Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur – बागेश्वर धाम कैसे जाएँ पूरी जानकारी

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) या बागेश्वर बालाजी धाम मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में स्थित है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ नाम के गांव में स्थित बागेश्वर धाम हाल ही में चर्चा तथा जिज्ञासा का विषय बना हुआ है।

चर्चा का मुख्य कारण है बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री। जिन्हें उनके अनयुयायी और बागेश्वर बालाजी में आस्था रखने वाले बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) और बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) भी कहते है।

Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur – बागेश्वर धाम कैसे जाएँ पूरी जानकारी
Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur

Bageshwar Dham Sarkar के द्वारा धाम में लगाए जाने वाले दरबार के कारण धाम और अधिक चर्चा में आया है। बागेश्वर धाम में भगवान बाला जी का प्रसिद्घ मंदिर है। देश-विदेश से अनेक श्रद्वालु भगवान बाला जी के दर्शन करने और अपनी अर्जी लगाने के लिये प्रतिदिन बागेश्वर धाम में पहुंचते हैं। इस धाम में अर्जी लगाने से सभी समस्याओं के समाधान आसानी से होने का दावा किया जाता है। इसी कारण भगवान हनुमान को समर्पित बागेश्वर बालाजी मंदिर श्रद्वालुओं के बीच काफी लोकप्रिय होता जा रहा है।

छतरपुर (Chhatarpur) जिले के गढ़ गांव में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में देश के विभिन्न हिस्सों से सडक मार्ग, रेल मार्ग तथा हवाई मार्ग के माध्यम से पहुंचा जा सकता है और Bageshwar Dham तथा बागेश्वर धाम में ही लगने वाले बहुचर्चित दरबार (Bageshwar Dham Sarkar Darbar) के दर्शन किये जा सकते हैं।

इसे भी पढ़े : Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking

बागेश्वर धाम कैसे जाएँ

Bageshwar Dham Sarkar मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है। मध्य प्रदेश राज्य के भू-अभिलेखों में यह स्थान राज्य के छतरपुर जिले की राज नगर तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले गढ़ नाम के गांव में दर्ज है। बागेश्वर धाम में सडक मार्ग, रेल मार्ग तथा हवाई मार्ग के माध्यम से इस प्रकार पहुंचा जा सकता है-

  • रेल मार्ग सेBageshwar Dham से सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन छतरपुर (Chhatarpur) है, किन्तु छतरपुर रेलवे स्टेशन तक केवल सीमित ट्रेनें ही चलती हैं। तो यदि आप सीधे छतरपुर रेलवे स्टेशन तक जाना चाहते हैं तो पहले अपने नज़दीकी रेलवे स्टेशन से जानकारी ले लें कि उस स्टेशन से छतरपुर (Chhatarpur) के लिये डायरेक्ट ट्रेन चलती है या नहीं। उदाहरण के लिये – यदि आप दिल्ली से बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो दिल्ली रेलवे स्टेशन से छतरपुर के लिये डायरेक्ट ट्रेन अमृतसर-विशाखापत्तनम सुपर फास्ट एक्सप्रेस के माध्यम से जा सकते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से अधिकतर नियमित ट्रेनें भोपाल रेलवे स्टेशन तक जाती हैं। भोपाल देश के मुख्य-मुख्य स्थानों से रेल मार्ग से जुड़ा है। दिल्ली का उदाहरण लें तो हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तथा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन तथा निश्चित दिनों पर कई ट्रेनें नियमित रूप से भोपाल के लिये चलती हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन से छतरपुर के लिये जानी वाली ट्रेन के माध्यम से आप छतरपुर आसानी से पहुंच सकते हैं। ट्रेन का सफर खत्म करने के बाद आप छतरपुर (Chhatarpur) पहुंच जाते हैं। यहां से आपको सडक मार्ग के जरिये आगे जाना होगा। सडक मार्ग से जाने के लिये आप बस या प्राईवेट टैक्सी का विकल्प तलाश कर सकते हैं। छतरपुर से खजुराहो-पन्ना सडक मार्ग पर लगभग 33 किलोमीटर चलने के बाद गंज नामक एक छोटा सा क़स्बा पड़ता है। इस कस्बे से आपको लगभग 3 किलोमीटर अंदर गया नामक गांव के लिये प्रस्थान करना है। गया गांव में पहुंचते ही आप बागेश्वर धाम मंदिर (Bageshwar Dham Sarkar) के दर्शन कर सकते हैं।
  • सडक मार्ग से – सडक मार्ग से बस, प्राइवेट टैक्सी या फिर आप अपने व्यक्तिगत वाहन से भी बागेश्वर धाम जा सकते हैं। बस से धाम में जाने के लिये आप अपने नज़दीक बस स्टेशन से सम्पर्क करके यह जानकारी ले सकते हैं कि उस स्टेशन से सीधे छतरपुर के लिये कोई बस सेवा उपलब्ध है या नहीं। यदि दिल्ली का उदाहरण लें तो आप आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे, बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे तथा यमुना एक्सप्रेस वे से होते हुये छतरपुर (Chhatarpur) पहुंच सकते है। यदि आप अपने व्यक्तिगत वाहन से बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो जाने से पूर्व अपने वाहन के जरूरी दस्तावेजों की जांच कर लें तथा वाहन के पूरे दस्तावेज़ साथ लेकर चलें। यदि आपका वाहन ऑल इंडिया परमिट के लिये वैध नहीं है तो रास्ते में आपको टोल टैक्स भी चुकाना पड सकता है। इसलिये वाहन के सभी जरूरी दस्तावेज़ तैयार रखें। इस तरह से छतरपुर पंहुच जाने के बाद छतरपुर से खजुराहो-पन्ना सडक मार्ग पर लगभग 33 किलोमीटर चलने के बाद गंज नामक स्थान से आपको लगभग 3 किलोमीटर अंदर गढ़ गांव के लिये प्रस्थान करना है। गढ़ गांव में पहुंचते ही बागेश्वर धाम के दर्शन किये जा सकते हैं। आप चाहें तो गूगल मैप की सहायता से भी धाम की पते की मदद से छतरपुर और बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं।
  • हवाई मार्ग से- हवाई मार्ग से बागेश्वर धाम पहुचने के लिये आपको बागेश्वर धाम के सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट खजुराहो एयरपोर्ट के लिये फ्लाइट बुक करनी होगी। और खजुराहो एयरपोर्ट से आप बस या प्राईवेट टैक्सी के द्वारा पहले छतरपुर और फिर बागेश्वर धाम तक की यात्रा कर सकते हैं। यदि आप छोटे शहरों से आ रहे हैं तो सम्भव है कि आपको खजुराहो एयरपोर्ट के लिये डायरेक्ट फ्लाइट ना मिले। तो इसके लिये आपको पहले दिल्ली की फ्लाइट लेनी होगी और उसके बाद दिल्ली से खजुराहो के लिये आप डायरेक्ट फ्लाइट ले सकते हैं। आपके पास खजुराहो एयरपोर्ट के बाद दूसरे नज़दीकी एयरपोर्ट ग्वालियर एयरपोर्ट से जाने का विकल्प भी मौजूद है। आप अपने नज़दीकी एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिये फ्लाइट ले सकते हैं। इसके बाद ग्वालियर से खजुराहो के लिये फ्लाइट भी बुक कर सकते हैं। खजुराहो एयरपोर्ट से आगे की यात्रा आपको सडक मार्ग से करनी होगी।

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) क्या है?

बागेश्वर धाम भगवान बाला जी को समर्पित एक मंदिर है जो कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। इसे बागेश्वर बालाजी के नाम से भी जाना जाता है। यह स्थान यहां प्रत्येक मंगलवार को लगने वाले दरबार के कारण बहुत प्रसिद्घ है। छतरपुर ज़िला खजुराहो की विश्व धरोहर के कारण भी देश विदेश में जाना जाता है।

श्रद्वालु देश विदेश से भगवान बालाजी के दरबार में अर्जी लगाने के लिये बडी संख्या में बागेश्वर धाम पहुंचते हैं। धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिन्हें भक्त और उनके अनुयायी बागेश्वर धाम सरकार भी कहते हैं, भक्तों के द्वारा लगाई गयी इन अर्जियों को सुनते हैं और इनका समाधान करते हैं। मंदिर के पास ही शंकर जी की मूर्ति भी स्थापित है।

मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी है कि इस मंदिर का प्रथम जीर्णोद्वारा सन 1986 में किया गया था। और सन 2012 से धाम में नियमित रूप से दरबार लग रहा है। 2016 में भूमि पूजन होने के पश्चात यह मंदिर आज के अस्तित्व में विघमान है। बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिये हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ धाम में जुटती है।

मंगलवार और शनिवार को यह आंकड़ा लाखों तक पहुंच जाता है। धाम के पीठाधीश्वर बिना फरियादी से मिले उसकी समस्या एक कागज़ पर लिख देते हैं और उसे बुलाकर उसकी समस्या का समाधान भी बताते हैं। कथावाचक धीरेन्द्र कष्ण शास्त्री ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं।

उन्हें उनके अनुयायी और श्रद्वालु बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) भी कहते हैं। बागेश्वर धाम सरकार की कथाओं का प्रसारण टीवी तथा ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है। साथ ही लगने वाले दरबार का सीधा प्रसारण भी किया जाता है। धाम में आस्था रखने वाले श्रद्वालु दरबार में जाकर या घर बैठे भी अपनी अर्जी दरबार में लगा सकते हैं.

बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगायें?

बागेश्वर धाम अपने चमत्कारिक रहस्यों के लिये प्रसिद्घ है। धाम में आस्था रखने वाला हर श्रद्वालु एक न एक बार अवश्य बागेश्वर बालाजी के दर्शन व बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में अपनी अर्जी लगाना चाहता है। इसलिये धाम में प्रतिदिन हजारों से लाखों की संख्या में अपनी अर्जी लगाने के लिये भक्तों का तांता लगा हुआ होता है। अब क्योंकि इतनी तादाद में एक साथ सभी अर्जियां लगाना सम्भव नहीं है इसीलिये बागेश्वर धाम की सीमित के द्वार टोकन भक्तों को दिये जाते हैं।

बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के इच्छुक भक्तों और अनुयायियों के लिए टोकन समय – समय पर वितरित किए जाते हैं। टोकन वितरण का समय जानने के लिए आपको बागेश्वर धाम कमेटी से संपर्क करना होगा। कमेटी से संपर्क करने के लिए आप के लिए आप धाम की आधिकारिक वेबसाइट (bageshwardham.co.in) पर विजिट कर सकते हैं।

साथ ही समिति के मोबाइल नंबर 8982862921 / 8120592371 पर भी संपर्क कर सकते हैं इसके लिए एक तिथि निर्धारित की जाती है और तिथि से पहले बागेश्वर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को Bageshwar Dham की आधिकारिक वेबसाइट (bageshwardham.co.in) तथा आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिये सूचित किया जाता है कि इस तारीख को टोकन डाले जाएंगे।

इसके लिए धाम के परिसर में एक पेटी रखी होती है जिसमें श्रद्धालुओं को अपना नाम, पिता का नाम, अपने गांव, ज़िला, राज्य का नाम लिखना होता है और अपना मोबाइल नंबर लिख कर पेटी में डालना होता है। टोकन डालने के बाद जिस व्यक्ति का नंबर आता है उस व्यक्ति से बागेश्वर धाम कमेटी मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क करती है और उसे टोकन दे दिया जाता है। इस टोकन में आपको एक तारीख मिलती है औऱ उस दिन ही बागेश्वर बालाजी महाराज के दरबार में आपको उपस्थित होना होता है।

अधिक जानकारी के लिए आप धाम की आधिकारिक वेबसाइट (bageshwardham.co.in) पर विजिट कर सकते हैं। साथ ही समिति के मोबाइल नंबर 8982862921 / 8120592371 पर भी संपर्क कर सकते हैं। एक अन्य महत्वपूर्ण बात यह है कि बागेश्वर धाम के दरबार में अर्जी लगाने के लिये मिलने वाले टोकन को ऑनलाइन वितरित नहीं किया जाता है। टोकन के लिये आपको स्वयं ही धाम में जाना होगा। आप चाहें तो टोकन की बुकिंग के लिये अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को भी भेज सकते हैं।

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगायें?

अगर आप घर बैठे धाम में अर्जी लगाना चाहते हैं तो एक लाल कपडे में नारियल बाँधकर अपनी समस्या को सोचते हुये किसी स्वच्छ स्थान या फिर अपने घर के मंदिर में रख दें। और नियमित रूप से ॐ बागेश्वराय नमः के मंत्र का जाप करते रहें। यदि आपको लगातार दो दिन सपने में बालाजी वानर रूप में दिखायी दें तो समझें आपकी अर्जी स्वीकार हो गयी है।

बागेश्वर धाम कार्यालय से कैसे सम्पर्क करें?

बागेश्वर धाम कार्यालय से सम्पर्क करने के लिए बागेश्वर धाम की आधिकारिक वेबसाइट (bageshwardham.co.in) पर विजिट करें या बागेश्वर धाम समिति के मोबाइल हेल्प लाइन नंबर 8982862921 / 8120592371 पर संपर्क करें।

बागेश्वर धाम में दरबार कब लगता है?

 प्रत्येक मंगलवार तथा शनिवार को बागेश्वर धाम में दिव्य दरबार लगता है.

बागेश्वर सरकार कौन हैं ?

कथावाचक धीरेन्द्र कष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं। उन्हें उनके अनुयायी और श्रद्वालु बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) और बागेश्वर बाबा भी कहते हैं।

Bageshwar Dham Sarkar की कथा कैसे सुनें?

आप टीवी प्रसारण के माध्यम से Bageshwar Dham Sarkar की कथा सुन सकते हैं. संस्कार और आस्था टीवी चैनल पर कथा का सीधा प्रसारण किया जाता है। Bageshwar Dham के यूट्यूब चैनल तथा फेसबुक पेज पर जाकर भी आप कथा का आनंद ले सकते हैं.

बागेश्वर धाम क्यों प्रसिद्ध है?

बागेश्वर धाम, बालाजी (हनुमान जी) को समर्पित एक सुप्रसिद्ध धाम है। धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा धाम में दरबार लगाया जाता है जिसमें उनके द्वारा भक्तों की समस्या का निराकरण किया जाता है.

बागेश्वर धाम का मंत्र क्या है?

ॐ बागेश्वराय नमः, धाम में अर्जी लगाने का यह सबसे सरल मंत्र है.

1 thought on “Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur – बागेश्वर धाम कैसे जाएँ पूरी जानकारी”

  1. I would like to meet Shri Bageshwar Baba for Betterment of Society. I would like to contribute his mission for Creating ” Cancer Hospital ” In M. P. Absolutely free of Cost treatment. I would like to joined through my Paintings auctions through Bageshwar Baba & the proceeds for the proposed Cancer Hospital only Certificate Charges are not in Charities.

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram