हरियाणा सरकार ने 1 नवंबर 2016 में सक्षम योजना की शुरुआत की हैं। योजना राज्य की बढ़ती बेरोज़गारी को नियन्त्रित करेगी। यह योजना नौजवानो के लिए काफी लाभदायक बताई जा रही हैं। चुने जाने वाले उम्मीदवारों को योग्यतानुसार सरकारी या निजी क्षेत्र में कार्य दिया जायगा।
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के बेरोज़गार युवको को निजी एवं सरकारी क्षेत्र में रोज़गार के अवसर लेने के लिए यह सक्षम पोर्टल शुरू किया है। साथ ही कार्य न मिलने के दौरान लाभार्थी को शैक्षिक योग्यता के अनुसार बेरोज़गार भत्ता राशि भी मिलेगी। सभी योग्य उम्मीदवार को पोर्टल की वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है।
इस लेख में आपको हरियाणा सरकार की लाभकारी योजना सक्षम पोर्टल के उद्देश्य, लाभ, जरुरी योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी।
हरियाणा सक्षम योजना
2016 से अब तक हज़ारो युवाओं को योजना से नौकरी एवं बेरोज़गारी भत्ता मिल चुका हैं। सक्षम योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य नौजवानो को आर्थिक संकटो से उभरना हैं। अभी योजना से कार्य पाकर युवा विभिन्न कंपनियों में नौकरी करके अपना और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार रहे हैं।
स्नातक नौकरी करता हैं तो उसे 3000 बेरोज़गारी भत्ते को मिलाकर 9000 रुपए वेतन प्रदान किया जायगा। लाभार्थी को 1 महीने में 100 घंटे काम करना होगा और 1 दिन में 4 घंटे कार्य करना होगा। हरियाणा सरकार ने बेरोज़गारी दूर करने के उद्देश्य से कौशल रोज़गार निगम में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू की है।
हरियाणा सक्षम योजना के लाभ एवं विशेषताएँ
- हरियाणा सक्षम योजना राज्य के शिक्षित बेरोज़गारों युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता और कार्य प्रदान करके आर्थिक अक्षमता से बचाया जाता हैं।
- योजना का आरम्भ वर्ष 2016 के अंत में हुआ था तब से अब तक योजना का कार्यान्वन काफी उपयोगी और सफल रहा हैं।
- कोई भी युवा योजना का लाभ अधिकतम 3 वर्ष तक ही ले सकता हैं।
- योजना में मैट्रिक उत्तीर्ण को रुपए 100, इंटरमीडिएट उत्तीर्ण को रूपए 900, स्नातक उत्तीर्ण को रुपए 1500, परास्नातक उत्तीर्ण को 3000 का प्रतिमाह बेरोज़गारी भत्ता मिलता हैं।
- यह योजना 21 से 35 वर्ष के बेरोज़गार युवको को ही सहायता पहुंचती हैं।
- आवेदक के परिवार की आय 3 लाख प्रति वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक का इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक में से एक या सभी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं।
हरियाणा सक्षम योजना में पात्रताएँ
- आवेदक को हरियाणा राज्य का निवासी हो।
- आयु 21 से 35 वर्ष तक हो।
- शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट, स्नातक और परास्नातक में से कोई एक या सभी हो।
- आवेदक पूर्व से किसी सरकारी, निजी क्षेत्र में कार्यरत ना हो और ना ही अपना व्यवसाय कर रहा हो।
- आवेदक के घर में टायलेट हो ना होने की स्थिति में वह बनवा लें।
- परिवार का कोई भी सदस्य को-आपरेटिव बैंक से डिफाल्टर ना हो।
- व्यक्ति के परिवार पर सार्वजनिक/ पंचायत भूमि पर अतिक्रमण का मामला ना हो।
- राज्य का मूल निवासी है और अन्य राज्य के शैक्षिक प्रमाण-पत्र रखता हो तो भी आवेदन कर सकता हैं।
हरियाणा सक्षम योजना में जरुरी प्रमाण-पत्र
- आधार कार्ड
- परिवार के आय प्रमाण पत्र की नक़ल
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- नवीनतम रंगीन पासपोर्ट फोटो
- बैंक पासबुक
हरियाणा सक्षम योजना में पंजीकरण करना
- सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hreyahs.gov.in को ओपन करें।
- होम मेनू पर “लॉगिन/ साइन-इन” विकल्प क्लिक करें।
- एक सब मेनु में से दूसरे नंबर का विकल्प “SAKSHAM Yuva” चुने।
- स्क्रीन पर एक लॉगिन/ साइन इन मेनू मिलेगा जिसके नीचे की ओर “SingUp/Register” विकल्प पर क्लिक करें।
- आपको “सक्षम युवा योजना – 2016 के लिए पंजीकरण” के अंतर्गत अपने अंतिम योग्यता (जैसे बारहवीं, स्नातक, परास्नातक) को चुनकर “रजिस्टर” बटन दबाना है।
- आपसे एक सन्देश/ नियम को पढ़ने के बाद टिक करवाया जायगा जिसमे आपको ध्यानपूर्वक फॉर्म भरने को कहा जायगा।
- एक विकल्प मिलेगा जिसमे “क्या आप हरियाणा के निवासी हैं” को Yes करना होगा।
- आपको अपने अधिवास आधार में उपयुक्त विकल्प लेकर अपनी जन्म-तिथि भरनी है।
- इन सभी चरण को सही प्रकार से करने के बाद आपको अपना “ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म” मिलेगा।
- आवेदन फॉर्म में पूछी जा रही सभी जानकारियों आधार संख्या, रोज़गार पंजीकरण संख्या, रोज़गार कार्यालय का नाम, रोज़गार नवीनीकरण की तिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल इत्यादि को सही भरें।
- ये सभी फ़ील्ड्स भरने के बाद “Submit & next” बटन दबा दें।
योजना की वेबसाइट में आवेदक लॉगिन करना
- सर्वप्रथम सक्षम योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे।
- होम पेज मेनू पर “लॉगिन/ साइन-इन” टैब पर क्लिक करें।
- मिली सब मेनू पर “सक्षम युवा” विकल्प को क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन मेनू में पंजीकरण संख्या, पासवर्ड, शैक्षिक योग्यता और कैप्चा कोड डालकर “लॉगिंग” बटन दबाएं।
योजना में आवेदक को मानद असाइनमेंट आवंटन का मानदंड
- सर्वप्रथम सूची में आयु में अधिक होने वाले आवेदक को अधिक वरिष्ठता दी जानी चाहिए।
- यदि आयु सामान हो तो जिस आवेदक ने पहले स्नातकोतर उपाधि प्राप्त की हैं, उसको वरिष्ठता दी जायगी।
- स्नातकोतर के लिए सफल समापन को वर्ष माना जायगा।
- यदि आवेदकों के स्नातकोतर वर्ष एवं आयु समान होंगे तो ऐसी स्थिति में स्नातकोतर उपाधि के प्रतिशत में अधिक अंक पाने वाले व्यक्ति पर विचार किया जायगा।
आवेदक द्वारा पोर्टल पर गलत प्रविष्टि भर देने पर क्या करें?
यदि कोई आवेदक गलत जानकारी भरता/ अपलोड करता हैं तो उसका आवेदन सम्बंधित जिला कार्यालय द्वारा अस्वीकृत का दिया जाता हैं। ऐसे मामले में आवेदन प्रधान कार्यालय (एचओ) को अग्रेषित किया जाता हैं एवं एचओ निम्नलिखित कार्यवाही करेगा –
- गलत प्रमाण पत्र अपलोड होने पर आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जाता हैं।
- सम्बंधित प्रमाण पत्र को अपलोड करने के लिए आवेदक को अग्रेषित किया जायगा।
- गलत डेटा भरने पर आवेदन अस्वीकृत कर दिया जायगा एवं आवेदक को सही डेटा के साथ सक्षम फॉर्म को फिर से लागू करने अग्रेषित किया जाता हैं।
सक्षम मोबाइल ऐप डाउनलोड करना
- सर्वप्रथम हरियाणा सक्षम योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें।
- होम पेज में नीचे की ओर “Android on Google Play” विकल्प को क्लिक करें।
- आपको स्क्रीन पर Unnati App प्रदर्शित होगा।
- ऐप को “इनस्टॉल” करके विभाग की डिटेल्स देखे।
हरियाणा सक्षम वेबसाइट स्किल अवसर देखना
सक्षम योजना में सफलतापूर्वक पंजीकृत के बाद अच्छे अवसरों के लिए वेबसाइट पर समय-समय पर नए अवसर देखते रहने चाहिए। यदि विभाग द्वारा कोई अच्छी नौकरी या योजना व्यक्ति के प्रोफ़ाइल से मिलती हैं तो करियर के लिए अच्छा होगा।
- इसके लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- होम मेनू पर “Latest Update” विकल्प चुने।
- मिली सब मेनु मे “Skill Opportunity” विकल्प को क्लिक करें।
- यदि कोई नयी अपडेट होगी तो लाल रंग का नोटिस दिख जायगा।
- नोटिस के नीचे अलग-अलग सेक्शन को चुनकर “अपडेट एवं सूचना” पा सकते हैं।
सक्षम योजना में जॉब अवसर देखना
- सबसे पहले सक्षम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज मेनू पर “Job Oppurtunity” विकल्प को क्लिक करें।
- यहाँ दो वर्गों में नौकरी के अवसर मिलेंगे – प्रथम सरकारी और द्वितीय निजी क्षेत्र।
- आवेदक अपनी योग्यता एवं इच्छानुसार विभिन्न नौकरियों के लिए आवेदन कर सकता हैं।
हरियाणा सक्षम योजना से सम्बंधित मुख्य प्रश्न
शिक्षित युवा भत्ता और मानदेय योजना के लिए कौन पात्र होंगे?
हरियाणा राज्य का कोई भी निवासी जिसने हरियाणा राज्य, एनसीटी दिल्ली और यूटी चंडीगढ़ में मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय/ सम्बद्ध कालेजों से स्नातक और स्नाकोत्तर (विज्ञान, इंजीनियरिंग और विज्ञान समक्ष) की डिग्री उत्तीर्ण की हो।
योजना के लिए शिक्षित युवा की आयु क्या हैं?
हरियाणा राज्य का कोई भी 21 से 35 वर्ष की आयु का निवासी पंजीकरण कर हैं।
यदि किसी छात्र का अंतिम वर्ष का परिणाम आने वाला हो तो आवेदन कर सकता है?
नहीं, ऐसी स्थिति में आवेदन नहीं किया जा सकता हैं।
सक्षम योजना में न्यूनतम योग्यता और भत्ता कितना हैं?
योजना के अंतर्गत न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट एवं बेरोज़गारी भत्ता 900 रुपए प्रतिमाह हैं
पात्र आवेदक को मानद असाइनमेंट कब तक दिया जाएगा?
जब सक्षम युवा को किसी भी मांग करने वाले विभागों/ सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रमों/ विश्विद्यालयों/ बोर्डो द्वारा तैनात किया जाता हैं। आवेदक को कम से कम 3 साल के लिए या 35 वर्ष का होने तक (दोनों में से जो भी पहले हो), तैनात किया जाना चाहिए।
योजना में आवेदक कितनी बार आवेदन कर सकता हैं?
एक आवेदक केवल एक बार योजना के लिए आवेदन कर सकता हैं।
सक्षम योजना से सम्बंधित किसी अन्य शंका/समस्या के हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?
कोई भी व्यक्ति योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए 18001802403 नंबर पर संपर्क कर सकता हैं।