छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना 2023 | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ

हमारे देश में महिलाओं एवं बेटियों के लिए हमेशा ही एक प्रकार की नकारात्मक सोच रही है। इसी कारण से केंद्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से देश की बेटियों के लिए विभिन्न योजनाओं को बनाया जाता है। इनमे से प्रमुख रूप से बेटियों के जन्म, शिक्षा, विवाह आदि कार्य के लिए आर्थिक सहायता देने की होती है। छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों को परिवार अथवा समाज पर बोझ समझने की नकारात्मक सोच को दूर करना है। इसी प्रकार की एक योजना छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने महिला दिवस पर की है जिसका नाम छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना है।

प्रदेश में महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने के लिए दूसरी बालिका के जन्म पर Chhattisgarh Kaushalya Matritva Yojana के माध्यम से माताओं को आर्थिक मदद मिलेगी। इस आर्थिक सहायता से माताओं की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकेगी। छत्तीसगढ़ सरकार अपनी महिलाओं के हितों एवं उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। योजना के अंतर्गत मिलने वाली 5,000 रुपयों की धनराशि को सीधे महिला के बैंक खाते में पहुँचाया जायेगा।

इन पैसों से महिलाएं अपने बच्ची का भरण पोषण कर सकेगी इसके साथ ही राज्य में कन्या भ्रूण हत्या में भी कमी आएगी। इस लेख के अंतर्गत आपको छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना से लाभान्वित होने की पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी मिलेगी। छत्तीसगढ़ पेंशन योजना के विषय में यहां से जानकारी चेक करें।

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना
CG Kaushalya Maternity Scheme – छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना
योजना का नामछत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना
उद्देश्यबेटी की माताओं को आर्थिक सहायता देना
लाभार्थीप्रदेश की महिलाएँ
सहायता राशि5,000 रुपए
श्रेणीराज्य सरकार योजना
आधिकारिक वेबसाइटcgstate.gov.in

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना का उद्देश्य

Chhattisgarh Kaushalya Matritva Yojana के माध्यम से प्रदेश की उन महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी जिन्होंने दूसरी बेटी को जन्म दिया है। राज्य सरकार योजना के माध्यम से प्रदेश में बेटियों के जन्म पर होने वाले भेदभावपूर्ण रवैये को बदलना चाहती है। जो लोग बेटियों को बोझ या कमतर समझते है उनको सही उत्तर मिलेगा और इस प्रकार के लोगों के हौसले कम होंगे।

आर्थिक सहायता मिलने के बाद बेटियों के लिए नकारात्मक सोच के ख़त्म होने पर समाज के द्वारा ख़ुशी से अपनाया जा सकेगा। इस प्रकार से राज्य में कन्या भूणहत्या एवं घटते लिंग अनुपात की समस्या की रोकथाम हो सकेगी। किसी परिवार में बेटी के जन्म पर कोई ख़ुशी नहीं होती है परन्तु अब बेटी के जन्म पर मिलने वाली धनराशि से बच्ची को उपेक्षा और कुपोषण से बचाया जा सकेगा।CG Kaushalya Maternity Scheme - cm vision

Chhattisgarh Kaushalya Matritva Yojana के लिए पात्रताएँ

  • आवेदन महिला छत्तीसगढ़ राज्य की स्थाई निवासी हो।
  • वह महिला होनी चाहिए।
  • महिला की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो।
  • महिला ने दूसरी बेटी को जन्म दिया हो।
  • महिला की दोनों बेटियों का जीवित होना अनिवार्य है।
  • बच्चे की डिलीवरी किसी सार्वजानिक संस्थान में होनी चाहिए।

आवेदन हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र

  • महिला का आधार कार्ड
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार फोटोज
  • मोबाइल नंबर

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना के मुख्य बिंदु

  • यह प्रदेश सरकार की महत्वकांशी योजना है।
  • इसके माध्यम से प्रदेश की सभी महिलाओं के हितों की रक्षा होगी।
  • योजना में महिलाओं को 5 हज़ार की सहायता राशि मिलेगी।
  • वित्तीय रूप से कमज़ोर परिवारों के लिए यह योजना किसी वरदान जैसी है।

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना आवेदन प्रक्रिया

  • छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना के लाभार्थी बनने के लिए ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना होगा।
  • सबसे पहले अपने समीप के आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना पंजीकरण करवा लें।
  • पंजीकरण पूर्ण करने पर आपको जच्चा बच्चाकार्ड मिलेगा।
  • इस कार्ड के माध्यम से बच्चे एवं उसकी माता की स्वास्थ्य केंद्र में समय-समय पर जाँच होगी। साथ ही माता एवं बच्चे की जाँच किसी भी मान्यता प्राप्त चिकित्सालय, उप स्वास्थ्य केंद्र में भी हो सकेगी।
  • बेटी के जन्म के पश्चात माँ को अपने जच्चा बच्चा कार्ड के साथ आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर जरुरी कार्यवाही पूरी करनी होगी।
  • सभी कार्यवाही को सही प्रकार से पूर्ण करने के बाद आपके दिए गए बैंक खाते में 5 हज़ार की सहायता राशि पहुंचने लगेगी।

ऑनलाइन माध्यम से छत्तीसगढ़ कौशल्या योजना में आवेदन

जो आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की इच्छा रखते है उनको थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा। चूँकि सरकार जल्दी ही योजना से सम्बंधित वेबसाइट को जारी करने वाली है। योजना की ऑनलाइन वेबसाइट के लिए इंटरनेट पर समय-समय पर देखरेख करते रहे।

छत्तीसगढ़ कौशल्या योजना के लाभ

  • योजना का लाभ छत्तीसगढ़ की माताओं को मिलेगा।
  • जो महिला दूसरी बेटी को जन्म देगी उसको सरकार की ओर से 5 हज़ार की धनराशि दी जाएगी।
  • सरकार योजना की लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में पैसों को ट्रांसफर करेगी।
  • यह सहायता राशि माता एवं बच्ची के पालन-पोषण में मदद करेगी।
  • योजना के क्रियान्वन के बाद प्रदेश में लड़का एवं लड़की में भेदभाव की नकारात्मक सोच दूर होगी।
  • प्रदेश में लड़कियों को बोझ समझने वाली नकारात्मक सोच में परिवर्तन होगा।
  • कन्या भ्रूण हत्या की समस्या दूर होगी।
  • लड़कियों को लड़कों की तरह समान अधिकार मिल सकेंगे।
  • प्रदेश की लड़कियों को आत्म-निर्भर एवं सशक्त बनने का मार्ग मिलेगा।
  • योजना का लाभ सामाजिक आर्थिक जनगणना की पात्र हित गृहणियों को मिलना है।
  • माता बनाने के बाद महिला अपना जीवन सही प्रकार से निर्वाह करेगी।CG Kaushalya Maternity Scheme - benefits of scheme

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना से सम्बधित प्रश्न

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना क्या है?

यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू की गई योजना है जिसके अंतर्गत सरकार दूसरी बेटी को जन्म देने वाली महिला को 5 हज़ार रुपयों की धनराशि देगी।

सीएच कौशल्या मातृत्व योजना में क्या लाभ मिलेगा?

प्रदेश में दूसरी बेटी को जन्म देने वाली महिला को सरकार की ओर से एकमुश्त 5 हज़ार की धनराशि मिलेगी जो माता एवं बच्ची के भरण-पोषण के लिए सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होगी।

योजना की लाभार्थी को किन पात्रताओं को पूरा करना है?

योजना की लाभार्थी को छत्तीसगढ़ राज्य की महिला होना है और दूसरी बेटी के जन्म के बाद दोनों बेटियों को जीवित होना चाहिए।

कौशल्या मातृत्व योजना का लाभ कैसे पाए?

योजना के लाभार्थी बनकर 5 हज़ार की राशि लेने ले लिए जच्चा बच्चा कार्ड बनकर सम्बंधित कार्यालय में पंजीकरण करना होगा।

Leave a Comment

Join Telegram