Jharniyojan Portal 2023 @ jharniyojan.jharkhand.gov.in रजिस्ट्रेशन कैसे करें

भारतीय नौजवानों में बेरोज़गारी की समस्या के बढ़ते जाने पर सरकार ने बहुत सी स्कीमो की घोषणा की है। इस दिशा में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी प्रदेश के युवको को रोज़गार देने के लिए झारनियोजन पोर्टल को शुरू किया है। यह पोर्टल रोज़गार की खोज कर रहे युवको एवं नियोक्ताओं को एक ऑनलाइन मंच प्रदान करेगा।

सभी बेरोज़गार युवक स्थानीय स्तर पर ही रोज़गार के मौके पा सकेंगे। यह पोर्टल प्रदेश के युवको को 75 प्रतिशत आरक्षण के तहत 40 हजार रुपए प्रति माह की नौकरी देने का कार्य करेगा।

इस लेख में झारखंड राज्य के सभी बेरोज़गार युवाओं के लिए झारनियोजन पोर्टल के लाभ, जरुरी पात्रताएँ एवं प्रमाण-पत्र और इसकी लॉगिन एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।

Jharniyojan Portal 2023 @ jharniyojan.jharkhand.gov.in रजिस्ट्रेशन कैसे करें
jharniyojan portal registration

झारनियोजन पोर्टल 2023

झारखंड में रोज़गार की खोजने वाले नौजवानों के लिए प्रदेश सरकार ने एक ऑनलाइन जॉब प्रोवाइडिंग पोर्टल लॉन्च किया है। यह पोर्टल राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने विकसित किया है। यह पोर्टल प्रदेश के नौजवानों एवं रोज़गार प्रदाता को एक ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रदान करेगा।

झारनियोजन पोर्टल प्रदेश की स्थानीय कंपनियों को स्थानीय युवको को नौकरी प्रदान करने का अवसर देगा। इसके साथ ही नौकरी देने वाले संस्थान अपने कार्य से जुड़े मानव बल के विषय में भी डिटेल्स अपलोड कर सकेंगे। यह पोर्टल नियोजन अधिनियम 2021 और नियमावली 2022 के अंतर्गत झारखण्ड के प्राइवेट सेक्टर में स्थानीय लोगो को रोज़गार के अवसर देगा।

झारनियोजन पोर्टल झारखण्ड डिटेल्स

लेख का विषयझारनियोजन पोर्टल
सम्बंधित विभागश्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड
उद्देश्यप्रदेश के युवको को रोज़गार देना
लाभार्थीझारखण्ड के नौजवान
माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटjharniyojan.jharkhand.gov.in

झारनियोजन पोर्टल के उद्देश्य

प्रदेश सरकार का झारनियोजन पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य यहाँ के स्थानीय बेरोज़गार नौजवानो को रोज़गार की तलाश करने एवं पाने में सहायता देना है। यह पोर्टल प्रदेश की नियोक्ता कंपनियों को भी स्थानीय स्तर पर मानव संसाधन पाने में मदद करेगा।

ऐसे नौकरी खोजने वाले एवं नौकरी प्रदान करने वाले एक ही ऑनलाइन मंच से अपने काम की जरुरत को पूर्ण कर सकेंगे। पोर्टल से प्रदेश की कम्पनियाँ यहाँ के युवको को रोज़गार दे सकेगी और पोर्टल पर नियोक्ता अपने व्यवसाय से जुडी डिटेल्स भी दे सकेंगे। झारखण्ड सरकार जॉब कार्ड देकर एक साल में 100 दिनों का रोज़गार निश्चित प्रदान करेगी।

झारनियोजन पोर्टल के लाभ

  • यह पोर्टल सिर्फ झारखंड के स्थानीय युवको की रोज़गार समस्या को दूर करने के लिए समर्पित है।
  • प्रदेश के सभी नियोक्ता कंपनी अपनी जरुरत के अनुसार उम्मीदवारों की भर्ती के नोटिस ऑनलाइन दे सकेंगे।
  • नियोक्ता कंपनी अपने काम से जुड़े डिटेल्स पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे।
  • बेरोज़गार नौजवानों को सरलता एवं तेज़ी से रोज़गार मिल सकेगा।
  • रजिस्टर्ड उम्मीदवारो को आवश्यकतानुसार सरकार से ट्रेनिंग भी दी जा सकेगी।
  • प्रदेश के स्थानीय युवको को 40,000 रुपए तक वेतन की नौकरी में 75 प्रतिशत आरक्षण का लाभ भी मिलेगा।

झारनियोजन पोर्टल में निर्धारिक पात्रताएँ

  • आवेदक झारखंड राज्य का स्थाई नागरिक हो।
  • प्रदेश के बेरोज़गार युवक-युवतियाँ काम करने के इच्छुक हो।
  • आवेदक के लिए कोई भी अधिकतम आयुसीमा तय नहीं है।

झारनियोजन पोर्टल में आवश्यक प्रमाण-पत्र

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • आय का प्रमाण-पत्र
  • शैक्षिक प्रमाणपत्र
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते के विवरण
  • नवीनतम पासपोर्ट फोटो

झारनियोजन पोर्टल में आवेदन करना

  • सबसे पहले झारनियोजन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://jharniyojan.jharkhand.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में “Sign-Up” विकल्प चुने।choosing signup option
  • ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म में मांगे जाने जानकारियाँ जैसे पंजीकरण ऑथोरिटी, नियोक्ता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड इत्यादि को दर्ज़ करें। filling reqire details
  • सभी जरुरी प्रमाण-पत्रों को भी अपलोड करके “Submit” बटन दबाए।

झारनियोजन पोर्टल में लॉगिन प्रक्रिया

  • सबसे पहले झारनियोजन की आधिकारिक वेबसाइट http://jharniyojan.jharkhand.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में “Login” विकल्प चुने।
  • लॉगिन बॉक्स में ईमेल आईडी, पासवर्ड एवं कॅप्टचा कोड को दर्ज़ करके “Login” बटन दबाए।filling login details in menu
  • ये चरण सही प्रकार से करने पर झारनियोजन पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो सकेंगे।

झारखण्ड कर्मचारी एक्ट डाउनलोड करना

  • सबसे पहले झारनियोजन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट jharniyojan.jharkhand.gov.in पर जाए।
  • होम पेज की मेन मेनू से “Download” विकल्प चुने।
  • नए पेज मे “The Jharkhand State Employment of Local Candidates In Private Sector Act and Rules” को डाउनलोड करें।

झारनियोजन पोर्टल का डैशबोर्ड देखना

  • सबसे पहले झारनियोजन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट jharniyojan.jharkhand.gov.in पर जाए।
  • होम पेज की मेन मेनू में “Dashboard” विकल्प चुने।
  • स्क्रीन पर डैशबोर्ड डिटेल्स देखने को मिलेगी।
  • इस डैशबोर्ड में उपलब्ध रिक्तियाँ, पंजीकृत कर्मचारी एवं नियोक्ता संख्या के डिटेल्स मिलेंगे।

झारखण्ड सरकार प्रशिक्षण भी देगी

झारनियोजन पोर्टल पररजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को उचित ट्रेनिंग देकर उनके कौशल में विकास किया जायेगा। प्रदेश सरकार अधिनियम के अंतर्गत प्रदेश सरकार राज्य के युवको को पात्र बनाने का काम करेगी। इससे युवक स्थानीय नियोक्ता कंपनी के लायक बनेगे और प्रदेश में बेरोज़गारी की समस्या का समाधान भी होगा।

झारनियोजन पोर्टल में संपर्क विवरण
  • पता :- डिरेक्टोरेट ऑफ एम्प्लॉयमेंट एन्ड ट्रेनिंग नेपाल हाउस, डोरंडा, राँची – 834002.
  • दूरभाष :- +91 91556 36674
  • ईमेल:- [email protected]

झारनियोजन पोर्टल से जुड़े प्रश्न

झारनियोजन पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें?

सभी उम्मीदवारो को पोर्टल पर अपना पंजीकरण करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट jharkhand.jharniyojan.gov.in  को ओपन करके अपनी जानकारी एवं प्रमाण-पत्र के साथ पंजीकरण करना है।

झारनियोजन पोर्टल पर कौन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे?

झारखंड राज्य के बेरोज़गार युवक-युवतियां एवं प्रदेश में 10 अथवा इससे ज्यादा कर्मचारी रखने वाली नियोक्ता कंपनी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

क्या झारनियोजन पोर्टल से नौकरी पाने में कोई शुल्क देना होगा?

नहीं, यह एक सरकारी योजना के अंतर्गत तैयार किया पोर्टल है जिसमे आवेदक से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।

Leave a Comment

Join Telegram