकोल्हापूरहिंगोली
सोलापूरपरभणीउस्मानाबाद
जालनानांदेडसांगली
नंदूरबारमुंबई उपनगरऔरंगाबाद
पुणेरायगडधुळे
मुंबई शहरनाशिकअहमदनगर
पालघरजळगावठाणे
सिंधुदूर्गसातारारत्नागिरी
MJPSKY वेबपोर्टल का अपडेट

यह एक बहुउद्देश्यी किसान क़र्ज़ माफ़ी योजना है जिसमे सरकार ने अपने अनुसार कई बार परिवर्तन किये है। कभी-कभी योजना से सम्बंधित वेबपोर्टल पर कुछ परेशानी देखने को मिल जाती है। साथ ही कुछ परिवर्तन होने पर उपयोगकर्ता को कुछ असुविधा जरूर होती है। कुछ समय पूर्व योजना का वेबपोर्टल कार्य नहीं कर रहा था परन्तु अब दुबारा योजना के वेबपोर्टल पर कार्य होने लगे है। वेबपोर्टल पर कोई विशेष विकल्प नहीं जोड़े गए है और यदि भविष्य में इसमें कोई नयी जानकारी आती है तो आप ऑनलाइन लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

ज्योतिराव फुले ऋण माफ़ी योजना सूची से सम्बंधित प्रश्न

महात्मा ज्योतिराव फुले योजना किन किसानों को लाभान्वित करेगी?

इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र के किसानों को ऋण माफ़ी की के रूप में धनराशि मिलेगी।

महात्मा ज्योतिराव फुले ऋण माफ़ी का क्या उद्देश्य है?

इस योजना के माध्यम से राज्य के 20 लाख किसानो को लाभान्वित किया जाना है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधरेगी और राज्य में किसान आत्महत्या की दर में कमी आएगी।

एमपी ज्योतिराव फुले योजना के लिए कहाँ आवेदन करते है?

राज्य के किसान बैंक में जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते है। बैंक के अधिकारी आवेदक किसान के अँगूठे का निशान लेकर सरकार को व्यक्ति के नामांकन की सुचना प्रदान करेंगे।

किसान को ऋण माफ़ी योजना के सम्बन्ध में समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर क्या है?

यदि किसी किसान को योजना की लिस्ट के सम्बन्ध में कोई समस्या है तो वह 454593407, 4585936409, 458593710 आदि सहायता नम्बरों पर सम्पर्क कर सकता है। इसके अतिरिक्त contact.mjpsky2019@maharashtra.gov.in ईमेल आईडी पर लिख सकता है।

Leave a Comment

Join Telegram