सरकार और सभी अर्थशास्त्र के जानकर लोगो को बचत करने की सलाह देते है। ऐसी ही एक बचत योजना का नाम है किसान विकास पत्र योजना, जिसमे लाभार्थी को लम्बे समय के लिए अपनी धनराशि को निवेश करना होगा है। सरकार ने इस स्कीम को खास उन लोगो के लिए शुरू किया है जोकि अपने पैसे के निवेश के मामले में बिल्कुल भी रिस्क लेने के पक्ष में नहीं रहते है।
यह एक प्रकार की फायदेमंद बचत स्कीम है जोकि अपनी खास अवधि के बाद मेच्योर होकर निवेश की गयी धनराशि को दुगना कर देगी। स्कीम के लाभार्थी को पुरे 124 महीने यानी 10 साल 4 महीनों के लिए धनराशि निवेश करनी पड़ती है। इस स्कीम में किसान ही नहीं बल्कि देश का कोई भी इच्छुक नागरिक निवेश कर सकता है।

किसान विकास पत्र योजना
किसान विकास पत्र योजना में भारत का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकेगा और योजना का KVP प्रमाणपत्र खरीदना पड़ेगा। इस केवीपी प्रमाणपत्र का शुल्क कम से कम 1,000 रुपए रहता है और निवेश करने की कोई भी अधिक से अधिक सीमा तय नहीं की गयी है। इसका सीधा सा अर्थ है कि लाभार्थी अपनी मर्जी से अधिक से अधिक धनराशि निवेश कर सकता है। इस प्रावधान के अनुसार कोई भी लाभार्थी जितनी भी सीमा तक निवेश कर सकता है किन्तु एक बात याद रखे कि आपने 50 हजार रुपयों से अधिक के निवेश पर पैनकार्ड के विवरण देने होंगे।
Kisan Vikas Patra Yojana 2023
योजना का नाम | किसान विकास पत्र योजना |
कार्यकारी | भारत सरकार |
उद्देश्य | नागरिको को बचत पर ब्याज देना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
निवेश की कुल अवधि | 10 वर्ष 4 महीने |
कम से कम निवेश | 1 हजार रुपए |
अधिकतम निवेश | असीमित |
मिलने वाली ब्याज दर | 6.9% |
किसान विकास पत्र के मुख्य उद्देश्य
सरकार इस प्रकार की बचत एवं ब्याज स्कीम को लाकर आम जनता में पैसो की बचत की भावना को बल देना चाहती है। लाभार्थी को प्रोत्साहित करने के लिए निवेश की गयी धनराशि को दुगना भी किया जायेगा। इस प्रकार की लाभकारी शर्तो को देखकर अधिक से अधिक नागरिक आने वाले समय में किसान विकास पत्र योजना के लिए प्रेरित होकर बचत करेंगे। योजना के लाभार्थी 6.9 फीसदी ब्याज दर पाकर अपनी आर्थिक स्थिति को और अच्छा कर सकेंगे।
किसान विकास पत्र में ब्याज दर (Kisan Vikas Patra interest rate)
इस समय Kisan Vikas Patra में ग्राहकों को 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर प्राप्त हो रही है और धनराशि को 124 माह के बाद इस ब्याज दर से दुगना करके दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त लाभार्थी के पास मेच्योरिटी पीरियड से पहले भी पैसो की निकासी का अधिकार होगा। अगर लाभार्थी योजना लेने के 1 साल से पूर्व समय पैसे निकाल लेता है तो ब्याज दर का फायदा नहीं मिल सकेगा और जुर्माना भी लगेगा।
परन्तु निकासी का समय 1 साल बाद का है तो कोई जुर्माना नहीं देना होगा किन्तु थोड़ा कम ब्याज दर मिलेगा। इसी प्रकार से KVP लेने के 2.5 साल की अवधि के बाद निवेश की निकासी करने पर 6.9 फीसदी ब्याज दर प्राप्त होगा और किसी प्रकार का जुर्माना नहीं देना होगा।
भारत सरकार की ओर से किसान विकास पत्र के प्रमाण पत्र को 1000, 5000, 10000 और 50000 रुपयों के डिनॉमिनेशन पर बेचा जा रहा है। निवेश की धनराशि को मेच्योरिटी के बाद बैंक/ पोस्ट ऑफिस से प्राप्त कर सकेंगे। लाभार्थी को अपनी पहचान पर्ची को पोस्ट ऑफिस में दिखाना होता है। अगर किसी लाभार्थी के पास पहचान की स्लिप नहीं है तो वह उसी पोस्ट ऑफिस से फिर से प्राप्त कर सकेगा जिसमे उसने अपना विकास पत्र ख़रीदा था।
यह भी पढ़ें :-छोटी बचत योजनायें क्या होती है, नई ब्याज दरें 2023
किसान विकास पत्र के लाभ एवं सुविधाएँ
- Kisan Vikas Patra एक प्रकार की सरकारी बचत योजना है जिसमे लाभार्थी अपने धन को निवेश करके दुगना कर सकेगा।
- अपने निवेश की राशि को दुगना करने के लिए निवेशक को 10 वर्ष 4 माह (पुरे 124 महीने) के लिए निवेश करना होता है।
- लाभार्थी के लिए कम से कम 1,000 रुपए की धनराशि के निवेश के प्रावधान है।
- निवेशक को 50,000 से अधिक के निवेश पर पैनकार्ड के डिटेल्स देने अनिवार्य है।
- यह स्कीम देश के पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक से ले सकते है।
- किसान विकास पत्र को दूसरे पोस्ट ऑफिस अथवा एक बैंक से अन्य बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।
- KVP फॉर्म को चेक अथवा नकद से दे सकते है।
- Kisan Vikas Patra के फॉर्म को जमा करने पर एक किसान विकास प्रमाण-पत्र मिलेगा जिस पर मेच्योरिटी तारीख, व्यक्ति का नाम एवं मेच्योरिटी की राशि का विवरण अंकित होगा।
- योजना के 1 साल के बाद निवेश की निकासी करने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा और उचित ब्याज दर का लाभ भी मिलेगा।
- लाभार्थी अपने किसान विकास पत्र को ऋण लेने के दौरान गारण्टी के रूप में प्रयोग कर सकेंगे।
किसान विकास पत्र में जरुरी प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- KVP आवेदन पत्र
- आयु का प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट आकार के फोटो
- मोबाइल नंबर
किसान विकास पत्र योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपने किसान विकास पत्र लेने वाले बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in को ओपन करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपने “इन्वेस्टमेंट प्लान” लिंक को चुनना है।
- यहाँ से आपको “किसान विकास पत्र योजना” का लिंक ढूंढकर चुनना है।
- अब आपको योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा।
- आपने ध्यान से आवेदन फॉर्म में माँगी गयी जानकारियों को दर्ज़ करना है।
- इसके बाद आपने सभी जरुरी प्रमाणपत्रों को भी फॉर्म के साथ अपलोड करना है।
- ये सभी काम कर लेने के बाद आपने “सब्मिट” बटन दबा देना है।
- इस तरह से आपका किसान विकास पत्र योजना में आवेदन पूर्ण हो जायेगा।
केवीपी में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आप अपने क्षेत्र के बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में चले जाए।
- यहाँ से आपने किसान विकास पत्र के आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना है।
- अब आप आवेदन में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज़ कर दें।
- इसके बाद आवेदन से साथ वे प्रमाणपत्र संलग्न कर दे जो मांगे गए है।
- इस प्रकार से तैयार आवेदन फॉर्म को उसी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें।
- ऐसा करने के बाद आपका किसान विकास पत्र योजना में आवेदन पपूर्ण हो जायेगा।
किसान विकास पत्र वापिस करने के प्रावधान
लाभार्थी के पास अपने किसान विकास पत्र योजना के खाते को किसी भी समय बंद करने के अधिकार है। लाभार्थी निम्न विशेष स्थितियों में अपने पत्र को वापिस कर सकेगा –
- एक अथवा सभी अकाउंट होल्डर्स का देहांत होने पर
- कोर्ट के आर्डर पर
- केवीपी लेने के 2 वर्ष 6 माह की अवधि के बाद
- राजपत्र अधिकारी द्वारा
किसान विकास पत्र का ट्रांसफर
किसान विकास पत्र योजना का लाभार्थी अपने किसान विकास पत्र को किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर निम्न दशाओं में ट्रांसफर कर सकता है –
- विकास पत्र धारक का देहांत होने पर
- संयुक्त धारक का देहांत होने पर
- कोर्ट के आदेश आने पर
- निर्देशित अधिकारी को अकाउंट की प्रतिज्ञा (pledge) पर
किसान विकास पत्र योजना से जुड़े प्रश्न (केवीपी)
किसान विकास पत्र क्या है?
ये सरकार की तय दर वाली छोटी सेविंग स्कीम है जिसमे एक समयसीमा के बाद निवेश राशि को दुगना कर सकते है।
KVP को कहाँ से ख़रीदे?
अपने नजदीक के पोस्ट ऑफिस, कुछ बैंकों या ऑनलाइन माध्यम से KVP को खरीद सकते है।
KVP में मैच्योरिटी समयसीमा क्या है?
वित्त मंत्रालय इसकी KVP में मैच्योरिटी समयसीमा बदल सकता है और प्रमाण पत्र पर मैच्योरिटी समयसीमा लिखी होती है।
KVP को कौन ले सकता है?
इसके लिए 2 अथवा 3 बालिग नागरिक जॉइन्ट अकाउंट खोल सकते है। जॉइंट A अकाउंट में मेच्योरिटी के बाद संयुक्त खाताधारकों को एक समान रकम मिल जाएगी।