मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना रजिस्ट्रेशन 2023: ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता

हम सभी देख रहे हैं कि समय के साथ सरकारी कार्यप्रणाली को सरकार द्वारा अधिक से अधिक डिजिटल करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ हमारे नागरिकों को आसानी से सुविधा सुनिश्चित करना हैं। इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री ने राज्य में 29 अप्रैल 2022 को मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना का आरम्भ किया हैं। Mukhyamantri Digital Health Yojana के अंतर्गत प्रदेश के नागरिको को डिजिटल तकनीक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएँ पहुंचाई जायगी। इसी दिनाँक में मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की एक बैठक का आयोजन करके स्वास्थ्य विभाग के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की थी। भविष्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किये जायगे।

राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य के नागरिको को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना तैयार करवाई हैं। जिसके अंतर्गत नागरिको का समय पर उपचार किया जायेगा और जन स्वास्थ्य से जुडी सभी जानकारियाँ एक ही मंच पर उपलब्ध होंगी। योजना के संचालन के बाद प्रत्येक नागरिक तक उपचार की सुविधा सुनिश्चित करने का प्रयास रहेगा। योजना से सामान्य जन के स्वास्थ्य स्तर में सुधार आएगा और विभिन्न बिमारियों का सही और बेहतर इलाज़ हो सकेगा। यदि कोई भी व्यक्ति या परिवार बिहार राज्य से सम्बंधित हैं तो यह लेख उनको स्वास्थ्य सम्बन्धी योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान कर सकता हैं अतः लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना
mukhymantri digitle health yojna – मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

यह भी देखें ;- पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड

सीएम डिजिटल हेल्थ योजना के मुख्य बिंदु

राज्य के मुख्यमंत्री ने वर्तमान समय में ही एक कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया था जिसमे सरकार द्वारा डिजिटल हेल्थ योजना को आने वाले पांच वर्षों में चरणबद्ध तरीके से कार्यान्वित करने से सन्दर्भ में स्वास्थ्य विभाग को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं। अभी वर्तमान समय राज्य में स्वस्थ्य की अलग-अलग योजनाओं के लिए कई सॉफ्टवेयर हैं। सीएम हेल्थ योजना के अंतर्गत एक सॉफ्टवेयर को ही शामिल किया जायेगा जिससे जन सामान्य को उत्तम चिकित्सा उपचार मिल सके। योजना के लिए लगभग 300 करोड़ रुपए के बजट को स्वीकृत किया गया हैं। आरंभिक तौर में योजना के कार्यान्वन की अवधि पांच वर्ष निर्धारित की गयी हैं।

योजना का नाममुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना
योजना का क्रियान्वनबिहार राज्य सरकार
योजना का आरम्भ2023
लाभार्थीबिहार राज्य के नागरिक
योजना का कार्यडिजिटल माध्यम से स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना
आवदेन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटशीघ्र ही जारी हो जायगी

सीएम डिजिटल हेल्थ योजना का उद्देश्य

जैसे कि सरकार की अधिकतर योजनाएँ आम नागरिको को लाभान्वित करने के उद्देश्य से लायी जाती हैं। Mukhyamantri Digital Health Yojana के माध्यम से राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित नागरिको को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं डिजिटल माध्यम से देने की पहल की हैं। साथ ही लोगो को स्वास्थ्य से जुडी अन्य जानकारियाँ प्रदान करके स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा जागरूक बनाया किया जायेगा। भविष्य में योजना के माध्यम से नागरिको के स्वास्थ्य और जीवन स्तर में बहुत सुधार करने का प्रयास किया जायेगा।

डिजिटल हेल्थ योजना के लाभ

  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को आवेदन फॉर्म अवश्य भरना होगा।
  • सीएम डिजिटल हेल्थ योजना के द्वारा सभी बीमारों को सही समय पर उत्तम इलाज़ प्राप्त होगा।
  • सरकार द्वारा जन सामान्य को स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारियां भी बताई जाएगी।
  • विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं एक ही डिजिटल मंच पर उपलब्ध रहेगी।
  • एक ही मंच पर सुविधा होने से जनता को भटकाव से मुक्ति मिलेगी।
  • स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भविष्य में योजना के विषय में विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी होंगे।

सीएम डिजिटल योजना के लिए पात्रताएँ

  • आवदेक बिहार राज्य का निवासी हो
  • आवदेक के पास योजना के लिए सभी आवश्यक प्रमाण पत्र हो
  • अन्य राज्य के नागरिक योजना का हिस्सा नहीं बन सकते

योजना के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोज
  • ई-मेल आईडी आदि

मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना में आवेदन प्रक्रिया

वे सभी नागरिक जो डिजिटल हेल्थ योजना के लिए स्वयं को पात्र पाते हैं तो उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा। अभी सरकार ने योजना की घोषणा की हैं और इसको कार्यान्वित करने के लिए दिशा-निर्देशों को तैयार करके जारी किया हैं। शीघ्र ही योजना से सम्बंधित जानकारियों को सार्वजानिक रूप से बता दिया जायेगा। यदि कारण हैं कि आवेदन से सम्बंधित कोई विशेष जानकारी सामान्य जन के पास उपलब्ध नहीं हैं। परन्तु जल्द ही योजना के लाभार्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया और आवेदन करने का पता सार्वजानिक हो जायेगा।

डिजिटल हेल्थ योजना की विशेषताएँ

  • मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना की शुरुआत 29 अप्रैल 2022 को करी गयी हैं।
  • योजना का मुख्य कार्य सामान्य नागरिको को स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना हैं।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जायेगा।
  • स्वास्थ्य से सम्बंधित सभी सुविधाएँ एक ही मंच पर उपलब्ध रहेगी, लोगों को विभिन्न कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
  • राज्य में स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित सभी नागरिको तक योजना को पहुँचाना हैं।
  • लोगों के ख़राब स्वास्थ्य को लेकर योजना को शुरू किया गया हैं परन्तु अब किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नहीं होना पड़ेगा।
  • योजना के लिए पात्र नागरिको को आत्म-निर्भर एवं सशक्त बनाना।
  • सीएम हेल्थ योजना के द्वारा राज्य का चिकित्सा क्षेत्र ज्यादा उन्नत और समृद्ध होगा।
  • योजना में सुलभता प्रदान करने के लिए एक ही सॉफ्टवेयर विकसित किया गया हैं।
  • सरकार की इच्छा योजना को अगले पांच वर्षो में चरणबद्ध तरीके के लागू करने की हैं।
  • बिहार सरकार का शुरू करने का निर्णय बहुत ही प्रशंसनीय हैं क्योकि योजना के द्वारा राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र को और अधिक सुविकसित और सदृढ़ किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना में प्रश्न

मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना को कब शुरू किया गया था?

यह योजना बिहार सरकार ने 29 अप्रैल 2022 के दिन मंत्रिमण्डल की मीटिंग के बाद शुरू की गई है।

मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना का लाभ सिर्फ बिहार की जनता को मिलेगा?

हाँ, इन योजना में सिर्फ बिहार के निवासी ही लाभार्थी होंगे।

Leave a Comment

Join Telegram