CCC क्या है ? सीसीसी कोर्स की पूरी जानकारी CCC Full Form – फायदे व फीस कितनी है

CCC कंप्यूटर का बेहद ही महत्वपूर्ण कोर्स है। यदि किसी व्यक्ति को इस कोर्स का सम्पूर्ण ज्ञान है तो वह अच्छी सैलरी वाली नौकरी आसानी से कर सकता है। CCC की full form Course on Computer Concepts है। जैसे कंप्यूटर कोर्सों की मांग में भी वृद्धि हुई। यह कोर्स नागरिकों को डिजिटल साक्षरता प्रदान करता है, जो राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) द्वारा करवाया जाता है।

CCC कोर्स से, आपको कंप्यूटर के मूल तथ्यों, MS ऑफिस, इंटरनेट और डेटाबेस के बारे में सीखने का मौका मिलता है, जैसे – ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC इत्यादि।। यह केवल विद्यार्थियों के लिए ही नहीं, बल्कि घरेलू महिलाओं और अन्य नागरिकों के लिए भी लाभप्रद है।

अगर आप अपना उत्तम करियर बनाना चाहते हैं, तो CCC कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन शुरुआत हो सकती है। यह कोर्स आपको डिजिटल दुनिया की मूलभूत समझ प्रदान करता है, जिससे आपकी डिजिटल साक्षरता में वृद्धि होती है। इसलिए, CCC कोर्स आपके लिए अच्छा निर्णय हो सकता है।

CCC क्या है ? सीसीसी कोर्स की पूरी जानकारी CCC Full Form - फायदे व फीस कितनी है
CCC क्या है ?

सीसीसी कोर्स जानकारी

लेख का विषयसीसीसी क्या है ?
विस्तृत नामCourse on Computer Concept
संस्थान का नामराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT)
उद्देश्यडिजिटल साक्षरता मूल ज्ञान देना
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटstudent.nielit.gov.in

CCC क्या है?

CCC, जिसका पूरा नाम Course on Computer Concepts है, भारत सरकार के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) द्वारा संचालित एक प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम है। कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान प्राप्त करने एवं अच्छी सैलरी वाली जॉब करने के लिए वर्तमान समय में ccc कोर्स करना बहुत जरुरी है। कोर्स पूरा होने के बाद भारत सरकार की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान करवाया जाता है ,

CCC फुल फॉर्म

तीन बार C नाम के सीसीसी फुल फॉर्म हिंदी में “कंप्यूटर अवधारणाओं में पाठ्यक्रम” है, जिसको इंग्लिश में Course on Computer Concept कहते है। इस कंप्यूटर कोर्स में आपको कंप्यूटर के मूलभूत, MS ऑफिस, इंटरनेट, डेटाबेस एवं कंप्यूटर से सम्बंधित विभिन्न जानकारी दी जाती है। अधिकतर छात्रों को शुरू में यह नहीं ज्ञात होता है की उन्हें कंप्यूटर में करियर बनाने के लिए कौन -सा कोर्स करना चाहिए। इस प्रकार से इच्छुक छात्रों को सीसीसी कोर्स के बारे में सही जानकारी लेकर अपनी शंका को दूर कर लेना चाहिए।

सीसीसी कोर्स में अभ्यर्थी को पर्सनल एवं बिज़नेस लेटर, बिज़नेस प्रेजेंटेशन, स्माल डेटाबेस बनाना, कंप्यूटर प्रिंट आउट एवं ईमेल करने जैसे कार्यों की जानकारी दी जाती है। सीसीसी कोर्स का मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर लिटरेसी में वृद्धि करना है इस कारण से ये कोर्स विद्यार्थियों के साथ ही हाउस वाइफ एवं अन्य नागरिकों के लिए भी काफी लाभप्रद हो जाता है। हर महीने के पहले हफ्ते में कोर्स की परीक्षा हो जाती है। परीक्षा के बाद आप वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते है और एक समय बाद आपको प्रमाण-पत्र भी मिल जायेगा।

सीसीसी करने के बाद जॉब और सैलरी

किसी भी कोर्स को करते समय यह जानना जरूरी हो जाता है कि इसके बाद करियर ग्रोथ और सैलरी किया होगी। इसी प्रकार से सीसीसी करने के बाद जॉब Salary की बात होती है तो प्राइवेट कम्पनी में नौकरी शुरू करने पर 25-30 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन से शुरुआत होकर 1 लाख तक हो सकती है।

CCC कोर्स की समयावधि

सीसीसी कोर्स न्यूनतम 80 दिनों की अवधि का रहता है। इस समयावधि में कोर्स के पाठ्यक्रम को सही से पढ़ लेने के बाद प्रशिक्षु को एक परीक्षा भी देनी होती है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेने के बाद ही संस्थान प्रमाण-पत्र जारी करता है। कोर्स को पूर्ण करने के लिए इन 80 घंटों को 80 दिन में यानी प्रत्येक दिन के 1 घण्टे के रूप में विभक्त किया गया है। फिर भी विभिन्न संस्थानों के पढ़ाई के कार्यक्रम के अनुसार कोर्स की सीमा को बदलने पर यह समयावधि कम अथवा अधिक हो सकती है।

ट्रिपल सी की फीस कितनी है?

  • सभी अभ्यर्थियों के मन में यह प्रश्न होगा कि ट्रिपल सी की फीस कितनी है? तो आपको सीसीसी कोर्स में NIELIT के केंद्र में जाकर 590 रुपए शुल्क देकर प्रवेश लेना होगा।
  • या फिर आप NIELIT की वेबसाइट पर जाकर कोर्स की परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है और 590 परीक्षा शुल्क देने के बाद स्वाध्ययन के बाद ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी।
  • आपको अपने परीक्षा आवेदन फॉर्म में यह दर्ज करना है कि आप किस शहर में और किस माह में परीक्षा देने की इच्छा रखते है।
  • आपकी परीक्षा होने के समय पर आपको विभाग की ओर से ईमेल आईडी पर एक अधिसूचना भी प्राप्त होगी। इसमें आपको परीक्षा केंद्र, एडमिट कार्ड एवं परीक्षा के समय के विवरण प्राप्त होंगे।
  • परीक्षा के आवेदन पत्र की फीस को डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, NEFT, RTGS, CSC-SPV आदि से दे सकते है।
CCC कोर्स में परीक्षा प्रारूप

सीसीसी कोर्स की परीक्षा को कंप्यूटर आधारित रखा गया है जो कि ऑनलाइन करवाया जाता है। परीक्षा में आपने बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने है। हर एक सही उत्तर पर आपको 1 अंक प्रदान होगा। यह परीक्षा कुल 90 मिनट (डेढ़ घंटा) समय की रहेगी। इस परीक्षा में किसी प्रकार की नकारात्मक अंक प्रणाली का प्रावधान नहीं रखा गया है। परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा अर्जित किये गए अंकों के अनुसार उन्हें ‘ग्रेड प्रमाण-पत्र’ प्रदान किये जाते है।

परीक्षा में अंकों के अनुसार ग्रेड

  • 50 से कम अंक – अनुत्तीर्ण (Fail)
  • 50 से 54 – डी
  • 55 से 64 – सी
  • 65 से 74 – बी
  • 75 से 84 – ए
  • 85 से अधिक – एस

परीक्षा तिथियों के विवरण

परीक्षाफॉर्म जमा करने एवं भुगतान करने की अवधिपरीक्षा की तारीख
जनवरीनवम्बर में 01 से 30 तारीख मेंनवंबर महीने का पहला शनिवार
फ़रवरीदिसम्बर में 01 से 31 तारीख मेंफ़रवरी महीने का पहला शनिवार
मार्चजनवरी में 01 से 31 तारीख मेंमार्च महीने का पहला शनिवार
अप्रैलफरवरी में 01 से 28 तारीख मेंअप्रैल महीने का पहला शनिवार
मईमार्च में 01 से 31 तारीख मेंमई महीने का पहला शनिवार
जूनअप्रैल में 01 से 30 तारीख मेंजून महीने का पहला शनिवार
जुलाईमई में 01 से 31 तारीख मेंजुलाई महीने का पहला शनिवार
अगस्तजून में 01 से 30 तारीख मेंअगस्त महीने का पहला शनिवार
सितम्बरजुलाई में 01 से 31 तारीख मेंसितम्बर महीने का पहला शनिवार
अक्टूबरअगस्त में 01 से 31 तारीख मेंअक्तूबर महीने का पहला शनिवार
नवंबरसितम्बर में 01 से 30 तारीख मेंनवंबर महीने का पहला शनिवार
दिसम्बरअक्तूबर में 01 से 31 तारीख मेंदिसम्बर महीने का पहला शनिवार

यह भी पढ़ें :- 12th के बाद क्या करें

सीसीसी कोर्स की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

जो भी उम्मीदवार सीसीसी कोर्स में प्रवेश लेने की इच्छा रखते है उनको एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। कोर्स के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने की जानकारी निम्न प्रकार से होगी –

  • सबसे पहले आपने विभाग के आधिकारिक पोर्टल student.nielit.gov.in को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज में नीचे दाई ओर आपने “Apply Online” विकल्प को चुनना है। choosing apply online option
  • आपको एक नया वेब पेज मिलेगा इसमें कोर्स के विभिन्न विकल्प होंगे।
  • इनमें से आपने ‘IT Literacy Programme’ सेक्शन के अंतर्गत “Course on Computer Concepts (CCC)” विकल्प को चुनना है।
    choosing ccc course option
  • नए वेब पेज में आपने डिक्लेरेशन को टिक करके “I Agreed and Proceed” बटन को दबाना है। choosing i agree option
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर “CCC Examination Application Form” प्रदर्शित होगा।filling exam form
  • सीसीसी आवेदन फॉर्म में मांगी जाने वाले सभी विवरणों जैसे – पंजीकरण विवरण, आवेदन पर्सनल विवरण, पता, योग्यता, परीक्षा विवरण इत्यादि को दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपने आवेदन में माँगे जाने वाले प्रमाण-पत्रों जैसे पासपोर्ट आकार फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है।uploading documents
  • अब आपने फॉर्म में कैप्चा कोड पर दर्ज करने के बाद डिक्लरेशन को टिक करके “Submit” बटन दबाना है।

सीसीसी कोर्स एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  • सीसीसी के प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपने इसके आधिकारिक पोर्टल student.nielit.gov.in को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज में आपको “Download Admit Card” के विकल्प को चुनना है।

CCC क्या है ? सीसीसी कोर्स की पूरी जानकारी CCC Full Form - फायदे व फीस कितनी है

  • इसके बाद आपको के वेब पेज मिल जाएगा।
  • इस पेज में आपको विभिन्न कोर्सो की सूची मिलेगी।
  • यहाँ आपने ‘IT Literacy Programme‘ सेक्शन के अंतर्गत “Course on Computer Concepts” विकल्प को चुनना है।
  • आपने सामने एक ‘वचन-पत्र’ प्रदर्शित होगा।

CCC क्या है ? सीसीसी कोर्स की पूरी जानकारी CCC Full Form - फायदे व फीस कितनी है

  • इसको पढ़ने के बाद डिक्लेरेशन फॉर्म को टिक कर देने के बाद आपने ‘agree’ बटन को दबाना है।
  • आपके सामने एडमिट कार्ड डाउनलोड फॉर्म प्रदर्शित होगा।
  • इस फॉर्म में मांगी जाने वाली डिटेल्स को दर्ज करने के बाद आपने “Submit” बटन दबाना है।
  • अब आपको CCC एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
  • इसको आपने सेव करके डाउनलोड करना है।

सीसीसी कोर्स के फायदे जाने

किसी भी उम्मीदवार को सीसीसी कोर्स के फायदे भी जानने काफी जरूरी हो जाते है जो कि इस प्रकार से है। कंप्यूटर की बेसिक जानकारी लेने के लिए ये सर्वोत्तम कोर्स है जो कि अभ्यर्थी को बहुत लाभ पहुँचता है। इस कोर्स को कर लेने के बाद अभ्यर्थी को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी मिल जाएगी जैसे पेंटिंग, इंटरनेट सर्फिंग माइक्रोसोफ्ट ऑफिस, कंप्यूटर हिस्ट्री देखना, ईमेल करना इत्यादि। सीसीसी कोर्स का प्रमाणपत्र किसी भी सरकारी एवं निजी नौकरी में आवेदन करने में काम आता है।

सीसीसी कोर्स से जुड़े प्रश्न

सीसीसी कोर्स की समयावधि कितनी होती है?

यह कोर्स कम से कम 80 घंटे का रहता है जिसमें 25 घंटे थ्योरी, 50 घण्टे प्रयोग एवं 50 घण्टे टूटोरियल को समय दिया जाता है।

सीसीसी कोर्स का परीक्षा शुल्क कितना है?

इस कोर्स का परीक्षा शुल्क 500 रुपए + सर्विस टैक्स (करीबन 590 रुपए) है।

CCC परीक्षा में पेपर्स की संख्या कितनी है?

सीसीसी कोर्स में पाठ्यक्रम पूर्ण करने के बाद इसमें सिर्फ एक ही परीक्षा देनी होगी।

सीसीसी प्रमाण-पत्र पाने के लिए न्यूनतम कितने अंको की जरुरत है?

प्रमाण-पत्र के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक की जरूरत है।

सीसीसी परीक्षा में आवेदन की आयु सीमा कितनी है?

परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा को नहीं रखा गया है।

सीसीसी परीक्षा के कितने दिन बाद रिजल्ट जारी होता है?

परीक्षा होने के 15 दिन समय में ही रिजल्ट आ जाता है।

Leave a Comment

Join Telegram