यूपी राशन कार्ड | fcs.up.gov.in 2023 – UP Ration Card List, Online Apply & Status

यूपी राशन कार्ड – जैसा कि आप सभी जानते है प्रत्येक राज्य की सरकार अपने अपने राज्य के नागरिको के लिए समय समय में जनता को सुविधा उपलब्ध कराती रहती है। जिससे नागरिको को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो उत्तर प्रदेश की सरकार ने उत्तरप्रदेश की जनता के लिए fcs.up.gov.in वेबसाइट लॉन्च किया जिसके माध्यम से जनता को अनेक प्रकार की सुविधा मिलेगी राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यूपी राशन कार्ड के माध्यम से जनता को अनेक प्रकार की सुविधा मिलती है राशन कार्ड हर किसी के लिए बहुत ही जरूरी डॉक्युमेंट्स है।

यूपी राशन कार्ड के माध्यम से जनता को खाद्य सामाग्री कम कीमत पर सस्ते दामों में उपलब्ध कराई जाती है अगर आप भी राशनकार्ड धारक हैं वेबसाइट (fcs.up.nic.in) में माध्यम से आप क्या क्या लाभ ले सकते है। आप भी ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेना चाहते तो आप भी वेबसाइट का लाभ ले सकते है तो आइये जानते है। UPFCS वेबसाइट (fcs.up.nic.in) के माध्यम से अगर आप भी उत्तरप्रदेश एफसीएस के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।

UP Ration Card List Online Apply and Status
UP Ration Card List Online Apply and Status

Table of Contents

एफसीएस क्या है – (fcs.up.gov.in)

UPFCS का पूरा नाम डिपार्टमेंट ऑफ़ फ़ूड सिविल सप्लाई है उत्तर प्रदेश की सरकार ने एफसीएस वेबसाइट fcs.up.nic लॉन्च किया है। UPFCS के माध्यम से राशनकार्ड धारको को अनेक प्रकार की सुविधा ऑनलाइन मिलती है जिससे यूपी राशन कार्ड धारक राशन कार्ड से सम्बंधित सारे काम ऑनलाइन कर सकते है।

fcs.up.gov.in वेबसाइट लॉन्च करने का उद्देश्य

UPFCS हमारे समाज में आधे से अधिक लोग राशन कार्ड का प्रयोग करते है जिससे उनको खाद्य सामाग्री काम कीमत पर सस्ते दामों में उपलब्ध हो जाती है। उत्तरप्रदेश की सरकार का वेबसाइट fcs.up.nic.in को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य यह हैकि जनता को वेबसाइट (fcs.up.nic.in) के माध्यम से अनेक प्रकार की ऑनलाइन सुविधा मिल सके जनता को जानकारी लेने के लिए इधर उधर न भटकना पड़े।

अब हम आपको एक टेबल दे रहे है जिसके माध्यम से हम आपको कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बताने जा रहे है यह टेबल हमने आपको आपकी सुविधा के लिए दिया है जिससे आप इस टेबल को संक्षिप्त रूप में पढ़ सके।

आर्टिकल उत्तर प्रदेश राशन कार्ड – UPFCS
नाम फूड एन्ड सिविल सर्विस
FCS UP
उद्देश्य जनता को ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराना
राज्य उत्तरप्रदेश
लॉन्च की गयी उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा
लाभ के इच्छुक उत्तर प्रदेश के नागरिक
डिपार्टमेन्ट खाद्य एवं रसद डिपार्टमेंट
ऑफिसियल वेबसाइट fcs.up.gov.in

यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें

उत्तर प्रदेश एफसीएस वेबसाइट के लाभ

आएये जानते है UPFCS और राशन कार्ड के माध्यम से आपको क्या क्या लाभ मिलते है अगर आप भी वेबसाइट के बारे में जानना चाहते है। तो नीचे दी गयी सूची को अवश्य देखे जिससे आप भी वेबसाइट (fcs.up.nic.in) पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ ले सके।

  • UPFCS उत्तर प्रदेश की जनता के लिए लॉन्च की गयी।
  • वेबसाइट (fcs.up.nic.in) के माध्यम से जनता को अनेक प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
  • उत्तर प्रदेश एफसीएस के माध्यम से आप राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चैक कर सकते है।
  • स्कूल कॉलेज एडमिशन के लिए राशन कार्ड का प्रयोग किया जाता है।
  • fcs.up.gov.in के माध्यम से आप ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
  • अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते है तो उसके लिए UPFCS राशन कार्ड माँगा जाता है।
  • राशन कार्ड के माध्यम से जनता को खाद्य सामाग्री कम कीमत पर सस्ते से सस्ते दामों में उपलब्ध हो जाती है।
  • UPFCS के माध्यम से आप ग्रामीण शहरी राशन कार्ड आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है।

अगर आप यूपी राशन कार्ड धारक है तो आप वेबसाइट (fcs.up.nic.in) के माध्यम से ऑनलाइन अन्य सुविधाओं का लाभ आसानी से ले सकते है।

यूपी एफसीएस वेबसाइट के मार्केटिंग से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • उत्तरप्रदेश में कुल राशन कार्ड 3.62 करोड़ बने है।
  • अभी तक राशन डिलीवरी 7.69 लाख मी. टन हुआ है।
  • धान क्रय-किसानों की संख्या/मात्रा 922503,58 .03 लाख मी. टन है।
  • धान खरीद सत्र पंजीकृत किसान 1451158 है।
  • धान पर्चेज सेंटर की संख्या 4656 है।
  • चावल मिलो संख्या 1820 है।
  • फायर प्राइस सेलेर 79481 है।
  • वेलीडेशन 14 .88 करोड़

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनाएं

आइये जानते है जन उपयोगी सूचना क्या क्या है।

  • राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूची
  • एन. एफ. एस. ए. की पात्रता सूची में खोजें
  • सिस्टम इंटीग्रेटर डैशबोर्ड ( खाद्यान्न वितरण )
  • आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रवासी पात्रता सूची
  • राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी (IMPDS) के माध्यम से फ़ूड डिस्ट्रीब्युशन
  • PoS के माध्यम से फ़ूड डिस्ट्रीब्युशन (डैशबोर्ड)
  • PoS के माध्यम से फ़ूड डिलीवरी (विस्तृत)
  • लिफ्ट /डोर स्टेप डिलेवरी की स्थिति
  • उचित दर दुकानों का मैनेजमेंट
  • उचित दर दुकान के उठान का रोस्टर
  • गोडाउन डिस्क्रिप्शन
  • खरीद सारांश
  • सप्लाई चेन समरी
  • फेयर प्राइज शॉप ई-चालान (अतिरिक्त) प्रिंट
  • फ़ूड आवंटन, वितरण एवं अवशेष रिपोर्ट
  • उचित दर दुकान ई-चालान प्रिंट
  • परचेज समरी
  • फेयर प्राइज शॉप ई-चालान (चना) प्रिंट
  • फेयर प्राइज शॉप ई-चालान ( चीनी ) प्रिंट
  • आँगनवाड़ी हेतु उचित दर दुकान ई-चालान प्रिंट
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
  • मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
  • अर्बन शहरी क्षेत्रों में उचित दर दुकान के आवंटन हेतु आवेदन
  • रूलर ग्रामीण क्षेत्रों में उचित दर दुकान के आवंटन हेतु आवेदन
  • डीजल / पेट्रोल रिटेल आउटलेट हेतु आवेदन
  • नेफ्था रिटेल आउटलेट हेतु आवेदन
  • राशनकार्ड धारक द्वारा स्वयं दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र
  • सिंगल स्टेज परिवहन योजना हैंडलिंग एवं परिवहन रजिस्ट्रेशन
  • शिकायतों का सर्कल/ जिलावार विवरण मिलों की सूचना

Uttar Pradesh New Ration Card Online Apply

राशन कार्ड धारको की लिस्ट देखना – fcs.up.nic.in ration card list

  • यूपी राशन कार्ड धारको की लिस्ट चैक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट में http://fcs.up.gov.in जाना होगा।
  • अब आपके होम पेज पर आपको राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूची का ऑप्शन आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपसे जो भी जानकारी पूछी जायेगी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर कैप्चा कोड़ आयेगा आपको कैप्चा कोड दर्ज करके अंत में सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक कर करना है।
  • अब राशन कार्ड धारकों की सूची आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जायेगी।

इस प्रकार आप वेबसाइट fcs.up.nic.in के माध्यम से राशन कार्ड धारको की लिस्ट (fcs.up.nic.in ration card list) ऑनलाइन चेक कर सकते है।

गो-डाउन लिस्ट चेक करना

आइये जानते है वेबसाइट (fcs.up.nic.in) के माध्यम से गो डाउन लिस्ट को कैसे चैक करने की प्रक्रिया क्या है।

  • गो डाउन लिस्ट चैक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट में जाना होगा।
  • अब आपके होम पेज पर गोदामों की सूची का ऑप्शन आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा
  • आपकी स्क्रीन पर गो डाउन की लिस्ट ओपन हो जायेगी।

इस प्रकार आप गो डाउन की लिस्ट चैक कर सकते है।

आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रवासी पात्रता लिस्ट चेक करना

  • आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रवासी पात्रता लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आपके होम पेज पर आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रवासी पात्रता सूची का ऑप्शन आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा आपको कुछ जानकारी स्टेट ब्लाक आदि दर्ज करना होगा
  • अब नेक्स्ट पेज पर आपको उस डिस्ट्रिक के सभी शॉप का नाम और जानकारी प्राप्त होगी.

इस प्रकार से आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रवासी पात्रता लिस्ट चैक कर सकते है।

एनएफएसए पात्रता लिस्ट में नाम देखना – fcs.up.nic.in ration card list

  • एनएफएसए पात्रता लिस्ट में नाम चैक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट में जाना होगा।
  • अब आपके होम पेज पर जैसे ही आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे आपको “एन. एफ. एस. ए. की पात्रता सूची में खोजें का ऑप्शन आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको 2 ऑप्शन दिए जायेंगे राशन कार्ड संख्या से ,राशन कार्ड अन्य विवरण से आप लिस्ट में अपना नाम चैक कर सकते है। nfsa up chek keise kren
  • अब आप दोनों में से एक ऑप्शन को सेलेक्ट करे अब आपसे जो भी जानकारी पूछी जायेगी सभी जानकारी दर्ज करें।
  • अब आपकी स्क्रीन में एनएफएसए पात्रता लिस्ट ओपन हो जायेगी।

इस प्रकार आप वेबसाइट fcs.up.nic.in के माध्यम से एनएफएसए पात्रता लिस्ट में नाम चैक कर सकते है।

उठान /डोर स्टेप डिलेवरी की स्थिति चैक करने की प्रकिया

  • उठान /डोर स्टेप डिलेवरी की स्थिति चैक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट में जाना होगा।
  • अब आपके होम पेज पर “उठान /डोर स्टेप डिलेवरी की स्थिति का ऑप्शन आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। uttrprdesh uthaan dor slip sthiti
  • अब अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा आपसे कुछ जानकारी पूछी जायेगी सभी जानकारी दर्ज करें।
  • अब आपको मंथ ईयर सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर देखे का ऑप्शन आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपकी स्क्रीन पर उठान /डोर स्टेप डिलेवरी की स्थिति ओपन हो जायेगी।

इस प्रकार आप उठान /डोर स्टेप डिलेवरी की स्थिति चैक कर सकते है।

शिकायत दर्ज कैसे करें

अगर आपकी इस विषय से सम्बंधित कोई भी परेशानी है तो आप पोर्टल के माध्यम से शिकायत भी दर्ज कर सकते है अब हम आपको बताते है शिकायत दर्ज कैसे करना है।

  • शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट में जाना होगा।
  • अब आपके सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ऑनलाइन शिकायत दर्ज करे का ऑप्शन आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। up sikaayat drj keise karen
  • अब आपसे कुछ जानकारी पूछी जायेगी पूछी गयी जानकारी को दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड भरकर दर्ज करे ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी शिकायत दर्ज हो जायेगी।

इस प्रकार आप शिकायत दर्ज कर सकते है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करना

अब हम आपको बताते है वेबसाइट के माध्यम से आप कौन कौन से मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड कर सकते है।

  • एफपीएस रेसिव मोबाइल ऐप
  • आपूर्ति मोबाइल ऐप
  • गो डाउन रिसीव मोबाइल ऐप
  • गोडाउन रिसीव मोबाइल ऐप
  • पैडी पर्चेस मोबाइल ऐप
  • सिंगल स्टेज डिस्पेच मोबाइल ऐप
  • गो डाउन टू एफपीएस लिफ्टिंग
  • डिस्पेच मोबाइल ऐप

वेबसाइट के माध्यम से आप ये सभी ऐप डाउनलोड कर सकते है आप प्ले स्टोर से भी आप एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड कर सकते है जिससे आप सुविधा का लाभ आसानी से ले सके।

यूपी राशन कार्ड से जुड़े प्रश्न उत्तर

यूपी राशन कार्ड वेबसाइट के माध्यम से गो डाउन लिस्ट को कैसे चैक कर सकते है ?

यूपी राशन कार्ड ऑफिसियल साइट (fcs.up.gov.in) गो डाउन लिस्ट का ऑप्शन आयेगा वहां से आप गो डाउन लिस्ट चैक कर सकते है।

वेबसाइट के माध्यम से राशन कार्ड धारको को क्या क्या लाभ मिलते है ?

वेबसाइट के माध्यम से राशनकार्ड धारको को अनेक प्रकार सुविधा मिलती राशन कार्ड सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

एफसीएस क्या है ?

एफसीएस एक वेबसाइट (fcs.up.nic.in) है जिसके माध्यम से जनता को अनेक प्रकार सुविधा मिलती है।

अगर आपके पास राशन कार्ड है क्या लाभ मिलेगा ?

अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आपको खाद्य सामाग्री कम कीमत पर सस्ते दामों में उपलब्ध कराई जाती है।

उत्तरप्रदेश एफसीएस का हेल्पलाइन नम्बर क्या है।

हेल्पलाइन नम्बर 1967/14445 टोल फ्री नम्बर 1800 1800 150

FCS UP हेल्पलाइन नंबर

अगर आप इस विषय रिलेटेड आपके कोई भी डाउट है या आप कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क कर सकते है जिससे आपके डाउट क्लियर हो सके हेल्पलाइन नम्बर 1967/14445 टोल फ्री नम्बर 1800 1800 150 पर सम्पर्क करें जिससे आपके डाउट क्लियर हो सके आपको सभी जानकारी मिल सके। uttrprdes helpline number

आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी काफी पसंद आयी होगी अगर आप इस विषय से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताये जिससे हम आपको जानकारी दे सके।

Leave a Comment

Join Telegram