सीएससी रजिस्ट्रेशन 2023 | CSC Digital Seva: अपना डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण

नमस्कार दोस्तों, आज हम सीएससी रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तार से बात करने जा रहे हैं यहां पर आप सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे सीएससी सेण्टर यानि की कॉमन सर्विस सेण्टर के बारे में जानेगे जैसे कि (यह CSC क्या है?) और कैसे सीएससी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इन केंद्रों के माध्यम से सरकार आम जनता तक केंद्र सरकार के द्वारा जारी योजनाओं का लाभ और जरूरी दस्तावेजों को बनाने की सुविधा प्रदान करती है, जन सेवा केंद्रों को खोलने के लिए शहर या गाँव में रहने वाले कोई भी आम नागरिक जो सीएससी की पात्रताओं को पूरा करते हैं, वह अपना कॉमन सर्विस केंद्र खोल सकते हैं। अगर आप भी अपना सीएससी सेण्टर खोलना चाहते हैं और CSC Digital Seva से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी जैसे पंजीकरण प्रक्रिया, आवेदन स्थिति, पात्रता आदि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

सीएससी रजिस्ट्रेशन-CSC Digital Seva - अपना डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण
सीएससी रजिस्ट्रेशन-CSC Digital Seva – अपना डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण

क्या है सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर – सीएससी रजिस्ट्रेशन कैसे करें

सीएससी का मतलब है कॉमन सर्विस सेण्टर जिसे हिंदी में बोला जाता है जन सेवा केंद्र यह भारत सरकार के द्वारा भारत के नागरिकों के लिए चलाया जा रहा डिजिटल इंडिया प्रोग्राम है जिसके तहत लोगों को बहुत सी सुविधाएं ऑनलाइन दी जाती हैं। जिसमें आधार कार्ड, स्थाई निवास, बैंकिंग सेवाएं, बिल पेमेंट आदि शामिल हैं यह योजना भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड श्रम मंत्रालय द्वारा 16 जुलाई 2009 में शुरू की गयी।

योजना का नामजन सेवा केंद्र (CSC)
Common Service Centre
योजना की शुरुआत 16 जुलाई 2009
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्यसीएससी शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओ और सेवाओं का लाभ आम जनता को प्रदान करना।
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर 1800 121 3468
Official वेबसाइट यहां क्लिक करें
Official ईमेल ID [email protected]
सीएससी वी एल ई के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक यहाँ क्लिक करें

यह भी देखें : सीएससी टीइसी प्रमाण पत्र डाउनलोड

सीएससी सर्विस केंद्र के लिए पात्रता

अगर आप में कोई भी व्यक्ति जो इस योजना की पात्रता को पूरा करता हो, वह अपने सीएससी केंद्र को खोलने के लिए आवेदन कर सकता है, यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं नीचे दी गयी निम्न पात्रता को पूरा करना होगा।

  • आवेदक के पास कम से कम दो कंप्यूटर हों।
  • आवेदक के पास जो कंप्यूटर है, उसमें हार्ड डिस्क आवश्यक रूप से कम से कम 500 GB या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास TEC (टेली सेंटर इंटरप्रेन्योर कोर्स सर्टिफिकेट) का होना जरूरी है।
  • आवेदक के पास सभी उपकरण जैसे लैपटॉप, फिंगर प्रिंट स्कैनर, प्रिंटर , इंटरनेट कनेक्शन आदि की सुविधा होनी चाहिए।इसके साथ ही एक डिजिटिल और वेब कैमरा होना आवश्यक है।
  • आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम हाई स्कूल तक की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना जरुरी है।
  • आवेदक के पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए।
  • इसके अलावा आवेदक के पास मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, पते का प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है
  • आवेदक के पास उस जगह की तस्वीर होनी चाहिए जहां पर आप सीएससी केंद्र खोलना चाहते हैं क्योंकि ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको यह जगह की फोटो को अपलोड करना होगा।
  • आवेदक के कंप्यूटरों की रैम कम से क़म 1 GB या उससे अधिक की होनी चाहिए।
  • आवेदक का कंप्यूटर सिस्टम लाइसेंसिंगयुक्त होना चाहिए।
  • आवेदक के पास जो कंप्यूटर सिस्टम है , उसका बैटरी बैकअप कम से क़म चार घंटे या उससे अधिक होना चाहिए।

सीएससी सर्विस केंद्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

सीएससी सर्विस केंद्र के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची –

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. बैंक की पासबुक
  3. पैन कार्ड
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. वोटर आईडी कार्ड
  6. हाई स्कूल मार्कशीट
  7. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  8. CSC TEC (टेली सेंटर इंटरप्रेन्योर कोर्स सर्टिफिकेट)
  9. CSC केंद्र की फोटोग्राफ
सीएससी सर्विस केंद्र के द्वारा दी जाने वाली सेवाएं

सीएससी सर्विस केंद्र के द्वारा क्या सेवाएं दी जाती हैं उसकी सूची इस प्रकार है

  • बैंकिंग से सम्बंधित सेवाएं
  • आधार सेवाएं
  • एलआईसी
  • पासपोर्ट
  • पेंशन सेवाएं
  • एलईडी एमएसयू
  • कौशल विकास योजना
  • बिजली बिल भुगतान
  • रेलवे टिकट
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य सेवाएं
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्थाई/मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल रिचार्ज / या डीटीएच रीचार्ज
  • ई-नागरीक और ई-जिला सेवाएं जैसे विभिन्न सेवाऐं

सीएससी सर्विस केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

सीएससी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया सीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट register.csc.gov.in पर जाकर की जा सकती है, प्रक्रिया की जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

पंजीकरण करने से पहले ये जान लें की रजिस्टर के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय अभी फिलहाल 8 तरह के ऑप्शन आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देंगे लेकिन आपको अपना सीएससी केंद्र खोलने के लिए सिर्फ CSC VLE के ऑप्शन को सेलेक्ट करके रजिस्ट्रेशन कर आवेदन करना है। यहाँ हम आपको दिखाए जाने ऑप्शन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं नीचे पिक्चर में आप सारे ऑप्शन देख सकते हैं। csc_registration-homepage

1. CSC VLE क्या होता है ?

सीएससी वी एल ई एक कॉमन सर्विस सेण्टर का संचालन करने या सेंटर को चलाने वाला होता है जो उपभोक्ताओं या आम नागरिकों को सरकारी- गैर सरकारी सेवाएँ प्रदान करते हैं। VLE का पूरा नाम- विलेज लेवल इंटरप्रेनरशिप होता है।

2. SHG क्या होता है ?

SHG का फुल फॉर्म है सेल्फ हेल्प ग्रुप (Self-help group) स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) यह 10-12 या इससे अधिक सदस्यों का समूह होता है। जो की सामूहिक रूप से आर्थिक संकट के दौरान के लिए बचत एकत्रित करते हैं और आवश्यकता पड़ने पर समूह से ही ऋण लेते हैं।

3. FPO क्या होता है ?

एफपीओ अर्थात किसानी उत्पादक संगठन (कृषक उत्पादक कंपनी) किसानों का एक समूह है, जो खेती उत्पादन के कार्य में लगा होता है और कृषि से जुड़ी व्यापारिक गतिविधियां चलाता है। इसके लिए आप समूह बनाकर आप कंपनी एक्ट में रजिस्टर्ड करवा सकते हैं।

4. FPS क्या होता है ?

एफपीएस का अर्थ है (Fair Price Shop Registration). इसमें आप गरीबों को दी जाने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अपनी एक राशन की दूकान खोल सकते हैं और उपभोक्ताओं के राशन कार्ड दिखाए जाने पर सस्ता अनाज जैसे गेहूं ,चावल ,दाल इत्यादि दे सकते हैं।

5. E – Shram क्या होता है ?

ई – श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को एक स्पेशल कार्ड दिया जाता है जिसमें श्रमिकों का यूएएन नंबर दर्ज रहता है। इस कार्ड के अंतर्गत श्रमिकों को बहुत से सुविधाएँ जैसे मेडिकल बीमा कवर , बैंक से लोन इत्यादि।

6. RDD क्या होता है ?

RDD का अर्थ है “रुरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट” इस विभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत के विकास कार्य का लेखा जोखा रखा जाता है गाँव में चलने वाली योजनाएं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का विवरण की जानकारी ग्राम पंचायत के अधिकारी के द्वारा सरकार को पहुंचाई जाती है सीएससी वेबसाइट में इसके लिए रजिस्ट्रेशन आम व्यक्ति के लिए नहीं है यह सिर्फ ग्राम सभा, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अधिकारी के लिए है।

7. NULM_SHG क्या होता है ?

NULM_SHG का मतलब होता है राष्ट्रीय शहरी आजीविका (National Urban National Urban Livelihoods Mission) इस मिशन के तहत शहरों में काम करने वाले श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाना, गांव से शहरों के लिए पलायन को रोकना, स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना, देश में जिनके पास रहने को घर नहीं है, उन्हें इस योजना के तहत आश्रय देना।

8. सीएससी में बैंकिंग क्या होता है ?

बैंकिंग सेवा के अंतर्गत सीएससी संचालकों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराना होता है और इसका उद्देश्य है – कि भारत की हर एक गांव में हर एक बैंक की पहुंच बनाना तथा गांव के लोगों को बैंकिंग सेवाओं के साथ जोड़ना जिसे भारत का डेवलपमेंट हो सके।

How to Apply for CSC Center Online in Hindi 2023

चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते है सीएससी वी एल ई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में

  • ऑनलाइन आवेदन से पहले सरकार द्वारा जारी कुछ दिशा निर्देश जरूर पढ़ लें। csc-apply-2021
  • सबसे पहले आपको सीएससी वी एल ई की ऑफिसियल वेबसाइट https://register.csc.gov.in/ पर विजिट करना है।होम पेज कुछ तरह से दिखाई देगा जैसा पिक्चर में दिखाया गया है.csc_registration-homepage
  • इसके बाद “Apply ” के अंदर “New Registration” पर क्लिक करेंcsc_registration-appy-newregistration
  • क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा जैसे की आप पिक्चर में देख सकते हैं csc_registration-online
  • इसके बाद “Select Application Type” पर क्लिक कर CSC VLE ऑप्शन को सेलेक्ट करें। ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद अपना TEC सर्टिफिकेट नंबर और मोबाइल नंबर भरें। csc_registration-csc-vle
  • कैप्चा कोड डालकर “submit” के बटन पर क्लिक करें csc_registration-submit
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पे भेजे गए ओटीपी और ईमेल डालकर ,कैप्चा कोड डालकर “submit” के बटन पर क्लिक करें।
    csc_registration-mobile-email-2.png
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा। फॉर्म को सावधानी पूर्वक पूरा भरें। csc_registration-form
  • मांगी गयी डिटेल्स को भरें और कैप्चा कोड डालकर “submit” के बटन पर क्लिक करें।csc_registration-form-next..png
  • इसके बाद Generate ओटीपी पर क्लिक करें। csc-genreate-otp-1.png
  • आपके नंबर पर भेजे गए ओटीपी को डालकर Validate ओटीपी पर क्लिक करें। csc-validate-otp-1.png
  • अपनी पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें। csc_profileimage
  • अपने सीएससी केंद्र की जिओ लोकेशन भरें। csc-centergeolocation.png
  • इसके बाद अपने पैन कार्ड और बैंक की डिटेल्स भरकर इसके साथ ही कैंसिल चैक की फोटो खींचकर अपलोड जरूर करें । केवाईसी की डिटेल्स भरें। csc-bankdetails
  • डिक्लेरेशन के चेक बॉक्स पे क्लिक करके फॉर्म को फाइनल सबमिट करें। इस तरह से ये ऑनलाइन प्रकिया सम्पूर्ण

सीएससी सर्विस केंद्र के लिए टीईसी प्रमाण पत्र कैसे लें

CSC यानी कॉमन सर्विस सेंटर पाने के लिए अब आपको पहले TEC यानी Telecentre Entrepreneur Course पूरा करके उसका प्रमाण पत्र लेना होगा। जिसके बाद आप TEC सर्टिफिकेट नंबर की सहायता से CSC के लिए आवेदन कर पाएंगे। TEC सर्टिफिकेट कैसे पाएं इसके लिए नीचे बताये गए प्रोसेस को समझे और आवेदन करें।

  1. TEC सर्टिफिकेट के लिए सबसे पहले cscentrepreneur.in पर जाना होगा।csc_tec_homepage
  2. इसके बाद “Login with US” के लिंक पर क्लिक करें।csc_loginus
  3. इसके बाद “Register” के बटन पर क्लिक करें।tec_register
  4. इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा।tec_registration_form
  5. फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को भरें। फॉर्म को सब्मिट करें।tec_submitform
  6. इस के बाद आपसे फीस के लिए पूछा जाएगा। “Make Payment” के बटन पर क्लिक कर tec_fees
  7. अंत में फॉर्म की फीस ₹1479.72 /- ऑनलाइन जमा करने के बाद आपका फॉर्म जमा हो जाएगा और आपको TEC एग्जाम के लिए यूजरनेम तथा पासवर्ड मिल जायेगा। tec_username_password
  8. इसके बाद आप लॉगिन करके इसके कोर्स को पूरा करेंगे जिसके बाद आपको TEC का प्रमाण पत्र मिल जायेगा।

आशा करते हैं सीएससी केंद्र को खोलने के लिए आपके हर प्रश्न का जवाब इस लेख ने देने की पूरी कोशिश की होगी फिर भी कोई शंका रह जाती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं। धन्यवाद

सीएससी रजिस्ट्रेशन से जुड़े FAQs

सीएससी सर्विस केंद्र की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

ऑफिसियल वेबसाइट register.csc.gov.in है।

सीएससी सर्विस केंद्र के लिए ऑनलाइन प्रोसेस क्या है ?

इसके बारे में हमने ऊपर कम्पलीट प्रोसेस दिया है आप इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

क्या सीएससी सर्विस केंद्र के लिए TEC सर्टिफिकेट जरूरी है ?

यदि आप CSC VLE के रूप में आवेदन करना चाहते हैं तो TEC प्रमाण पत्र संख्या का होना अनिवार्य है।

TEC की फुल फॉर्म क्या है ?

TEC फुल फॉर्म है टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC)

TEC के लिए वेबसाइट क्या है ?

TEC की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.cscentrepreneur.in/ है

सीएससी सर्विस केंद्र के लिए क्या दस्तावेज चाहिए ?

सीएससी सर्विस केंद्र के लिए दस्तावेज की पूरी सूची हमने ऊपर इस आर्टिकल में दी है।

सीएससी सर्विस केंद्र का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

हेल्पलाइन नंबर : 1800 121 3468

Leave a Comment

Join Telegram