देश में केंद्र एवं प्रदेश सरकारेंनागरिको का अच्छा स्वस्थ्य सुनिश्चित करने के लिए बहुत से लाभकारी चिकित्सा योजनाएँ शुरू किये हुए है। इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने भी Haryana Chirayu Yojana से प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को अच्छा स्वास्थ्य देने की पहल की है। प्रदेश के उन सभी परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के द्वारा लाभार्थी बनाया जायेगा। प्रदेश के इस प्रकार के लोग जो अंत्योदय परिवार में सम्मिलित है उन्हें चिरायु योजना के अंतर्गत निःशुल्क लाभ दिया जायेगा। इस लेख के माध्यम से आपको इस कल्याणकारी स्वास्थ्य योजना के विषय में जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है।

हरियाणा चिरायु योजना विवरण
योजना का नाम | चिरायु योजना हरियाणा |
सम्बंधित विभाग | नेशनल हेल्थ अथॉरिटी |
उद्देश्य | निर्धन नागरिको को चिकित्सक सुविधा देना |
लाभार्थी | हरियाणा के नागरिक |
माध्यम | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://nha.gov.in/ |
चिरायु योजना क्या है?
हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अपने प्रदेश के नागरिकों को अच्छी सेहत के लिए चिरायु योजना को शुरू किया है। इस योजना का संचालन आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत होगा। जो भी नागरिक चिरायु योजना के लाभार्थी होंगे सरकार उनके 5 लाख रुपए तक के उपचार खर्चे को वहन करने वाली है। इस योजना में दिव्यांग उपचार भी सम्मिलित किया गया है। जिन भी नागरिको की सलाना आय 1.80 रुपए से कम है उनको इस योजना का लाभार्थी बनाया जायेगा। स्वयं मनोहर लाल खट्टर बताते है कि इस स्कीम के द्वारा राज्य के करीबन 28 लाख परिवारो को किसी बिमारी होने की स्थिति में चिकित्सा खर्च से मुक्ति मिलेगी। इस प्रकार से चिरायु योजना का फायदा करीबन सवा करोड़ नागरिकों को होने वाला है।
इससे यह निष्कर्ष आता है कि हरियाणा की 50 प्रतिशत आबादी इस स्कीम से लाभान्वित होगी। हम सभी इस बात से परिचित है कि बीमारी कभी भी पूर्व संकेत के साथ नहीं आती है और बीमारी को झेलने के लिए हर व्यक्ति की वित्तीय स्थिति एक जैसी भी नहीं होती है। इस प्रकार के लोगों को बीमारी से लड़ने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। ऐसा देखा जाता है कि बहुत से लोगों को किस बीमारी से जूझने के लिए अपना खेत, मकान या जमीन भी बेचनी पड़ती है।
चिरायु योजना हरियाणा के उद्देश्य
सभी इस बात से अच्छे से परिचित है कि हरियाणा राज्य एवं देशभर परिवार है जिनकी वित्तीय स्थित काफी कमजोर होती है। ये निर्धन परिवार अपने सदस्यों का भरण-पोषण भी सही प्रकार से नहीं कर सकते है। इस प्रकार के परिवार में से कोई अगर किसी घातक बीमारी की चपेट में आ जाता है तो इनके परिवार को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस प्रकार के परिवारों को ऐसे समय में उपचार की सुविधा देने के लिए सरकार ने चिरायु योजना के माध्यम से 5 लाख रुपए के चिकित्सा कवर देने की शुरुआत की है।
चिरायु योजना में किस प्रकार की बीमारियों का उपचार होगा
इस योजना के लाभार्थियों को लगभग 1,500 प्रकारकी बीमारियों का उपचार मिलेगा। ध्यान रखें इस आयुषमान भारत योजना के अंतर्गत 715 हॉस्पिटल की सूची तैयार की गयी है। इनमें से 539 हॉस्पिटल निजी एवं 176 हॉस्पिटल राजकीय है। चिरायु योजना के माध्यम से जरुरतमंद नागरिको को राज्य के 22 जिलों के करीबन 32 हॉस्पिटल में चिकित्सा सुविधाएँ दी जा रही है। प्रदेश के सीएम के अनुसार अभी तक सरकार 580.77 करोड़ रुपयों से अधिक का क्लेम दे चुकी है। साल 2021 में हरियाणा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने एक प्रसंशा पत्र भी दिया है। हरियाणा, देश का प्रथम राज्य जिसने आयुष्मान कार्ड को आधार से जोड़ने का कार्य किया है।
योजना में लाभार्थियों को कार्ड मिलेंगे
जो भी नागरिक योजना में निर्धारित योग्यता रखते है और सफलतापूर्वक आवेदन कर लेते है उन्हें योजना का लाभार्थी बनाकर कार्ड दिए जायेंगे। इन कार्डों की सहायता से बीमारी होने पर लाभार्थी व्यक्ति अपना उपचार करवा पाएंगे। इन कार्डों को बनाने के लिए जिला ईवा ब्लॉक स्तर पर शिविर का आयोजन होगा। प्रदेश सरकार ने 31 दिसंबर तक नागरिकों को ये कार्ड देने के प्रावधान भी कर दिए है।
चिरायु योजना में जरुरी प्रमाण-पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण-पत्र
- सलाना आय का प्रमाण-पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
- नवीनतम पासपोर्ट फोटो
चिरायु योजना में जरुरी पात्रताएँ
- इस योजना में सिर्फ हरियाणा के मूल निवासी नागरिक ही लाभार्थी होंगे।
- आवेदक व्यक्ति की पारिवारिक सलाना आय 1,80,000 से अधिक ना हो।
- व्यक्ति किसी भी जाति अथवा धर्म का हो सकता है।
- सभी आवश्यक प्रमाण-पत्र होने अनिवार्य है।
चिरायु योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपने चिरायु योजना हरियाणा के ऑफिसियल वेबपोर्टल https://nha.gov.in/ को ओपन करना है।
- वेबपोर्टल के होम पेज पर “आवेदन फॉर्म” विकल्प को चुनना है।
- आपको स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म मिलेगा।
- आपने इस आवेदन फॉर्म में माँगी जा रही सभी जानकारियों को सही प्रकार से दर्ज़ करना है।
- अब आपने माँगे जा रहे सभी जरुरी प्रमाण-पत्रों को अपलोड कर देना है।
- यह सभी कुछ कर लेने के बाद आपने “सब्मिट” बटन को दबा देना है।
- इस प्रकार से आपका चिरायु योजना हरियाणा का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सब्मिट हो जायेगा।
चिरायु योजना की ऑनलाइन ऑफलाइन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने समीप के कॉमन सर्विस सेण्टर (CSC) में जाना है।
- यहाँ पर अपने सम्बंधित कर्मचारी से चिरायु योजना का आवेदन प्रपत्र मांगना है।
- इस फॉर्म में माँगी जा रही सभी डिटेल्स को सही प्रकार से दर्ज़ कर दें।
- सभी जानकारी देने के बाद आपको माँगे जा रहे सभी प्रमाण-पत्र फॉर्म के साथ संलग्न कर देने है।
- अब इस प्रकार से तैयार आवेदन प्रपत्र को उसी डेस्क पर जमा कर दें जहाँ से आपने ये लिया था।
- इस तरह से आपकी ऑफलाइन चिरायु आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
यह भी पढ़ें :- हरियाणा अंतर्जातीय विवाह योजना आवेदन (एप्लीकेशन फॉर्म) – Inter Caste Marriage Yojana
चिरायु योजना हरियाणा के मुख्य के मुख्य लाभ एवं विशेषताएँ
- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चिरायु योजना को शुरू किया है।
- राज्य के वित्तीय रूप से कमजोर परिवारों को चिकित्सा उपचार की सुविधा देने के लिए यह योजना शुरू की गयी है।
- योजना के लाभार्थियों को उपचार करवाने के लिए गोल्डन कार्ड प्रदान किये जायेंगे।
- गोल्डन कार्ड को ले जाकर लाभार्थी हॉस्पिटल में अपनी बीमारी का निःशुल्क उपचार करवा सकते है।
- राज्य के करीबन 28 लाख परिवारों को किसी रोग होने की स्थिति में उपचार की चिंता से मुक्ति मिलेगी।
- निर्धन परिवारों को बीमारी के इलाज के लिए अपने खेत, जमीन एवं घर को बेचना नहीं पड़ेगा।
- प्रदेश के करीबन 50 प्रतिशत जनता को योजना के माध्यम से मदद मिलेगी। चूँकि इस योजना में करीबन 28 लाख परिवारों को लाभार्थी बनाया जा रहा है।
- सभी इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कर सकते है।
- लाभार्थी की बीमारी का सभी प्रकार का खर्चा सरकार वहन करने वाली है। इससे लाभार्थी का सशक्तिकरण एवं अंतनिर्भरता का विकास होगा।
- चिरायु योजना के अंतर्गत करीबन 1,500 बीमारियों का उपचार हो सकेगा।
- योजना के लाभार्थी को सरकार 5 लाख उपचार खर्च देने वाली है।
- चिरायु योजना के लाभार्थी का डेटा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण से जोड़ा जायेगा जिससे आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के वेबपोर्टल एवं पीपीपी आईडी को एकीकृत कर सकें।
अब हरियाणा में ₹1.80 लाख तक की वार्षिक आय वाले 28 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा ‘चिरायु हरियाणा योजना’ का लाभ
— MyGovHaryana (@mygovharyana) November 22, 2022
राज्य के 1.25 करोड़ लोगों को मिलेगा ₹5 लाख तक का मुफ्त उपचार#ChirayuHaryana pic.twitter.com/sbXwCZLRnD
चिरायु योजना हरियाणा से सम्बंधित प्रश्न
चिरायु योजना को किसने शुरू किया है?
हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के वित्तीय रूप से कमजोर नागरिको के लिए चिरायु योजना का शुभांरभ किया है।
योजना के लाभार्थी को कितने रूपये तक लाभ राशि मिल सकती है?
चिरायु योजना के अंतर्गत लाभार्थी वयक्ति को किसी बीमारी के उपचार के लिए 5 लाख रुपयों तक की लाभ राशि दिए जाने के प्रावधान है।
चिरायु योजना के लाभार्थी कौन हो सकते है?
वे नागरिक जो हरियाणा राज्य के स्थाई निवासी है और जिनकी सलाना आय 1,80,000 रुपए या इससे कम है। साथ ही जो अन्य पात्रताएँ एवं जरुरी प्रमाण-पत्र रखते है, योजना के लाभार्थी हो सकते है।