(KYP) बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023: ऑनलाइन आवेदन, Kushal Yuva Program

देश के सभी राज्यों के नौजवानो के अच्छे भविष्य के लिए सरकार बहुत से प्रोग्राम को कार्यान्वित करती रहती है। इसी क्रम में बिहार के युवको के लिए Kushal Yuva Program को लाया गया है। देश के साथ बिहार राज्य में भी बेरोज़गारी बढ़ रही है और इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार स्किल बेस्ड प्रशिक्षण प्रोग्राम्स को तैयार कर रही है। इसी प्रकार से बिहार सरकार ने अपने प्रदेश के युवा बेरोज़गारों को कार्य के लायक बनाने के उद्देश्य से बिहार कुशल युवा प्रोग्राम शुरू कर दिया है। कोरोना महामारी के बाद से ही सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में नौकरी को लेकर खतरनाक स्थिति देखने को मिल रही है। इस स्थिति में बिहार राज्य की सरकार की ओर से शुरू किया गया यह कुशलता प्रोग्राम एक उम्मीद की रौशनी लेकर आया है।

(KYP) बिहार कुशल युवा प्रोग्राम - kushal yuva program online application
(KYP) बिहार कुशल युवा प्रोग्राम
योजना का नामबिहार कुशल युवा प्रोग्राम
सम्बंधित विभागबिहार सरकार
उद्देश्ययुवको को कौशल प्रशिक्षण देना
लाभार्थीबिहार के बेरोज़गार नौजवान
माध्यमऑनलाइन
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटskillmissionbihar.org

Table of Contents

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम (KYP Bihar)

बिहार सरकार का यह कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदेश के नौजवानों को उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षित एवं स्किलफुल बनाने का कार्य करेगा। बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 16 दिसंबर 2016 के दिन “बिहार कौशल युवा प्रोग्राम” को शुरू किया गया था। इस प्रोग्राम में प्रदेश के 15 से 28 साल की उम्र वाले युवाओं का कौशल विकास करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रदेश में 48 केन्द्रो के माध्यम से इस प्रोग्राम के संचालन की शुरुआत हुई है। कार्य्रकम को लेकर प्रदेश के युवाओं में काफी उत्साह शुरू से ही रहा है जिस कारण से कुछ 5 से 6 साल बाद ही इन केन्द्रो की संख्या 1978 तक पहुँच चुकी है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के करीबन 1,12,000 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने का कार्य हो चुका है। यह स्कीम लाकर सरकार ने प्रदेश के नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने की शुरुआत की है।

इन प्रशिक्षण केन्द्रो से प्रशिक्षण पाने वाले युवक अपना कार्य शुरू करके जीवन यापन कर रहे है। इस समय प्रदेश के सभी ब्लॉक्स में इस कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र शुरू करने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है। इन केंद्रों में जाकर कोई भी युवक आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के उद्देश्य

सर्वप्रथम बिहार सरकार इस प्रोग्राम की मदद से प्रदेश के युवको को बेरोज़गारी की चोट से बचाना चाहती है। इस कार्यक्रम से युवको को प्रशिक्षण एवं सही स्किल मिलेगा और भविष्य में वे अपने अनुसार स्वरोज़गार भी करके किसी अन्य से नौकरी की माँग नहीं करेंगे। यह कार्यक्रम प्रदेश के युवको के जीवन में बहुत से फायदेमन्द परिवर्तन लाने वाला है। बिहार सरकार प्रदेश में बेरोज़गार दर में कमी करके राज्य को विकास के मार्ग पर काफी आगे ले जाने का प्लान कर रही है। उनके इसी प्लान को साकार करने के लिए यह कौशल प्रोग्राम का कौशल प्रशिक्षण देने का कार्य करेगा। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण पाने वाले उम्मीदवारों के जीवन में विधा कौशल, कम्युनिकेशन कौशल और कंप्यूटर ज्ञान अच्छे से आएगा।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम में पात्रताएँ

  • उम्मीदवार बिहार प्रदेश का स्थाई निवासी हो।
  • 15 से 28 वर्ष आयु के युवक प्रशिक्षण ले सकेंगे।
  • प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 10 है।
  • 20 से 25 वर्ष आयुसीमा के सभी आवेदकों को ‘सेल्फ अलाउंस’ मिलेगा।
  • कार्यक्रम में 20 से 25 साल के प्रशिक्षु को प्रशिक्षण पूर्ण करना ‘अनिवार्य’ होगा।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम में जरूरी प्रमाण-पत्र

  • आधार कार्ड
  • पारिवारिक आय प्रमाण-पत्र
  • आयु प्रमाण-पत्र
  • स्थाई आवास प्रमाण-पत्र
  • राशन कार्ड
  • मतदाता पहचान-पत्र
  • नवीनतम पासपोर्ट फोटोज
  • मोबाइल नंबर

(KYP Bihar) बिहार कुशल युवा प्रोग्राम में ऑनलाइन आवेदन

बिहार प्रदेश के जो भी नौजवान उम्मीदवार इस प्रशिक्षण स्कीम के अंतर्गत आवेदन करने की इच्छा रखते है उनको नीचे दिए गए स्टेप के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा –

  • सबसे पहले आपने स्किल डेवलपमेंट, बिहार के पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://skillmissionbihar.org/ को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपने “कुशल युवा प्रोग्राम” विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद आपने नए वेब पेज में “क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन” विकल्प को चुनना है।
  • आपके स्क्रीन पर कार्यक्रम का ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र होगा।
  • इस फॉर्म में अपने माँगी जाने वाली सभी जरुरी जानकारियों – अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि को दर्ज़ करना है।
  • ये सभी विवरण सही प्रकार से दर्ज़ कर लेने के बाद आपने माँगे जा रहे प्रमाण-पत्रों को भी अपलोड करके ‘”Submit” बटन दबा देना है।

(KYP Bihar) बिहार कुशल युवा प्रोग्राम में ऑफलाइन आवेदन

यदि कोई उम्मीदवार किसी कारण से प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को नहीं कर पा रहा है तो निराश होने की जरुरत नहीं है। इस प्रकार से उम्मीदवारों के लिए कार्यक्रम में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया भी है, जोकि इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले अपने बिहार कौशल विकास मिशन के आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट को ओपन करना है।
  • पोर्टल से आपने ‘कौशल युवा प्रोग्राम’ के आवेदन प्रपत्र को डाउनलोड करके प्रिंट लेना है।
  • आवेदन फॉर्म में माँगी गयी सभी डिटेल्स को सही प्रकार से दर्ज़ करना है।
  • इसके बाद आपने मांगे जाने वाले सभी प्रमाण-पत्रों की प्रति को आवेदन के साथ संलग्न करना है।
  • ये सभी कुछ कर लेने के बाद आपने तैयार आवेदन फॉर्म को लेकर ‘बिहार कुशल युवा प्रोग्राम’ के ऑफिसियल केंद्र में जाकर फॉर्म जमा कर आना है।
  • केंद्र में आपने 1000 रुपए प्रशिक्षण फीस भी जमा करनी है जिसको प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद वापिस किया जायेगा।
  • यह शुल्क राशि तभी वापिस होगी जब प्रशिक्षु सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूर्ण कर लेता है अन्यथा ‘फीस वापिस नहीं होगी’।

यह भी पढ़ें :- बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना फॉर्म

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम पोर्टल लॉगिन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने बिहार कौशल विकास मिशन के आधिकारिक पोर्टल skillmissionbihar.org की वेबसाइट को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपने “Login” विकल्प को चुनना है।
  • आपको एक पॉप-अप प्राप्त होगा जिसके अंतर्गत आपने “कुशल युवा प्रोग्राम” में दिए “Login” विकल्प को चुनना है।
  • अब आपने नए बॉक्स में अपने “यूजर नेम एवं पासवर्ड” को दर्ज़ करके “Login” बटन दबाना है।
  • इसके बाद आप इस वेब पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे।
प्रशिक्षण केंद्र सर्च करना
  • सबसे पहले आपने बिहार कौशल विकास मिशन के पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपने ऊपर के भाग में दाई ओर “Find Centre” विकल्प को चुनना है।
  • आपको स्क्रीन पर एक पॉप-अप मिलेगा इसमें से आपने “कुशल युवा प्रोग्राम” के “Find Centre” लिंक को चुनना है।
  • अपने नए वेब पेज में आपने “Locate Centre” सेक्शन के नीचे दिए “KYC Courses” विकल्प को चुनना है।
  • अब अपने अपनी रूचि के अनुसार “Search” की केटेगरी को चुनना है, जैसे – एड्रेस, पिनकोड/ सिटी/ सबर्न, नाम।
  • इन चुनाव एक बाद आपने इससे जुड़े विवरण को दर्ज़ करना है, जैसे – यदि आपने एड्रेस को चुना है तो आपने राज्य और शहर आदि के विवरण भी देने है।
  • ये सभी विवरण सभी प्रकार से देने के बाद आपने “Search” विकल्प को चुनना है।
  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर “प्रशिक्षण केंद्र के विवरण” प्रदर्शित होंगे।
कौशल प्रमाण-पत्र सत्यापन प्रक्रिया
  • सबसे पहले आपने बिहार कौशल विकास मिशन के आधिकारिक पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://skillmissionbihar.org/ को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपने “कौशल युवा प्रोग्राम” विकल्प को चुनना है।
  • नए वेब पेज में आपने “Ceritficate Verification” विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद आपने नए वेब पेज में Ceritficate Verification Number और Centre Code दर्ज़ करके “Submit” बटन दबाना है।
  • इसके बाद आपका प्रमाण-पत्र वेरिफाई हो जायेगा।

कुशल प्रोग्राम प्रशिक्षण केंद्र विवरण

  • कार्यक्रम प्रशिक्षण केंद्र की कंप्यूटर प्रयोगशाला 200 वर्ग फ़ीट क्षेत्रफल की होगी और इसमें 20 कंप्यूटर एवं लैपटॉप को रखने का स्थान होगा।
  • केंद्र की कक्षा का कमरा 200 वर्ग फ़ीट का रहेगा।
  • रिसेप्शन के लिए 50 से 100 वर्ग फ़ीट का स्थान देना होगा।
  • केंद्र पर पुरुष एवं महिला शौचालय की अलग-अलग व्यवस्था होगी।
  • प्रशिक्षण केंद्र को शहर के सर्वाधिक अच्छे क्षेत्र में स्थापित किया जायेगा।
KYP Biharप्रोग्राम केंद्र शुल्क विवरण
  • प्रशिक्षण केंद्र को अपना पंजीकरण प्रपत्र भरते समय 3 हजार रुपए एप्लीकेशन फीस देनी है।
  • प्रत्येक वर्ष कोर्स संबंधन (Affiliation) शुल्क 1 हजार रुपए होगा जो प्रशिक्षण केंद्र भुगतान करेगा।
  • नॉन रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस 500 रुपए भी जमा करनी है।
  • प्रशिक्षण केंद्र को प्रत्येक वर्ष अपना आवेदन “नवीनीकरण” करना है, इस प्रकिया में 1,500 रुपए का शुल्क देना है।
  • सभी शुल्क को नेट बैंकिंग, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने है।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के लाभ और विशेषता

प्रदेश के नवयुवको को कौशल आधारित प्रशिक्षण प्रदान करने वाले इस प्रोग्राम की विशेषताएँ एवं मुख्य बिंदु निम्न प्रकार से है –

  • बिहार सरकार ने अपने प्रदेश के नवयुवको को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘बिहार कुशल युवा प्रोग्राम (KYP)’ को शुरू किया है।
  • प्रदेश के कक्षा 10 उत्तीर्ण छात्र भी इस प्रशिक्षण योजना के लाभार्थी बन सकते है।
  • इस कार्यक्रम में 15 से 28 वर्ष आयु के युवक प्रशिक्षण ले सकते है।
  • यह प्रशिक्षण कार्यक्रम साल 2016 में शुरू होने के बाद से अभी तक काफी लोकप्रिय हुआ है।
  • एक प्रशिक्षु को कार्यक्रम में 3 घटक प्राप्त होंगे – जीवन स्किल, संचार स्किल, बेसिक कंप्यूटर ज्ञान।
  • इन सभी कोर्स का प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में 240 घंटों का समय रखा गया है।
  • कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने वाले सभी प्रशिक्षुओं को सरकार की ओर से रोज़गार के मौके भी प्रदान करेगी, जोकि उनके कौशल एवं योग्यता के अनुसार होगा।
  • सफलतापूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण करने वाले युवको को एक “प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र” भी मिलेगा जिससे वे किसी भी संस्थान में रोज़गार पाने के लिए प्रयोग कर सकते है।
  • प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले प्रशिक्षु भविष्य में आत्मनिर्भर एवं लायक बनकर अपना एवं अपने परिवार का पोषण कर सकेंगे।
  • यह प्रशिक्षण ई-लर्निंग माध्यम से उम्मीदवार को प्रशिक्षण देगा इससे उनके समय एवं धन की बचत होगी।
  • कोई भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अपने स्मार्टफोन एवं कंप्यूटर से कार्यक्रम के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है।
  • प्रदेश में बेरोज़गारों की संख्या को कम करने एवं कार्य के मौकों को बढ़ाने में यह कार्यक्रम काफी उपयोगी सिद्ध होगा।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम से जुड़े प्रश्न

बिहार कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत कितने पाठ्यक्रम है?

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 3 पाठ्यक्रम होंगे – बेसिक कंप्यूटर ज्ञान, सॉफ्ट स्पोकन एन्ड पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट और संचार कौशल।

बिहार कुशल युवा कार्यक्रम में आवेदन के बाद क्या करना है?

सभी उम्मीदवारों को अपना आवेदन करने के बाद 60 दिन के भीतर किसी कार्य दिवस में अपने आवश्यक प्रमाण-पत्रों सहित DRCC में पहुंचकर सत्यापन करना है। इसके बाद ही वे कार्यक्रम के लाभार्थी बन पाएंगे।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम में कितना शुल्क देना है?

सभी आवेदक ध्यान रखें उनको प्रशिक्षण कार्यक्रम में 1 हजार रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम में हेल्पलाइन नंबर क्या है?

यदि किसी उम्मीदवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय में कोई शंका या समस्या है तो आप सुबह 10 बजे से साय 6 बजे तक 1800 123 6525 नंबर पर संपर्क कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप biharskilldevelopmentmission@gmail.com पर ईमेल से अपनी बात भेज सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram