E Shram Card Balance Check Online Kaise Kare, State Wise Direct Link

सरकार ने असंगठित सेक्टर से जुड़े लोगो को ई-श्रम कार्ड देने की योजना शुरू कर दी। इस योजना में पंजीकृत कामगारों को अपने E Shram Card बैलेंस को ऑनलाइन वेबपोर्टल पर देखने की जरुरत होती है। देश में महामारी के दौर के बाद से असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों के सामने पैसे से सम्बंधित दिक्कतों को देखा जाने लगा था। इस प्रकार से सरकार द्वारा अपने भरण-पोषण के लिए भेजी जाने वाली राशि को करोडो श्रमिक ऑनलाइन देख सकते है। यदि आपने अथवा आपके परिवार के किसी व्यक्ति ने ई-श्रम कार्ड के लिए अपना पंजीकरण करवाया है तो आपको इस लेख के अंतर्गत अपना ऑनलाइन बैलेंस देखने की जानकारी दी जा रही है।

e shram card balance check online kaise kare
e shram card balance

E Shram Card Balance Check Online

लेख का विषयई-श्रम कार्ड बैलेंस को ऑनलाइन देखना
सम्बंधित विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
उद्देश्यई-श्रम कार्ड की मासिक भुगतान स्थिति देखना
लाभकामगारों को ऑनलाइन डेटा देना
माध्यमऑनलाइन
अधिकारक वेबसाइटhttps://eshram.gov.in/

ई श्रम कार्ड बैलेंस ऑनलाइन चेक में जरुरी प्रमाण-पत्र

  • पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • लॉगिन क्रेडेंटिअल

ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक करने के विभिन्न तरीके

  • आपने सम्बंधित बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर के एसएमएस इनबॉक्स को ओपन करके मैसेज चेक है।
  • आप चाहे तो सम्बंधित पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक में जाकर भी अपने पैसो की जानकारी ले सकते है।
  • इसके अतिरिक्त आप अपने स्मार्टफोन अथवा कंप्यूटर पर ऑनलाइन पैसो का स्टेटस चेक कर सकते है।
  • आप चाहे तो मोबाइल ऐप को इनस्टॉल करके भी उसके माध्यम से पैसो की स्थिति देख सकते है।

ई श्रम कार्ड बैलेंस ऑनलाइन चेक करना

सरकार द्वारा E Shram Card के लाभार्थी कामगारों को दी जाने वाली धनराशि को चेक करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है –

  • सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में श्रम कार्ड के आधिकारिक पोर्टल http://eshram.gov.in को ओपन करना है।
  • वेबपोर्टल के होम पेज पर “Alredy Registered” विकल्प को चुनना है। e shram card download online - choosing update option
  • अब आपने दिए बॉक्स में अपना श्रमिक कार्ड नंबर (UAN) नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके “Generate OTP” बटन दबाना है। e shram card download online - feeding uan number, dob andother detail
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आये OTP को बॉक्स में टाइप करके “सबमिट” बटन दबाना है।
  • अगले वेबपेज में आपको “kow Your Payment” विकल्प को चुनना है।
  • अब आपको कुछ माँगी जाने वाली जानकारियों को देकर “Submit” बटन को दबाना है।
  • इसके बाद आप ई-श्रम कार्ड की स्थिति को देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल 2023 : Shramik Setu App

PFMS के द्वारा ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक करना

  • सबसे पहले आपबे PFMS की आधिकारिक वेबसाइट http://pfms.nic.in को ओपन करना है।
  • वेबपोर्टल के होमपेज पर “Know Your Payment” विकल्प को चुनना है। e shram card balance check online kaise kare - choosing know your payment
  • नए वेब पेज पर आपको “Payment By Account” सेक्शन के अंतर्गत कुछ डिटेल्स देने है।
  • आपको दिए बॉक्स में अपने बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर एवं कॅप्टचा कोड दर्ज़ करना है। e shram card balance check online kaise kare -.entering bank name and other details
  • आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
  • प्राप्त ओटीपी का सत्यापन कर दें।
  • सभी कुछ सही से करने पर आपके सामने खाते की जानकारी प्राप्त होगी।

ई श्रम कार्ड बैलेंस नंबर चेक करना

  • E Shram Card बैलेंस नंबर की जाँच करने के लिए आपने upssb.in वेबसाइट को ओपन करना है।
  • यहाँ पर आपने ई-श्रम विकल्प को चुनना है।
  • अब आपने ई-श्रम कार्ड में दिए मोबाइल नंबर को दर्ज करके “Search” बटन को दबाना है।
  • अगर आपके ई-श्रम कार्ड के पैसे आ चुके होंगे तो आप Status में सफलता देख सकेंगे।
  • पैसे ना आने की दशा में आपको Status में Nill दिखेगा।
  • इस प्रकार से आप अपने ई-श्रम कार्ड के लाभ की जानकारी को देख सकते है।

ई-श्रम कार्ड के प्रमुख लाभ

  • योजना में पंजीकृत कामगार के बैंक खाते में प्रति महीना 1000 रुपए की धनराशि मिलती है।
  • लाभार्थी को कार्ड के साथ 2 लाख रुपयों का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा।
  • कामगार की कोई दुर्घटना होने पर यह कार्ड हॉस्पिटा में भी काम आएगा।
  • योजना में देशभर की गर्भवती स्त्रियों के शिशु के पालन-पोषण के लिए कुछ सामग्री भी दी जाती है।
  • देश के वृद्धजनों को 300 रुपए की धनराशि पेंशन के रूप में मिलती है।

ऑनलाइन ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक सम्बंधित प्रश्न

ई-श्रम कार्ड के लाभार्थी को कितनी राशि मिलेगी?

सरकार की ओर से असंगठित क्षेत्र के कामगार को 1 हजार रुपए की राशि प्रति महीना दी जाती है।

श्रमिक लाभार्थी अपने श्रम कार्ड के पेमेंट को कैसे चेक कर सकते है?

आपने ई-श्रम कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करके अपने खाते के बैलेंस को देखना है। इस प्रकार से आप ऑनलाइन घर से ही अपने ई-श्रम कार्ड बैलेंस को देख सकते है।

ई-श्रम कार्ड बैलेंस को मोबाइल से कैसे चेक करें?

सबसे पहले आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से “BAL” टाइप करके अपने बैंक के नंबर पर एसएमएस करना है। आपको बैंक की ओर से बैलेंस को लेकर एसएमएस आ जायेगा। ध्यान रखें सभी बैंको के एसएमएस नंबर अलग-अलग होते है।

ई-श्रम कार्ड में समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर क्या है?

ई-श्रम कार्ड से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर आपको 14434 नंबर पर संपर्क करना है।

Leave a Comment

Join Telegram