आज के समय में हर जगह चाहे नौकरी के लिए इंटरव्यू देना हो तो बायोडाटा की आवश्यकता पड़ती है। पहले जब टेक्नोलॉजी फ़ास्ट नहीं थी तब बायोडाटा बनवाने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता पड़ती थी। इसके लिए साइबर कैफ़े के काफी चक्कर भी काटने पड़ते थे।
अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है और हम अपने घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से खुद का बायोडाटा बना सकते है। इस लेख में अपने मोबाइल फ़ोन से घर बैठे बायोडाटा बनाने की जानकारी दी जा रही है।

मोबाइल में बायोडाटा कैसे बनाये?
बायोडाटा का मानव जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। अब चाहे नौकरी में इंटरव्यू देना हो या विवाह की बात करनी हो हर जगह बायोडाटा माँगते है। बायोडाटा देखकर ही पता चलता है कि सामने वाले व्यक्ति क्या उपलब्धियाँ पा चुका है। बायोडाटा का आकर्षक और प्रभावी होना आवश्यक है।
बायोडाटा में किसी व्यक्ति की सभी आवश्यक जानकारी होती है जैसे – नाम, माता-पिता का नाम, उपनाम, शैक्षिक योग्यता, हॉबी, स्किल आदि। नौजवान कुछ स्माल बिज़नेस आइडिया से अपना स्वरोगार भी करके सफल हो सकते है।
मोबाइल से बायोडाटा बनाने के तीन तरीके है।
- वेबसाइट के द्वारा
- मोबाइल ऐप के द्वारा
- गूगल डॉक्स के द्वारा
वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल में बायोडाटा बनाना
- इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जो बायोडाटा बनाने की इच्छा के अनुसार किसी भी फॉर्मेट में बायोडाटा बना सकते है।
- इस वेबसाइट के लिंक https://biodatamaker.com/ पर जाकर बहुत आसानी से बायोडाटा बना सकते है।
- वेबसाइट के होमपेज में “बायो डाटा मेकर” विकल्प को चुने।
- यहाँ अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करें। अगर बायोडाटा हिंदी में बनाना है तो “हिंदी” के विकल्प पर क्लिक करें यदि इंग्लिश में बनाना हो तो “इंलिश” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद यहाँ पर पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें जैसे –
- नाम
- गोत्र
- माता- पिता का नाम
- हाईएस्ट क्वालिफिकेशन
- जन्मतिथि
- जन्म का समय
- हाइट
- वेट
- हॉबी
- स्किल
- ऑक्यूपेशन आदि सभी जानकारी को दर्ज कर दें।
- अब सारी जानकारी दर्ज करने के बाद चेक कर लें।
- अपनी इच्छा के अनुसार बायोडाटा फॉर्मेट सेलेक्ट कर सकते है।
- अपने बायोडाटा का फॉर्मट सेलेक्ट करने के बाद “फॉर्मेट” पर क्लिक करें।
- बायोडाटा को सेव करने के लिए “प्रिंट बायोडाटा” विकल्प पर क्लिक करें।
- बायोडाटा को पीडीऍफ़ के फॉर्मट में सेव करें।
- ऐसे बायोडाटा वेबसाइट से बन जाता है।
मोबाइल ऐप के द्वारा बायोडाटा बनाना
सबसे पहले प्ले स्टोर से बायोडाटा मेकर ऐप डाउनलोड करें। बायोडाट मेकर ऐप डाउनलोड करने का लिंक hIntelligent%20CV&c=apps&hl=en है।
- सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर पर जाए और रिज्यूमे मेकर ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप ओपन करें।
- अपना नाम प्रोफाइल नाम में दर्ज करके “OK” विकल्प पर क्लिक करें।
- नए पेज में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे – नाम, ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर, जन्मतिथि, लिंग आदि को दर्ज करना है।
- सभी जानकारी को देख लें कि वे सही है या नहीं।
- उस पेज को स्लाइड करें और अब सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- अब यहाँ पर समरी देकर स्लाइड करोगे तो आपको करीयर ऑब्जेक्टिव सेक्शन फिल करना है।
- फिर स्लाइड करके एजुकेशन क्वालिफिकेशन सेक्शन में जाकर “एजुकेशन” की जानकारी दर्ज करें।
-
- फिर स्लाइड करके “वर्क एक्सपीरियंस” दर्ज करें अगर कही पर काम किया है तो।
- स्लाइड करके डिक्लेरेशन को भरे और आगे स्लाइड करके बायोडाटा तैयार है।
- अगली स्लाइड में अपनी पसंद का “फॉर्मट” सेलेक्ट कर सकते है।
- फॉर्मेट सेलेक्ट करके पीडीएफ के विकल्प पर क्लिक करके बायोडाटा सेव कर सकते है।
मोबाइल में गूगल डॉक्स के द्वारा बायोडाटा बनाना
- सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल डॉक्स को डाउनलोड करें।
- ऐप ओपन करते है तो नया पेज ओपन होगा।
- इस विकल्प पर क्लीक करने पर सामने 2 ऑप्शन आते है – न्यू टेम्पलेट और न्यू डॉक्यूमेंट।
- “नई डॉक्यूमेंट” विकल्प पर क्लिक करना है।
- एक नया खाली पेज ओपन होगा।
- यहाँ पर अपनी सभी जानकारी को एक फॉर्मेट के रूप में तैयार कर सकते है, अपने बायोडाटा को विभिन्न प्रकार से आकर्षित बना सकते है। अपनी फोटो भी ऐड कर सकते है।
- अपने डॉक्यूमेंट को सेव करना है और बैक बटन प्रेस करें।
- “थ्री डॉट्स” पर क्लिक करने के बाद “डाउनलोड” विकल्प को चुनकर बायोडाटा डाउनलोड कर सकते है।
मोबाइल में बायोडाटा कैसे बनाये से जुड़े प्रश्न
बायोडाटा क्या होता है ?
बायोडाटा एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसमें किसी व्यक्ति की सम्पूर्ण जानकारी होती है और इससे उसके बारे में पता चल जाता है।
मोबाइल में बायोडाटा कितने प्रकार से बनाया जा सकता है ?
मोबाइल में बायोडाटा 3 तरह से बनाया जा सकता है – वेबसाइट के द्वारा, मोबाइल ऐप के द्वारा, गूगल डॉक्स के द्वारा।
बायोडाटा बनाने में क्या जानकारी चाहिए ?
बायोडाटा बनाते समय किसी व्यक्ति का नाम, माता- पिता का नाम, उसकी क्वालिफिकेशन, ऑक्यूपेशन, जेंडर, जन्मतिथि, मैरीटीएल स्टेटस, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि जानकारी चाहिए।
क्या मोबाइल ऐप डाउनलोड करके बायोडाटा बना सकते है ?
हाँ, मोबाइल में ऐप डाउनलोड करके भी बायोडाटा बनाया जा सकता है। बायोडाटा बनाने के लिए प्ले स्टोर पर अलग अलग ऍप्लिकेशन्स होती है।