Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Apply Online & Check Status| कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना ऑनलाइन आवेदन करना एवं स्थिति जाँचना | Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Online Application Form
नयी सदी में जहां हमारे देश का युवा वर्ग शिक्षा के क्षेत्र में दिनों दिन आगे बढ़ता जा रहा हैं, वहां कुछ वर्ग या समाज ऐसे भी रह गए हैं जो बालिका शिक्षा से दुरी बनाए हुए हैं। इन समाजों के एक विशेषता यह हैं कि ये बलिकाओं को विद्यालय भेजकर शिक्षित करने को आर्थिक बोझ या धन/समय की बर्बादी मानते हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण घर से विद्यालय जाने के लिए होने वाला खर्च हैं। यद्यपि कुछ लोग घरेलु आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण चाहते हुए भी बालिकाओ की शिक्षा जारी रखने में असमर्थ हो जाते हैं। केंद्र व राज्य सरकारें विभिन्न योजनाओ और जागरूकता अभियानों से समाज के लोगो की सोच को बदलने को तत्पर दिखती हैं।

इसी क्रम में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का आरम्भ किया गया हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष लगभग 10,000 बालिकाएं लाभान्वित हो रही हैं। इस योजना को सरकारी एवं निजी विद्यालओं में अच्छा शैक्षिक प्रदर्शन करने वाली छात्राओ के लिए बनाया गया हैं। लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ने से इस योजना की आवेदन प्रक्रिया, आवदेक की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज़ की जानकारी प्राप्त होगी।
योजना का नाम | कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना |
प्रायोजक | राजस्थान सरकार |
लाभ | अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को स्कूटी |
लाभार्थी | राजस्थान की छात्राएं |
आधिकारिक वेबसाइट | hte.rajasthan.gov.in |
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना क्रियान्वयन
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का क्रियान्वन मेरिट सूची के आधार पर होगा जिसका आधार बारहवीं के प्रतिशत अथवा ग्रेड होंगे। स्कूटी को वितरित करने प्रतिशत कला, विज्ञान, वाणिज्य, के लिए भिन्न-भिन्न होता हैं। कई अवसर पर आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करने वाले परिवारों को स्कूटी के स्थान पर 40,000 रूपए नकद श्री का भुगतान भी किया जा सकता हैं। सभी अभिभावक एवं बालिकाएं आवेदन करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। वेब साइट का पता इस प्रकार से हैं hte.rajasthan.gov.in । इस पोर्टल से आपके समय एवं धन की बचत होगी। योजनाओ के क्रियान्वन में पारदर्शिता व सफलता लेन में आसानी होगी।
स्कूटी योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप कमज़ोर छात्राएं भी का लाभ ले सकती हैं। लगभग 600 आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्राएं को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने का प्रयास किया जायेगा। जिसका मापदंड विभिन्न विषयो के अंक होंगे। कुल 600 छात्राओं में से 55% आर्ट्स वर्ग, 40% विज्ञान वर्ग, 5% वाणिज्य प्रतिशत का चयन किया जायगा। राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 65% और सीबीइसई बोर्ड परीक्षा में 75% अंक अर्जित करने वाली छात्राओं को योजना से लाभान्वित किया जायगा। सरकारी विद्यालय की 75% एवं निजी विद्यालयों की 25% को स्कूटी आवंटित होगी। आवेदन के लिए राजस्थान की छात्रा होना अनिवार्य हैं और आवेदन ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यमों से संभव हैं।
कालीबाई स्कूटी योजना के लाभ एवं विशेषता
- यह योजना राजस्थान प्रदेश की सरकार द्वारा तैयार व कार्यान्वित की जाती हैं।
- योग्य छात्राओं को मुफ्त स्कूटी, पंजीकरण, हेलमेट, पांच वर्षीय बीमा एवं दो लीटर पैट्रोल प्रदान किये जायगें।
- वर्ष 2021 में कालीबाई स्कूटी योजना के अंतर्गत 10,050 स्कूटी वितरण का लक्ष्य रखा गया हैं। इस योजना के लक्ष्य को पाने के लिए 60 करोड़ रुपयों का आवंटन होने का अनुमान हैं।
- योजना में धन की कमी से जूझ रहे परिवार के लिए 40,000 नकद राशि के भुगतान का विकल्प रखा गया हैं।
- पंचायती राज चुनाव आचार संहिता के कारण राज्य के कुछ स्थानों पर योजना को अस्थाई समय के लिए रोका जा सकता हैं परन्तु बाद में योजना के लाभ पहुँचने लगेंगे।
- बारहवीं उत्तीर्ण होने के बाद छात्रा को किसी भी स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश लेना आवश्यक हैं।
- छात्रा को बारहवीं से स्नातक में प्रवेश के बीच कोई विलम्भ नही करना हैं।
- इस योजना के अंतर्गत 10,000 बालिकाओ को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा हैं।
- पंजीकराण की दिनांक से अगले पाँच वर्षो तक योजना में वितरित स्कूटी को बेचा अथवा अधिग्रहित नहीं किया जा सकता।
- योजना का उद्देश्य आरक्षित वर्ग एवं सामान्य वर्ग दोनों को लाभान्वित करना हैं।
योजना के अंतर्गत प्रदान किये जाने वाले लाभ
- हेलमेट
- 2 लिटिर पेट्रोल
- 5 वर्षीय तृतीय पक्ष कार बिमा
- 1 वर्ष का सामान्य बीमा
- छात्रा को हस्तांतरण करने तक का परिवहन व्यय
कालीबाई स्कूटी योजना के पात्रता मापदंड
कालीबाई स्कूटी योजना के अंतर्गत जो आवेदक इस योजना में पंजीकरण करना चाहते हो उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा तय की गयी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। आवेदक को सही एवं स्पष्ट जानकारी को ही भरना होगा चूँकि विभाग द्वारा अच्छी प्रकार से जाँच-पड़ताल के बाद ही लाभार्थी की सूची तैयार की जायगी। आवेदन फॉर्म लिए अपने दस्तावेज़ सम्मुख रख लें। योजना के लिए योग्य होने के लिए योग्यताए इस प्रकार से हैं, जिन्हे आप ध्यान से पढ़ें –
- आवेदक को राजस्थान राज्य की स्थाई निवासी होना होगा।
- योजना केवल स्कूली बालिकाओ के लिए हैं।
- इस योजना के लिए केवल एसटी, एसटी, ओबीसी और अन्य अल्पसंख्यक समूहों के साथ-साथ सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं।
- आवेदन करने वाली छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
- आवेदक के माता-पिता करदाता नही होने चाहिए।
- छात्रा का राजस्थान माध्यमिक बोर्ड से 65% अथवा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएससी बोर्ड) से 12वी में 75% अंक लाना अनिवार्य हैं।
- छात्रा का बारहवीं उत्तीर्ण होने के तुरंत बाद स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश लेना अनिवार्य हैं।
- यदि छात्रा के स्नातक स्तर कार्यक्रम प्रवेश में देरी होती हैं तो योजना के लिए अयोग्य होंगे।
- यदि कोई छात्रा योजना के आरम्भ होने से पहले राज्य सरकार की अन्य योजना से पिछली कक्षा में अंको/ग्रेडों के आधार पर स्कूटी प्राप्त कर चुकी हो तो वो योजना में पात्र नहीं होगी।
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटोज
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- बारहवीं कक्षा की मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र
- जनाधार अथवा भामाशाह कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- किसी अन्य प्रकार की छात्रवृति योजना का लाभ न लेने का एक शपथ पत्र
- स्नातक कार्यक्रम में नियमित अध्ययन का प्रमाण पत्र
- आवेदक के दिव्यांश होने की स्थिति में बोर्ड से जारी प्रमाण पत्र
- अध्ययन संस्थान द्वारा प्रदत्त उपस्थिति प्रमाण पत्र
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र पर राजस्थान टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपके सामने पर साइट का होम पेज होगा।
- वेब पेज की मुख्य मेनू पर ऑनलाइन स्कॉलरशिप एक विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद वेब पेज खुलने पर उसको स्क्रॉल करके नीचे की मेनू में रजिस्टर विकल्प क्लिक करना होगा।
- आपके स्क्रीन के दायी और सिटीजन विकल्प का चयन करना होगा।
- आपको स्क्रीन के दायी तरफ तीन विकल्प प्राप्त होंगे, आप अपना पंजीकरण जान आधार, भामाशाह, फेसबुक या फिर गूगल के माध्यम से कर सकते हैं।
- आपको अपनी आवश्यकतानुसार ही तीन विकल्पों में से चुनना होगा।
- इसके उपरांत पूछी जा रही जानकारी को अपने दस्तावेज़ों के अनुसार भर दे।
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी को भरते समय शुद्धता का विशेष ध्यान दें।
- जानकारियों को भरने के उपरांत सबमिट बटन को क्लिक कर दे।
- इन सभी प्रकियाओं को पूर्ण कर लेने के बाद आपको लॉगइन विकल्प को चुनना होगा।
- लॉगइन मेनू पर आवेदक का यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भर देना होगा।
- और अंत में दिख रहे लॉग इन बटन को क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के विकल्प क्लिक करना होगा।
- अब आपके स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रदर्शित हो रहा होंगा।
- आवेदक को अपने से सम्बंधित सभी पूछी गई जानकारियाँ भरनी होगीं।
- आवेदक को अपना शैक्षिक सत्र, महाविद्यालय, प्रवेश तिथि सही भरना हैं।
- वेब साइट पर मांगे जा रहे सभी दस्तावेज़ों को अपलोड करना हैं।
- ये सभी व अन्य जरुरी स्टेप पूर्ण करने के उपरान्त योजना में आपका आवेदन हो जायगा।
योजना में आवेदन की स्वीकृति प्रक्रिया
- आवेदक द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करते समय सम्बंधित दस्तावेज़ (पढने योग्य) अपलोड करना ज़रूरी हैं।
- प्रथमतया अपलोड किये गए दस्तावेज़ों से ही योग्यता जाँच होगी।
- आवेदक द्वारा एक से अधिक श्रेणी में भी आवेदन किया जा सकता हैं।
- ऑनलाइन पोर्टल को इस प्रकार निर्मित किया गया हैं कि आवेदक की आधार संख्या या जन आधार संख्या की एक ही स्वीकृति की जायगी।
- छात्राओ को पात्रता के अनुसार सम्बंधित श्रेणी में आवेदन करना होगा।
- विभाग द्वारा आवेदन स्वीकार करने की लिए कॉमन पोर्टल विकसित किया जायगा जिसके माध्यम से प्राप्त आवेदनों की मॉनिटरिंग की जायगी।
- आवेदन के लिए विस्तृत विवरण एवं दिशा निर्देश वेबसीटे पर अपलोड कर दिए हैं।
- प्रत्येक विभाग द्वारा चरणबद्ध स्तर पर आवेदन व दस्तावेज़ों की जाँच की जायगी।
- योजना के कार्यान्वन की जिला स्तरीय समीक्षा जिला कलेक्टर द्वारा की जाएगी।
- महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा आवेदनों की जाँच करके नोडल अधिकारी को फोरवर्ड की जायगी।
- नोडल अधिकारी सभी आवेदन पत्रों की जाँच एवं जिलेवार वरीयता सूची बनाकर सही समय पर आयुक्त कार्यालय को फॉरवर्ड कर देंगे।
योजना लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया
सर्वप्रथम विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाये, जिसका लिंक ऊपर के लेख में दिया हैं। आपके स्क्रीन पर विभाग की साइट का होम पेज होगा। स्क्रीन की मुख्य मेनू पर ऑनलाइन स्कॉलशिप विकल्प को क्लिक करना हैं। अंत में आपको फाइनल लिस्ट ऑफ़ काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के विकल्प को क्लिक करना होंगे। आपके सामने लाभार्थी पेज होगा, इसमें अपना नाम देख लें।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में प्रश्न
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना क्या है?
प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को उच्च स्तर को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार नयी एक्टिवा के 40 हजार रुपए देने जा रही है।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में लाभार्थी सूची कैसे देखें?
सबसे पहले आपने योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘ऑनलाइन स्कॉलरशिप’ विकल्प को चुनने के बाद “कालीबाई महादेवी छात्रा स्कूटी योजना” विकल्प को चुनना है। इसके बाद आपको योजना की लाभार्थी लिस्ट मिल जाएगी।
स्कूटी योजना में कितने प्रतिशत अंको की जरुरत है?
इस योजना के लिए कक्षा 12 के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 65 प्रतिशत एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए।