उत्तर भारत के पर्वतीय राज्य हिमाचल की सरकार ने अपने राज्य के BPL परिवार की बेटियों को लाभ देने के लिए इस बेटी है अनमोल योजना को शुरू किया है। इस स्कीम के अंतर्गत प्रदेश सरकार राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में बेटियों के जन्म पर 10,000 रुपए की स्कॉलरशिप की राशि प्रदान करेगी। सरकार यह धनराशि परिवार के बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस के खाते में जमा करने वाली है। इसके साथ ही सरकार लाभार्थी कन्या की पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई में 300 रुपए से 1,200 रुपए तक विद्यालय की ड्रेस के लिए भी पैसे देगी। इससे आगे ग्रेजुएशन की शिक्षा के लिए लाभार्थी कन्या को 5,000 रुपयों की लाभराशि भी मिलेगी।

बेटी है अनमोल योजना
हिमाचल प्रदेश की सरकार अपने यहाँ निवास करने वाले बीपीएल परिवार की बेटियों को शिक्षा में मदद एवं प्रोत्साहन देने के लिए बेटी है अनमोल योजना को शुरू किया है। यह स्कीम प्रदेश के वंचित परिवार की बेटियों को पहली कक्षा से लेकर स्नातक स्तर तक की शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कालरशिप प्रदान करेगी। यह स्कीम हिमाचल राज्य के पिछले नागरिको के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होने वाली है।
Beti Hai Anmol Yojana Details
योजना का नाम | बेटी है अनमोल योजना 2023 |
सम्बंधित विभाग | हिमाचल ऑनलाइन सेवा |
उद्देश्य | बालिकाओं को आर्थिक मदद देना |
लाभार्थी | प्रदेश के BPL परिवार |
श्रेणी | सरकारी योजना |
माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक पोर्टल | http://edistrict.hp.gov.in |
बेटी है अनमोल योजना के उद्देश्य
सरकार ने हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना को प्रदेश में राजकीय महिला साक्षरता की दर में वृद्धि करने और बालिकाओं को पढ़ाई में रूचि लाने के लिए शुरू किया है। अभी तक गरीब परिवार की लड़कियाँ उनको लेकर नकरात्मक नजरिये के कारण शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती थी। इस प्रकार से शिक्षा के बिना उनका जीवन में उन्नति करना भी बाधित हो जाता था। इसी बड़ी परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इस स्कीम को लाने का निर्णय किया है। बेटियों की प्रगति करने वाली इस योजना में प्रदेश की 9,81,933 बेटियाँ लाभार्थी बनेगी। स्कॉलरशिप पाने वाली लाभार्थी बेटी अपनी शिक्षा के लिए किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहेगी।
बेटी है अनमोल योजना के लाभ एवं विशेषताएँ
- हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना उन सभी बेटियों को लाभ देगी जिनका जन्म 5 जुलाई 2010 के बाद हुआ है।
- एक ही लाभार्थी परिवार की 2 बेटियों को भी योजना का लाभ मिल सकेगा।
- सरकार की ओर से लाभार्थी परिवार को बेटी के जन्म पर 10,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
- इसके अतिरिक्त Beti Hai Anmol Yojana की लाभार्थी बालिकाओं को पहली क्लास से बारहवीं तक की शिक्षा के लिए किताबो एवं ड्रेस को लेने में 300 से 1200 रुपयों तक की सहायता राशि भी मिलेगी।
- इसके बाद सरकार स्कूली शिक्षा होने के बाद आगे की शिक्षा यानी ग्रेजुएशन के लिए भी 5,000 रुपए की मदद राशि देगी।
- हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना प्रदेश की गरीब बेटियों को उच्च शिक्षा तक पहुँचाने एवं प्राप्त करने में आर्थिक मदद देगी।
- योजना के सही प्रकार से जारी होने के लिए सरकार ने 32.81 करोड़ रुपए की राशि का बजट आवंटित किया है।
- प्रदेश सरकार की इस लाभकारी स्कीम का फायदा करीबन 9,81,933 बेटियों को मिलने वाला है।
- इस स्कीम के आने के बाद प्रदेश की बेटियाँ शिक्षा से वंचित नहीं रह पायेगी।
बेटी है अनमोल योजना में जरुरी प्रमाणपत्र
- उम्मीदवार का आधार कार्ड
- बैंक खाता विवरण (बैंक खाता आधार से जुड़ा हो)
- आय का प्रमाणपत्र
- बीपीएल कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
बेटी है अनमोल योजना की पात्रताएँ
Beti Hai Anmol Yojana में लाभार्थी बनने के लिए सरकार ने कुछ पात्रताओं को पूर्ण करना अनिवार्य होगा। योजना में लाभार्थी बनने के लिए पात्रताएँ निम्न है –
- आवेदक हिमाचल राज्य का स्थाई निवासी हो।
- वह परिवार प्रदेश का BPL परिवार हो (गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले)
- ये सभी पात्रताएँ पूर्ण करने वाले परिवार ही योजना में आवेदन कर सकेंगे।
बेटी है अनमोल योजना की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपने अपने वेब ब्राउज़र में ‘हिमाचल ई डिस्ट्रिक्ट’ की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.hp.gov.in// को ओपन करना है।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर थोड़ा नीचे की ओर आपने “बेटी है अनमोल योजना” विकल्प को चुनना है।
- योजना से सम्बंधित एक नया वेब पेज प्राप्त होगा जिसमे आपने “Sign Up” विकल्प को चुनना है।
- इस विकल्प को चुनने पर आपको स्क्रीन पर योजना का “आवेदन फॉर्म” प्राप्त होगा।
- आपने आवेदन फॉर्म में मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को सावधानी से दर्ज़ करना है।
- अपने से जुड़े सभी विवरण दर्ज़ करने के बाद आपने “Register” बटन को दबाना है।
- अब आपको स्क्रीन पर एक “Login form” प्राप्त होगा।
- इस फॉर्म में आपने आवेदन फॉर्म में मांगी जाने वाले विवरण जैसे यूजर नेम, यूजर प्रकार, पासवर्ड एवं सुरक्षा कोड को देना है।
- ये सभी विवरण देने के बाद आपने “Submit” बटन दबाना है।
बेटी है अनमोल योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- रजिस्ट्रेशन के लिए “Submit” बटन दबाने के बाद आपको अनमोल योजना का आवेदन फॉर्म मिलेगा।
- आपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी जा रही डिटेल्स को सही प्रकार से देना है।
- अब आपने जरुरी प्रमाण-पत्रों की स्कैन कॉपी को अपलोड करना है।
- ये दोनों काम करने के बाद आपने “Submit” बटन दबा देना है।
- इस प्रकार से आपकी बेटी है अनमोल योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
बेटी है अनमोल योजना की ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
योजना के अंतर्गत सभी योग्यता एवं प्रमाण पत्र रखने के बाद भी ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ परिवारों की मदद के लिए सरकार ने ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया भी रखी है –
- सबसे पहले आपने हिमाचल बेटी है अनमोल योजना के आवेदन पत्र को डाउनलोड करना है।
- इसके बाद आपने इस आवेदन पत्र का प्रिंट करवा लेना है।
- प्रिंटेड आवेदन फॉर्म में आपने पूछी गयी सभी डिटेल्स को सही प्रकार से दर्ज़ करना है।
- ये सभी कुछ कर लेने के बाद आपने जरुरी प्रमाणपत्रों को संलग्न कर देना है।
- इस प्रकार से तैयार किये आवेदन पत्र को अपने अपने समीप के लोक मित्र केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र अथवा CDPO कार्यालय में जमा करके आना है।
- अब आपका आवेदन फॉर्म जिला कार्यालय अधिकारी की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
- सभी प्रमाण-पत्रों एवं आवेदन के विवरणों के सत्यापन के बाद आपको स्कीम का लाभार्थी बना देंगे।

यह भी पढ़ें :- हिमाचल प्रदेश बुढ़ापा पेंशन योजना
1 परिवार की 2 बेटियाँ लाभार्थी होंगी
योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार अपनी बेटियों को सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सरकार की अन्य महिला योजना की भांति ही इस योजना में एक ही परिवार की 2 बेटियाँ लाभार्थी होंगी। इसका अर्हत यह हुआ कि एक परिवार में 2 बेटियों के जन्म पर योजना के तहत पंजीकरण होने पर समान रूप से दोनों को लाभ मिल सकेंगे।
प्रदेश की 1.03 लाख बेटियाँ लाभार्थी बनेगी
योजना से जुड़े अधिकारियो से जानकारी प्राप्त हुई है कि 1 जनवरी 2018 से 30 जून 2021 तक की समयसीमा में इस सरकारी स्कीम से प्रदेश के वंचित परिवार की 1.03 लाख बेटियाँ लाभान्वित हो चुकी है। सरकार का इस स्कीम को कार्यान्वित करने का एक मुख्य उद्देश्य प्रदेश में कन्याओं के लिंग अनुपात को भी सही करना है। इस प्रकार की स्कीम से भविष्य में प्रदेश की लड़कियाँ आत्मनिर्भर एवं अधिक आजाद बन सकेगी। योजना की सभी लाभार्थी लड़कियों को 12,000 रुपए की धनराशि सीधे पोस्ट ऑफिस में प्राप्त होगी।
बेटी है अनमोल योजना से जुड़े प्रश्न
बेटी है अनमोल योजना क्या है?
हिमाचल सरकार ने प्रदेश के बीपीएल परिवार की बेटियों की शिक्षा में सहायता करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की है। स्कीम के लाभार्थी बेटी को पहली क्लास से ग्रेजुएशन तक पैसो की मदद मिलेगी।
बेटी है अनमोल योजना का लाभ किसे मिलेगा?
स्कीम के नाम से ही ज्ञात होता है कि ये स्कीम लड़कियों के लिए है किन्तु ध्यान रखने वाली बात है कि योजना में सिर्फ BPL परिवार की बेटियाँ ही लाभान्वित होंगी।
बेटी है अनमोल योजना में क्या क्या लाभ मिल रहे है?
सबसे पहले तो लाभार्थी परिवार की बेटी के जन्म पर ही सरकार 10,000 रुपए की मदद बैंक खाते में जमा करेगी। इसके बाद पहली कक्षा से बाहरवीं तक प्रत्येक वर्ष शिक्षा की जरूरतों के लिए 300 से 1,200 रुपए की मदद भी मिलती रहेगी।
बेटी है अनमोल योजना में किनता शुल्क देना है?
प्रदेश सरकार की इस योजना में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है। सभी आवेदक के लिए सरकार ने योजना के पोर्टल यह जानकारी स्पष्ट दी है।
बेटी है अनमोल योजना में हेल्पलाइन नंबर
किसी भी आवेदक को स्कीम के अंतर्गत कोई परेशानी आने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना होगा। आप फ़ोन अथवा ईमेल के माध्यम से अपनी बात को सम्बंधित अधिकारी तक पहुँचा सकते है। योजना के संपर्क सूत्र निम्न है –
- दूरभाष नंबर – 18001808076
- ईमेल आईडी – helpdesk.edistrict.itl@gmail.com