बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना | bebe nanki laadli beti kalyan scheme apply online

पंजाब सरकार ने राज्य में घटते जा रहे महिला अनुपात को सही करने के उद्देश्य से बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना को शुरू किया है। पंजाब राज्य में पिछले कुछ दशकों में तकनीक के विस्तार होने के बाद से ही कन्या भ्रूण हत्या हो रही है। इस वजह से समाज पर काफी बुरा प्रभाव भी पड़ रहा है। यह स्कीम प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम करेगी और सम्बंधित परिवारों को समय से पैसो की मदद भी पहुंचाएगी। इस मदद से परिवार पर उनकी बेटियाँ बोझ जैसी नहीं रहेगी।

योजना को साल 2011 में प्रदेश के लिंगानुपात में सुधार के उपायों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है। इस लेख में आपको पंजाब सरकार की बेटियों को सामाजिक उन्नति देने वाली स्कीम के लाभ, जरुरी पात्रताएं एवं प्रमाण-पत्र एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है।

Bebe Nanki Ladli Beti Welfare Scheme बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना
Bebe Nanki Ladli Beti Welfare Scheme

Table of Contents

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना

पंजाब सरकार में जिलाधीश अपनी रियात ने जानकारी दी है कि बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना से होशियारपुर जिले की 2,756 कन्याओ को लाभान्वित किया गया है। उनके मुताबिक प्रदेश में नीले कार्ड धारक सभी परिवारो की 2 बेटियों को स्कीम का लाभ मिल रहा है। योजना में लाभार्थी बेटी को 18 वर्ष के उम्र में 61,000 रुपए की राशि का लाभ भी मिलता है। प्रदेश सरकार की बेटियो को आर्थिक मदद देने वाली इस योजना में आटा दाल योजना के लाभार्थी परिवार आवेदन कर सकेंगे। इस प्रकार से प्रदेश सरकार ने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के पालन के लिए आर्थिक मददद करने का निर्णय ले लिया है।

Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Scheme

योजना का नामबेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना
सम्बंधित विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब
उद्देश्यकन्या को शिक्षा की आर्थिक मदद देना
लाभार्थीपंजाब की बेटियाँ
लाभकन्या शिक्षा में वित्तीय मदद देना
माध्यमऑफलाइन
आधिकारिक पोर्टलhttps://sswcd.punjab.gov.in/en/bebe-nanki-laadli-beti-kalyan-scheme

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के उद्देश्य

हमारे समाज में महिला लिंगानुपात एक चिंताजनक मामला है चूँकि ज्यादातर समय में लड़कियों की संख्या लड़को के अनुपात में कम ही रहती है। एक लड़की के पैदा होने पर लोग चिंतित होते देखे जाते है। इस सभी बातों की मुख्य वजह शिक्षा में कमी एवं महिला को विकास के कम अवसर मिलना है। महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या, कम आयु में शादी, मानव तस्करी एवं हिंसा इत्यादि की समस्या से जूझना पड़ता है।

केंद्र एवं राज्य सरकार महिलाओं की उन्नति के लिए बहुत सी योजनाएँ लाती रहती है। इस क्रम में पंजाब सरकार ने भी लाड़ली बेटी कल्याण योजना शुरू कर दी है। अब बेटी के जन्म पर परिवार को सरकार की ओर से धनराशि प्रदान की जाएगी। इसके बाद समय समय पर सरकार पढ़ाई के लिए भी आर्थिक मदद देती रहेगी जोकि कन्या के कक्षा 12 उत्तीर्ण करने तक मिलेगी।

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के मुख्य बिंदु

  • Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Scheme प्रदेश सरकार ने साल 2011 में प्रदेश के लिंगानुपात को सही करने के लिए शुरू की है।
  • ये स्कीम प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम एवं उनको अच्छी शिक्षा प्रदान करने का बड़ा प्रयास करेगी।
  • स्कीम के लाभार्थी परिवार को समय-समय पर आर्थिक मदद मिलेगी जिससे वे अपनी बेटी को बोझ न समझे।
  • Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Scheme का फायदा राज्य में 1.1.2011 के बाद जन्मने वाले बेटियो को मिल सकेगा।
  • प्रदेश में 30,000 रूपये से कम सलाना आय पाने वाले बेटी के परिवार इस स्कीम के लाभार्थी हो सकेंगे।
  • बेबे नानकी लाड़ली बेटी कल्याण स्कीम के अंतर्गत प्रदेश के 26,000 से ज्यादा लाभार्थी सम्मिलित होंगे।
  • जुड़वा बहिनो का जन्म होने पर भी लाभराशि तत्काल प्रभावी होगी।
  • परिवार में बेटों की संख्या पर ध्यान न देते हुए कन्याओं को योजना का लाभ मिलेगा।
  • पंजाब बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना बिना वर्ग, समुदाय एवं धर्म पर ध्यान दिए लाभ पहुँचाने का काम करेगी।

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण में पात्रताएँ

  • पंजाब के निवासी मातापिता की बेटी को ही स्कीम का लाभ मिलेगा।
  • उम्मीदवार कन्या का जन्म 1.1.2011 के बाद ही हुआ हो।
  • 1.1.2011 के बाद से बहुत सी बेटियाँ ऐसी है जोकि प्रदेश के अनाथालयों एवं बाल घरो में रह रही है।
  • कन्या के परिवार की सलाना आय 30,000 रुपए से अधिक ना हो।
  • इस परिवार को ‘आटा दाल स्कीम’ के अंतर्गत लाभ मिल रहा हो।

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण में प्रमाणपत्र

  • कन्या के अभिभावक का पता प्रमाणपत्र
  • कन्या के अभिभावक का आधार कार्ड
  • कन्या का जन्म प्रमाण पत्र
  • परिवार की सलाना आय का प्रमाणपत्र
  • नीला कार्ड
  • बैंक खाते के डिटेल्स।

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले उम्मीदवार को अपने क्षेत्र के जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) के ऑफिस में जाना है।
  • Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Scheme का आवेदन फॉर्म आपको DPO ऑफिस से ही मिलेगा।
  • अपने इस आवेदन पत्र को सही प्रकार से भरना है।
  • आवेदन पत्र के साथ सभी जरुरी प्रमाणपत्र संलग्न कर दें।
  • जमा किये आवेदन पत्र को सम्बंधित प्राधिकारी सत्यापित करेंगे।
  • आवेदन एवं प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद आवेदक को योजना का लाभार्थी बना दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें :- पंजाब दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना की विशेषताएँ

  • बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के लिए सरकार ने लाभार्थी के लिए 53.75 करोड़ से ज्यादा रुपयों का ट्रांसफर किया है।
  • तय समय पर स्कीम का लाभ लेने के लिए कन्या को कम से कम कक्षा 12 तक की पढ़ाई करना अनिवार्य होगा।
  • यह स्कीम 1.1.2011 की तारीख से पहले जन्म लेने वाली कन्याओं को लाभार्थी नहीं बनाएगी।
  • प्रदेश सरकार स्कीम के अंतर्गत 20,000 रुपए की धनराशि को हर कन्या के लिए LIC में कमा करवाने वाली है।
  • लाभार्थी कन्या के 18 वर्ष आयु का होने पर मातापिता/ अभिभावक को भविष्य में LIC के 61,000 रुपए मिलेंगे।

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के लाभ

क्रमांकलाभ का समयउम्रLIC द्वारा अभिभावक को मिलने वाली राशि
1नवजात कन्या के जन्म पर12:00 बजे रात्रि2100/- रुपए
23 वर्ष की आयु होने पर (पूर्ण टीकाकरण के बाद)3 वर्ष2100/- रुपए
3कक्षा -1 में प्रवेश होने पर6 वर्ष2100/- रुपए
4कक्षा -4 में प्रवेश होने पर14 वर्ष2100/- रुपए
518 वर्ष की आयु होने पर या बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर18 वर्ष31000/- रुपए
6दी जाने वाली छात्रवृति
(a)कक्षा एक से छठी कक्षा तक 100/- प्रति माह7200/- रुपए
(b)कक्षा-VI1 से बारहवीं कक्षा तक 200/- प्रति माह14400/- रुपए
कुल लाभ18 वर्ष की आयु में 61000/- रुपए

Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Scheme contact details.

योजना में सहायता के लिए सामाजिक सुरक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है –

  • बाल सहायता नंबर – 1098
  • महिला हेल्पलाइन – 1091

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना से जुड़े प्रश्न

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना क्या है?

पंजाब सरकार ने साल 2011 में राज्य की लिंगानुपात रिपोर्ट के अनुसार कम हो चुकी कन्या जन्म दर को सही करने और कन्याओं को परिवार पर बोझ ना समझने के लिए एक आर्थिक मदद देने वाली योजना को शुरू किया है।

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना में क्या लाभ मिल रहा है?

पंजाब सरकार बेटी के जन्म पर 20 हजार रुपए की राशि LIC में जमा करेंगी जोकि बेटी के 18 वर्ष के होने पर 61,000 रुपए कन्या के खाते में जमा होंगे। इसके साथ ही सरकार की ओर से कन्या की पूरी स्कूली शिक्षा में आर्थिक मदद मिलेगी।

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना का लाभ किसे मिलेगा?

पंजाब के ऐसे परिवार जिनकी सलाना आय 30 हजार रुपए से अधिक नहीं है और उनके घर 1.1.2011 के बाद कन्या का जन्म हुआ है तो वे स्कीम में आवेदन कर सकते है।

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना में कैसे आवेदन करें?

सरकार द्वारा योजना में तय की गयी योग्यता एवं प्रमाणपत्र रखने वाले परिवार अपने क्षेत्र के जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) के कार्यालय में जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है।

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना में एक परिवार की कितनी बेटियों को लाभ मिलेगा?

प्रदेश में नीला कार्ड धारक, 30 हजार से कम वार्षिक आय वाले एवं आटा दाल स्कीम लाभार्थी परिवारों की 2 बेटियों को इस योजना में लाभ मिल सकेगा।

Leave a Comment

Join Telegram