क्रिकेटर रिंकू सिंह का जीवन परिचय- उत्तर प्रदेश की घरेलू क्रिकेट टीम से खेलने वाले बाए हाथ के क्रिकेटर रिंकू सिंह का नाम आजकल खबरों का हिस्सा बना हुआ है। इसकी सबसे बड़ी वजह उनकी मौजूदा फॉर्म और आक्रामक शैली में बल्लेबाजी का अंदाज। इस सीजन के IPL में अपनी बैटिंग अप्रोच की वजह से ही यूपी का यह कम आयु का बैट्समैन दर्शको के बीच एक जाना जाने वाला नाम गया है। आईपीएल टूर्नामेंट को फॉलो करने वाला हर क्रिकेट फैन क्रिकेटर रिंकू सिंह के नाम से अच्छे से वाकिफ है। अपनी घरेलु क्रिकेट टीम के अलावा रिंकू IPL में किंग्स एलेवेन पंजाब और इस समय की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स से खेलते है।
क्रिकेटर रिंकू सिंह का जीवन परिचय
आईपीएल हिस्ट्री में हर सीजन में एक खिलाडी ऐसा जरूर होता है जिनके बारे में पहले कोई नहीं जानता था लेकिन वो अपने खेल से सबको चौका देते है। इस सीजन में भी रिंकू सिंह ने एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। अपनी शानदार बैटिंग की ही तरह से रिंकू सिंह ने अपनी जिंदगी ने भी सबको चकित करने का काम किया है। अभी इंटरनेट पर बहुत से लोगो को रिंकू सिंह की जाति (Rinku Singh Cast) को सर्च करते देखा जा रहा है। इस लेख में आपको क्रिकेटर रिंकू सिंह जीवनी में बहुत सी जानकारियों को जानने का मौका मिलेगा।
Cricketer Rinku Singh Biography in Hindi
वास्तविक नाम | रिंकू खानचन्द सिंह |
प्रचलित नाम | रिंकू |
जन्मतिथि | 12 अक्टूबर 1997 |
जन्मस्थान | अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) |
पेशा | क्रिकेट खिलाड़ी |
आईपीएल टीम | कोलकाता नाईट राइडर्स |
क्रिकेटर रिंकू सिंह जीवनी – Rinku Singh Biography
क्रिकेटर रिंकू सिंह कौन है?
क्रिकेटर रिंकू सिंह जीवनी – क्रिकेटर रिंकू सिंह एक इंडियन क्रिकेटर है जोकि भारत के घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की टीम के सदस्य है। रिंकू सिंह को बाए हाथ से आक्रामक बैटिंग करते देखा जाता है। इस बार के आईएल में रिंकू सिंह कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का हिस्सा है और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। रिंकू की एक और खास बात है कि वे बाए हाथ से बैटिंग करने के साथ ही दाए हाथ की स्पिन बोलिंग भी करते है। रिंकू सिंह साल 2018 के आईपीएल से कोलकाता टीम के लिए ऑल-राउंडर की भूमिका में खेल रहे है।
क्रिकेटर रिंकू सिंह : जन्म और शुरूआती जीवन
क्रिकेटर रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 के दिन उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ शहर में हुआ था। इनके पिताजी का नाम खानचन्द्र सिंह है जोकि एलपीजी गैस सिलेण्डर की डिलीवरी का कार्य करते थे। इनकी माताजी वीना देवी एक सामान्य ग्रहणी है। रिंकू के परिवार में भाई-बहन भी है जिनके नाम जीतू सिंह एवं नेहा सिंह है। इनको कोचिंग देने का काम जीशान, मसुदुज जफ़र अमिनी, सुरेश शर्मा, मंसूर अहमद इत्यादि ने किया है। क्रिकेटर रिंकू सिंह ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण कक्षा-9 के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी थी।
रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर – क्रिकेटर रिंकू सिंह जीवनी
क्रिकेटर रिंकू सिंह की पारिवारिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं रही है कि वे कोई बड़ा सपना देख सके। रिंकू के परिवार में पाँच भाई बहन की जिम्मदारी होने की वजह से उन्होंने तो एक बार अपने क्रिकेटर बनने के सपने को दरकिनार कर दिया था। इनके पिताजी घरों में गैस सिलेण्डर की डिलीवरी का काम करके घरेलू खर्च चला रहे थे। रिंकू के छोटे भाई भी रिक्शा चलाकर ही अपना खर्च चला रहे थे।
इनके अतिरिक्त एक अन्य भाई भी कोचिंग सेंटर में नौकरी कर रहा है। परिवार के ऐसे हालात देखने पर रिंकू सिंह का भी क्रिकेट खेलने का इरादा कमजोर पड़ने लगा था। अंत में परिस्थितियों से समझौता करके रिंकू ने भी क्रिकेट छोड़ नौकरी करने का निर्णय ले लिया। चूँकि रिंकू अधिक पढ़ाई नहीं कर सके थे तो इन्हे झाड़ू लगाने का काम ही मिल सका।
इसके बाद से ही रिंकू ने तय कर लिया कि वे अपने परिवार की गरीबी दूर करके ही रहेगी। अब रिंकू ने जीवन के कड़वे सच को जानते हुए क्रिकेट पर ही ज्यादा ध्यान देना शुरू कर लिया। इन्होने अंडर-16, अंडर-19 एवं अंडर-23 लेवल पर यूपी की टीम के लिए क्रिकेट मैच खेलेने शुरू कर दिए। अंडर-19 स्तर पर रिंकू ने सेन्ट्रल जोन से भागीदारी की। 5 मार्च 2014 के दिन रिंकू ने मात्र 16 वर्ष की आयु में यूपी की टीम-A से अपने करियर को शुरू कर दिया और मैच में 83 रनों की पारी 87 गेंदों पर खेली थी।
क्रिकेटर रिंकू सिंह जीवनी
31 मार्च 2014 में रिंकू ने सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में विदर्भ के विरुद्ध T20 मैचों को खेलना शुरू किया। रिंकू ने मात्र 5 गेंदों में ही 24 रनों की आकर्षक पारी खेली। इसके बाद 5 नवम्बर 2016 के दिन रणजी टूर्नामेंट में यूपी की प्रथम श्रेणी की टीम से खेलने की शुरुआत कर दी। इस तरह से रिंकू अपने क्रिकेट करियर पर अच्छे से ध्यान दे रहे थे और अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण ये दिल्ली में हुए एक टूर्नामेंट में इतना अच्छा खेले कि इनको मैन ऑफ द सीरीज के लिए चुना गया। इस ट्रॉफी में रिंकू को एक शानदार बाइक भी मिली।
Rinku Singh Biography In Hindi – क्रिकेटर रिंकू सिंह ने इस समय क्रिकेट में अच्छा करते हुए काफी इनाम राशि भी जीती और वे इन पैसो से अपने परिवार का खर्च चलाने में मदद करते रहे। रिंकू के अच्छे प्रदर्शन पर आईपीएल टीम केकेआर की फ्रेन्चाइसी की नजर पड़ी और उन्होंने साल 2018 में रिंकू को अपनी टीम में लेने का निर्णय ले लिया। आईपीएल मैचों में रिंकू ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए एक अलग ही पहचान बना ली।
रिंकू सिंह का आईपीएल करियर
साल 2017 में रिंकू सिंह को अपने आईपीएल करियर को शुरू करने का मौका मिल गया और उनको पंजाब किंग्स टीम ने 10 लाख रुपयों के बेस मूल्य पर खरीद लिया। इसके अगले ही वर्ष यानी 2018 में रिंकू को कोलकाता की फ्रेन्चाइसी ने 80 लाख रुपए के बेस प्राइज पर खरीद लिया। किन्तु उनको मैदान पर बल्लेबाजी दिखाने का अवसर नहीं मिल सका। साल 2022 के आईपीएल सीजन से पहले तक रिंकू सिंह ने मात्र 10 ही मैचों में खेला था।
2022 के आईपीएल सीजन में रिंकू को एकबार फिर से काफी प्रसिद्धि मिली। इस सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स ने रिंकू को 55 लाख रुपए में खरीदा था और अच्छी बात यह रही कि रिंकू को मैचों में खेलने का भी चांस मिल गया। अपने मात्र 3 ही मैचों में रिंकू ने 50 के एवरेज से 100 रन बनाए और इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट भी 150 के लगभग रहा। अपने 3 मैचों में से रिंकू ने राजस्थान के विरुद्ध हुए मैच में जीत दिलवाने का भी योगदान किया।
क्रिकेटर रिंकू सिंह जीवनी – साल 2022 के आईपीएल टूर्नामेंट में रिंकू सिंह ने काफी अच्छा खेल दिखाया और यह सिद्ध कर दिया कि उनमे दबाव वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने का टैलेंट है। राजस्थान से हुए मैच में रिंकू सिंह ने मात्र 23 गेंदों में 42 रनों की इनिंग खेली और इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का भी निकले।
क्रिकेटर रिंकू सिंह से सम्बंधित मजेदार फैक्ट्स
Rinku Singh Biography In Hindi
- रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश राज्य के हिन्दू परिवार में जन्मे और पले बड़े है।
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का हिस्सा होने के कारण से रिंकू सिंह ने कक्षा 9 के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी थी।
- रिंकू ने 11 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
- इनके पिता एलपीजी गैस के सिलेंडर की घर-घर जाकर डिलीवरी करके घर खर्च चलते थे।
- रिंकू के बड़े भाई जीतू सिंह भी ऑटो रिक्शा के माध्यम से ही घर की मदद करते थे।
- ये अपनी बॉडी को लेकर काफी जागरूक है और रोजाना वर्कआउट करके फिटनेस कायम रखते है।
- साल 2014 के सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में रिंकू ने T20 क्रिकेट की शुरुआत की थी।
- दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को रिंकू सिंह अपने प्रेरणा स्त्रोत मानते है।
- साल 2017 में रिंकू सिंह ने अपने IPL करियर को शुरू किया था लेकिन इस साल उनको खेलने का चांस नहीं मिला था।
- उनको दिल्ली की एक ट्रॉफी में खेलने पर ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के इनाम के रूप में मोटरसाइकिल दी गयी थी।
- रिंकू ने अपने पहले वेतन से पिताजी के लोन को चुकता किया था।
- इस समय रिंकू IPL में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का हिस्सा है।
- इस साल के आईपीएल में रिंकू ने गुजरात टाइटंस के विरुद्ध खेलते हुए नाबाद 48 रन की इनिंग भी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने मात्र 21 गेंदे खेली थी और 5 छक्के भी लगाए थे।
Salman Khan Net Worth, Age, Height, Weight, Biography
यह भी पढ़े :-
रिंकू सिंह की आईपीएल टीम और प्राइज
आईपीएल सीजन | टीम | प्राइस |
2017 | किंग्स इलेवन पंजाब | 10 लाख |
2018-2021 | कोलकाता नाइट राइडर्स | 80 लाख |
2022 | कोलकाता नाइट राइडर्स | 55 लाख |
2023 | कोलकाता नाइट राइडर्स | 80 लाख |
रिंकू सिंह की गलती – क्रिकेटर रिंकू सिंह जीवनी
Cricketer Rinku Singh Biography – रिंकू सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन के दौरान कुछ गलतियाँ भी हो की जिस कारण से भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (https://www.bcci.tv/)ने उनको 3 माह के लिए निलंबित भी किया। यह बात साल 2019 में हुई थी जब रिंकू सिंह ने अबू धाबी ने एक गैर-अधिकृत टी20 ट्रॉफी में खेला और डेक्कन ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुए मात्र 58 गेंदों में 104 रनों की धुँआदार इनिंग खेली और न्यू मेडिकल सेंटर के विरुद्ध 2 विकेट भी लिये।
बीसीसीआई के नियमों के अनुसार कोई भी क्रिकेटर बाहरी प्रतियोगता अथवा लीग का हिस्सा नहीं हो सकता है। इसी नियम का उललंघन करने की वजह से बीसीसीआई ने रिंकू सिंह पर 3 महीनों का निलंबन कर दिया। इसी वजह से 31 मई 2019 में शुरू होने वाले भारत A की टीम से रिंकू सिंह का नाम भी वापिस लिया गया।
क्रिकेटर रिंकू सिंह से जुड़े प्रश्न
रिंकू सिंह कौन है?
Rinku Singh Biography In Hindi – ये एक भारतीय क्रिकेट खिलाडी है जोकि उत्तर प्रदेश की टीम और आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से खेलते है। रिंकू अपने आक्रमक अंदाज की बल्लेबाजी के लिए काफी प्रसिद्ध है।
इस सीजन के आईपीएल में रिंकू सिंह को कितने प्राइज में ख़रीदा गया है?
साल 2023 के आईपीएल सीजन में क्रिकेटर रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेन्चाइसी ने 80 लाख रुपए के बेस प्राइज पर ख़रीदा है।
रिंकू सिंह का जर्सी नंबर क्या है?
रिंकू सिंह आईपीएल में 35 नंबर की जर्सी पहनते है चूँकि अलीगढ़ के एक स्कूली टूर्नामेंट में उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में मोटर साइकिल मिली थी। यहाँ वे 35 नंबर की जर्सी पहनकर खेले थे।
रिंकू सिंह की सबसे अच्छी इनिंग कौन सी है?
हाल के दिनों में ही रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में गुजरात टाइटंस के विरुद्ध 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीतने में अहम योगदान दिया।
रिंकू सिंह की जाति (Rinku Singh Cast) क्या है?
इंटरनेट पर रिंकू सिंह की जाति (Rinku Singh Cast) को लेकर बहुत से आंकलन उपलब्ध है जैसे – जाट, सिद्ध समाजी, गुर्जर इत्यादि, किन्तु उनकी की ओर से कोई पुष्टि नहीं मिली है।
रिंकू सिंह कौन सी टीम (Rinku Singh Kaun Si Team Mein Hai) के लिए खेलते है?
इस सीजन में रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की ओर से खेलने का मौका मिला है।