CG छत्तीसगढ़ भुइयां – नमस्कार दोस्तों, यहाँ हम बात करेंगे छतीसगढ़ के भुईयां (CG Bhuiya) या भू अभिलेख छत्तीसगढ़ पोर्टल के बारे में। भारत की डिजिटल इंडिया मुहिम के कारण छत्तीसगढ़ सरकार अपने राज्य में कंप्युटरीकरण परियोजना के तहत भूमि नक्शा व भूमि के खसरा व अन्य भूमि संबधित दस्तावेजों का डिजिटलाइजेशन करवा रही है। जिससे छत्तीसगढ़ के नागरिकों को भुइयां नक्शा खसरा से संबधित खसरा (P-II) व खतौनी (B-I) को ऑनलाइन देखने की सुविधा राज्य सरकार के भुईयां वेबपोर्टल पर bhuiyan.cg.nic.in उपलब्ध किया गया है। छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल पर नागरिक खसरे की नकल को ऑनलाइन घर बैठे देख सकते है।

क्या है छत्तीसगढ़ सरकार का भुईयां पोर्टल ?
CG छत्तीसगढ़ भुइयां – छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने मई 2016 में एक वेब पोर्टल (CG Bhuiya) लॉन्च किया है। जिसका नाम है “भुईयां” छत्तीसगढ़ सरकार का यह उद्देश्य है की राज्य में भूमि के खरीद बिक्री व भूमि राजस्व, नामांकन, अभिलेख पंजीकरण इत्यादि के लिए एक पारदर्शी सिस्टम बनाया जाए। जिससे नागरिकों को घर बैठे भूमि नक्शे, खसरा (P-II) व खतौनी (B-I) की सुविधा ऑनलाइन मिल सके। राज्य में चल रही कंप्युटरीकरण परियोजना के अंतर्गत भूमि के नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन, भूमि फसलों के ई-नक्शा की सुविधा, भूमि विवरण इत्यादि का डेटा तथा और अन्य सभी सूचनाएं भुईयां (CG Bhuiya) की वेबसाइट पर रियल टाइम के आधार पर राज्य के हर एक नागरिक के लिए उपलब्ध है।
CG छत्तीसगढ़ भुइयां | भू अभिलेख छत्तीसगढ़| बी 1 खसरा ऑनलाइन CG
क्रम संख्या | परियोजना से संबंधित | परियोजना से जुड़ी जानकारी |
1 | पोर्टल का नाम | भुइयाँ : छत्तीसगढ़ भू-अभिलेख Bhuiyan: Chhattisgarh Land Records |
2 | भईयां पोर्टल की शुरुआत | मई 2016 |
3 | किसके द्वारा शुरू किया गया | छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा |
4 | परियोजना के लाभार्थी | छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक |
5 | परियोजना का उद्देश्य | छत्तीसगढ़ राज्य की भूमि से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाना और भूमि से जुड़े विवादित मामलों का जल्द निपटारा |
6 | भुईयां की ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
7 | भू – नक्शा देखने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
8 | भुईयां कार्यालय का पता | इंद्रवती भवन , प्रथम तल , ब्लॉक नंबर 2, नवा रायपुर , अटल नगर , जिला – रायपुर |
9 | ऑफिसियल ई – मेल आईडी | clr-cg@nic.in |
10 | हेल्पलाइन फोन – नंबर | 0771-2234583 2234584 2234578 |
{पंजीकरण} छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना
बी 1 खसरा ऑनलाइन CG छत्तीसगढ़ भुईयां के लाभ
बी 1 खसरा ऑनलाइन CG पोर्टल से छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों को अनेकों लाभ हैं जैसे किसी भूमि का विवरण, खसरा खतौनी, CG Bhulekh पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन आदि यहाँ हम आपको पोर्टल से किन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं बात रहे हैं –
- CG छत्तीसगढ़ भुइयां के माध्यम से सारी प्रक्रियायें ऑनलाइन होने से नागरिकों को तहसील और संबंधित विभागों के कार्यालय के चक्करों से छुटकारा।
- राज्य की किसी भी भूमि के अभिलेख और मालिक की जानकारी CG Bhuiya से मिल सकेगी।
- यदि आपकी जमीन छत्तीसगढ़ में है तो CG छत्तीसगढ़ भुइयां के अंतर्गत जमीन के कागज बनवाने की ऑनलाइन आसान प्रक्रिया (बी 1 खसरा ऑनलाइन CG) उपलब्ध है।
- छत्तीसगढ़ भुइयां नक्शा खसरा जमीन के कागज होने से आप बैंक से ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- भूमि के किसी भी मालिकाना विवाद को डिजिटल माध्यम से निष्पक्ष न्याययिक जांच व विवाद का निपटारा।
- राज्य के भू कर अथवा राजस्व की चोरी में रोक।
छत्तीसगढ़ भुईयां पोर्टल (CG Bhulekh) पर मिलने वाली सुविधाएं
CG छत्तीसगढ़ भुइयां नक्शा खसरा पर राज्य सरकार की तरफ से प्रदान की जाने वाली सुविधाएँ निम्नलिखित हैं –
- भूमि से संबंधित जानकारी
- बी 1 खसरा ऑनलाइन CG पोर्टल पर आप भूमि खसरा का विवरण देख सकते हैं ।
- नामांतरण परिवर्तन की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
- असर्वेक्षित / वन ग्राम/ न तो राजस्व न तो वन ग्राम हेतु फसल विवरण को आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
- CG Bhuiya पोर्टल पर नज़ूल शीट भू-खण्ड की सामान्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
- आप पोर्टल पर परिवर्तित भूमि संधारण भू-खण्ड की सामान्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
- पंजीयन खसरों का ब्यौरा
- अभिलेख में सुधार हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
- डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II के लिए ऑनलाइन आवेदन
- फसल वार क्षेत्राच्छादन (field cover) रिपोर्ट
- जमीनों के मालिक के अनुसार फसल वार क्षेत्राच्छादन (field cover) रिपोर्ट
- कृषि खातेदारों की लिस्ट
- नामांतरण विवरण रिपोर्ट CG Bhulekh पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
- भुइयां नक्शा खसरा भू-नक्शा के तहत भूमि का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ भुईयां पोर्टल (CG Bhulekh) के भूमि रिकार्ड जिलों की लिस्ट
भुईयां पोर्टल/ बी 1 खसरा ऑनलाइन CG पोर्टल पर छत्तीसगढ़ के जिन जिलों के भूमि रिकार्ड उपलब्ध हैं यहाँ उनकी सूची दी गई है –
- कबीरधाम
- कांकेर
- कोंडागांव
- कोरबा
- कोरिया
- गरियाबंद
- गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही
- जशपुर
- जांजगीर – चाम्पा
- दंतेवाड़ा
- दुर्ग
- धमतरी
- नारायणपुर
- बेमेतरा
- बलरामपुर – रामानुजगंज
- बलौदाबाजार – भाटपारा
- बस्तर
- बालोद
- बिलासपुर
- बीजापुर
- मुंगेली
- महासमुंद
- राजनांदगाँव
- रायगढ़
- रायपुर
- सुकुमा
- सरगुजा
- सूरजपुर
छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल पर बी-I खतौनी/पी-II खसरा रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे देखें ?
CG Bhuiya पोर्टल पर बी-I खतौनी/पी-II खसरा रिपोर्ट ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया को हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है –
- Step 1: – सबसे पहले आपको भुईयां की आधिकारिक वेबसाइट http://bhuiyan.cg.nic.in पर जाना हैं । तथा वेबसाइट पर आपको “आवेदन “ मेनू के अंदर “डिजिटल हस्ताक्षरित BI (खतौनी) व PII (खसरा) का आवेदन ” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें
- Step 2: – इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको दो ऑप्शन दिखेंगे एक होगा “ग्राम क्रमांक” और दूसरा “ग्राम चुनें ” दोनों में से किसी एक का चयन करें। उदाहरण के तौर पर हम “ग्राम चुनें” का चयन करते हैं।
- Step 3: – इसके बाद अपने जिले, ग्राम, तहसील , खसरा वार, खसरा क्रमांक आदि की डीटेल डालकर “खोजें “ के बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आप अपनी भूमि का बी-I खतौनी/पी-II खसरा रिपोर्ट ऑनलाइन देख पाएंगे।
भू अभिलेख छत्तीसगढ़ पर अभिलेख सुधार की ऑनलाइन प्रक्रिया
भू अभिलेख छत्तीसगढ़ (CG Bhulekh) में अभिलेख सुधार हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को विस्तार रूप में नीचे साझा किया गया है।
- Step 1: – सबसे पहले आपको CG Bhuiya की आधिकारिक वेबसाइट http://bhuiyan.cg.nic.in पर जाना हैं और वेबसाइट पर आपको “आवेदन “ मेनू के अंदर ” अभिलेख सुधार हेतु ऑनलाइन आवेदन ” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें ।
- Step 2:- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको एक application फॉर्म दिखेगा । फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें ।
- Step 3: – भू अभिलेख छत्तीसगढ़ पोर्टल पर फॉर्म को “सबमिट” करें।
- इस तरह से अभिलेख सुधार के लिए CG Bhulekh पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना
भू अभिलेख छत्तीसगढ़ में अभिलेख सुधार सूची देखना
भू अभिलेख छत्तीसगढ़ (CG Bhulekh) में अभिलेख सुधार सूची देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार से निम्नवत है –
- Step 1: – सबसे पहले आपको CG Bhuiya पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://bhuiyan.cg.nic.in पर जाना हैं तथा वेबसाइट पर आपको “ग्राम वार प्रतिवेदन “ मेनू के अंदर “अभिलेख सुधार सूची “ का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें ।
- Step 2:- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। पेज में मांगी गई जानकारी को भरें और “देखें ” के बटन पर क्लिक करें । इस तरह से आप अभिलेख सूची देख पाएंगे।
नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण ऑनलाइन देखना
नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण को CG Bhulekh पर देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया को नीचे आप स्टेप बाय स्टेप देख सकते हैं –
- Step 1:- सबसे पहले आपको CG Bhuiya पोर्टल की आधिकारीक वेबसाइट http://bhuiyan.cg.nic.in पर जाना हैं और वेबसाइट पर आपको “भूमि संबंधित जानकारी “ मेनू के अंदर ” नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण ” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें ।
- Step 2:- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा पेज में मौजूद ऐप्लकैशन फॉर्म में सारी डीटेल भरकर “खोजें ” के बटन पर क्लिक करें । जिसके बाद आपको नजूल खसरे की सारी डीटेल दिख जाएगी । इस तरह से आप नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण ऑनलाइन देख सकते हैं ।
परिवर्तित भूमि संधारण भू-खण्ड की सामान्य जानकारी को ऑनलाइन देखना
परिवर्तित भूमि संधारण भू-खण्ड की सामान्य जानकारी को CG Bhulekh पोर्टल पर ऑनलाइन देखने के लिए संबंधित प्रक्रिया को नीचे बताया है –
- Step 1: – सबसे पहले आपको CG Bhuiya पोर्टल की आधिकारीक वेबसाइट http://bhuiyan.cg.nic.in पर जाना हैं और वेबसाइट पर आपको “भूमि संबंधित जानकारी ” मेनू के अंदर ” परिवर्तित भूमि संधारण भू-खण्ड खसरा से संबंधित भूमि का विवरण ” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें ।
- Step 2: – link पर क्लिक करें के बाद एक नया पेज खुलेगा । फॉर्म को भरें तथा सबमिट करें । इस तरह से आप परिवर्तित भूमि संबंधित विवरण को ऑनलाइन देख सकते हैं ।
छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन, स्कालरशिप स्टेटस
भू अभिलेख छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ भूमि का भू – नक्शा देखना
भू अभिलेख छत्तीसगढ़ (CG Bhulekh) में राज्य की भूमि का भू- नक्शा देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया निम्नलिखित है –
- Step 1: – सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ के भू- नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट http://bhunaksha.cg.nic.in है।
- Step 2:- इसके बाद वेबसाईट पर भू – नक्शा देखने के लिए जिला , तहसील और ग्राम की डीटेल भरें ।
- Step 3: – इस तरह से आप अपनी जमीन का भू – नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Bhuiyan App क्या है ?
भुइयां App छत्तीसगढ़ की भूमि अभिलेख परियोजना के तहत जिसे केंद्र सरकार की राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), के द्वारा विकसित किया गया है। यह मोबाईल एप्लिकेशन नागरिकों को जिला, तहसील, गांव और खसरा संख्या , भूमि के मालिक का नाम, भूमि पंजीकरण आदि की जानकारी प्रदान करता है । Bhuiya ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।
App डाउनलोड करने का लिंक : यहाँ क्लिक करें
आशा करते हैं आपके छत्तीसगढ़ भुईयां से संबंधित सभी डाउटस हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर दूर हो गए होंगे।
छत्तीसगढ़ भुईयां (CG Bhuiya) से संबंधित FAQs :
भुईयां पोर्टल क्या है ?
भुईयां पोर्टल छतीसगढ़ (CG Bhuiya) नागरिको के लिए अपनी जमीन से जुड़ीं जानकारी प्राप्त करने का ऑनलाइन माध्यम हैं ।
डिजिटल हस्ताक्षर B-I/P-II ऑनलाइन कैसे देखें ?
CG Bhuiya पोर्टल में डिजिटल हस्ताक्षर B-I/ P-II ऑनलाइन विवरण देखने की प्रक्रिया को हमने ऊपर आर्टिकल में बताया है आप पढ़ सकते हैं।
भुइयां नक्शा खसरा की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
भुईयां (CG Bhuiya) पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in है जहाँ से आपको जमीन सम्बंधित जानकारी मिलती है।
Bhuiyan App क्या है ?
छत्तीसगढ़ राज्य के लोग अब अपनी जमीन से जुड़ी कोई भी जानकारी अपने स्मार्ट फोन पर पा सकते हैं । जिसके लिए यह भुईयां पोर्टल (CG Bhuiya) तैयार किया गया है, इसे आप गूगल के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो ।
छत्तीसगढ़ भू – नक्शा कैसे देखें ?
छत्तीसगढ़ भू – नक्शा देखने के लिए भू – नक्शा की वेबसाइट पर जाकर अपने जिले, तहसील इत्यादि की डिटेल्स भरकर जमीन का भू – नक्शा देख सकते हैं ।
अभिलेख सुधार सूची कैसे देखें?
अभिलेख सुधार सूची को ऑनलाइन देखने के लिए वेबसाइट पर अभिलेख सुधार सूची के लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं। पूरी प्रक्रिया आप ऊपर आर्टिकल में पढ़ सकते हैं ।
भू-नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
भू – नक्शा कीआधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.cg.nic.in है जोकि ऑनलाइन जमीन के मैप की जानकारी देती है।
अभिलेख सुधार हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
अभिलेख सुधार हेतु भुइयां नक्शा खसरा पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया उपरोक्त आर्टिकल में बताई है आप पढ़ सकते हैं।
CG Bhuiya पोर्टल पर शिकायत व सुझाव कैसे दें?
छत्तीसगढ़ भुईयां में शिकायत व सुझाव के लिए आप ई-मेल के द्वारा संपर्क कर सकते हैं ।
भुईयां पोर्टल की ऑफिसियल ई-मेल आईडी clr-cg@nic.in है ।