वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर यातायात पुलिस फाइन वसूलती है। इसको सामान्य भाषा में चालान कहते हैं। चालान में अर्थदंड, कारावास या दोनों के प्रावधान हैं। इसका उद्देश्य नियमों के उल्लंघन की रोकथाम व अन्य लोगो को दुर्घटना से बचाना हैं।
पहले चालान को ट्रैफिक पुलिस एवं आर.टी.ओ. विभाग रसीदे देकर वसूलता था। लेकिन दिनांक 23 जुलाई 2019 से संसद ने सम्पूर्ण भारत में मोटर वाहन अधिनियम को 2 व 4 पहिया वाहनों पर कार्यान्वित किया हैं। इस नियम के अनुसार सड़क पर रैश ड्राइविंग, ट्रैफिक सिग्नल जंपिंग, अत्यधिक तेज़ गति, बिना हेलमेट अथवा बिना जरूरी पेपर्स के ड्राइविंग पर चालान होगा।
नियमों का उल्लंघन होने पर चालान की जानकारी ऑनलाइन पा सकते हैं और ऑनलाइन ही ई-चालान भुगतान कर सकते हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के उपरांत आप ई- चालान कैसे देखें और ई चालान कैसे भरे ऑनलाइन माध्यम की विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे।
ई- चालान की जानकारी
सरकार चालान को सरकारी पोर्टल से जमा करवाती हैं। सभी चालान पोर्टल पर अपलोड होने से पहले परिवहन अधिकारियो एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा जाँचे जाते हैं। ई-चालान एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन हैं जो एंड्राइड बेस्ड मोबाइल ऐप कर वेब इंटरफ़ेस पर इस्तेमाल होते हैं। इसकी शुरुआत व निगरानी भारत परिवहन निगम तथा ट्रैफिक पुलिस करती हैं।
पोर्टल पर सभी वाहनों एवं मालिकों की जरूरी डिटेल्स उपलब्ध है। इससे वाहन मालिक का बहुमूल्य समय एवं धन बचेगा साथ ही ऑफिस के बार-बार चक्कर और कागजी प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही देशभर में चालान जमा करने के लिए ई कोर्ट शुरू होंगे जिनका कार्य चालकों से चालान जमा करवाना होगा। सरकार ने वाहन आरसी स्थिति को ऑनलाइन देखने की सुविधा की हुई है।
ई-चालान ऑनलाइन के लाभ
- पोर्टल के द्वारा रिकार्डो एवं चालानों के शतप्रतिशत डिजिटलीकरण की प्रक्रिया शुरु हुई हैं।
- पोर्टल ट्रैफिक विभाग को अनावश्यक कागज़ी दबाव से छुटकारा देगा एवं सभी कार्य ऑनलाइन करने की सुविधा मिलेगी।
- ट्रैफिक विभाग एवं वाहन चालकों के मध्य पारदर्शी कार्य प्रणाली को प्रोत्साहन मिलेगा।
- विभाग एवं जनता को धन हानि से बचाया जायेगा।
- ज्यादा से ज्यादा चालान वसूली से सड़क दुर्घटना में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा।
- पोर्टल से वाहन चालक सड़क नियमो से ज्यादा से ज्यादा परिचित होंगे।
- केंद्र व सभी राज्य आपस में वाहनों और इनके चालकों का रिकार्ड भी साझा कर सकेंगे।
ई चालान की स्थिति देखना
- सर्वप्रथम सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाए।
- होम पेज पर “Check Online Services” विकल्प पर क्लिक करें।
- मिले विकल्पों में से “ई चालान स्टेटस” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर चालान नंबर, वाहन नंबर अथवा डीएल नंबर में से एक को चुनकर डिटेल्स भरें।
- फिर कैप्चा कोड को भरकर “GET DETAIL” बटन पर क्लिक करे।
- आपके ई चालान की स्थिति स्क्रीन पर होगी इसको पीडीऍफ़ फाइल अथवा प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
ई-चालान ऑनलाइन जमा करना
- सर्वप्रथम सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाए।
- होम पेज में “चेक चालान स्टेटस” चुनकर अपना चालान नंबर, वाहन नम्बर अथवा डीएल नंबर में से एक दर्ज करके डिटेल्स प्राप्त करे।
- यदि चालान किया गया होगा तो नीचे दर्शाया जायेगा, चालान होने की स्थिति में “पे नाउ” विकल्प को चुने।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले और प्राप्त ओटीपी को भरे।
- इन सभी चरणों के बाद आपके सामने चालान डिटेल्स होंगी।
- इसके बाद अपना बैंक चुने।
- पैसो का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ ऑनलाइन बैंकिंग अथवा यूपीआई ऐप से कर सकते है।
- अंत में ई चालान की वेबसाइट पर जाकर अपना चालान नंबर, वाहन नंबर, डीएल संख्या डालकर चालान स्थिति देखें।
- नीचे पेमेंट सोर्स में ऑनलाइन प्रदर्शित होगा।
- पोर्टल पर ही “रिसिप्ट” विकल्प चुनकर चालान भुगतान का प्रिंट ले सकते हैं।
ई चालान ना भरने पर कार्यवाही
ई चालान का भुगतान सही समय पर न करने से चालाक पर कानूनी कार्यवाही करने का प्रावधान हैं। सर्वप्रथम कोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस के पते पर समन जारी कर सकता हैं। न्यायाधीश द्वारा ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन करने एवं ई चालान भुगतान ना करने का स्पस्टीकरण मांगा जायेगा। कोर्ट द्वारा तुरंत राशि जमा करने के निर्देश जारी होंगे। यदि चालान अब भी पेंडिंग पाया जायेगा तो चालाक का लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही होगी।
गलत ई चालान हो तो क्या करें
ज्यादातर ई चालान तब जारी किया जाते है जब नियम उल्लंघन की कार्यवाही कैमरे में आ जाती हैं। ऐसे समय पर वाहन के नंबर प्लेट के नंबर का प्रयोग वाहन मालिक की पहचान एवं चालान जारी करने के लिए किया जाता हैं। यदि त्रुटि से गलत व्यक्ति का चालान हो जाये तो तुरंत यातायात पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए। मामले की विस्तृत जानकारी यातायात पुलिस को ई मेल करे, सही पाए जाने पर वे इसे रद्द कर देंगे। इस प्रकार से दंड राशि से बचा जा सकता हैं।
ई-चालान ऑनलाइन से सम्बंधित प्रश्न
ई चालान भुगतान प्रक्रिया क्या है?
चालक द्वारा ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन पर चालान लिया जाता है। जिसमें चालाक को ऑनलाइन पोर्टल दस के माध्यम से दण्ड राशि जमा करनी होता हैं।
ई चालान कहाँ देखा या जमा करना होगा?
इसके लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा।
ई चालान का भुगतान कैसे कर सकते हैं?
चालान राशि को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कराया जा सकता हैं।
ई चालान की रसीद में कौन-कौन से डिटेल्स प्राप्त होंगे?
ई चालान की रसीद पर ये सभी अंकित होंगे : चेसीस नंबर, चालाक का नाम, पेमेंट गेटवे, प्रवर्तन अधिकारी का नाम व पद का विवरण, रशीद की संख्या, ई चालान का स्थान, भुगतान तारीख, कुल प्राप्त धन राशि, रशीद की तारीख, वाहन नंबर, बुक नंबर, ऑफिस का पता आदि।