इब्राहिम अली खान का जीवन परिचय | Ibrahim Ali Khan Biography In Hindi

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान है। Ibrahim Ali Khan अपने पिता के लुक को फॉलो करते है और इसी वजह से ख़बरों का भी हिस्सा रहते है। इस साल वे अपनी मूवी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से असिस्टेंट डायरेक्टर की तरह डेब्यू करने रहे है। वे इस समय वे अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को डिनर डेट करते भी देखे गए थे। इसके बाद से ही इन दोनों के रिलेशन के भी अनुमान लगाए जा रहे है। जहाँ पिछले साल बॉलीवुड पर नेपोटिज़्म के आरोप लग रहे थे तो इसी साल नब्बे के दशक के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है।

ibrahim ali khan biography In hindi
इब्राहिम अली खान का जीवन परिचय

इब्राहिम अली खान

वास्तविक नामइब्राहिम अली खान पटौदी
निक नेमजूनियर खान
जन्म-तिथि5 मार्च 2001
जन्म-स्थलमुंबई (महाराष्ट्र)
धर्मइस्लाम
शिक्षाग्रेजुएशन
पेशाअभिनय

जन्म एवं शुरूआती जीवन

जूनियर खान का जन्म 5 मार्च 2001 मुंबई में हुआ था। इनके पिता का नाम सैफ अली खान और माता का नाम अमृता सिंह है, ये इन दोनों की दूसरी संतान है। इनके माता-पिता का साल 2004 में तलाक हो गया था। इस समय अमृता सिंह अपनी दो सन्तानो इब्राहिम अली खान एवं सारा अली खान की सिंगल माँ है। इब्राहिम की बड़ी बहन सारा अली भी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है। साल 2012 में इब्राहिम के पिता सैफ की शादी करीना से हो गयी। सैफ और करीना की भी दो संताने तैमूर अली खान एवं जहाँगीर अली खान है। इस प्रकार से इब्राहिम के दो सौतेले भाई भी है।

इब्राहिम अली खान की शिक्षा

इब्राहिम की शुरूआती शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है। यहाँ से वे लंदन के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने चले गए। वे खाली समय में क्रिकेट एवं फुटबॉल जैसे खेल भी काफी खेलते देखे जाते है। अब वे 2023 में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे है।

इब्राहिम अली खान की पारिवारिक पृष्ठभूमि

इब्राहिम एक नामचीन परिवार से सम्बंधित है। इनके दादाजी मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे और इनकी पत्नी यानी इब्राहिम की दादी भी हिंदी फिल्मो की प्रसिद्ध अभिनेत्री थी। इसी प्रकार से इनके पिताजी सैफ अली खान बॉलीवुड अभिनेता एवं माता अमृता सिंह भी बॉलीवुड अभिनेत्री है। साथ ही इनके पिता सैफ की बहन भी एक अभिनेत्री रह चुकी है।

ibrahim family

इब्राहिम और करीना का सम्बन्ध

प्रसिद्ध कपूर परिवार की बेटी करीना सैफ अली खान की दूसरी पत्नी है। इसी कारण से करीना, इब्राहिम और सारा अली खान की सौतेली माँ होती है। ये दोनों ही भाई-बहन सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह से है। लेकिन इन दोनों भाई-बहन का सम्बन्ध अपनी सौतेली माँ करीना से भी काफी मधुर है। ये दोनों भी अपनी सौतेली माता से काफी अच्छी बॉन्डिंग एवं स्नेह रखते है। काफी बार करीना इन दोनों के साथ पार्टियों में देखे जाते है। साथ ही ये लोग एक ही घर में ही साथ ही रहते है।

ibrahim aur karina

इब्राहिम अली का करियर

इस समय इब्राहिम लंदन की यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे है। और उनकी इच्छा पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मों में आने की दिख रही है। वैसे ये साल 2008 में बॉलीवुड की एक फिल्म टशन में भी काम कर चुके है। इस फिल्म में इन्होने अपने पिता सैफ के बचपन का रोल निभाया था। ये फिल्म यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी मूवी थी। इस मूवी में सैफ अली खान के साथ काफी फिल्म करने वाले अक्षय कुमार खास भूमिका में थे। इसके साथ ही इब्राहिम की सौतली माँ करीना भी फिल्म में अभिनय कर रही थी।

इब्राहिम का व्यक्तिगत जीवन

इब्राहिम का चेहरा काफी कुछ अपने पिता सैफ से ही मिलता जुलता है। वे बहुत बार पत्रिकाओं के लिए फोटोशूट भी करवाते रहते है। साथ ही ये ब्राण्डेड गाड़ियों के कलेक्शन का भी काफी शौक रखते है, इसी कारण से इनके पास लम्बोर्गिनी एवं बीएमडब्लू जैसी गाड़ियों का अच्छा संग्रह भी है। इंटरनेट की दुनिया की मशहूर सोशल मिडिया में भी ये काफी सक्रीय रहते है। वे समय-समय पर अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों की फोटोज को शेयर करते रहते है। इनके परिवार का ‘पटौदी पैलेस’ हरियाणा राज्य में है और इसमें बहुत सी फिल्मो की शूटिंग भी हो चुकी है।

इब्राहिम के शारीरिक विवरण

अपने माता-पिता से इब्राहिम को सुंदरता विरासत में मिली हुई है। किन्तु वे अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देते है। इब्राहिम 180 सेमी यानी 5′ 11” की ऊँचाई रखते है और इनका कुल वजन 60 किग्रा है। उनकी छाती का माप करीबन 38 इंच है और इनके वाइस ऐप्स 13 इंच के है। वे अपने लुक और हेयर स्टाइल को समय-समय पर बदलते देखे जाते है। वैसे इनके बालों का रंग भूरा है।

इब्राहिम के प्रेम-प्रसंग

वैसे इब्राहिम अपने पिता की तरह काफी अच्छे लुक रखते है और काफी हद तक अपने पिता की ही कार्बन कॉपी है। इस समय इब्राहिम काफी प्रसिद्ध है चूँकि इनको बीते दिनों में ही अभिनेत्री स्वेता तिवारी की पुत्री पलक तिवारी के साथ डिनर डेट में देखा गया है। साल 2022 के शुरू में इन दोनों की साथ की फोटोज काफी वायरल हुई थी जिसमे पलक तिवारी अपना चेहरा भी छिपा रही थी। इसके बाद से ही इन दोनों के बीच रिलेशन के कायस जोरो से लगाए जा रहे है। इब्राहिम की तरह ही पलक तिवारी भी एक मॉडल एवं अभिनेत्री के रूप में सक्रीय रहती है। पलक की माँ श्वेता तिवारी भी एक सफल एवं सक्रिय अभिनेत्री है।

इस प्रकार की डेट की तस्वीरें वायरल होने के बाद रिलेशन की अपवाहे काफी जोर पकड़ने लगी थी। किन्तु इसके थोड़े समय के बाद ही पलक तिवारी ने एक शो में इन अभी अपवाहों को बेबुनियाद बताया था। उनके अनुसार वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त भर ही है और इनके बीच भी अभी इससे कुछ अधिक नहीं है। उनके अनुसार इन दोनों ने अपने जीवन में अभी बहुत कुछ करना है और अभी हम किसी प्रकार के रिलेशन में नहीं रह सकते है। इस प्रकार के कामो से अभी उनका समय ख़राब हो सकता है।

palak_ibrahim
पलक इब्राहिम की फोटो

यह भी पढ़ें :- सम्राट अशोक की जीवनी (जीवन परिचय), इतिहास

इब्राहिम के दोस्त

इब्राहिम को बहुत बार अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा जाता है। इनकी पार्टियों में बहुत से बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे भी देखे जाते है। इनके सर्वाधिक प्रिय मित्र सोहल खान के पुत्र निर्वाण खान है। वे बहुत बार इनके साथ पार्टी में देखे जाते है।

इब्राहिम से जुड़े खास तथ्य
  • इनका पसंदीदा खेल ‘क्रिकेट’ है।
  • पसंदीदा अभिनेता ‘टॉम क्रूज’ है।
  • पसंदीदा फिल्मे – जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, स्पाइडर मैन, सुपरमैन
  • मनपसंद भोजन – बिरयानी, तंदूरी चिकन
  • इब्राहिम ने साल 2008 की टशन मूवी में बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी।

इब्राहिम अली खान से जुड़े प्रश्न

इब्राहिम अली खान कौन है?

वे प्रसिद्ध बॉलीवुड जोड़ी सैफ अली खान एवं अमृता सिंह की दूसरी संतान है और इस साल बॉलीवुड में अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्ख़ियों में है।

इब्राहिम की पहली फिल्म कौन सी है?

टशन (2008), जिसमे इन्होने अपने पिता सैफ अली खान के बचपन का रोल किया था।

इब्राहिम इस समय क्या कर रहे है

वे बहुत जल्दी ही करन जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में डेब्यू करने जा रहे है।

Leave a Comment

Join Telegram