IGNOU TEE Exam Date 2023 Paper Schedule check

देश की सबसे बड़ी मुक्त शिक्षा प्रदान करने वाली यूनिवर्सिटी इग्नू ने दिसंबर 2022 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम को जारी कर दिया है। इग्नू की ओर से दिसंबर की परीक्षा का सम्भावित IGNOU TEE Exam Date शीट को वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रस्तावित किये जाने वाले सभी कोर्सों के लिए शैक्षिक सत्र 2022 की आगामी परीक्षा तिथि पत्र को देख एवं डाउनलोड कर सकते है। इस परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार जनवरी 2023 में इग्नू के कोर्सों की परीक्षा होगी। सभी छात्र किसी भी समय इग्नू की वेबसाइट पर परीक्षा के कार्यक्रम को आधिकारिक वेबसाइट से देख एवं डाउनलोड कर सकेंगे।

ignou tee exam date paper schedule check
ignou tee exam date paper schedule check
लेख का विषयIGNOU TEE Exam Date 2023
सम्बंधित निकायइग्नू
उद्देश्यइग्नू परीक्षा की तिथि बताना
लाभार्थीइग्नू के विद्यार्थी
माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.ignou.ac.in/

IGNOU TEE Exam Date

इग्नू विश्वविद्यालय ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर आने वाली इग्नू टर्म-परीक्षा के दिसंबर 2022 के लिए अस्थाई डेट शीट को अपलोड कर दिया है। इग्नू इस साल भी पिछले कुछ वर्षों की तरह ही दिसंबर एवं जनवरी 2023 में दिसम्बर TEE 2022 की परीक्षाएँ आयोजित करने वाले है। इस प्रकार से यह बात साफ़ हो गयी है कि TEE परीक्षा दिसंबर को नियमित कार्यक्रम के जैसे ही लिया जायेगा। कुछ हफ्ते पहले ली गयी 2 सत्र परीक्षा के मध्य अंतराल प्राप्त करने में परीक्षार्थियों को तैयारी करने में सहायता भी मिल जाएगी। इग्नू के पिछले सालों में परीक्षा के इतिहास के हिसाब से 1 दिसम्बर को परीक्षाएँ शुरू हो जाती है और महीने की अंतिम तिथि तक संपन्न हो जाया करती थी।

इग्नू टीईटी दिसम्बर 2022 में पात्रताएँ एवं चरण

इस प्रकार से इग्नू की टीईटी दिसंबर 2022 परीक्षा की डेट शीट के जारी होने के बाद से यह साफ़ हो चुका है कि विश्वविद्यालय अपने यहाँ चलाये जा रहे सभी यूजी एवं पीजी कोर्सों के साथ ही डिप्लोमा-सर्टिफिकेट कोर्सों की परीक्षा लेने जा रहा है। इस प्रकार से सभी इच्छुक परीक्षार्थियों से अनुरोध रहेगा कि वे परीक्षा के सभी मापदंडों को पूर्ण करने का ध्यान रखें। परीक्षा की डेट शीट के साथ छात्रों को जरुरी दिशा-निर्देश भी प्राप्त हो जायेगे। परीक्षा में इन सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अत्यंत जरुरी होगा अन्यथा परीक्षार्थी को परीक्षा में गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते है। इग्नू ने यह भी घोषणा कर दी है कि उनकी ओर से सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उनके समीप के परीक्षा केंद्र के आवण्टन देने का प्रयास होगा।

इग्नू परीक्षा दिसंबर की तिथियाँ

  • इग्नू की दिसंबर 2022 की परीक्षा तिथि स्थिति – आधिकारिक रूप से जारी कर दी गयी है।
  • इग्नू की दिसंबर 2022 परीक्षा की शुरुआत – 2 दिसंबर 2022
  • इग्नू दिसंबर 2022 प्रयोगात्मक परीक्षा की तारीख – जनवरी 2023

IGNOU TEE Exam Date – इग्नू परीक्षा डेट शीट को डाउनलोड करना

  • सबसे पहले आपने इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in को ओपन करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज में “Download” विकल्प के बटन को दबाना है।ignou tee exam date paper schedule check - choosing download option
  • नया वेब पेज प्राप्त होने पर आपने पेज के बाई तरफ दिख रही डाउनलोड मेनू के अंतर्गत “Datesheet” विकल्प को चुनना है।
    ignou tee exam date paper schedule check - choosing datesheet option
  • नए पेज में आपको “Datesheet for conduct of December 2022 Term End Examination (Tentative)” लिंक को क्लिक करना है।
    ignou tee exam date paper schedule check - choosing datesheet for tentative exam 2023
  • नए टैब के अंतर्गत खुले वेब पेज में आपको इग्नू दिसंबर टीईई परीक्षा की डेट शीट (IGNOU TEE Exam Date) का कार्यक्रम मिलेगा।
  • इस परीक्षा तिथि कार्यक्रम को आप डाउनलोड करके अपने पास रख सकते है और प्रिंट भी ले सकते है।

इग्नू डेट शीट में विषय को खोजना

  • आपको इस परीक्षा तिथि कार्यक्रम की शीट में सभी कोर्सों की लिस्ट दिखेगी।
  • आप अपने स्मार्टफोन अथवा सिस्टम पर अपने कोर्स को खोज सकते है।
  • आपने सिस्टम में “CTRL + F” बटनों को दबाना है।
  • स्मार्टफोन पर डेट शीट के ऊपर दिख रहे “Search” बॉक्स में अपना विषय कोड दर्ज़ करना है।
  • इसके बाद बॉक्स में अपने कोर्स कोड अथवा विषय के कोड को टाइप करके “Enter” बटन को दबाना है।
  • इसी तरह से आप अपने सभी विषयों क तिथियों को खोज सकते है।
  • अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए इन डिटेल्स को सुरक्षित रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें :- Post Matric Scholarship – Pmsonline Bih Nic In 2023

इग्नू डेट शीट में वेरिफाई की जाने वाली चीजे

इग्नू की सत्रीय परीक्षा के कार्यक्रम को डाउनलोड करने वाले कुछ छात्रों से गलतियाँ हो रही है। इस कारण से उन्हें कुछ जरुरी बिंदुओं को याद रखना होगा और अपनी डेट शीट को डाउनलोड करने के पश्चात जाँच लेना है –

  • सभी परीक्षार्थी इग्नू की वेबसाइट पर डेट शीट के साथ दिए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। जल्दी में अथवा आलस्य में इन बिंदुओं को छोड़ने की गलती ना करें।
  • इग्नू की परीक्षाएँ एक दिन में दो पालियों के अंतर्गत ली जाती है – प्रातः एवं साय में।
  • सभी परीक्षार्थियों को अपने विषय की परीक्षा की पाली को अच्छे से जान लेना है कि वह प्रातः की है अथवा साय की।
  • इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी छात्र की कोई दो परीक्षाएँ आपस में एक ही दिन ना हो।
  • इग्नू की सत्रीय परीक्षा कार्यक्रम की रेगुलर डेट शीट में ही “Back Papers” की तारीखे भी सम्मिलित है।
  • किसी भी स्थिति में “बैक पेपर्स” के लिए कोई अलग परीक्षा कार्यक्रम घोषित नहीं होगा।
  • इग्नू की ओर से डेट शीट को अस्थाई एवं अंतिम रूप से जारी किया जाता है अतः परीक्षार्थी को अपनी परीक्षा के लिए निश्चित डेट्स के लिए सिर्फ अंतिम डेट शीट पर विचार करना चाहिए।
  • सभी परीक्षार्थी सिर्फ इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट एवं इग्नूहेल्प वेबसाइट से ही परीक्षा के कार्यक्रम की डेट शीट को डाउनलोड करें।
अन्य कोर्स से परीक्षा के टकराने पर

अगर किसी परीक्षार्थी की परीक्षाएँ उसी दिनसीए, कैट अथवा पेशेवर डिग्री के कोर्स से क्लैश कर रही हो तो आपने इग्नू प्रमुख से अगली परीक्षा तिथि पत्र अपडेट का इंतजार करना होगा। इसके अतिरिक्त छात्र इग्नू IGRAM पर प्रार्थना अथवा datesheet@ignou.ac.in अड्रेस पर ईमेल भेज सकते है। इस प्रकार से इग्नू दिसंबर 2022 के टीईई परीक्षा के लिए डेट शीट में अपडेट करने वाले अधिकारी आपकी भी प्रार्थना पर विचार कर सकें। इस प्रकार से इग्नू की डेट शीट को लेकर आपने वाली समस्या को जल्दी ही सुलझा लिया जायेगा।

जो छात्र किसी बैक पेपर के साथ रेगुलर परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा दे रहे है तो इस बाद की ज्यादा सम्भावनाएँ हो जाती है कि एक ही दिन में दो पेपर्स की परीक्षा हो। ऐसी स्थिति में उक्त परीक्षार्थी को ध्यान रखना चाहिए कि वह पहले नियमित परीक्षा में सम्मिलत हो इसके बाद अगले परीक्षा कार्यक्रम में बैक वाले विषय की परीक्षा दें।

इग्नू परीक्षा डेट शीट से जुड़े प्रश्न

क्या इग्नू परीक्षा डेट शीट को डाउनलोड करने की जरुरत है?

जी हाँ सभी परीक्षार्थियों को इग्नू सत्रांत परीक्षा में सम्मिलित होने से पहले आधिकारिक वेबसाइट में अपलोड की गयी डेट शीट को डाउनलोड करना है। इसी अंतिम परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सभी परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

इग्नू के असाइनमेंट रिजल्ट कब जारी होगा?

साल 2023 की में हो रही दिसंबर परीक्षा के लिए दिए असाइनमेंट के रिजल्ट को जमा होने के 30 दिनों के भीतर ही जारी कर दिया जायेगा।

क्या इग्नू की ओर से जारी डेट शीट में बदलाव होंगे?

जी हाँ, यदि किन्ही परिस्थितियों में डेट शीट में कोई बदलाव की जरुरत होती है तो इग्नू इसमें बदलाव कर सकता है।

सामान्यतया इग्नू की डेट शीट कब घोषित होती है?

इग्नू के पिछल वर्षों के परीक्षा कार्यक्रमों को जून की परीक्षा के लिए मई माह में और दिसंबर माह की परीक्षा के लिए नवम्बर महीने में इग्नू टेंटेटिव डेट शीट के रूप में जारी किया गया है।

Leave a Comment

Join Telegram