Who Is Amritpal Singh: कौन है अमृतपाल सिंह

देश के सरहदी राज्य पंजाब में खालिस्तान की माँग करने वाला व्यक्ति अमृतपाल सिंह शासन एवं प्रशासन के लिए मुसीबत बन चुका है। Amritpal Singh का नाम उस समय ज्यादा सुर्ख़ियों में आया था जब उसने 23 फरवरी 2023 के दिन अपने समर्थको के साथ हथियार बंद होकर अजनाला पुलिस थाने में हमला कर दिया। अमृतपाल सिंह का कहना था कि उनके संघठन के व्यक्ति लवप्रीत तूफ़ान को गलत तरीके से जेल में रखा गया है। ये सभी लोग पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा होकर लवप्रीत को ले जाने की माँग करने लगे। अमृतपाल की गतिविधियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अमृतपाल और उसके साथियों को पकड़ने के लिए कोशिशे तेज़ कर दी।

Who Is Amritpal Singh: कौन है अमृतपाल सिंह
Who Is Amritpal Singh: कौन है अमृतपाल सिंह

नूपुर शर्मा कौन है जानें।

कौन है अमृतपाल सिंह

आजकल पंजाब के साथ देश-विदेश में भी अमृतपाल सिंह काफी प्रसिद्ध हो चुका है किन्तु सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि 1 साल पहले तक इस व्यक्ति को कोई नहीं जानता था। 10 सालों तक दुबई में काम करने के बाद यह व्यक्ति पंजाब आया है और यदि इसकी वेशभूषा, बयान एवं इंटरव्यू पर ध्यान दे तो ये सीधे तौर पर 70-80 के दशक के मशहूर अलगाववादी नेता जनरैल भिंडरावाले की तरह ही है। अमृतपाल सिंह खुद भी स्वीकारते है कि भिंडरावाले उनके प्रेरणा स्त्रोत है। अमृतपाल खुले तौर पर भारतीय नागरिकता को चुनौती देते हुए इसे पंजाबी एवं सिख लोगो के लिए गुलामी बताते है।

Who Is Amritpal Singh

नामअमृतपाल सिंह
जन्मतिथि18 जनवरी 1993
जन्म स्थानजल्लूपुर खैरा, अमृतसर, पंजाब
कार्यसंघठन ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख
शिक्षाइंटरमीडिएट
माता-पिताबलविंदर कौर, तरसीम सिंह
पत्नीकिरणदीप कौर
धर्मसिख

अमृतपाल सिंह का शुरूआती जीवन

अमृतपाल सिंह का जन्म 18 जनवरी 1993 के दिन पंजाब राज्य के अमृतसर जिले के जल्लूपुर खैरा गाँव में हुआ था। उनके पिता का नाम तरसेम सिंह एवं माता का नाम बलविंदर कौर है। अमृतपाल सिंह का विवाह हो चुका है और उनकी पत्नी का नाम किरणदीप कौर। अमृतपाल ने विद्यालयी शिक्षा पूरी करते हुए कक्षा 12 तक की पढ़ाई की हुई है। इसके बाद वे साल 2012 में काम के लिए दुबई चले गए लेकिन अब 10 वर्षों बाद वो भारत वापिस आ गया है।

अलगाव की शुरुआत

अमृतपाल ने लोगो में सबसे पहले 25 सितम्बर 2022 के दिन आनंदपुर साहिब में एक सभा को सम्बोधित करते हुए उपस्थिति दर्ज़ करवाई। इसके बाद पंजाब में खालसा वाहिर दौरे की शुरुआत अकाल तख़्त साहिब, अमृतसर से की। अक्टूबर 2022 में राजस्थान के श्री गंगानगर में अमृतपाल ने पहले अमृत प्रचार अभियान का आयोजन किया और यही पर 647 समर्थको ने पवित्र जल यानी अमृत लेकर खुद को खालसा आदेश का सदस्य घोषित किया। इसके बाद अमृतपाल सिंह लोगो के घर वापसी अभियान को शुरू करने लगा और इस कार्यक्रम के द्वारा 927 लोगो की घर वापसी हुई। इन लोगो में सिख, हिन्दू एवं ईसाई धर्म के लोग शामिल थे। इसके बाद एक और बड़े कार्यक्रम को अमृतसर में करते हुए 1,027 लोगो को खालसा सिख बनाया।

खालिस्थान : अलग देश की माँग

अमृतपाल सिंह भारत में आकर सिखों के लिए एक अलग देश की माँग करने में जरा भी डर महसूस नहीं करता है। अमृतपाल सिंह भारतीय नागरिकता की तुलना ब्रिटिश इण्डिया की नागरिकता से करता है और इसको पंजाब राज्य के लोगो के लिए गुलामी मानता है। अमृतपाल ने लोगो के बीच रैलियाँ निकले और बहुत से इंटरव्यू भी दिए। इनमे वे नेता भिंड़रवाला के अलग राष्ट्र के मिशन को पुनर्जीवित करते हुए खालिस्तान बनाना अंतिम लक्ष्य घोषित करते है।

भिंडरावाले जैसी वेशभूषा

अमृतपाल सिंह ही पुरानी फोटो में वे एक सामान्य युवक की भांति जींस-टीशर्ट और बिना पगड़ी में दिखते है। लेकिन अब अमृतपाल ने अलगावादी नेता भिंडरावाले जैसा भेष लिया। वो अक्सर नीली पगड़ी, सफ़ेद कुर्ता और हथियार सहित दिखता है। भिंडरावाले की ही तरह एक हथियार बंद दस्ता अमृतपाल के साथ रहता है। अमृतपाल ने ‘फैजान’ नाम के हथियार बंद दस्ते के साथ पवित्र हरी मंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में प्रवेश किया।

bhindranwale_amritpal_singh

यह भी पढ़ें :- सुंदर पिचाई की जीवनी

अमितशाह को धमकी

हाल के ही दिनों में अमृतपाल ने सक्रियता दिखाते हुए भारत का विरोध करना शुरू कर दिया है। खासकर अजलाना पुलिस थाने पर हमला करने के बाद वो लगातार सभा में भाषण और इंटरव्यू देते दिख रहे है। किन्तु सबसे बड़ी बात तो यह है कि वो सीधे तौर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती देते हुए कहते है कि अगर वो या केंद्र सरकार का कोई भी व्यक्ति उनके संघठन के काम को रोकेगा तो उसका हाल भी इंदिरा गाँधी जैसा कर दिया जायेगा।

अमृतपाल सिंह से जुड़े प्रश्न

अमृतपाल सिंह के संघठन का नाम क्या है?

वारिस पंजाब दे।

अमृतपाल सिंह की क्या माँग है?

अमृतपाल सिंह एक अलग राष्ट्र ‘खालिस्तान’ चाहता है।

इस समय अमृतपाल सिंह कहाँ है?

अमृतपाल सिंह अभी पुलिस की पकड़ से दूर है और उनकी सही लोकेशन किसी को नहीं पता है।

Leave a Comment

Join Telegram