यूआईडीआई विभाग की ओर से आधार कार्ड के नवीनतम प्रारूप पीवीसी को प्रस्तुत किया गया है। जिन नागरिकों ने पीवीसी आधार के लिए आवेदन किया है वो ऑनलाइन पोर्टल पर Aadhaar PVC Card Status देख सकते है। इस कार्ड में कार्डधारक की सेफ्टी के साथ फोटो एवं जनसांख्यिकी की जानकारी सहित डिजिटल सिग्नेचर वाला पूर्णतया सुरक्षित QR कोड मौजूद है। पीवीसी आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण प्रमाण-पत्र है जिसको आप विभिन्न कल्याणकारी सरकारी योजनाओं में, बच्चे के एडमिशन इत्यादि जरुरी कार्यों में कर सकते है।
आप चाहे तो आधार कर प्रयोग अपने पते प्रमाण एवं पहचान प्रमाण के रूप में भी कर सकते है। किन्तु परंपरागत पेपर वाले आधार कार्ड के साथ परेशानी यह है कि उसको जेब में रखने पर वह ख़राब हो जाता है।इस परेशानी को देखते हुए UIDAI विभाग ने आधार कार्ड के पीवीसी प्रारूप को पेश किया है। इस लेख के अंतर्गत आपको पीवीसी आधार कार्ड के आवेदन के बाद ऑनलाइन स्थिति देखने की जानकरी दी जाएगी।

लेख का विषय | पीवीसी आधार कार्ड स्थिति देखना |
सम्बंधित विभाग | UIDAI, भारत सरकार |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
श्रेणी | सरकारी योजना |
माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://uidai.gov.in |
पीवीसी आधार कार्ड क्या है?
पीवीसी आधार अपनी स्थिति में काफी मजबूत एवं टिकाऊ होगा। इस कारण से यह कार्डधारक के पास लम्बे समय तक काम देगा और दिखने में भी आकर्षक होगा। इसके अतिरिक्त इसमें नयी सेफ्टी विशेषताएँ भी होगी। इसकी सुरक्षा विशेषताओं में से है होलोग्राम, गिलोचे आकृति,धारक की इमेज एवं माइक्रो टेक्स्ट इत्यादि। नयी सुविधा के अंतर्गत यूआईडीएआई नागरिको को पीवीसी आधार कार्ड को दुबारा छपवाने की अनुमति देता है। आपका यह नया पीवीसी प्रारूप आधार कार्ड बड़ी आसानी से आपके पर्स में एक डेबिट या क्रेडिट कार्ड की तरह समा सकता है।
- पीवीसी आधार कार्ड को बनाने में सेंथेटिक हलके प्लास्टिक पदार्थ से बने पॉलीविनाइल का इस्तेमाल हुआ है।
- पीवीसी कार्ड को इसी पदार्थ का प्रयोग करके मुद्रित किये गए है।
- ये आकर में एक डेबिट कार्ड जैसे होंगे जो आसानी से जेब अथवा पर्स में आ जायेंगे।
- किसी व्यक्ति की पहचान एवं प्रलेखन के उद्देश्य से इन कार्डों को स्वीकृति मिलेगी।
- पीवीसी कार्ड मौलिक आधार कार्ड की तरह ही मूल्यवान होगा।
- यह सिर्फ के कार्ड ही नहीं होगा बल्कि सुरक्षा एवं सुरक्षित आईडी प्रूफ होगा।
PVC आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें
यदि अपने पीवीसी आधार कार्ड के लिए आर्डर किया है तो आप नीचे दी जा रही प्रक्रिया को फॉलो करके अपने पीवीसी आधार की स्थिति को देख सकते है –
आधिकारिक वेबसाइट ओपन करना
सबसे पहले आपने यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट http://uidai.gov.in को ओपन करना है।
Check Aadhaar PVC Card Status विकल्प चुनना

वेबपोर्टल के होम पेज के “My Adhaar” विकल्प के “Get Aadhaar” सेक्शन में जाकर “Check Aadhaar PVC Card Status” विकल्प को चुनना है।
Check Aadhaar PVC Card Order Status

आपने अगले वेबपेज में दिख रहे “Check Aadhaar PVC Card Order Status” बटन को दबा देना है।
SRN डिटेल्स दर्ज़ करना

अब अपने दिए बॉक्स में SRN नंबर दर्ज़ करना है। यह SRN नंबर आपको भुगतान के समय मिली रसीद में से देखना है। इसके बाद आप “Submit” बटन को दबा दें।
Adhaar PVC Card Status देखना

इसी बॉक्स में नीचे आपको अपने पीवीसी आधार कार्ड SRN, आर्डर तारीख, वर्तमान स्थिति, एयर वे बिल संख्या, डिस्पैच की तारीख की जानकारी मिलेगी।
PVC आधार कार्ड में मौजूद विवरण
- कार्डधारक का नाम
- जन्म-तिथि
- पूर्ण पता
- फोटो
- बायोमैट्रिक डेटा सहित इलेक्ट्रॉनिक चिप जिससे कार्डधारक के प्रमाणीकरण में मदद मिलती है।
- विशिष्ट QR कोड
यह भी पढ़ें :- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें
पीवीसी आधार कार्ड का डिलीवरी टाइम
किसी व्यक्ति के आवेदन के बाद पीवीसी आधार आधार कार्ड को प्रिंट होने में पाँच दिनों का समय लग जाता है। इसके बाद इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट द्वारा स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से 15 से 20 दिनों में आपके आवेदक के घर पर पीवीसी कार्ड पहुँचाया जाएगा।
पीवीसी आधार कार्ड की प्रमख विशेषताएँ
- पीवीसी कार्ड को बड़ी आसानी से किसी भी स्थिति में कही भी ले जा सकते है।
- ये आधार कार्ड सिंथेटिक हलके प्लास्टिक पदार्थ से निर्मित है।
- इस कार्ड को पुराने वाले पेपर आधार कार्ड की भांति आईडी प्रूफ एवं अन्य जगह इस्तेमाल कर सकते है।
- ये मूल्य में सस्ता कार्ड है और आसानी से बदला जा सकता है।
- कार्ड में मौजूद क्यूआर कोड तुरंत ऑफलाइन वेरिफाई क्षमता रखता है।
- ये कार्ड काफी सेफ, टिकाऊ एवं मजबूत है।
पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर स्थिति से जुड़े प्रश्न
PVC आधार कार्ड में कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा भी है?
नहीं, अपने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करते समय पैसों का भुगतान करना है।
एक पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन बनाने में कितने रुपए शुल्क देना होगा?
पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन बनाने के लिए आपको 50 रुपए तक का शुल्क देना होगा।
क्या अपनी पहचान प्रमाण के लिए पीवीसी आधार कार्ड का प्रयोग कर सकते है?
कोई भी नागरिक एक नियमित आधार कार्ड की तरह ही पीवीसी आधार कार्ड का भी प्रयोग कर सकता है।
अपने पीवीसी की डेलिवरी को कैसे ट्रैक करना है?
आपने www.indiapost.gov.in/_layouts/15/dop.portal.tracking/trackconsignment.aspx पर DoP स्टेटस ट्रैक सर्विस के इस्तेमाल के द्वारा अपने पीवीसी आधार कार्ड की डिलीवरी के स्टेटस को चेक करना है।