Haryana Saksham Yojana: – मित्रों नमस्ते , कैसे हैं आप सब उम्मींद करते हैं आप सभी स्वस्थ व अच्छे होंगे । दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल हरियाणा सरकार के अंतर्गत श्रम एवं रोजगार विभाग के द्वारा राज्य के शिक्षित और बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू किया गया एक ऑनलाइन मंच “सक्षम युवा” के बारे में है। सक्षम युवा की ऑनलाइन सेवा के माध्यम से हरियाणा राज्य के युवा बेरोजगारी भत्ते, मानदेय योजना, सक्षम योजना आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यदि आप सक्षम योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको हरियाणा राज्य सरकार के श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा विकसित ऑनलाइन पोर्टल hreyahs.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार का उद्देश्य है की राज्य के शिक्षित बेरोजगार को आर्थिक मदद कर सशक्त बनाया जाए और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हों ।

आपको बता दें की देश की रोजगार से संबंधित डाटा का लेखा जोखा रखने वाली संस्था (CMIE – Centre for Monitoring Indian Economy ) ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया की हरियाणा राज्य में इस समय 34.1 फीसदी की बेरोजगारी दर है जो की किसी भी राज्य के लिए बहुत ज्यादा है। CMIE का कहना है की यह बेरोजगारी दर देश में सबसे ज्यादा और औसत बेरोजगारी से 4 गुना है।
कोरोना काल में लोगों की नौकरियां जाने के कारण देश की बेरोजगारी दर में काफी उछाल आया है । बहरहाल आपको हमारे इस आर्टिकल में योजना से जुड़ी पात्रता , दस्तावेज , आवेदन इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे । अतः आपसे अनुरोध है की आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।
क्या है हरियाणा सक्षम योजना ?
हरियाणा सक्षम योजना जिसको “शिक्षित युवा भत्ता और मानदेय योजना (EYAHS)” के नाम से भी जाना जाता है। योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री “माननीय मनोहर लाल खट्टर जी” के नेतृतव में राज्य सरकार के द्वारा 1 नवंबर 2016 को की गई। योजना के तहत राज्य सरकार ने यह तय किया की राज्य के युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक मदद की जाए ।
राज्य सरकार का कहना है की युवाओं में हुनर और स्किल विकसित करने के लिए स्किल डिवेलप कार्यक्रम के तहत राज्य में अलग – अलग प्रशिक्षण केंद्रों में युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि वह अपने लिए एक बेहतर नौकरी या रोजगार की तलाश कर सकें ।
आपको बताते चलें की राज्य के 10वीं पास या अध्यनरत से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कर रहे या कर चुके शिक्षित सभी युवा राज्य सरकार से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे । हरियाणा सरकार के सक्षम युवा पोर्टल पर आप सरकारी व निजी क्षेत्रों में रिक्तियों(Vacancies) की जानकारी भी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे।
क्रम संख्या | योजना से संबंधित | योजना से जुड़ी जानकारियाँ |
1 | योजना का नाम | हरियाणा सक्षम युवा योजना |
2 | योजना की शुरुआत कब हुई | 1 नवंबर 2016 |
3 | योजना किसके द्वारा शुरू की गई | हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा |
4 | योजना के लाभार्थी | हरियाणा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा |
5 | योजना का उद्देश्य | हरियाणा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं में स्किल विकसित करना और युवाओं की आर्थिक सहायता हेतु मानदेय योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना |
6 | हरियाणा सक्षम युवा योजना की आधिकारीक वेबसाईट | hreyahs.gov.in |
हरियाणा सक्षम युवा योजना के तहत मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता:
हरियाणा सरकार की तरफ से राज्य के युवाओं को दिए जाने वाले बेरोजगारी भत्ते की जानकारी हमने नीचे टेबल में दी है –
क्रम संख्या | Qualification (For both Male & Female) | बेरोजगारी भत्ते की दर ₹/- प्रतिमाह |
1 | Matriculation (10वीं) के युवाओं के लिए | 100 रूपये |
2 | Intermediate (10+2) के युवाओं के लिए | 900 रूपये |
3 | ग्रेजुएट्स अथवा समकक्ष युवाओं के लिए | 1,500 रूपये |
4 | पोस्ट – ग्रेजुएट्स अथवा समकक्ष युवाओं के लिए | 3,000 रूपये |
हरियाणा सक्षम युवा योजना हेतु पात्रता :
यदि आप सक्षम योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित पात्रताओं को पूर्ण करना होगा । जो की इस प्रकार निम्नलिखित हैं –
- Haryana Saksham Yojana हेतु आवेदक युवा की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- हरियाणा सक्षम योजना हेतु आवेदक युवा के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक हरियाणा राज्य सरकार के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 10वीं और अधिकतम पोस्ट – ग्रेजुएशन की पढ़ाई किया हुआ होना चाहिए।
- आवेदक Haryana Saksham Yojana का लाभ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद आने वाले 3 साल तक ले सकता है।
- योजना के तहत भत्ते की राशि प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास अपना एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- योजना में भत्ते राशि का लाभ आवेदक सिर्फ 35 साल की उम्र तक ले सकता है।
- 35 साल से अधिक उम्र हो जाने पर आवेदक योजना के अयोग्य माना जाएगा।
- Haryana Saksham Yojana के लिए आवेदक का राज्य के किसी रोजगार सवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन हुआ होना चाहिए।
हरियाणा सक्षम युवा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:
हरियाणा सक्षम योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए। जिसके बारे में हमने नीचे बताया है –
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक की बैंक पासबुक
- आवेदक का पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड
- आवेदक का ऐक्टिव मोबाईल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
- आवेदक के परिवार की आय का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक के शैक्षणिक दस्तावेजों की फोटोकापी
- आवेदक द्वारा घोषित किया हुआ स्व – घोषणा पत्र
हरियाणा सक्षम युवा योजना के ट्रैनिंग सेक्टरस ट्रैडस:
Haryana Saksham Yojana के तहत युवाओं को प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से जिन सेक्टरस के ट्रैडस में प्रशिक्षण दिया जाता है उनकी जानकारी हमने यहाँ नीचे सूची में दी है –
क्रम संख्या | Sectors | Sub – Sector Trades |
1 | Agriculture & Allied Activities | Farm Machinery Animal Husbandry Farm Mechanization Precision farming Fisheries & Allied Sector Agriculture Plantation Horticulture Floriculture Tractor Operator Harvesting Machine Operator Dairy Worker Broiler Poultry Farm Worker Hatchery Production Worker Poultry and Allied Sector Apiculture Minor Forest Product processing and value addition, Natural Fiber product processing and value addition (Sericulture, Jute, cotton, and diversified Products) Pulses Cultivator Sugar Cane Cultivator Citrus Fruit Grower Bulb Crop Cultivator Gardener Beekeeper Quality Seed Grower Green House Fitter 27 Veterinary Field Assistant 28 Animal Health Worker Solar Pump Technician |
2 | Textile Apparel & Allied | Garment Manufacturing Fashion Design. Garment making Handloom Brassware Khadi Carpe Weaving Knitting & Processing for Cotton, Other Manmade & Synthetic Fibers Sewing Machine Operator Fabric Checker Measurement Checker Sampling Tailor Handicrafts Handmade Paper and Paper Products Home décor art Ceramic Painting Spinning Hand Embroider Garment Cutter-CAM Quality Assessor Specialized Sewing Machine Operator Sampling Coordinator |
3 | Automotive | Manufacturing Automotive Repair Auto Component Assembly Fitter Machining Assistant Parts Picker Press Shop Helper Quality Control Inspector Maintenance Technician Auto Body Technician 10.Washer Welding Technician Automotive Sales Repair Painter – Auto Body Service Technician |
4 | Banking, Finance and Insurance Sector (BFSI) | Banking Services Accounting Services Insurance Services Mutual Fund Agent Equity Dealer Business Correspondent Loan-approval Officer Life Insurance Agent Small & Medium Enterprise Officer (SME Officer) Debt Recovery Agent Accounts Executive (Recording & Reporting) Accounts Executive (Receivables & Payables) Accounts Executive (Payrolls) Accounts Executive (Statutory Compliance) |
5 | Construction & Allied Activities | Construction Equipment Operator Fabrication Plumbing Domestic Electrician Industrial Electrician Paint Wood Works Bamboo Fabrication Carpentry Masson General Masson Tiling Masson Concrete Helper Electrician Helper Painter & Decorator Helper Laboratory & Field Technician Bar Bender & Steel Fixer Reinforcement Fitter Assistant Electrician Assistant Plumber Plumber Masson Plumber (Maintenance & Serving) Plumber General (Helper) Plumber Welding Assistant Plumber Products & Sales |
6 | Electronics & Telecommunication | Electronics System Design Refrigeration and Air Conditioning Consumer Electronics – Sales & Service Network & Infrastructure Management Telecom Service Provider Handset Sales & Service Customer Care Executive (Repair Centre) Optical Fiber Splicer Optical Fiber Technician Tower Technician Field Maintenance Engineer |
7 | Food Processing Industries | Dairy Products Fruit & Vegetable Products Cereals & Cereal Products Food Grain Edible Oil & Fats Meat & Meat Products Fish & Fish Products Sweets & Confectionery Bread & Bakery Spices & Condiments Beverage Aerated Water & Soft Drinks Packaging of food products Pickles |
8 | Healthcare | Medical and Nursing Healthcare Machine Technician Lab Technician Preventive Healthcare (including Nutrition & Health Education) Allied Healthcare Community Healthcare Community Healthcare-Assistants Geriatric Healthcare Health Counsellor |
9 | IT-ITeS | Information and Communication Technology ICT Technician Customer Care Executive (Call Centre) Junior Data Associate |
10 | Logistics & Transportation | Courier & Logistics Warehouse Picker Knitting & Labelling Warehouse Packer Loader/Unloader Warehouse Supervisor Receiving Assistant Loading Supervisor Consignment Booking Assistant Consignment Tracking Executive Mail Handler Courier Sorter |
11 | Retail | Store Operation Retail Services Fast Moving Consumer Goods (FMCG) Cashier Store Operator Assistant Sales Associate |
12 | Sports & Physical Education | Sports & Goods Manufacture Sports service – Gym Instructor, Yoga Instructor & other sports Instructor Fitness Trainer Lifeguard Sports Masseur |
13 | Tourism & Hospitality | Food Production Cooking Hospitality Food& Beverage Services – Steward Customer Service Executive (Meet & Greet) Housekeeping Supervisor Housekeeping Attendant (Manual) Cleaner – Carpet & Chair Cleaner – Pest Controller Food &Beverage Service Housekeeping Travel & Tourism Home Delivery Boy Dish Washer Tandoor Chef Travel Consultant Ticketing Consultant Travel Insurance Executive Visa Assistant Consultant Kitchen Stewards Bell Boy Food & Beverage Stewards |
14 | Green Skills | Renewable energy Rain Water Harvesting, Green Retail Allied green skills |
15 | Other Sectors such as Beauty & Wellness, Security etc. | Spa and Wellness Beauty Culture & Hair Dressing, Naturopathy Assistant Spa Therapist Spa Therapist Pedicurist & Manicurist Assistant Nail Technician Hair Stylist Assistant Beauty Therapist Beauty Therapist Beauty Advisor Décor Art-Mehandi Fire & Safety Engineering Security Services Unarmed Security Guard Armed Security Guard CCTV Supervisor Technical Helper Distribution – Power Helper-Power System Transmission |
हरियाणा सक्षम युवा योजना में रजिस्ट्रेशन ऐसे करें (Haryana Saksham Yojana Online Form 2023)
यदि आप Haryana Saksham Yojana के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया हमने नीचे विधिवत बताई है जो इस प्रकार से है –
- सबसे पहले आपको हरियाणा सक्षम युवा योजना की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है।
- वेबसाईट पर आने के बाद आपको वेबसाईट के होम पेज पर “Login/SignUp” का लिंक दिखेगा । इस पर क्लिक करें । लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार विकल्प को चुनें ।
- विकल्प चुनने के बाद “Go to Registration” के बटन पर क्लिक करें ।
- बटन पर क्लिक करने आपके सामने योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा । फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें।
- फॉर्म भरते वक्त जो मोबाईल नंबर आपने डाला होगा । उस नंबर पर OTP भेजा जाएगा ।
- OTP को डालकर वेरफाइ करें तथा इसके बाद “Register” के क्लिक कर फॉर्म की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
- इस तरह से आप Haryana Saksham Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे ।
हरियाणा सक्षम युवा योजना के आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें?
यदि आपने योजना के अपना रजिस्ट्रेशन करवा दिया है और अपने आवेदन का स्टैटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो हम आपको हरियाणा सक्षम युवा योजना के आवेदन का स्टैटस चेक करने की पूरी प्रक्रिया यहाँ बता रहे हैं जो इस प्रकार से है –
- सबसे पहले आप हरियाणा सक्षम युवा योजना की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाइए।
- वेबसाईट के होम पेज पर “Application Details” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- ओपन हुए पेज पर District , Qualification , Gender आदि की जानकारी को भरें ।
- सारी जानकारीयां भरने के बाद “Search” के बटन पर क्लिक करें ।
- बटन पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर आपकी सारी जानकारी आ जाएगी । इससे आप यह पता लगा सकते हैं की आपने योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया है की नहीं ।
- इस तरह से आप योजना के लिए किए गए अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
हरियाणा सक्षम युवा योजना के लिए लॉगिन करने की प्रक्रिया :
हरियाणा सक्षम युवा योजना के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर आप किस तरह से लॉगिन कर पाएंगे उसकी जानकारी हमने आगे आर्टिकल में दी है –
- सबसे पहले आपको Haryana Saksham Yojana की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है।
- वेबसाईट पर आने के बाद आपको वेबसाईट के होम पेज पर “Login/SignUp” का लिंक दिखेगा । उस पर क्लिक करें ।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने यह छः विकल्प दिखाई देंगे ।
- सी एस सी
- सक्षम युवा
- सब एडमिन
- एग्रीगेटर
- डी एल ओ
- एडमिन
- इन विकल्पों में योजना के लॉगिन हेतु “सक्षम युवा” का चयन करें । चयन करने के बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को डालें ।
- इसके बाद कैपचा कोड भरकर “Login” के बटन पर क्लिक करें ।
- इस तरह से आप सक्षम युवा पोर्टल पर सक्षम युवा योजना के लिए लॉगिन कर पाएंगे ।
हरियाणा सक्षम युवा योजना के तहत Job Opportunity कैसे खोजें :
हरियाणा रोजगार विभाग के सक्षम युवा पोर्टल पर आप सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों में अपनी योग्यता अनुसार जॉब सर्च कर सकते हैं । जॉब सर्च की प्रक्रिया हमने आपको नीचे बताई है –
- सबसे पहले आपको Haryana Saksham Yojana की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है।
- वेबसाईट पर आने के बाद आपको वेबसाईट के होम पेज पर “Job Opportunity” का लिंक दिखेगा । उस पर क्लिक करें ।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा । नए पेज पर आपको Full Time Job , Part Time Job , Employment after skilling के ऑप्शन दिखाई देंगे । अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प का चयन कर आप जॉब सर्च कर सकते हैं ।
Haryana Saksham Yojana FAQs :
हरियाणा सक्षम युवा योजना की आधिकारीक वेबसाईट क्या है?
हरियाणा सक्षम युवा योजना की आधिकारीक वेबसाईट hreyahs.gov.in है ।
हरियाणा सक्षम युवा योजना के तहत कितना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा?
हरियाणा सक्षम युवा योजना के तहत 10वीं पास युवा को ₹100/- से लेकर पोस्ट – ग्रेजुएट्स युवा को ₹3,000/- प्रतिमाह दिए जाएंगे । अधिक जानकारी के लिए आप आर्टिकल में इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
Haryana सक्षम Yuva योजना में लॉगिन की प्रक्रिया क्या है?
Haryana सक्षम Yuva योजना के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं । पूरी प्रक्रिया उपरोक्त आर्टिकल में बताई है ।
क्या Haryana सक्षम Yuva योजना हेतु रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन जरूरी है?
जी हाँ योजना के लिए आवेदन करने से पूर्व आवेदक का राज्य के किसी भी Employment Exchange , Office में रजिस्ट्रेशन किया हुआ होना चाहिए ।
आशा करते हैं की आपको हमारे इस आर्टिकल से हरियाणा सक्षम युवा योजना के बारे में जानने में मदद मिली होगी । योजना से जुड़े किसी डाउट के लिए आप कमेन्ट बॉक्स में मैसेज कर सकते हैं । हम आपके मैसेज के रिप्लाइ देने की पूरी कोशिश करेंगे । धन्यवाद