श्रमिक श्रेणी के नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए समय-समय पर सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं को संचालित किया जाता है। ताकि श्रम श्रेणी के नागरिकों को लाभ प्राप्त हो सके।
श्रमिक बालिकाओं को शिक्षा हेतु प्रेरित करने के लिए कॉलेज परिसर तक पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार सहायता प्रदान कर रही है।
आवागमन हेतु बालिकाओं को हरियाणा सरकार स्कूटी खरीदने के लिए 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाएं बिना किसी समस्या के अपने विश्वविद्यालय तक सरलता से पहुंच सकते है।
उन्हें कॉलेज परिसर तक पहुंचने के लिए ट्रांसपोर्ट वाहन का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा। योजना के अंतर्गत सहायता राशि प्राप्त करके वह अपने लिए दोपहिया वाहन खरीद सकते है।
हरियाणा में रहने वाले श्रमिकों की बेटियों को उच्च शिक्षा का लाभ प्रदान करने हेतु सरकार ने बेटियों को मुफ्त स्कूटी देने का निर्णय लिया है। योजना के तहत बालिकाओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी का लाभ मिलेगा।

योजना से संबंधित जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़िए। हरियाणा मुफ्त स्कूटी योजना से जुड़ी सभी जानकारी यहाँ विस्तार रूप से दी गयी है।
हरियाणा मुफ्त स्कूटी योजना 2023
मुफ्त स्कूटी योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से मजदूर परिवार की बेटियों को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी। यानि राज्य की बेटियों को स्कूटी खरीदने के लिए करीब 50 हजार की राशि सरकार द्वारा दिए जायेंगे।
ताकि श्रमिक श्रेणी की बालिकाएं दूर-दूर तक कॉलेज परिसर में आवागमन कर सके। अक्सर आपने देखा होगा की पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के कारण श्रम श्रेणी की बालिकाएं उच्च शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ रहती है।
ऐसे में हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गयी इस पहल के अंतर्गत उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने में 50 हजार रूपये की सहायता राशि वितरण की जाएगी। कॉलेज परिसर आने जाने में होने वाले खर्च को अब बालिका के परिवार वालों को वहन नहीं करना पड़ेगा।
हरियाणा राज्य सरकार गरीब मजदूर परिवार की बेटियां भी अच्छे कॉलेज में पढ़ाई लिखाई कर अपने सपनो को साकार कर सकती है।
योजना का नाम | हरियाणा मुफ्त स्कूटी योजना |
वर्ष | 2023 |
योजना शुरू की गई | हरियाणा राज्य सरकार द्वारा |
लाभार्थी | कॉलेज जाने वाली श्रमिकों की बेटियां |
प्रोत्साहन राशि | 50000 |
राज्य | हरियाणा |
अधिकारी वेबसाइट | hrylabour.gov.in |
उद्देश्य | स्कूटी की खरीद के लिए प्रोत्साहन राशि देना |
हरियाणा मुफ्त स्कूटी योजना का उद्देश्य
हरियाणा मुफ्त स्कूटी योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि बालिकाओं को कॉलेज परिसर तक सुविधाजनक तरीके से पहुँचाना। श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक परिवार की बेटी को स्कूटी खरीदने के लिए यह प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
कॉलेज आवागमन में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से मुक्त होकर छात्राएं अपनी आगे की पढाई को निरंतर रूप से जारी रख सकते है। हरियाणा सरकार के द्वारा श्रम श्रेणी की बालिकाओं के लिए शुरू की गयी इस पहल के अंतर्गत कॉलेज परिसर तक पहुंचने के लिए मदद मिल सकेगी।
हरियाणा मुफ्त स्कूटी योजना से लाभ एवं विशेषताएं
- हरियाणा मुफ्त स्कूटी योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा राज्य के पंजीकृत निर्माण श्रमिक की बेटियों को ही मिलेगा।
- राज्य की उन लड़कियों को मुफ्त स्कूटी योजना का लाभ दिया जाएगा जो कॉलेजो में पढ़ाई कर रही हैं।
- योजना में आवेदन करने से लड़कियों को मुफ्त स्कूटी का फायदा होगा।
- हरियाणा फ्री स्कूटी योजना के तहत हरियाणा राज्य सरकार लगभग 50 हजार रूपए तक की राशि लड़कियों को स्कूटी खरीदने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करेगी।
- योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के मजदूर की बेटियों को सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटी का लाभ प्रदान करेगी।
- मुफ्त स्कूटी के माध्यम से एक श्रमिक की बेटियां भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आसानी से कॉलेज में प्रवेश कर पायेगी।
- राज्य में मुफ्त स्कूटी योजना की शुरुआत से लड़कियों को कॉलेज जाने में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- हरियाणा मुफ्त स्कूटी योजना का लाभ एक परिवार में सिर्फ एक ही छात्रा को दिया जाएगा।
योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता
अगर आप हरियाणा मुफ्त स्कूटी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दी गई पात्रता ध्यानपूर्वक पढ़े।
- मुफ्त स्कूटी योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा राज्य की मूल निवासी छात्रा को दिया जाएगा।
- योजना में अप्लाई करने के लिए सिर्फ श्रमिक की बेटी ही पात्र होगी।
- पंजीकृत श्रमिक की अवधि कम से कम 1 साल तक की होनी अनिवार्य है।
- मुफ्त स्कूटी का लाभ सिर्फ उस लड़की को मिलेगा जो कॉलेज में पढ़ रही है।
- आवेदन करने के लिए श्रमिक की पुत्री की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए इसके अलावा वह शादीशुदा नहीं होना चाहिए।
- लड़की के पास दो पहिया वाहन चलाने का वैध लाइसेंस होना चाहिए।
- ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक हो।
- आवेदन करने वाली लड़की के परिवार में पहले से कोई गाड़ी नहीं होनी चाहिए।
मुफ्त स्कूटी योजना के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- आवेदक छात्र का आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- घोषणा पत्र
- मजदूर कार्ड
- परिवार पहचान पत्र
- कॉलेज सेर्टिफिकेट
हरियाणा मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी योजना आवेदन फॉर्म ऐसे भरे
- फ्री सकती योजना में फॉर्म भरने के लिए आप यहाँ क्लिक करे।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
- उसी होम पेज में सबसे नीचे आपको documents,Work Slip पर क्लिक करना है।
- जैसे आप क्लिक पीडीएफ फॉर्म आपकी स्क्रीन पर आएगा।
- फिर फॉर्म में पूछी गई डिटेल्स आपको भरनी है जैसे आवेदक का नाम,माता -पिता का नाम,निवास,बोर्ड पंजीकरण संख्य और फिर नीचे आवेदनकर्ता का साइन और मोबाइल नंबर भरना है।
- उसके बाद अपना फॉर्म प्रिंट निकालकर जमा करवा दे।
मुफ्त स्कूटी योजना से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर
हरियाणा मुफ्त स्कूटी योजना क्या हैं?
हरियाणा सरकार द्वारा श्रमिकों की बेटियों को स्कूटी प्रदान करने के लिए हरियाणा मुफ्त स्कूटी योजना को शुरू की गई है। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार लड़कियों को स्कूटी खरीदने के लिए 50 हजार रूपए तक लोन देगी।
हरियाणा मुफ्त स्कूटी योजना कब शुरू की गई है?
हरियाणा मुफ्त स्कूटी योजना 15 सितंबर 2023 से शुरू की गई है।
मुफ्त स्कूटी योजना का लाभ किसे मिलेगा?
हरियाणा मुफ्त स्कूटी योजना का लाभ राज्य के पंजीकृत निर्माण मजदूर की बेटियों को मिलेगा जो अभी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है।
हरियाणा मुफ्त स्कूटी योजना के अंतर्गत सरकर कितने पैसे देगी?
लड़कियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने के लिए हरियाणा सरकार लगभग 50 हजार रूपए देगी।