Google का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है

वर्तमान समय में विषय के अधिकतर लोगों के लिए कुछ जानने एवं सीखने का सबसे सुलभ एवं किफायती माध्यम गूगल सर्च इंजन की वेबसाइट है। इसके अतिरिक्त कोई लोकल अथवा अंतर्राष्ट्रीय जगह ढूंढ़ने में भी गूगल प्रमाणित है। लोगों के मनोरंजन एवं कमाई करने के लिए भी गूगल पूरी तरह कारगर है। सरल भाषा में कहे तो गूगल एक परिपक्व टीचर एवं असिस्टेंट है। यह विश्वभर में प्रयोग किये जाने वाला सर्च इंजन है जिसके माध्यम से लोग विभिन्न तरह की जानकारी पाते है और बहुत कुछ नया भी सीखते है। गूगल से बहुत सी जानकारी लेने वाले लोग भी गूगल की जानकारी बहुत कम रखते है। जैसे कि Google का मालिक कौन है , यह कैसे और कब बनी ?

नब्बे के दशक में बहुत सी ऐसी कम्पनियाँ शुरू हुई जो वर्तमान समय में विश्वभर में प्रतिष्ठित हो चुकी है। इन्ही में से अमेरिका देश की गूगल कंपनी का भी नाम शामिल है। अपने शुरूआती समय में तो गूगल एक सर्च इंजन कंपनी थी परन्तु आज के समय में यह इंटरनेट का 60 प्रतिशत से ज्यादा कार्य कर रही है। किसी टॉपिक पर वीडियो देखनी हो (चाहे वह मनोरंजन हो अथवा एजुकेशन) तो आप इसका लोकप्रिय प्रोडक्ट यूट्यूब की वेबसाइट अथवा ऐप देखें। इतना ही नहीं फिल्मो एवं टीवी शो के शौकीन भी अपनी पसंद की वीडियों देख सकते है। इस लेख के अंतर्गत आपको गूगल से सम्बंधित विभिन्न जानकारियों के साथ जानकारी होगी कि Google का मालिक कौन है

Google का मालिक कौन है who owns google
who owns google – गूगल कंपनी का मालिक कौन है

5G Network क्या है

Google का मालिक कौन है

लेख का विषयGoogle का मालिक कौन है
देशयूएसए
उद्देश्यगूगल के मालिक की जानकारी देना
लाभार्थीसभी लोग
आधिकारिक वेबसाइटhttps://about.google/

Google के मालिक की जानकारी (Google का मालिक कौन है)

गूगल का सफर वर्ष 1996 में एक अनुसन्धान परियोजना के अंतर्गत लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन से हुआ था। उस समय ये दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफ़ोर्निया में पीएचडी के विद्यार्थी थे। परन्तु एक अच्छा सर्च इंजन तैयार करने में दो सालों का समय लग गया और वर्ष 1998 में गूगल कंपनी को लॉन्च किया गया। वर्ष 2004 में पेज और ब्रिन ने गूगल कंपनी को सार्वजानिक कर दिया। इसके बाद गूगल का कोई एक व्यक्ति मालिक नहीं रहा अपितु सभी शेयरधारक इसके मालिक हुए। वर्तमान समय में गूगल कंपनी के सर्वाधिक शेयर लैरी पेज एवं सर्गे ब्रिन रखते है, जोकि कंपनी के संस्थापक भी है। who owns google - first google search menu

कंपनी के सबसे अधिक शेयर रखने के कारण ये दोनों ही कंपनी के मालिक है। इन दोनों का नाम विश्व के सबसे अमीर हस्तियों में आता है। वर्ष 2018 में एक सर्वे के अनुसार लैरी पेज 50.6 बिलियन यूएस डॉलर की संपत्ति के साथ अमेरिका के अमीरतम व्यक्ति थे। साथ ही ब्रिन की कुल संपत्ति 49.9 बिलियन यूएस डॉलर आँकी गयी थी। वर्ष 2015 में गूगल ने अपनी एक पैरेंट कंपनी Alphabet Inc. बनाई, जिसके अंतर्गत सभी प्रोजेक्ट्स आ गए। अब गूगल कंपनी की ओनरशिप एवं उसके निर्णय Alphabet की संरचना के अनुसार होते है।

गूगल की शेयर नीति – गूगल के शेयर का बड़ा हिस्सा लैरी पेज एवं सेर्गे ब्रिन के पास है। इसके अतिरिक्त गूगल दो प्रकार के शेयर श्रेणी रखता है – A व C। कंपनी में A श्रेणी के लोगों को वोटिंग का अधिकार है जबकि C श्रेणी के लोगों वोटिंग के अधिकार नहीं है। इसके अतिरिक्त B श्रेणी भी है जिससे सम्बंधित लोगों के 10-10 वोट है और ये लोग बाज़ार में ट्रेंड नहीं हो सकते है।

Google कंपनी के CEO एवं देश की जानकारी

गूगल एक अमेरिकन बहुराष्ट्रीय तकनीकी कंपनी है, जो अधिकतर इंटरनेट से सम्बंधित सेवाएं एवं प्रोडक्ट देती है। इनमे से प्रमुख है ऑनलाइन विज्ञापन तकनीकी, क्लाउड कंप्यूटिंग, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और सबसे प्रसिद्ध इसका सर्च इंजन। कंपनी का हेडऑफ़िस कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका में है। इसके साथ ही गूगल का भारत के बंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और गुड़गांव में भी कार्यालय है। गूगल कंपनी में 1 लाख से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत है।

वर्तमान समय में गूगल के CEO एक भारतीय नागरिक सुन्दर पिचाई है। पिचाई ने 2 अक्टूबर 2015 से अभी तक कंपनी को सीईओ के रूप में सेवा शुरू की है। वर्ष 2004 से पिचाई ने हेड ऑफ प्रोडक्ट डेवलपमेंट के पद को संभाला था। इसके बाद उन्हें विभिन्न महत्वपूर्ण पद प्राप्त हुए। वर्ष 2019 में पिचाई गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet के CEO भी बने। पिचाई का जन्म 10 जून 1972 में तमिलनाडु राज्य के मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। इन्होने आईआईटी, खड़कपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद अमरीका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रवृति पाकर MS डिग्री की।who owns google - ceo of google

Google एवं मालिक से सम्बंधित प्रश्न

इस समय गूगल का मालिक कौन है?

वर्तमान समय में लैरी पेज एवं सर्गे ब्रिग गूगल के मालिक है।

गूगल की एक दिन की कमाई कितनी है?

गूगल को विज्ञापन के माध्यम से लगभग 100 मिलियन की धनराशि प्राप्त होती है।

गूगल का पहला नाम क्या था?

पहले गूगल सर्च इंजन को BackRub के नाम से जानते थे।

यूट्यूब का निर्माता कौन है?

यूट्यूब प्लेटफार्म को पेपैल के पूर्व कर्मचारियों चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने साथ मिलकर बनाया था।

Leave a Comment

Join Telegram