बीपीएल सूची 2023: Download New BPL List, बीपीएल सूची में नाम देखें

देश में कमजोर आय वर्ग नागरिकों को सरकार से सब्सिडी दर पर राशन मिलता है। इसके लिए नागरिकों को राशन कार्ड का आवेदन करना है। राशन कार्ड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से नागरिकों को जारी होता हैं। श्रेणी वार जारी राशन कार्ड से नागरिक को राशन मिलेगा साथ ही सरकारी दस्तावेजों बनवाने में काम आएगा।

राशन कार्ड आवेदकों की सूची को ऑनलाइन देखने की सुविधा भी राज्यवार पोर्टल पर मिलती है। इस लेख में आपको बीपीएल राशन कार्ड के आवेदकों की नई बीपीएल सूची 2023 में नाम देखने की प्रक्रिया साझा करेंगे, जिससे आप दिए गए लिंक से New BPL List में अपना नाम चेक कर सकेंगे।

New BPL List Download - बीपीएल सूची 2023
New BPL List Download

बीपीएल सूची 2023 डाउनलोड

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों ऑनलाइन बीपीएल राशन कार्ड आवेदक राज्यवार लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे। सरकार ने लिस्ट को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया है जिसे उम्मीदवार घर बैठे ही अपने मोबाइल पर आसानी से चेक कर सकते है।

बीपीएल राशन कार्ड सूची को वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लोगों की आय और परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर सरकार तैयार करती है।

बीपीएल सूची 2023

आर्टिकल का नाम बीपीएल सूची 2023 डाउनलोड
आरम्भ किए गए भारत सरकार द्वारा
लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थी देश के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट http://mnregaweb2.nic.in

बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट का उद्देश्य

सरकार नागरिकों को घर बैठे ही ऑनलाइन लाभार्थी लिस्ट में नाम देखने की सुविधा मिलेगी। ख़राब आर्थिक स्थिति वाले नागरिक राशन कार्ड आवेदन करते हैं और कार्ड बनने तक कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। ऐसे समय व पैसे दोनों की ही बर्बादी होती है।

इस समस्या की वजह से सरकार ने ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट को जारी करती है। इससे लाभार्थियों की सारी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होगी अब कोई भी पात्र नागरिक योजना से वंचित नहीं रहेगा। बीपीएल श्रेणी के नागरिक कम दरों पर सिलेण्डर पाने के लिए उज्ज्वला स्कीम का लाभ ले सकते है।

BPL राशन कार्ड लिस्ट के लाभ एवं विशेषताएँ

  • देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को बीपीएल राशन कार्ड मिलता है।
  • नागरिकों की सुविधा के लिए बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन जारी करते है।
  • ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट को नागरिक घर बैठे ही देख व डाउनलोड कर सकेंगे।
  • बीपीएल लाभार्थी लिस्ट ऑनलाइन होने से नागरिकों को बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे उनके समय की बचत हो सकेगी।
  • जिन भी नागरिकों का नाम बीपीएल सूची 2023 में होगा उन्हें बीपीएल राशन कार्ड जारी होंगे।
  • कार्ड धारक नागरिकों को प्रतिमाह राशन की सब्सिडी दरों पर खाद्य वस्तुएँ जैसे गेहूँ, चावल, दाल, चीनी और तेल आदि मिलेगा।
  • केंद्र व राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं व सुविधाओं का लाभ बीपीएल कार्ड धारकों को प्राप्त हो सकेगा।
  • नागरिक अपने राशन कार्ड का उपयोग किसी भी सरकारी दस्तावेज को बनवाने, स्कूल व कॉलेज में एडमिशन व सरकारी नौकरी में विशेष छूट पाने में कर सकेंगे।
  • राशन कार्ड से बैंक ऋण लेने पर ब्याज में छूट का लाभ मिलेगा।
  • नागरिक मोबाइल ऐप से भी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे।

नई बीपीएल लिस्ट 2023 में नाम देखना

  1. आवेदक सबसे पहले मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  2. यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपके राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक या पंचायत का चयन करके “सबमिट” के बटन पर क्लिक करना होगा। BPL-ration-card-list
  3. जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर बीपीएल लाभार्थी लिस्ट खुलकर आ जाएगी। BPL-list-2022-check
  4. यह आपको लिस्ट में अपना नाम, लिंग, आयु, श्रेणी, पिता का नाम, कुल सदस्य, वंचित कोड आदि जानकारी मिलेगी।
  5. आप लिस्ट को डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी लें सकेंगे।

मोबाइल ऐप पर बीपीएल लिस्ट चेक करना

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • अब आपको सर्च बॉक्स में “बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट” टाइप करके “सर्च” विकल्प क्लिक करें।
  • यहाँ आपको “Install” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप मोबाइल एप को ओपन कर चेक लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में आपको पूछी गई जानकारी जैसे आपका राज्य, जिला आदि भरकर आप “सबमिट” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर बीपीएल लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे।

SECC 2011 डाटा के अनुसार लिस्ट में नाम देखना

  • सबसे पहले आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट http://mnregaweb2.nic.in पर जाएँ।
  • यहाँ आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत आदि का चयन करके “Proceed” पर क्लिक करना होगा।
  • प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने “बीपीएल लाभार्थी लिस्ट” खुलकर आ जाएगी।
  • यहाँ आपको बीपीएल कार्ड धारकों की सूची मिलेगी, आप जॉब कार्ड पर क्लिक करके सभी जानकारी लें सकेंगे।

राज्यवार नई बीपीएल सूची वेबसाइट लिंक

राज्यों के नाम (Name of States)कुल परिवार (Total Households)आधिकारिक वेबसाइट
आंध्र प्रदेश 1,22,70,164यहाँ क्लिक करें
अरुणाचल प्रदेश 2,60,217यहाँ क्लिक करें
असम64,27,614यहाँ क्लिक करें
बिहार 2,00,74,242यहाँ क्लिक करें
छत्तीसगढ़ 57,14,798यहाँ क्लिक करें
गोवा 3,02,950यहाँ क्लिक करें
गुजरात 1,16,29,409यहाँ क्लिक करें
हरियाणा 46,30,959यहाँ क्लिक करें
हिमाचल प्रदेश 14,27,365यहाँ क्लिक करें
जम्मू कश्मीर 20,94,081यहाँ क्लिक करें
झारखंड 60,41,931यहाँ क्लिक करें
कर्नाटक 1,31,39,063यहाँ क्लिक करें
केरल 76,98,556यहाँ क्लिक करें
मध्य प्रदेश 1,47,23,864यहाँ क्लिक करें
महाराष्ट्र 2,29,62,600यहाँ क्लिक करें
मणिपुर 5,78,939यहाँ क्लिक करें
मेघालय 5,54,131यहाँ क्लिक करें
मिजोरम 2,26.147यहाँ क्लिक करें
नागालेंड 3,79,164यहाँ क्लिक करें
ओड़िशा 99,42,101यहाँ क्लिक करें
पंजाब 50,32,199यहाँ क्लिक करें
राजस्थान 1,31,36,591यहाँ क्लिक करें
सिक्किम 1,20,014यहाँ क्लिक करें
तमिलनाडु 1,75,21,956यहाँ क्लिक करें
त्रिपुरा 8,75,621यहाँ क्लिक करें
उत्तराखंड 19,68,773यहाँ क्लिक करें
उत्तर प्रदेश 3,24,75,784यहाँ क्लिक करें
पश्चिम बंगाल 2,03,67,144यहाँ क्लिक करें
केंद्र शासित प्रदेश बीपीएल सूची
(UT BPL List)
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 92,717यहाँ क्लिक करें
चंडीगढ़ 2,14,233यहाँ क्लिक करें
दादर और नागर हवेली 66,571यहाँ क्लिक करें
दमन और दीव 44,968यहाँ क्लिक करें
दिल्ली 33,91313यहाँ क्लिक करें
लक्षवद्वीप 10.929यहाँ क्लिक करें
पुडुचेर्री 2,79,857यहाँ क्लिक करें

बी.पी.एल राशन कार्ड लिस्ट 2023 से जुड़े प्रश्न/उत्तर

बीपीएल राशन कार्ड सूची 2023 देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

बीपीएल राशन कार्ड सूची 2023 देखने के लिए राज्यवार ऑफिसियल वेबसाइट देखेंगे जिनका लिंक ऊपर लेख के माध्यम से प्रदान कर दिया गया है।

बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट किस आधार पर तैयार की जाएगी ?

सरकार द्वारा बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट को नागरिकों के परिवार की आय और परिवार के सदस्यों के आधार पर तैयार किया जाता है।

किसी कारणवर्ष व्यक्ति का नाम लिस्ट में नहीं आता है तो क्या दोबारा आवेदन कर सकते हैं ?

जी हाँ, यदि किसी कारणवर्ष किसी व्यक्ति का नाम लिस्ट में नहीं आता है, तो भी वह राशन कार्ड के लिए दोबारा आवेदन कर सकेंगे।

बीपीएल लिस्ट 2023 चेकिंग के लिए मोबाइल ऐप क्या है ?

जी हाँ, बीपीएल लिस्ट 2023 को चेक करने के लिए सरकार द्वारा BPL Mobile App जारी किया गया है, जिसे आवेदक गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram