Madarsa Portal: उत्तर प्रदेश मदरसा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, UP Madarsa portal

उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसों की एक वेबसाइट लॉन्च की हैं जिसका नाम उत्तर प्रदेश मदरसा है। वेबसाइट से नागरिकों को शिक्षा से जुडी विभिन्न सुविधाएँ मिलेगी। वेबसाइट से नागरिक परिषद की मुंशी/ मौलवी सेकेंडरी / आलिम सीनियर सेकेंडरी कामिल एवं फाजिल परीक्षाएँ होगी।

प्रदेश के मान्यता प्राप्त मदरसों का पंजीकरण जरूरी है। इसके बाद पोर्टल पर मदरसा के शिक्षकों के पदों एवं सैलरी के डिटेल्स अपलोड होंगे। साथ ही पोर्टल पर मदरसा के खर्चों एवं उसकी फोटो भी अपलोड रहेगी। इस लेख में मदरसा वेबसाइट, इसके उद्देश्य, लाभ, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी मिलेगी।

UP Madarsa portal details - उत्तर प्रदेश मदरसा पोर्टल रजिस्ट्रेशन
UP Madarsa portal details

Table of Contents

उत्तर प्रदेश मदरसा पोर्टल

नामउत्तर प्रदेश मदरसा पोर्टल
प्रारम्भउत्तरप्रदेश की सरकार द्वारा
उद्देश्यमदरसा के भ्रष्टाचार की रोकथाम करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटmadarsaboard.upsdc.gov.in

मदरसा पोर्टल को लॉन्च करने का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार इस मदरसा पोर्टल को लॉन्च करके मदरसों की धांधली को रोकना चाहती है। ऐसे उत्तर प्रदेश राज्य की शिक्षा प्रणाली के भ्रष्टाचार को कम करके सही शिक्षा तंत्र को बढ़ावा देना चाहती है। जिससे सभी लोग शिक्षित हो सके। केंद्र सरकार की पीएम छात्रवृति योजना से वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा में मदद मिल रही है।

यू०पी० मदरसा पोर्टल के लाभ

  • पोर्टल से शिक्षा की स्थिति में सुधार आयेगा।
  • जनता के समय के साथ पैसो की बचत होगी।
  • मदरसा पोर्टल की मदद से जैसे स्कॉलरशिप वेतन भुगतान ये सभी कार्य ऑनलाइन किये जायेगे।
  • राज्य के अनुदानित और गैर-अनुदानित मदरसे ऑनलाइन होंगे।
  • अभी तक कुल 6725 मदरसों को मान्यता प्राप्त हुई है।
  • यू० पी० मदरसा पोर्टल से उत्तरप्रदेश शिक्षा के मामले में उच्च होगा।
  • वेबसाइट से व्यवस्था सही होगी।
  • जनता के सभी काम उत्तर प्रदेश मदरसा पोर्टल से ऑनलाइन होंगे।

उत्तर प्रदेश मदरसा वेबसाइट के मुख्य बिंदु

  • पोर्टल में मदरसों को फोटो अपलोड होगा।
  • मदरसा पोर्टल पर शिक्षकों के स्वीकृत पद, तैनात कर्मचारी और खाली पदों की लिस्ट उपलब्ध होगी ।
  • पोर्टल पर कर्मचारी और शिक्षक तनख्वाह सहित तमाम बिलों के पेमेंट के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।
  • अधिकारियों की अनुमति के बाद ही कर्मचारियों और टीचर की सैलरी उनके बैंक खाते में ट्रांसफर होगी।
  • 560 राज्य सरकार मदरसा और 10,000 अधिक मान्यता प्राप्त मदरसों को मदरसा बोर्ड वेबसाइट पर अपनी सारी डिटेल्स देनी होगी।

मदरसा पोर्टल पर आवेदन करना

  • सबसे पहले उत्तरप्रदेश की ऑफिसियल साइट madarsaboard.upsdc.gov.in में जाएं।
  • होम पेज पर “मदरसा पंजीकरण” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज में “पंजीकृत मदरसा” सेलेक्ट करें।
  • आपकी स्क्रीन पर मिले फॉर्म में कुछ जानकारी जैसे जनपद, ब्लाक, मदरसा नाम आदि को ध्यानपूर्वक भरें। madrasa form
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज करके “सब्मिट” ऑप्शन क्लिक दे।
  • पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया पूरी होती है।

वेबसाइट पर आईडी लॉगिन करना

  • सबसे पहले ऑफिसियल साइट madarsaboard.upsdc.gov.in में जाए।
  • होम पेज पर “मदरसा लॉगिन” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “लॉगिन” बटन दबा दें।up madrasa login
  • आपकी स्क्रीन पर आपकी आईडी ओपन हो जायेगी।

उत्तर प्रदेश बोर्ड के कार्य

1. मान्यता प्राप्त कराना

मदरसा बोर्ड के अंतर्गत फोकानिया तहत्निया आलिया स्तर को पूरा करने वाले मदरसों को मान्यता दी जाती है। शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित प्रदेश मदरसों की स्थिति यह है –

मदरसों का स्तर टोटल मदरसों की संख्या
प्राइमरी स्तर जूनियर हाईस्कूल स्तरकुल 14677
आलिया मुंशी मौलवी आलिम कलिम फाजिल4536
2. एग्जाम का आयोजन
  • (समकक्ष हाईस्कूल) ‘मुंशी मौलवी’ उत्तरप्रदेश शासन द्वारा उच्च शिक्षा में नियुक्ति हेतु मान्य।
  • (समकक्ष इंटरमीडिएट) ‘आलिम’ उत्तरप्रदेश शासन द्वारा उच्च शिक्षा में नियुक्ति हेतु मान्य।
3. पाठ्यक्रम (सेलेबस )

क्लास के अनुसार सेलेब्स का विवरण निम्न प्रकार है-

मुंशी /मौलवी हाईस्कूल

महत्वपूर्ण सब्जेक्ट –

  • शिया सुन्नी (थियोलॉजी )
  • अरबी साहित्य (मौलवी स्टूडेंट) के लिए
  • फ़ारसी साहित्य (मुंशी स्टूडेंट) के लिए
  • उर्दू साहित्य
  • जनरल हिंदी
  • जनरल इंग्लिश

ऑप्शनल सब्जेक्ट

  • होम साइंस
  • मेथ्स
  • लागिक एन्ड फिलोस्पी
  • सामान्य अध्यन
  • साइंस
  • तिब

अलीम अरबी/ फ़ारसी

  • शिया/ सुन्नी थियोलाॅजी
  • 1. अरबी साहित्य (आलिम अरबी स्टूडेंट के लिये)
  •  2. फारसी साहित्य (आलिम फारसी स्टूडेंट के लिये)
  • जनरल इंग्लिश
  • उर्दू साहित्य

ऑप्शनल सब्जेक्ट

  • होम साइंस
  • जनरल हिंदी
  • लॉजिक एन्ड फिलॉसफी
  • टाइपिंग
  • तिब
  • सामान्य अध्यन
  • साइंस

कलिम अरबी और फ़ारसी फस्ट एन्ड सेकेण्ड ईयर

महत्वपूर्ण विषय

  • मुताल-ए-हदीस
  • मुताल-ए-मजाहिब
  • 1 .अरबी साहित्य (कामिल अरबी स्टूडेंट के लिए )
  • 2 .फारसी साहित्य (कामिल फारसी स्टूडेंट के लिए
  • फुनूने अदब, बलागत व उरूज
  • सामाजिक अध्ययन

ऑप्शनल सब्जेक्ट

  • अरबी साहित्य
  • लॉजिक एन्ड फिलासफी
  • उर्दू साहित्य
  • जनरल इंग्लिश
  • कम्प्यूटर
  • फ़ारसी साहित्य

कामिल अरबी फ़ारसी थर्ड ईयर

महत्वपूर्ण विषय

  • सुन्नी मुताल ए सिख इस्लामी
  • (सुन्नी शिया) मुताल-ए-उसूले फिक्ह 1. जदीद अरबी अदब की तारिख (कामिल अरबी थर्ड ईयर स्टूडेंट के लिए)
  • 2. जदीद फारसी अदब की तारीख (कामिल अरबी थर्ड ईयर स्टूडेंट के लिए)
  • तरजुमा निगारी इंशा व ताबीर

ऑप्शनल सब्जेक्ट

इसमें कोई ऑप्शनल सब्जेक्ट नहीं है।

थियोलॉजी फाजिल दीनियात फस्ट ईयर

महत्वपूर्ण विषय

  • मुताल-ए-र्कुआन
  • मुताल-ए- हदीस
  • मुताल-ए- फिक्ह इस्लामी
  • 1 .मुताल-ए-तसव्वुफ अथवा मुताल-ए-इल्मे कलाम (सुन्नी)
  • 2 .मुताल-ए-अख्लाक व इरफान (शिया)

ऑप्शनल सब्जेक्ट

इसमें कोई ऑप्शनल सब्जेक्ट नहीं है।

थियोलॉजी फाजिल दीनियात सेकेण्ड ईयर

  • इस्लामी सकाफत
  • .इस्लाम एवं साइन्स
  • .मजहबी तारीख व अकायद
  • रिसर्च प्रोजेक्ट (तहकीकी मुताला)

फाजिल माकुलात (लाॅजिक एण्ड फिलासफी) फस्ट ईयर

  • तबीआत
  • इलाहियात
  • मनतिक(कदीम व जदीद)
  • तारिख फलसफये इस्लाम

फाजिल माकुलात (लाॅजिक एण्ड फिलासफी) सेकेण्ड ईयर

  • फलसफ-ए-जदीद
  • तहकीकी मुताला
  • कलाम तसव्वुफ
  • फलसफ-ए-अख्लाक़

फाजिल अरबी साहित्य फस्ट ईयर

  • अरबी नस्र (कदीम व जदीद)
  • फुनूने अदब (नहव, मआनी व ब्यान, लिसानयात)
  • अरबी नज्म (कदीम व जदीद)
  •  तर्जुमा

फाजिल अरबी साहित्य सेकेण्ड ईयर

  • ताबीर इंशा
  • तनकीद
  • असनाफ अदब
  • तहकीकी मुताला

फाजिल फ़ारसी फस्ट ईयर

  • जदीद फारसी अदब
  • तारीख फारसी अदब
  • मुतसव्वीफाना अदब
  • .कदीम फारसी अदब

फाजिल फ़ारसी सेकेण्ड ईयर

  •  हिन्दुस्तानी फारसी अदब
  •  फुनूने अदब
  •  तहकीकी मुताला
  • फुनूने अदब

मान्यता प्राप्त मदरसों के लिए इस तरह के पाठ्यक्रम तैयार कराये जाते है।

वर्तमान समय में आलिया स्तर के मान्यता प्राप्त कुल अनुदानित मदरसों की संख्या कुल 560 है जिनमें कार्य कर रहे अध्यापक/नोन-टीचिंग कर्मचारियों की संख्या इस प्रकार है –

पद नाम प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक आलिया सहायक अध्यापक फोकानिया सहायक अध्यापक तहत्निया लिपिक चौथी श्रेणी टोटल
पदों की संख्या5312265173435735498629514

स्टाफ रिपोर्ट चेक करना

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in में जाना होगा।
  • होम पेज पर “पब्लिक रिपोर्ट” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब “मदरसा स्टाफ रिपोर्ट” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर “जिला” सेलेक्ट करने पर “प्रिंट रिकॉर्ड” ऑप्शन क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन में स्टाफ रिपोर्ट की लिस्ट होगी।

मदरसा वेबसाइट पर संस्थान रिपोर्ट चेक करना

  • सबसे पहले ऑफिसियल साइट madarsaboard.upsdc.gov.in में जाए।
  • होम पेज में “पब्लिक रिपोर्ट” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपको “इंस्टीटयूड रिपोर्ट” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • नए पेज में “प्रिंट रिकॉर्ड” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर “इंस्टीटयूड रिपोर्ट की लिस्ट” आ जायेगी।

स्टूडेंट रिपोर्ट्स चेक करना

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट madarsaboard.upsdc.gov.in में जाना होगा।
  • होम पेज पर “पब्लिक रिपोर्ट” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब “एग्जाम सेंटर वाइस स्टूडेंट” ऑप्शन क्लिक करें और अपना “जिला” सेलेक्ट करें।
  • आपकी स्क्रीन पर “स्टूडेंट रिपोर्ट” होगी।
हेल्पलाइन नंबर

कोई भी जानकारी पाने या शंका के लिए आपको हेल्पलाइन नंबर 91- 9415624139 पर सम्पर्क करना है। साथ ही ई-मेल आईडी registrar[dot]msp[dash]up[at]gov[dot]in पर मेल सकते है।

portal contact details

उत्तर प्रदेश मदरसा पोर्टल से सम्बंधित प्रश्न

यूपी मदरसा पोर्टल क्या है ?

मदरसा उत्तर प्रदेश की वेबसाइट से जनता को मदरसा शिक्षा से सम्बंधित सुविधा मिलती है।

उत्तर प्रदेश मदरसा ऑनलाइन वेबसाइट किसने लॉन्च की है?

उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा मदरसा वेबसाइट लॉन्च की गयी।

जनता को यूपी मदरसा पोर्टल से क्या-क्या लाभ मिलेंगे?

जनता को मदरसा शिक्षा से सम्बंधित अनेक प्रकार की सुविधा ऑनलाइन माध्यम से मिलेगी।

यूपी मदरसा आवेदन प्रक्रिया क्या है और कैसे कर सकते है?

उत्तरप्रदेश मदरसा आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है जिको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप कर सकते है।

यूपी मदरसा पोर्टल के लिए सरकार का मुख्य उद्देश्य क्या है?

मदरसा पोर्टल से उत्तर प्रदेश की सरकार का मुख्य उद्देश्य मदरसा में होने वाली धांधली को रोकना है।

Leave a Comment

Join Telegram