CG छत्तीसगढ़ भुइयां | भू अभिलेख, भू-नक्शा – B1 खसरा, पी-II खतौनी नकल, रिपोर्ट ऑनलाइन देखें

छत्तीसगढ़ भुइयां – छत्तीसगढ़ सरकार अपने राज्य में कंप्युटरीकरण परियोजना के तहत भूमि नक्शा व भूमि के खसरा व अन्य भूमि संबधित दस्तावेजों का डिजिटलाइजेशन कर रही है। जिससे छत्तीसगढ़ के नागरिकों को भुइयां नक्शा खसरा से संबधित खसरा (P-II) व खतौनी (B-I) को ऑनलाइन देखने की सुविधा भुईयां पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल पर नागरिक खसरे की नकल को ऑनलाइन घर बैठे देख सकते है, नागरिको को पोर्टल पर जमीन के रिकॉर्ड देखने के साथ ही इनमे ऑनलाइन सुधार करने की सुविधा भी दी गयी है। इस लेख में छतीसगढ़ के भुईयां या भू अभिलेख छत्तीसगढ़ पोर्टल और इसमें होने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दे रहे है।

CG छत्तीसगढ़ भुइयां | भू अभिलेख, भू-नक्शा – B1 खसरा, पी-II खतौनी नकल, रिपोर्ट ऑनलाइन देखें
CG छत्तीसगढ़ भुइयां | भू अभिलेख, भू-नक्शा – B1 खसरा, पी-II खतौनी नकल, रिपोर्ट ऑनलाइन देखें

छत्तीसगढ़ सरकार का भुईयां पोर्टल क्या है?

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने मई 2016 में “भुईयां” पोर्टल लॉन्च किया है, छत्तीसगढ़ सरकार उद्देश्य है। राज्य में भूमि की खरीद बिक्री व भूमि राजस्व, नामांकन, अभिलेख पंजीकरण इत्यादि के लिए एक पारदर्शी सिस्टम बनाया जाए। इससे नागरिकों को घर बैठे भूमि नक्शे, खसरा (P-II) व खतौनी (B-I) की सुविधा ऑनलाइन मिल सके। राज्य में चल रही कंप्युटरीकरण परियोजना में भूमि के नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन, भूमि फसलों के ई-नक्शा की सुविधा, भूमि विवरण इत्यादि।

डेटा तथा और अन्य सभी सूचनाएं भुईयां की वेबसाइट पर रियल टाइम पर राज्य के सभी नागरिक के लिए उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ राज्य के अनपढ़ नागरिको को छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना से रोज़गार मिलेगा।

छत्तीसगढ़ भुइयां मुख्यबिंदु

क्रम संख्या परियोजना से संबंधित परियोजना से जुड़ी जानकारी
1 पोर्टल का नाम भुइयाँ : छत्तीसगढ़ भू-अभिलेख
2 भईयां पोर्टल की शुरुआत मई 2016
3 किसके द्वारा शुरू किया गया छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा
4 परियोजना के लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक
5 परियोजना का उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य की भूमि से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाना और भूमि से जुड़े विवादित मामलों का जल्द निपटारा
6 भुईयां की ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
7 भू – नक्शा देखने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
8भुईयां कार्यालय का पता इंद्रवती भवन , प्रथम तल , ब्लॉक नंबर 2, नवा रायपुर , अटल नगर , जिला – रायपुर
9 ऑफिसियल ई – मेल आईडी [email protected]
10हेल्पलाइन फोन – नंबर 0771-2234583
2234584
2234578

बी 1 खसरा ऑनलाइन छत्तीसगढ़ भुईयां के लाभ

  • सारी प्रक्रियाएँ ऑनलाइन होने से नागरिकों को तहसील और संबंधित विभागों के कार्यालय के चक्करों से छुटकारा मिलेगा।
  • राज्य की किसी भी भूमि के अभिलेख और मालिक की जानकारी पोर्टल से मिल सकेगी।
  • यदि आपकी जमीन छत्तीसगढ़ में है, तो छत्तीसगढ़ भुइयां के अंतर्गत जमीन के कागज बनवाने की ऑनलाइन आसान प्रक्रिया (बी 1 खसरा ऑनलाइन CG) उपलब्ध है।
  • छत्तीसगढ़ भुइयां नक्शा खसरा जमीन के कागज होने से बैंक से ऋण का आवेदन कर सकते हैं।
  • भूमि के किसी भी मालिकाना विवाद को डिजिटल माध्यम से निष्पक्ष न्याययिक जांच व विवाद का निपटारा।
  • राज्य के भू-कर अथवा राजस्व की चोरी में रोक लगेगी।

छत्तीसगढ़ भुईयां पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएं

  • भूमि से संबंधित जानकारी
    • बी 1 खसरा ऑनलाइन CG पोर्टल पर आप भूमि खसरा का विवरण देख सकते हैं।
    • नामांतरण परिवर्तन की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
    • असर्वेक्षित / वन ग्राम/ न तो राजस्व न तो वन ग्राम हेतु फसल विवरण को आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
    • पोर्टल पर नज़ूल शीट भू-खण्ड की सामान्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
    • आप पोर्टल पर परिवर्तित भूमि संधारण भू-खण्ड की सामान्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
  • पंजीयन खसरों का ब्यौरा
  • अभिलेख में सुधार हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
  • डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II के लिए ऑनलाइन आवेदन
  • फसल वार क्षेत्राच्छादन (field cover) रिपोर्ट
  • जमीनों के मालिक के अनुसार फसल वार क्षेत्राच्छादन (field cover) रिपोर्ट
  • कृषि खातेदारों की लिस्ट
  • नामांतरण विवरण रिपोर्ट पोर्टल पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • भुइयां नक्शा खसरा भू-नक्शा के तहत भूमि का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ भुईयां पोर्टल के भूमि रिकार्ड जिलों की लिस्ट

  • कबीरधाम
  • कांकेर
  • कोंडागांव
  • कोरबा
  • कोरिया
  • गरियाबंद
  • गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही
  • जशपुर
  • जांजगीर – चाम्पा
  • दंतेवाड़ा
  • दुर्ग
  • धमतरी
  • नारायणपुर
  • बेमेतरा
  • बलरामपुर – रामानुजगंज
  • बलौदाबाजार – भाटपारा
  • बस्तर
  • बालोद
  • बिलासपुर
  • बीजापुर
  • मुंगेली
  • महासमुंद
  • राजनांदगाँव
  • रायगढ़
  • रायपुर
  • सुकुमा
  • सरगुजा
  • सूरजपुर

भुइयां पोर्टल पर बी-I खतौनी / पी-II खसरा रिपोर्ट ऑनलाइन देखना

स्टेप – 1

  • भुईयां की आधिकारिक वेबसाइट http://bhuiyan.cg.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘आवेदन’ मेन्यू में “डिजिटल हस्ताक्षरित BI (खतौनी) व PII (खसरा) का आवेदन” लिंक पर क्लिक करें chattisgarh B-1 and P-2 khasra Report in bhuyiyan portal

स्टेप – 2

  • नए पेज में दो ऑप्शन दिखेंगे एक है “ग्राम क्रमांक” और दूसरा “ग्राम चुनें” , दोनों में से किसी एक का चयन करें। उदाहरण के तौर पर हम “ग्राम चुनें” का चयन करते हैं।
  • इसके बाद अपने जिले, ग्राम, तहसील, खसरा वार, खसरा क्रमांक आदि की डीटेल डालकर “खोजें ” बटन पर क्लिक करें। chattisgarh B-1 and P-2 khasra fill the form details

छत्तीसगढ़ भू – अभिलेख ऑनलाइन अभिलेख सुधार करना

  • भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट http://bhuiyan.cg.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर ‘आवेदन’ सेक्शन के मेन्यू में ” अभिलेख सुधार हेतु ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में मिले आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • भू अभिलेख छत्तीसगढ़ पोर्टल पर फॉर्म को “सबमिट” करें।
    chattisgarh abhilekh sudhaar fill the form

भू अभिलेख छत्तीसगढ़ में अभिलेख सुधार सूची देखना

  • भुइयां पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://bhuiyan.cg.nic.in पर जाएं।
  • और ‘ग्राम वार प्रतिवेदन ‘मेन्यू में “अभिलेख सुधार सूची” लिंक पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। पेज में मांगी गई जानकारी को भरें और “देखें ” के बटन पर क्लिक करें । इस तरह से आप अभिलेख सूची देख पाएंगे। chattisgarh abhilekh sudhaar suchee download

भूमि संधारण भू-खण्ड की सामान्य जानकारी को ऑनलाइन देखना

  • भुइयां पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://bhuiyan.cg.nic.in पर जाकर ‘भूमि संबंधित जानकारी’ मेन्यू में “परिवर्तित भूमि संधारण भू-खण्ड खसरा से संबंधित भूमि का विवरण” लिंक पर क्लिक करें ।
  • नए पेज में फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • इस फॉर्म में जानकारी दर्ज करें, और सबमिट कर दें। parivartn bhumi se juda vivanr

भू अभिलेख छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ भूमि का भू-नक्शा देखना

  • छत्तीसगढ़ के भू- नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहाँ पर भू-नक्शा देखने के लिए जिला, तहसील और ग्राम को सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद आपके सामने भू – नक्शा ओपन हो जाएगा।
  • ऐसे अपनी जमीन का भू-नक्शा ऑनलाइन देख और डाउनलोड भी कर सकते हैं। bhunaksha official web portal

Bhuiyan App इनस्टॉल करना

भुइयां ऐप छत्तीसगढ़ की भूमि अभिलेख परियोजना के तहत केंद्र सरकार की राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के द्वारा विकसित किया गया है।

इस मोबाइल ऐप से नागरिकों को जिला, तहसील, गाँव और खसरा संख्या, भूमि के मालिक का नाम, भूमि पंजीकरण आदि की जानकारी मिलती है। भुइयां ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं । bhuyiyaan App on google play store

App डाउनलोड करने का लिंक : यहाँ क्लिक करें

छत्तीसगढ़ भुईयां पोर्टल से जुड़े प्रश्न / उत्तर

भुईयां पोर्टल क्या है ?

भुईयां पोर्टल छतीसगढ़ नागरिको के अपनी जमीन से जुड़ीं जानकारी पाने का ऑनलाइन माध्यम हैं।

भुइयां नक्शा खसरा की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

भुईयां पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in है।

भुइयां ऐप क्या है ?

छत्तीसगढ़ राज्य के लोग अब अपनी जमीन से जुड़ी कोई भी जानकारी अपने स्मार्टफोन पर पा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ भू-नक्शा कैसे देखें ?

छत्तीसगढ़ भू-नक्शा देखने के लिए भू-नक्शा की वेबसाइट पर जाकर अपने जिले, तहसील इत्यादि की डिटेल्स भरकर जमीन का भू-नक्शा देख सकते हैं ।

Leave a Comment

Join Telegram